राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने इस वर्ष की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन कर लिया है आपको बता दे सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम कक्षा 6 और कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं की प्रवेश परीक्षा के लिए 9 जनवरी को आयोजित की गयी थी। अब प्रवेश परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जायेगा इसमें कम से कम 1 माह का समय लगेगा। Sainik School Entrance Exam AISSEE में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं वे सैनिक स्कूल परिणाम कक्षा 9 और 6 (Sainik School Result Class 9th and 6th) आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना सैनिक स्कूल रिजल्ट चेक पाएंगे या
आप हमारे दिए हुए लिंक के माध्यम से भी अपना सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रिजल्ट और सैनिक स्कूल स्कोर कार्ड / मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो जाएंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट देना होगा। मेडिकल टेस्ट के बाद आपका साक्षात्कार होगा। जिसमें आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जायेगा।
AISSEE Result
All India Sainik School Entrance Exam का रिजल्ट देखने के लिए आपके पास आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का होना जरुरी है आप बिना इनके अपना रिजल्ट नहीं देख सकते हैं इसके साथ ही परीक्षा में शामिल होने उम्मीदवारों को बता दे की आपका रिजल्ट पीडीएफ के रूप में जारी किया जायेगा।
Sainik School द्वारा हर वर्ष कक्षा 6 और कक्षा 9 की हर वर्ष AISSEE sainik school Entrance Exam आयोजित की जाती है। जिसमें सभी चरणों को पूरा करने के बाद छात्रों को दाखिला दिया जाता है जिसमें देश के हर एक राज्य में इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले उम्मीदवार Sainik School Entrance Exam Result चेक करने के लिए Sainik School सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
- आपको होम पेज में AISSEE-Score Card के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके विंडो पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना अपना Application Number और Date of Birth दर्ज करना होगा। और लॉगिन पर क्लिक कर दें।
- अगले पेज में आप अपने रिजल्ट को देख सकते हैं।
- आप रिजल्ट को डाउनलोड करके चाहे तो प्रिंट करके निकाल सकते हैं। क्योंकि जब आपको डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा तो आपका रिजल्ट भी देखा जायेगा।
AISSEE All India Sainik School Entrance Exam Result Link
All India Sainik School Entrance Exam AISSEE Result
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा तारीख | 8 जनवरी |
सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट कक्षा 6 डेट (All India Sainik School Entrance Exam Result Class 6 date) | फ़रवरी |
एआईएसएसईई रिजल्ट कक्षा 9 डेट (AISSEE result Class 9 date) | फ़रवरी |
मेडिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड | मार्च (संभावित) |
ओएमआर शीट पाने के लिए आवेदन | मार्च (संभावित) |
चिकित्सा परीक्षण | मार्च के अंतिम हफ्ते में (संभावित) |
फाइनल सैनिक स्कूल रिजल्ट (final Sainik School Result) | अप्रैल (संभावित) |
प्रवेश तारीख | अप्रैल (संभावित) |
आधिकारिक वेबसाइट | aissee.nta.nic.in |
रिजल्ट में दर्ज जानकारियां
- छात्र का नाम
- अभिवावक का नाम
- कुल प्राप्तांक
- जन्मतिथि
- उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण की स्थिति
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- स्कूल का नाम
- केंद्र का नाम
सैनिक स्कूल मेडिकल एग्जाम सेलेक्टेड केंडिडेट लिस्ट
स्कूल वाइज मेडिकल एग्जाम सेलेक्टेड केंडिडेट लिस्ट यहां से चेक करें। सभी स्कूलों की मेडिकल फिटनेस टेस्ट की तारीखें जारी कर दी गयी हैं ।
सैनिक स्कूल मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें
परीक्षा परिणाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। जिसके माध्यम से आपको आगे की परीक्षा में शामिल किया जायेगा। यदि आपका मेरिट लिस्ट में नाम आ जाता है तो आप मेडिकल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में उन छात्रों का नाम शामिल किया जायेगा जिन्होंने प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। और सीटों का आकलन को देखते हुए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा।
