241543903 रहस्यमयी नम्बर के पीछे की कहानी का पूरा सच

241543903 रहस्यमयी नम्बर: दोस्तों यह दुनिया रहस्यों से भरी हुई है। आज भी कभी ना कभी और कुछ ना कुछ किसी रहस्य के बारे में सुनने को मिल ही जाता है। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही संख्या (Number) के बताने जा रहे हैं जो रहस्य्मयी होने के कारण इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। रहस्य्मयी नंबर होने के कारण यह लोगों के बीच काफी वायरल (Viral) हो चूका है। अब आपके मन में भी क्या है वो नंबर, क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी, क्यों लोग इस नंबर को रहस्मयी मानते हैं? इस तरह के सवाल उठ रहे होंगें तो दोस्तों ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 241543903 रहस्य्मयी नंबर के बारे में।

यह भी देखें :- Upcoming Bollywood Movies

241543903 रहस्यमयी नम्बर

क्या है 241543903 रहस्यमयी नम्बर ?

241543903 रहस्यमयी नम्बर एक अमेरिकन आर्टिस्ट डेविड के द्वारा खींची गयी फोटो को दिया गया कैप्शन है। उन्हें फोटो लेना और सेल्फी खींचना बहुत अच्छा लगता है। पेशे से डेविड एक फोटोग्राफर हैं। डेविड ने यही नंबर क्यों दिया इसका कोई साफ़ और सही कारण किसी को पता नहीं है। बस यह एक मजाक के तौर पर शुरू किया गया ट्रेंड्स था। वैसे देखें तो यह 9 अंकों का नंबर है जो अपने सर्च के कारण लोगों के बीच रहस्य्मयी होने का कारण बना हुआ है।

क्या है 241543903 रहस्यमयी नम्बर के पीछे की कहानी:

241543903 रहस्य्मयी नंबर की कहानी एक रोचक घटना से शुरू हुई आपको बताते चलें की David Horvitz नाम के एक आर्टिस्ट व्यक्ति ने 6 अप्रैल 2009 को अपनी एक सेल्फी वाली तस्वीर (जिसमें डेविड अपना सिर फ्रिज में रखकर फोटो खींच रहे हैं) खींचकर बहु प्रचिलित प्लेटफार्म Tumblr पर डाल दी और अपनी इस फोटो का कैप्शन लिखा 241543903 ऐसा करते समय उन्होंने लोगों से अपील की वो भी इस तरह की फोटो खींचे और फोटो के Caption और Tag में यह नंबर 241543903 लिखें। क्योंकि David एक बेहतरीन फोटोग्राफर हैं उसके Tumblr पर लाखों में फॉलोवर्स हैं। लोगों ने उनकी बात मानते हुए फोटो खींचकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म Tumblr पर अपलोड करना शुरू कर दिया धीरे-धीरे यह अपील एक ट्रेंड्स बन गयी जिसे देखो वो इस तरह की फोटो खींचकर अपलोड करने लगा। और यह चीज़ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड करने लगी।

आश्चर्य की बात यह है इस नंबर 241543903 को टाइप कर कोई भी गूगल पर सर्च करता तो उसकी फोटो गूगल के इमेज सर्च रिजल्ट में दिखती। यह देख लोग बार बार इस नंबर को सर्च करने लगे और यह गूगल ट्रेंड्स बन गया। उस समय ऐसी फोटो पर बनाये गए मीम (Meam) Orkut नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बहुत फेमस हुए थे। इस कारण लोग 241543903 रहस्यमयी नम्बर को फ्रिज नंबर कहते हैं।

कौन हैं David Horvitz?

दोस्तों आपको बताते चलें की David Horvitz एक अमेरिकन art books, photography, performance art, के कलाकार हैं हुए एक मीडिया ग्रुप में काम करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की David Horvitz ने अपना ग्रेजुएशन अमेरिका के Bard College से किया है।

पूरा नाम (Full Name)David Horvitz
जन्म (Born) 1982
जन्म स्थान (Birth Place)Los Angeles
आयु (Age)40 वर्ष
नागरिकता (Nationality) अमेरिकन
प्रसिद्धि (Known for)Mail art, Photography
पत्नी (Spouse)Zanna Gilbert
241543903 नंबर क्या है ?

241543903 नंबर एक प्रसिद्ध अमेरिकन आर्टिस्ट David Horvitz के द्वारा खींची गयी सेल्फी तस्वीर को दिया गया कैप्शन है।

David Horvitz कितने साल के हैं?

David Horvitz 40 साल के हैं।

241543903 नंबर के ट्रेंड्स की शुरुआत कब हुई ?

241543903 नंबर के ट्रेंड्स की शुरुआत 6 अप्रैल 2009 को हुई।

वह कौन सी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपे डेविड ने अपनी 241543903 रहस्य्मयी नंबर वाली फोटो अपलोड की ?

डेविड ने Tumblr सोशल मीडिया वेबसाइट पर 241543903 रहस्य्मयी नंबर वाली फोटो अपलोड की थी जो बाद में बहुत वायरल हुई।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram