Aamir Liaquat Hussain: कौन थे पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन, मौत के बाद भी हो रही जिनके विवादों की चर्चा

Aamir Liaquat Hussain :- दोस्तों नमस्कार, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं की एक बहुत बड़ी और दुखद खबर। दोस्तों आपको बता दें की पाकिस्तान में बतौर प्रधानमंत्री रहकर अपना कार्यकाल पूरा ना करने वाले इमरान खान की पार्टी तहरीक – ए – इंसाफ (PTI) के सांसद रहे आमिर लियाकत हुसैन का आज ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Aamir Liaquat Hussain :- दोस्तों नमस्कार, दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं की एक बहुत बड़ी और दुखद खबर। दोस्तों आपको बता दें की पाकिस्तान में बतौर प्रधानमंत्री रहकर अपना कार्यकाल पूरा ना करने वाले इमरान खान की पार्टी तहरीक – ए – इंसाफ (PTI) के सांसद रहे आमिर लियाकत हुसैन का आज 49 साल की उम्र में अपने कराची स्थित निवास स्थान में निधन हो गया। मीडिया ख़बरों के अनुसार आमिर लियाकत हुसैन को उनके करांची स्थित घर पर मृत पाया गया।

लेकिन दोस्तों यहां हम आपको बता दें की अभी तक मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डॉक्टरों की मानें तो आमिर लियाकत हुसैन की मृत्यु संभावित है की दिल का दौरा पड़ने से हुई हो। अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आमिर लियाकत हुसैन के संक्षिप्त परिचय के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

आमिर लियाकत हुसैन के जीवन के बारे में
पेशाराजनेता, टेलीविजन होस्ट, अभिनेता, हास्य अभिनेता
Physical Stats
ऊंचाई (लगभग)सेंटीमीटर में- 172 सेंटीमीटर
मीटर में- 1.72 मीटर
फीट और इंच- 5′ 8”
आंख का रंगकाला
बालों का रंगकाला
राजनीति
राजनीतिक दलतहरीक – ए – इंसाफ (PTI)
व्यक्तिगत जीवन
जन्म की तारीख5 जुलाई 1971 (सोमवार)
जन्मस्थलकराची, पाकिस्तान
मृत्यु तिथि9 जून 2022
मौत की जगहकराची, पाकिस्तान
आयु (मृत्यु के समय)50 साल
मौत का कारणसंदिग्ध कार्डियक अरेस्ट
राशि – चिन्हकर्क 
राष्ट्रीयतापाकिस्तानी
गृहनगरकराची, पाकिस्तान
विश्वविद्यालयलियाकत मेडिकल कॉलेज जमशोरो, पाकिस्तान
ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन
शैक्षिक योग्यता
लियाकत मेडिकल कॉलेज जमशोरो, पाकिस्तान से बैचलर ऑफ मेडिसिन
लियाकत मेडिकल कॉलेज जमशोरो से बैचलर ऑफ सर्जरी, पाकिस्तान
ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन से इस्लामिक स्टडीज में मास्टर ऑफ आर्ट्स
ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन से पीएचडी इस्लामिक स्टडीज
धर्म/धार्मिक विचारइस्लामवाद
रिश्ते / विवाह 
वैवाहिक स्थिति (मृत्यु के समय)
विवाहित
शादी की तारीखपहली पत्नी: ज्ञात नहीं
दूसरी पत्नी: 2018
तीसरी पत्नी: 2022
परिवार
पत्नी/पति/पत्नीसैयदा बुशरा इकबाल (तलाक 2020)

सैयदा तुबा आमिर (तलाक 2022)

सैयदा दनिया शाह (तलाक 2022)

बच्चेबेटा- अहमद आमिर बेटी-
दुआ आमिर
अभिभावकपिता- शेख लियाकत हुसैन
माता- ग़ौसिया महमूदा सुल्ताना

कौन थे आमिर लियाकत हुसैन जानें

दोस्तों आपको बता दें की पाकिस्तान के प्रसिद्ध और चर्चित टीवी होस्ट रह चुके आमिर लियाकत हुसैन का जन्म 5 जुलाई सन 1972 को हुआ था। आपको यहां हम बता दें की पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी को ज्वाइन करने से पहले आमिर लियाकत हुसैन पाकिस्तान की एक और बड़ी पार्टी MQM (मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट) के बड़े नेता के रूप में जुड़े रहे।

लेकिन कुछ कारणों की वजह से आमिर को MQM पार्टी से अगस्त 2016 में अलग होना पड़ा। इसके बाद आमिर ने 2018 इमरान खान की पार्टी ज्वाइन की और अपने क्षेत्र करांची से चुनाव जीतकर सांसद बनें। परन्तु जब पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरी तो आमिर इमरान की पार्टी छोड़ उनसे अलग हो गए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
Aamir Liaquat Hussain
पूर्व पाकिस्तानी सांसद Aamir Liaquat Hussain

आमिर ने करी थीं तीन शादियां :-

आमिर की पहली शादी सैयद बुशरा इकबाल से हुई थी जिसे बाद में आमिर ने फ़ोन पर तलाक दे दिया था। आमिर की पहली पत्नी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बताया की यह मेरे और मेरे बच्चों के लिए काफी पीड़ादायक था। दोस्तों आपको बता दें की आमिर की दूसरी शादी सईद सूबा से हुई थी।

इसके बाद आमिर ने तीसरी शादी के 24 घंटे पहले सूबा को तलाक देकर अपनी तीसरी पत्नी दानिया से शादी की। आमिर का नाम अपने जीवन में कई लड़कियों के साथ जुड़ा जो उनके लिए हमेशा से ही विवाद का कारण रहा।

आमिर लियाकत हुसैन से जुड़ा विवाद :-

दोस्तों अभी हाल ही के दिनों में Aamir Liaquat Hussain का नाम एक वायरल वीडियो में आया था जिसमें उनकी तीसरी पत्नी रही दानिया ने आरोप लगाया की आमिर आइस ड्रग्स लेते हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं। दानिया उनके इस व्यवहार से परेशान होकर तलाक लेने के लिए पाकिस्तान कोर्ट में अर्जी भी डाली थी। लेकिन आमिर ने अपनी सफाई देते हुए बताया था की मेरे पे लगाए गए सभी आरोप गलत और बेबुनियादी हैं।

आमिर लियाकत हुसैन से जुड़े प्रश्नोत्तर (FAQs):
आमिर लियाकत हुसैन कौन थे?

Aamir Liyakat Husain पाकिस्तानी सांसद थे, जिनकी हाल ही में मृत्यु हुई है।

अमीर लियाक़त हुसैन का जन्म कब हुआ था?

अमीर लियाक़त का जन्म 5 जुलाई 1971 (सोमवार) को हुआ था।

अमीर लियाक़त हुसैन की मौत कैसे हुई?

खबरों के अनुसार अमीर लियाक़त हुसैन की मौत हार्ट अटैक से हुई

Photo of author

Leave a Comment