Sainik School Purulia Cut off (Previous Year Official)
Category | Cut off (Class VI) | Cut off (Class IX) |
SC | 185 | 166 |
ST | 134 | 156 |
HG | 200 | 220 |
HD | 193 | 256 |
OD | 192 | 264 |
OG | * Refer Note | **Refer Note |
Note: *UP=166, Bihar=270, MP=104, Rajasthan=167, Andhra Pradesh=173, Odisha=144, ** UP=248
Sainik School Expected Cut off:
Category | Cut off Marks |
Defence | 220 to 230 Marks |
SC | 160 to 170 Marks |
ST | 160 to 170 Marks |
General | 210 to 220 Marks |
Sainik School Medical Test
मेरिट लिस्ट में नाम आने पर सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। मेडिकल टेस्ट के लिए विभाग द्वारा कॉल लेटर जारी किया जायेगा। कॉल लेटर छात्रों को ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। मेडिकल टेस्ट में छात्र छात्राओं के शरीर की जांच की जायेगी उनका स्वास्थ्यिक परीक्षण करने के बाद फिर से एक वेटिंग मेरिट सूची बनाई जायेगी।
AISSEE waiting merit list
सभी चरण पूरा करने के बाद अंतिम वेटिंग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसमें पात्र छात्र छात्राओं का नाम दिया जायेगा। यानी की पात्र सूचियों में जिन अभ्यर्थियों का नाम आएगा उन्हें दाखिला दिया जायेगा। वेटिंग मेरिट लिस्ट छात्रों का अंतिम रिजल्ट होगा। इसमें अभ्यर्थियों के लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के अंको के आधार पर दी जायेगी।
AISSEE डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
केंद्र द्वारा सभी चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा। आपको अपने साथ कुछ प्रमाणित दस्तावेज ले जाने होंगे जिसमें छात्र का आयु प्रमाण पत्र के आधार पर ही दाखिला दिया जायेगा। यदि छात्र के आयु में कोई भी गलत धारणा बनती है तो इसके लिये आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
AISSEE में दाखिला के लिए न्यूनतम अंक
जो भी सामान्य वर्ग के छात्र होंगे और उनके साथ सेवा कार्मिक या भूतपूर्व सैनिक के बच्चों के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक 25 प्रतिशत रखे गए हैं।
जब तक की योग्य मानकों या संशोधित सचिव द्वारा इनमें कोई भी लिखित निर्देश जारी नहीं किया जाता है। जो भी एससी और एसटी वर्ग के छात्र हैं उनके मामले में न्यूनतम अंको या योग्यता की कोई भी आवश्यकता नहीं है। उन्हें इंटर से मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जायेगा।
यदि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र अपने आप सामान्य मेरिट प्राप्त करते हैं तो वे सामान्य शीट के खिलाफ प्रवेश लेगा। और जो भी आरक्षित वर्ग में आएंगे उनके सीटों में कोई भी एडजस्टमेंट नहीं किया जायेगा।
All India Sainik School Entrance Exam Reserve Sheet
- दाखिला के लिए 25 प्रतिशत सीटें सामान्य नागरिक, सेवा कर्मियों और भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं।
- 72 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए रिजर्व की गयी है।
- कुल सीटों का 15% सिर्फ अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित की गयी है।
- 67 प्रतिशत सीटें उन छात्रों के लिए आरक्षित हैं जो पहले ही सैनिक स्कूल में है।
Sainik School Result से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट- aissee.nta.nic.in है।
All India Sainik School Entrance Exam का रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया जायेगा।
रिजल्ट जारी होने पर छात्रों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। यदि छात्र इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें प्रवेश में दिया जायेगा।
भारत में 26 राज्यों के केंद्रों में सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा कराई जाती है।
जी हाँ लडकियां भी इस परीक्षा में शामिल हो सकती है।
छठवीं और नौवीं कक्षा के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।
जो छात्र 6th में प्रवेश लेंगे उनकी आयु 10 से 12 वर्ष होनी चाहिए। और जो 9th के पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा देंगे उनकी आयु 13 से 15 वर्ष निश्चित की गयी है।
इसकी जानकारी हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बता रखी है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।