ACP, DCP, DSP और SSP में क्या अंतर होता है? Difference Between ACP, DCP, DSP and SSP in hindi

पुलिस विभाग में रैंक के अनुसार विभिन्न पद होते हैं। Law and Order के अनुसार हर पद का उसके रैंक के अनुसार कर्तव्य निर्धारित हैं। यह सभी पद पुलिस विभाग के ग्रुप-बी के अंतर्गत अधिकारी (Officers) रैंक के तहत आते हैं। लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको पुलिस विभाग के DSP, SSP, ACP एवं ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

पुलिस विभाग में रैंक के अनुसार विभिन्न पद होते हैं। Law and Order के अनुसार हर पद का उसके रैंक के अनुसार कर्तव्य निर्धारित हैं। यह सभी पद पुलिस विभाग के ग्रुप-बी के अंतर्गत अधिकारी (Officers) रैंक के तहत आते हैं। लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको पुलिस विभाग के DSP, SSP, ACP एवं ACP के पदों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

ACP, DCP, DSP और SSP में क्या अंतर होता है? Difference Between ACP, DCP, DSP and SSP in hindi
Difference Between ACP, DCP, DSP and SSP in hindi

आगे आर्टिकल में हम आपको सभी पदों के अंतर, सैलरी, भत्ते, सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें। पुलिस की वर्दी और स्टार से उसकी रैंक कैसे पहचाने? यहाँ जानिए

यह भी पढ़े :- पुलिस की वर्दी और स्टार से उसकी रैंक कैसे पहचाने?

क्या होती है ACP, DCP, DSP और SSP की फुल फॉर्म ?

पुलिस विभाग के इन पदों के बारे में जानने से पहले आप इनकी फुल फॉर्म के बारे में जानें हमने यहाँ एक टेबल के माध्यम से आपको सभी पदों की फुल फॉर्म के बारे में बताया है आप देख सकते हैं –

क्रमांक पद (Post)फुल फॉर्म (Full form)
1ACP (एसीपी)असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (Assistant Commissioner of Police)
2DCP (डीसीपी)डिप्टी कमीनशर ऑफ़ पुलिस (Deputy Commissioner of Police)
3DSP (डीएसपी)डिप्टी सुपरिंडेंटेंट ऑफ़ पुलिस (DEPUTY SUPRINDENTENT OF POLICE)
4SSP (एसएसपी)सीनियर सुप्रिडेंट ऑफ़ पुलिस (Senior Superintendent Of Police)

ACP और DSP में क्या है अंतर आइये जानें

Deputy-Superintendent-Of-Police or ACP
  • पुलिस विभाग में DSP और ACP लगभग एक ही पोस्ट होती है और बहुत से स्थानों में DSP की जगह ACP को डिपार्टमेंट में तैनात किया जाता है। दोनों पदों का वेतन और मिलने वाली सुविधाएं भी समान होती हैं। लेकिन आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की जब दोनों पद सामान हैं तो इनके नाम अलग-अलग क्यों हैं। आइये समझते हैं इसके कारण।
  • बड़े शहरों अर्थात मेट्रो सिटी में जैसे (बंगलुरु, मुंबई, दिल्ली आदि) में कमिश्नर ऑफ़ पुलिस को ACP कहा जाता है। ACP पुलिस कमिश्नर का Assistant होता है क्योंकि बड़े मेट्रों शहरों में ही पुलिस कमिश्नर का पद होता है।
  • देश के अलग-अलग राज्यों की तो यहाँ पुलिस विभाग में DSP पद होता है। DSP पद की कार्य और सेवाएं ACP के समान होती है
  • दोनों ही पदों में मिलने वाली वर्दी के बैज और स्टार एक ही होते हैं इसमें बैज पर तीन स्टार अंकित रहते हैं।
  • हिंदी में DSP को पुलिस उपाधीक्षक कहा जाता है।
  • पुलिस विभाग में DSP की नियुक्ति एक सर्किल के तहत आने वाले एक या दो से अधिक आने वाले थाने के अनुसार होती है।
  • पुलिस विभाग के द्वारा ACP के पद पर तैनात व्यक्ति को 2400 ग्रेड पे के अनुसार प्रतिमाह 75,000/- से लेकर 1,00,000/- रूपये तक वेतन दिया जाता है। वेतन के साथ सभी प्रकार के सरकारी भत्ते एवं सरकारी सुविधाएं मिलती हैं।

DCP और SSP में क्या अंतर है आइये जानें :

Senior-Superintendent-Of-Police or DCP
  • सबसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की पुलिस विभाग में SSP और DCP पद में कोई ख़ास अंतर नहीं है।
  • जिस तरह पुलिस विभाग में ACP और DSP समान होते हैं उसी तरह SSP और DCP के पद समान हैं।
  • SSP के पद पर तैनात व्यक्ति को सातवें वेतन आयोग के अनुसार 7,600 ग्रेड पे के तहत 15,600/- रूपये से लेकर 39,000/- रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
  • देश के बड़े मेट्रो शहर में SSP के स्थान पर DCP की पोस्ट होती है। जिसकी सैलरी, भत्ते एवं सरकारी सुविधाएं SSP के समान होती है।
  • यदि कोई एसएसपी ऑफिसर मेट्रो शहर में तैनात है तो उसे DCP कहा जायेगा।
  • DCP की वर्दी में लगे बैज में दो स्टार और अशोक चिन्ह (Ashok Engram) अंकित रहता है।
  • DCP को एक शहर में नियुक्त किया जाता है जबकि एसएसपी (SSP) को एक जिले के थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया जाता है।

वर्तमान में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर कौन हैं ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वर्तमान में 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर श्री संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस में पुलिस आयुक्त (Delhi Police Commissioner) हैं।

पुलिस विभाग की official वेबसाइट क्या है ?

पुलिस विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट police.gov.in है।

दिल्ली पुलिस का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

दिल्ली पुलिस का हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित इस प्रकार से है –
रेलवे : 1512
सीनियर सिटिज़न: 1291
मिसिंग पर्सन: 1094
साइबर क्राइम : 1930
विजिलेंस: 1064
Women helpline 1091
Eyes and ears: 1090
ERSS: 112 (24X7 online)
North Eastern state: 1093

पुलिस विभाग में SI (सब-इंस्पेक्टर) की सैलरी कितनी है ?

पुलिस विभाग में SI (सब-इंस्पेक्टर) की बेसिक सैलरी 36,200 रुपए और प्रतिमाह मिलने वाली सैलरी 45,974/- से लेकर 51,544/- रुपये तक होती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UP पुलिस विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

UP पुलिस विभाग का हेल्पलाइन नंबर 112 (24 X 7) है।

Photo of author

Leave a Comment