1 मीटर में कितने फुट होते हैं (Meter To Feet Conversion)

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

यदि कोई आप से ये पूछे कि 1 मीटर में कुल कितने फुट फुट होते हैं तो क्या आप जवाब दे सकते हैं? हो सकता है कि आप का जवाब ‘हाँ’ हो। लेकिन अगर हम इस सवाल को कुछ ऐसे पूछें कि – क्या आप बिना किसी डिजिटल माध्यम के प्रयोग के ये बताएं कि 1 metre mein kitne foot hote hain होते हैं ? तो शायद आप में से बहुत से लोग एक बार जरूर सोचेंगे कि क्या जवाब दें और फिर कुछ देर में आप का जवाब हो सकता है कि ‘पता नहीं’। तो आज आप की इसी परेशानी का हल हम लेकर आये हैं।

1 मीटर में कितने फुट होते हैं (Meter To Feet Conversion)
1 मीटर में कितने फुट होते हैं (Meter To Feet Conversion)

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को बताएंगे कि 1-meter mein kitne foot hote hain? इस लेख को पढ़ने के बाद आप बिना किसी डिजिटल माध्यम या कैलकुलेटर के प्रयोग से या बिना इंटरनेट से देखे ही ये आसानी से बता सकते हैं। आप इस लेख को पढ़ने के बाद स्वयं ही मीटर को फुट में परिवर्तित कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :- एक किलो में कितने ग्राम होते हैं | 1 Kilogram Mein Kitne Gram Hote Hain

1 मीटर में कितने फुट होते हैं ?

सबसे पहले जरुरत है ये समझने की कि मीटर क्या है ? तो इसे आप ऐसे समझिये कि Meter एक लम्बाई नापने की यूनिट है। जिसका SI UNIT SYMBOL ‘m’ होता है। जिसे वजन और नाप के अंतर्राष्ट्रीय ब्यूरो (international bureau of weight and measures) द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके अनुसार 1 मीटर में 3.28 फ़ीट होते हैं या एक मीटर 3.28 फ़ीट के बराबर होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बात करें फुट की तो फुट क्या है ? इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि इसका उपयोग भी किसी वस्तु की लम्बाई या ऊंचाई को नापने के लिए ही किया जाता है। ये एक गैर SI यूनिट है। इसको Foot, feet या fit भी कहते हैं। इन सभी का अर्थ एक ही होता है। ये एक लैटिन भाषा का शब्द PES Manual is‘ से लिया गया है। इसे ‘ft’ के सिंबल से प्रदर्शित करते हैं साथ ही लिखते समय सिंगल कोट (‘) का प्रयोग करते हैं। जैसे की यदि हमे 15 फुट लिखना है तो हम इसे ऐसे लिख सकते हैं – 15’ या फिर 15ft

Feet Measurement Basic Value Table

लंबाई (Length) यूनिटमापन यूनिट
1 फुट / फ़ीट30.48 सेंटीमीटर (Centimeter)
1 फुट / फ़ीट12 इंच (Inch)
1 फुट / फ़ीट0.3048 मीटर (Meter)

यूनिट के प्रतीक चिन्ह (Symbol)

यूनिट का नामयूनिट का प्रतीक चिन्ह (Symbol)
फुट / फ़ीट (Foot)ft या (‘)
सेंटीमीटर (Centimeter )cm
इंच (Inch )
मीटर (Meter)m

मीटर को फुट में कैसे बदले

आइये तो अब समझते हैं कि आप मीटर से फुट में कैसे बदलते हैं।

  • तो सबसे पहले आप को जैसे पता ही है कि एक फुट का मान होता है 3.280 मीटर
  • अब यदि आप को ज्ञात करना है कि 05 मीटर में कितने फ़ीट होते हैं ? तो आप को मीटर को फुट में बदलने के लिए मीटर के मान को 3.28 से गुना करना होगा। इससे आप को फुट का मान पता चल जाता है।
  • उदाहरण के लिए :
  • मीटर X 3.2808 = फुट का मान
  • 05 Meter X 3.2808 = 16.40 फुट
  • 05 m X 3.28 = 16.40 फुट
Meters to Feet Length Converter

Online Meter To Foot Conversion

यहाँ मीटर से फुट में कन्वर्ट करें::

फीट: =

आप नीचे दी गयी टेबल से भी इसे समझ सकते हैं –

मीटर (m)फुट (m x 3.28)
1m3.28 Ft
2m6.56 Ft
3m9.84 Ft
4m13.12 Ft
5m16.40 Ft
6m19.68 Ft
7m22.97 Ft
8m26.25 Ft
9m29.53 Ft
10m32.80 Ft

फुट को इंच में बदलने के लिए आप इस तरीके को इस्तेमाल सकते हैं।

यह भी देखेंAyushman Card Balance Check: आयुष्मान कार्ड में कितना पैसा बाकी है चेक करें ऑनलाइन

Ayushman Card Balance Check: आयुष्मान कार्ड में कितना पैसा बाकी है चेक करें ऑनलाइन

1 मीटर में कितने फुट होते हैं से संबंधित प्रश्न उत्तर

1 मीटर में कितना फुट होता है?

एक मीटर में कुल 3.28 फुट होते हैं।

5 फीट कितना मीटर होता है?

5 फ़ीट में 1.52 m होते हैं।

मीटर क्या होता है ?

मीटर एक लम्बाई नापने का माप है।

फुट क्या है ?

किसी वस्तु की लम्बाई या ऊंचाई को नापने के लिए गैर SI इकाई होती है।

आज इस लेख में आप ने जाना की 1 मीटर में कितने फुट होते हैं ? ऐसे ही अनेक जानकारीपरक लेखों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंAmul Franchise: अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करें पूरी जानकारी

Amul Franchise: अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करें पूरी जानकारी

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें