आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जब बात आती है स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की तो बहुत बार ऐसा होता है की हम इसे नजरअंदाज कर देते हैं। इसके पीछे अधिकतर वजह, समय की कमी या अस्पताल की दूरी भी होता है। इसलिए जब तक परेशानी बढ़ने नहीं लगती, लोग अस्पाताल नहीं जा पाते। ऐसी ही और भी कई वजहें होती हैं जैसे अस्पताल में समय पर अपॉइंटमेंट जल्दी न मिलना आदि । और इन्ही सब समस्याओ को देखते हुए और 135 करोड़ की आबादी को ध्यान में रखते हुए इस नए कार्ड – Aayu Card की शुरुआत की गयी है।
हम आप सभी को आज इस लेख के माध्यम से आयु कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख में आप पढ़ेंगे की आयु कार्ड क्या होता है ? आयु कार्ड से क्या फायदे हैं ? Aayu Card से कौन सी सुविधाएं मिलती है? आदि अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आप को इस लेख में मिल जाएगी। जानने के लिए पूरे लेख को अवश्य पढ़ें।
क्या है AAYU कार्ड?
AAYU कार्ड एक प्रकार का डिजिटल स्वाथ्य कार्ड है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। आयु कार्ड (AAYU CARD) आप को घर बैठे ही मुफ्त (प्लान्स लेने के बाद) में अपने व अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर परामर्श लेने की सुविधा प्रदान करता है। आप बिना किसी अपॉइंटमेंट के, जरुरत पड़ने पर कॉल करके विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श (फ्री ई-परामर्श) ले सकते हैं। ये सुविधा आप को 1 साल के लिए मिलती है।
आयु कार्ड का लाभ आप आयु एप्लीकेशन या फिर नजदीकी मेडिकल स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं। जो मेडिकल स्टोर सेहत साथी ऐप (Sehat Saathi App) पर रजिस्टर्ड होगा।
यह भी पढ़ें : आभा आयुष्मान डिजिटल हेल्थ कार्ड रजिस्ट्रेशन
Highlights Of Aayu Card
आर्टिकल का नाम | क्या है AAYU कार्ड- उपयोग व सुविधाएं। |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | सभी को डिजिटल स्वाथ्य कार्ड उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श घर बैठे प्रदान करवाना। |
वर्तमान वर्ष | 2023 |
संबंधित एप्प | AAYU App |
कैसे मिलेगा आयु कार्ड Aayu Card?
आयु कार्ड बनाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। जिनमे से पहला है – आयु कार्ड के जरिये, और दूसरा है – अपने नजदीकी सेहत साथी मेडिकल स्टोर से भी बनवा सकते हैं।
यदि आप घर बैठे अपने स्मार्ट फ़ोन की मदद से अपना आयु कार्ड बनाने के इच्छुक हैं तो आप को सबसे पहले अपने फ़ोन में आयु एप्प (Aayu App) को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप जिस नंबर से इस एप्लीकेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे उसी नंबर से आप आगे इससे मिलने वली परामर्श सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए ध्यान दें कि आप को एप्लीकेशन में उपलब्ध कराये गए तीन हेल्थ प्लान्स (Aayu Card Health Plans) में से किसी एक का चुनाव करना होगा।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY)
आयु कार्ड में उपलब्ध प्लान
आयु कार्ड पर मुख्य रूप से तीन प्रकार के प्लान्स दिए गए हैं, जिन्हे आप अपनी सुविधा के अनुसार ही चयन कर सकते हैं –
- 599 रूपए : – इस प्लान को लेने पर आप को 12 महीनों (1 वर्ष) की वैधता मिलेगी। आप एक साल में कभी भी 5 बार फ्री में 24 घंटे में कभी भी बिना अपॉइंटमेंट के परामर्श ले सकेंगे।
- 999 रूपए : – इसमें भी आप को 12 महीने/ एक साल की वैधता मिलेगी। इस दौरान आप 12 बार फ्री कंसल्टेशन / परामर्श ले सकेंगे।
- 1499 रूपए : – इस प्लान के तहत आप को 25 बार फ्री परामर्श लेने की छूट होगी। ये भी आप एक साल की वैलिडिटी के अंदर ही ले सकेंगे।
जानिए आयु कार्ड उपयोग और सुविधाएँ
- आयु कार्ड बनाने से आप घर बैठे ही अपना और अपने परिवारों के सदस्यों के स्वास्थ्य सबंधी परेशानियों के संबंध में डॉक्टर से परामर्श (Online Doctor Consultation) ले सकते हैं।
- Aayu Card बनाने से आपका बहुत समय और पैसे की बचत हो जाएगी। इसमें आप को सामन्य से 10 गुना कम खर्चे में डॉक्टरों से घर बैठे परामर्श (Free Health facilities) मिल जाएगा।
- इस कार्ड से आप को साल में अधिकतम 25 परामर्श लेने की सुविधा (Online Doctor at home) मिलती है।
- इसमें एक बार आप को शुरुआत में निवेश करना है जिसे आप सालभर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपॉइंटमेंट लेने के झंझट से छुटकारा।
- आने जाने में समय और पैसे आदि की बचत होगी।
- आप यहाँ अपने मेडिकल रिकॉर्ड और जांच की अन्य रिपोर्ट भी इस कार्ड के माध्यम से सुरक्षित कर सकते हैं जिससे आप के इलाज हेतु डॉक्टर को रिपोर्टट दिखाने में आसानी होगी।
Aayu Card से संबंधित प्रश्न उत्तर
आयु कार्ड एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है। इस कार्ड के माध्यम से आप घर बैठे ही अपना और अपने घर के अन्य सभी सदस्यों के स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों से घर बैठे परामर्श ले सकते हैं।
आयु कार्ड को बनाने के लिए आप को आयु एप्प को डाउनलोड करना होगा और इसी एप्लीकेशन के जरिये आप आयु कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
आयु कार्ड बहुत ही फायदेमंद है। इस कार्ड के माध्यम से आप और आप के परिवार के सभी सदस्य घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं।
आयु कार्ड आप दो तरह से बना सकते हैं। एक तो आप अपने मोबाइल नंबर पर आयु ऐप डाउनलोड करके अपनी सुविधा और जरुरत के अनुसार हेल्थ प्लान का चयन करके अपना कार्ड बनवा लें। और दूसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी सेहत साथी मेडिकल स्टोर पर जाकर आयु कार्ड बनवा सकते हैं।
एक बार आयु कार्ड बन जाने पर आप का कार्ड एक साल तक वैलिड / मान्य रहता है।
आज इस लेख में हमने आप को Aayu Card के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य उपयोगी लेखों के बारे में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।