Aapli Chawdi डिजिटल नोटीस बोर्ड महसूल विभाग महाराष्ट्र शासन

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

नमस्कार दोस्तों, दोस्तों यदि महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं तो आपको पता होगा की महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नागरिकों की सुविधा हेतु Aapli Chawdi वेब पोर्टल लांच किया है। पोर्टल की सहायता से आप अपने भूमि से संबंधित 7/12, Property Card, मोजणी आदि से संबंधित रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

जिसके लिए आपको Aapli Chawdi की आधिकारिक वेबसाइट digitalsatbara.mahabhumi.gov.in पर ऑनलाइन जाकर मांगी जा रही संबंधित डिटेल्स को भरकर उसके बाद डिटेल्स को सबमिट करना होगा जिसके बाद आप अपनी आवश्यकता अनुसार रिकॉर्ड चेक कर पाएंगे।

Aapli Chawdi डिजिटल नोटीस बोर्ड महसूल विभाग महाराष्ट्र शासन
Aapli Chawdi

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको आपली चावडी की इन्हीं सब प्रक्रियाओं के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी इन सभी प्रोसेस के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

Aapli Chawdi पोर्टल पर सातबारा विषयी(7/12) रिकॉर्ड कैसे चेक करें ?

दोस्तों यदि महाराष्ट्र के महसूल विभाग के द्वारा निर्मित Aapli Chawdi डिजिटल नोटीस पोर्टल भूमि रिकॉर्ड से संबंधित (7/12) रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो उसकी ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • 7/12 रिकॉर्ड चेक करने के लिए आप सबसे पहले आपली चावड़ी की ऑफिसियल वेबसाइट digitalsatbara.mahabhumi.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर दिए गए विकल्प सातबारा विषयी(7/12) का चयन करें।
  • विकल्प का चयन करने के बाद अपने जिले , तालुका (तहसील) और गाँव से संबंधित जानकारी को दर्ज करें।maharashtra saatbaara record online check
  • जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर वेबसाइट के पेज पर दिए गए बटन आपली चावड़ी पहा पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सातबारा विषयी(7/12) से संबंधित रिकॉर्ड ओपन होकर आ जायेगा।
  • यहाँ रिकॉर्ड पर आपको दिए गए लिंक पहा पर क्लिक करना है। saatbara record maharashtra mahsool vibhaag
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद रिकॉर्ड आपकी कंप्यूटर / मोबाइल स्क्रीन पर डाउनलोड होकर ओपन हो जायेगा। जैसा की हमने आपको नीचे चित्र में दिखाया है। maharashtra land namuna record
  • इस तरह से आप आपली चावडी पोर्टल की सहायता से अपनी जमीन से जुड़ा 7/12 विषयी रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

मालमत्ता पत्रक विषयी (Property Card) को ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

Property Card को आपली चावड़ी पोर्टल पर ऑनलाइन चेक करने के लिए प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

यह भी देखेंमहाराष्ट्र शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना : ऑनलाइन पंजीकरण

(रजिस्ट्रेशन) महाराष्ट्र शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना 2024: ऑनलाइन पंजीकरण

  • मालमत्ता पत्रक विषयी का रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर / मोबाइल पर Aapli Chawdi की ऑफिसियल वेबसाइट digitalsatbara.mahabhumi.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए मालमत्ता पत्रक विषयी (Property Card) के विकल्प का चयन करें।
  • विल्कल्प का चयन करने के बाद अपने विभाग , जिला , कार्यालय और गाँव से संबंधित डिटेल्स को भरें।
  • Details भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर आपली चावड़ी पहा के बटन पर क्लिक करें। aapli chawadi property card check online process
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मालमत्ता पत्रक विषयी (Property Card) का रिकॉर्ड ओपन होकर आ जाएगा।
  • यहाँ रिकॉर्ड पर दिए गए पहा के लिंक पर क्लिक करना है। maharashtra property card record online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद (Property Card) रिकॉर्ड आपकी कंप्यूटर/मोबाइल स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस तरह से आप आपली चावड़ी पोर्टल पर मालमत्ता पत्रक विषयी (Property Card) रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

मोजणी विषयी(Mojni) को Aapli Chawdi पोर्टल पर कैसे चेक करें ?

  • आपली चावड़ी पोर्टल पर ऑनलाइन मोजणी विषयी चेक करने के लिए सबसे पहले आप Aapli Chawdi की आधिकारिक वेबसाइट digitalsatbara.mahabhumi.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट को ओपन कर इसके होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको मोजणी विषयी (Mojni) का विकल्प देखने को मिलता है। रिकॉर्ड चेक करने के लिए मोजणी विकल्प का चयन करें।
  • मोजणी विकल्प का चयन करने के बाद अपने जिले , तहसील और गाँव से संबंधित डिटेल्स को भरें।
  • Details भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर पेज पर दिए गए आपली चावड़ी पहा के बटन पर क्लिक करें। aapli chawadi maharashtra mahsool vibhag mojni
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोजणी विषयी का पेज ओपन हो जाएगा।
  • मोजणी रिकॉर्ड चेक करने के लिए पेज पर दिए गए लिंक पहा पर क्लिक करें। aapli chawadi mojni record online check
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी जमीन से संबंधित मोजणी रिकॉर्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर डाउनलोड हो जायेगा।
    maharashtra mojni vishyee online record
  • इस तरह से आप मोजणी विषयी रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

आपली चावडी डिजिटल नोटीस FAQs

Aapli Chawdi डिजिटल नोटीस बोर्ड क्या है ?

Aapli Chawdi डिजिटल नोटीस बोर्ड महाराष्ट्र राज्य सरकार के महसूल विभाग के द्वारा बनाया गया एक वेब पोर्टल है जिस पर महाराष्ट्र राज्य के नागरिक अपनी जमीन से संबंधित सभी तरह के रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Aapli Chawdi की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Aapli Chawdi की ऑफिसियल वेबसाइट digitalsatbara.mahabhumi.gov.in है।

Aapli Chawdi वेब पोर्टल कब लांच किया गया ?

Aapli Chawdi वेब पोर्टल अगस्त 2020 में लांच किया गया।

वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री कौन हैं ?

वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी हैं।

यह भी देखेंमहाराष्ट्र-ओबीसी-प्रमाण-पत्र-ऑनलाइन

महाराष्ट्र ओबीसी प्रमाण पत्र कैसे बनवायें | OBC (How to make obc cast certificate Maharastra)

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें