AePDS मध्य प्रदेश: एमपी राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी देखें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने देश की संसद से पारित कानून राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान एवं नियमों के अनुसार AePDS सिस्टम को बनाया गया है। इससे प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारक बिना किसी भ्रष्टाचार और असुविधा के आसानी से सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राशन की दुकानों पर जाकर राशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ अपना राशन कार्ड संबंधित दुकानदार को दिखाना होगा।

AePDS मध्य प्रदेश: एमपी राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी देखें
AePDS Madhya Pradesh

AePDS मध्य प्रदेश क्या है?

दोस्तों यहां हम आपको बताते चलें की AePDS का अर्थ है – Aadhar Enabled Public Distribution System. मध्य प्रदेश राज्य के फ़ूड एवं सप्लाई विभाग के द्वारा बनाये गए AePDS पोर्टल के तहत राशन कार्ड संबंधी अनेक जानकारियां सरकारी पोर्टल पर डाल दी जाती है। जैसे कि – राशन कार्ड धारकों के विभिन्न श्रेणी से संबंधित राशन कार्ड को आधार से लिंक कर पोर्टल पर डाल दिया जाता है। जिससे नागरिक घर बैठे मध्य प्रदेश AePDS पोर्टल की सहायता से अपने राशन कार्ड की डिटेल्स, ट्रांज़ैक्शन डिटेल्स, FPS स्टेटस आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आप भी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं और राशन कार्ड धारक हैं तो आप अपने राशन कार्ड से जुड़ीं सभी तरह की जानकारियों को Madhya Pradesh EPOS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट epos.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आगे इस आर्टिकल में हम आपको EPOS पोर्टल और AePDS के सिस्टम की जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे। यदि आप भी मध्य प्रदेश AePDS के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े :- मध्यप्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना : ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

मध्य प्रदेश AePDS पोर्टल से जुड़ी हाई लाइट्स

AePDS पोर्टल से संबंधित पोर्टल से जुड़ी महत्व पूर्ण जानकारियां
पोर्टल का नामAePDS – Aadhar Enabled Public Distribution System
पोर्टल से संबंधित राज्यमध्य प्रदेश
विभागखाद्य एवं आपूर्ति विभाग
पोर्टल कब लांच किया गयाअप्रैल 2021
पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गयामध्य प्रदेश राज्य के Food, Civil Supplies and Consumer Affairs Department के द्वारा
लाभार्थीमध्य प्रदेश राज्य के सभी राशन कार्ड धारक
उद्देश्यप्रदेश की सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली को ऑनलाइन करना और भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाना
AePDS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटepos.mp.gov.in

AePDS मध्य प्रदेश Portal पर RC details ऑनलाइन कैसे चेक करें

अगर आप भी अपनी आरसी विवरण जानना चाहते है। तो उसके लिए हमने यहाँ पर पूर्ण प्रक्रिया बताई हुई है। इसलिए कृपया कर दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़े।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आप मध्य प्रदेश की AePDS Portal की आधिकारिक वेबसाइट epos.mp.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको RC डिटेल्स / लाभार्थी विवरण देखने का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। AePDS portal RC Details
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस नए पेज पर माह, साल और राशन कार्ड नंबर आदि डिटेल्स को भरें। जानकारियों को भरने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें। Rc Details online check process
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड से संबंधित डिटेल्स आपके सामने आ जायेगी। इस तरह से आप AePDS Portal पर अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

AePDS पोर्टल पर एफपीएस TRANSACTION STATUS ऑनलाइन कैसे चेक करें

  • पोर्टल पर FPS TRANSACTION STATUS ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको FPS Transaction का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। FPS Transaction status check online
  • लिंक के बाद ओपन हुए नए पेज पर FPS आईडी की जानकारी को डालें और “submit” के बटन पर क्लिक करें।
    Aepds FPS status kaise check karein
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने FPS Transaction से संबंधित सभी डिटेल्स आपके सामने आ जाएँगी। इस तरह से आप पोर्टल एफपीएस TRANSACTION STATUS की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

UID Seeding Status online कैसे चेक करें

  • पोर्टल पर UID Seeding Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको UID Seeding Abstract का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक के बाद ओपन हुए नए पेज पर आपको UID Seeding Abstract से संबंधित टेबल ओपन होकर आ जाएगी। जिससे आप आधार लिंक राशन कार्ड की डिटेल्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

MP AePDS से संबंधित FAQs

MP AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

MP AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट epos.mp.gov.in है।

MP AePDS पोर्टल पर स्टॉक रजिस्टर कैसे चेक करें ?

स्टॉक रजिस्टर चेक करने के लिए आप सबसे पहले MP AePDS की वेबसाइट पर जाएँ।
वेबसाइट पर आने के बाद Stock रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद साल, महीने आदि की डिटेल्स भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
बटन पर क्लिक करने के बाद एफपीएस स्टॉक्स से संबंधित डिटेल्स आपके सामने ओपन होकर आ जायेगी।

PMGKY क्या है ?

PMGKY भारत सरकार की एक जन कल्याणकारी योजना है जिसका पूरा नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना।

मध्य प्रदेश के कुल राशन कार्ड संख्या कितनी है ?

यह भी देखेंमध्यप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट : -Madhya Pradesh Gramin Dak Sevak Bharti Result

मध्यप्रदेश GDS भर्ती रिजल्ट 2023 | Madhya Pradesh GDS Merit List 2023- MP GDS Result

सरकार द्वारा ताजे आंकड़े जारी होने के बाद मध्य प्रदेश के कुल राशन कार्ड संख्या 1,18,98,944 है।

नॉमिनी कार्ड Abstract कैसे चेक करें ?

सबसे पहले MP AePDS की वेबसाइट पर जाएँ।
वेबसाइट पर आने के बाद नॉमिनी कार्ड Abstract के बटन पर क्लिक करें।
बटन पर क्लिक करने के बाद एफपीएस स्टॉक्स से संबंधित डिटेल्स आपके सामने ओपन होकर आ जायेगी।

ONORC क्या है

ONORC का अर्थ है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरू की है योजना के तहत देश की केंद्र सरकार के द्वारा यह बताया की अब देश का कोई भी नागरिक कहीं पर भी अपने डिजिटल राशन कार्ड माध्यम से राशन प्राप्त कर सकता है। लोगों को विभिन्न तरह के राशन कार्ड रखने मुक्ति योजना की शुरुआत दिल्ली राज्य से हो चुकी है।

MP AePDS हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको मध्य प्रदेश AePDS से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप पोर्टल के हेल्पलाइन पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर से संबंधित डिटेल्स हमने आपको नीचे दी है –

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 1800 3456 194 और 1967

ईमेल आई डी :- wsd-mp@nic.in

पोर्टल के संपर्क हेतु विस्तृत जानकारी के लिए :- यहां क्लिक करें

ऐसे ही अन्य उपयोगी लेखों को पढ़ें के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखेंमुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन सहायता योजना में ऐसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन सहायता योजना में ऐसे करें आवेदन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें