PVC Aadhar Card Status ऐसे चेक करें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आज का हमारा आर्टिकल PVC Aadhar Card Status को Online कैसे ट्रैक करें इसके बारे में हैं। यदि आपने PVC आधार कार्ड के लिए Online Order किया है और PVC Aadhaar कार्ड के Status के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आगे आर्टिकल में बताई गई निम्नलिखित प्रक्रिया के स्टेप्स को फॉलो करके PVC Aadhaar कार्ड के Status के बारे में जान सकते हैं। हमने पूरी प्रक्रिया को आसान भाषा में आपको समझाया है।

अब आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की PVC आधार कार्ड कैसे बनवाएं? तो भारत सरकार ने इसके लिए My Aadhaar के नाम से वेबसाइट लांच की है आप My Aadhaar की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर ऑनलाइन जाकर PVC Aadhaar Card के लिए Online Order दे सकते हैं।

Polyvinyl Chloride या PVC Aadhar Card Status जो की एक तरह का प्लास्टिक से बना आधार कार्ड है। दिखने में यह आपके ATM Card के जैसा दिखता है। भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा हेतु PVC आधार कार्ड को लांच किया है। आप PVC आधार कार्ड को आसानी से पर्स में रखकर Carry कर सकते हैं। PVC आधार कार्ड कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं जिनके बारे में हमने आपको आगे आर्टिकल में बताया है।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में फोटो चेंज कैसे करें ऑनलाइन

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Check Aadhaar PVC Card Status
Aadhaar PVC Card Status

ऐसे चेक करें PVC Aadhar Card Status

यदि आपने PVC आधार कार्ड के लिए Apply किया है और आप अगर अपने PVC आधार कार्ड के Status के बारे में जानना चाहते हैं तो आप my Aadhar की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर Status चेक कर सकते हैं। हम यहां आपको Status चेक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया Step बाय Step बता रहे हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार से निम्नलिखित है –

  • Step 1: My Aadhar की official Website को ओपन करें। आपको सबसे पहले आधार अथॉरिटी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in को ओपन करना है। Website ओपन होने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होकर आएगा।
    myAadhar official website
  • Step 2: Check Aadhar PVC Card Order Status के लिंक पर Click करें। दूसरे स्टेप में आपको माई आधार की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर दिख रहे Check Aadhar PVC Card Order Status के लिंक पर क्लिक करना है।
    check pvc aadhar card status online
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस ओपन हुए नए पेज पर आपको अपना SRN नंबर और captcha कोड डालकर “Submit” के बटन पर Click करना है। आपको हम बता दें की SRN नंबर आपको PVC आधार कार्ड को आर्डर करते समय प्राप्त हुई Acknowledgement Slip / Receipt पर मिल जाएगा।
    PVC Aadhar card status check
  • Step 4: Submit के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके PVC आधार कार्ड की status डिटेल्स ओपन होकर आपके सामने आ जाएगी। जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से PVC Aadhar card के स्टेटस से जुड़ी डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी।
    उपरोक्त बताये गए चारों स्टेप्स की प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से PVC Aadhar card का स्टेटस जान सकते हैं।
    PVC Aadhar card order status details

PVC Card सिक्योरिटी फीचर्स

भारत सरकार के द्वारा नागरिकों को प्रदान किये जाने वाले PVC आधार कार्ड निम्नलिखित सिक्योरिटी फीचर्स (features) मिलते हैं। जो इस प्रकार से हैं –

  • Security QR Code
  • Hologram
  • Micro tesxt
  • Ghost image
  • Issue Date & Print Date
  • Guilloche Pattern
  • Embossed Aadhaar logo

PVC Aadhaar Card से संबंधित प्रश्न

PVC Aadhaar Card क्या है ?

PVC आधार कार्ड जिसे Polyvinyl Chloride टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया जाता है। यह भारत सरकार के द्वारा जारी किये जाने वाले आधार letter का एक बेहतरीन विकल्प कह सकते हैं। PVC आधार कार्ड आपके ATM कद की तरह प्लास्टिक का बना होता है जिस आपके आधार कार्ड से संबंधित सभी डिटेल्स लिखी रहती हैं।

PVC Aadhaar Card हेतु शुल्क कितना है ?

यह भी देखेंCheck Bank Balance by Aadhar Number: आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

Check Bank Balance by Aadhar Number: आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

यदि आप PVC आधार कार्ड हेतु आर्डर करते हैं तो आपको भारत सरकार द्वारा निर्धारित 50/- रूपये शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। शुल्क आप किसी भी ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI आदि) से कर सकते हैं।

SRN नंबर क्या होता है ?

SRN नंबर जिसे Service Request Number भी कहा जाता है यह 14 संख्याओं का आधार सिस्टम के द्वारा generated नंबर होता है जो PVC Aadhaar card आर्डर करने के बाद प्राप्त होता है। इस नंबर से आप अपने PVC आधार कार्ड की स्थिति online track कर सकते हैं।

Aadhaar letter और PVC Aadhar card में क्या अंतर है ?

आधार लेटर एक लैमिनेटेड युक्त दस्तावेज है जबकि PVC Aadhar Card Polyvinyl Chloride से बना सिक्योरिटी फीचर्स से युक्त बना कार्ड है। आपको बता दें PVC Aadhar card (eAadhaar, mAadhaar, Aadhaar letter, Aadhaar card) आदि की तरह सब स्थानों पर मान्य है।

PVC Aadhaar Card कितने दिनों में बनकर आ जाता है ?

एक बार ऑनलाइन आर्डर करने पर आपका PVC आधार कार्ड 4 से 5 दिनों में बनकर आपके पते पर डाक पोस्ट के माध्यम से पहुंचा दिया जाता है।

यह भी देखेंAadhaar Bank link Status: आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

Aadhaar Bank link Status: आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक है या नहीं, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें