Andhra Bank Union Bank Balance Enquiry Number 2023 | UBI Balance Check Missed Call Number

यदि आपका बैंक अकाउंट आंध्र बैंक में था तो आपको पता ही होगा की अब आंध्र बैंक को यूनियन बैंक में मर्ज कर दिया गया है। Andhra Bank का Union Bank में मर्ज हो जाने से अब खाताधारकों को अपने Bank Balance Enquiry के लिए आपको नए मिस्ड कॉल नंबर पर कॉल करना होगा। Andhra Bank Union Bank Balance Enquiry Number के लिए आपको अब नए नंबर पर कॉल करना होगा।

जैसा की आप जानते ही होंगे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 11 नवंबर 1919 को हुई थी तहत इस बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। भोगराजू पट्टाभि सीतारामय्या ने इस बैंक को पहचान दिलाई थी। आंध्र बैंक खाताधारकों को मोबाइल बैंकिंग सेवा, एसएमएस सेवा, मिस्ड कॉल आदि सेवाएं प्रदान करता है। जिसकी सहायता से खाताधारक अपने बैंक बैलेंस से सम्बंधित जानकारी और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकता है। हाल ही में बैंकों द्वारा बैलेंस से सम्बंधित इंक्वारी के लिए मेनुअल बैंकिंग प्रक्रिया को उपयोग में लाया गया है आंध्र बैंक द्वारा नयी डिजिटल बैंकिंग प्रक्रिया को अपने ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है।

Andhra Bank Union Bank Balance Enquiry Number 2023 | UBI Balance Check Missed Call Number
UBI Balance Check Missed Call Number

Andhra Bank Union Bank Balance Enquiry

आर्टिकल नाम Andhra Bank Union Bank Balance Enquiry Number
बैंक आंध्र बैंक (यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया)
यूनियन बैंक की 1947 से पूर्व कुल शाखाएं 4
साल 2023
यूनियन बैंक का लोगो लाल एवं नीले रंग में दो यू को दर्शाया गया है जो की ग्राहक और बैंक को शो करता है
टोल फ्री नंबर 18004251515/ 1800 208 2244 /18004251515
चार्ज्ड नंबर     080-25300175 
एनआरआई के लिए संपर्क नंबर +918061817110
यूनियन बैंक वेबसाइट unionbankofindia.co.in
यूनियन बैंक का पता यूनियन बैंक भवन, 239, विधान भवन मार्ग, नरीमन पॉइंट, मुंबई-
400 021, महाराष्ट्र, भारत

Andhra Bank UBI Balance Check Missed Call Number

आंध्र बैंक के खाताधारकों को अब अपने बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल नंबर ‎‎09223008586‎‎ (या) 09223011300 (या) 18004251515 पर कॉल करना होगा इसके लिए उपयोगकर्ता को सबसे पहले बैंक के साथ अपना मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड (पंजीकृत) करना होगा। ‎तभी बैंक बैलेंस कर सकेंगे –

  • खाताधारक को सबसे पहले अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ‎18004251515, 09223008586‎‎, 09223011300 नंबर पर एक मिस्ड कॉल देना होगा।
  • ‎अब आपका सिस्टम बैलेंस जनरेट करेगा और इसे एसएमएस के माध्यम से आपको बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

Union Bank Balance Enquiry Number 2023

यदि आप आंध्र बैंक, कारपोरेशन बैंक या यूनियन बैंक के खाताधारक हैं और विदेश में रहते हैं तो भी आप बड़ी ही आसानी से अपने बैलेंस की इंक्वारी को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए आपको +918061817110 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और अपने बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारियों को हासिल कर सकते हैं।

Andhra Bank U Mobile Banking Registration कैसे करें ?

‎आंध्रा बैंक जो कि यूनियन बैंक में मर्ज हो गया है बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए उनकी सुविधा के लिए मोबाइल बैंकिंग सेवा को उपलब्ध कराया गया है। खाताधारक अपने बैंक बैलेंस को चेक करने के साथ-साथ बैंक स्टेटमेंट जैसी अन्य बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त कर सकेंगे। खाताधारकों को इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा –

  1. ‎इसके लिए आपको सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से यूनियन बैंक की यू मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टाल करना होगा।
  2. यह एप्लीकेशन आंध्र बैंक यूनियन बैंक और कारपोरेशन बैंक तीनो के लिए कार्य करेगा।
  3. अब आपके मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करें। और प्रोसीड पर क्लिक करें।
  4. अब आपको एसएमएस द्वारा वेरिफाई किया जायेगा इसके लिए मोबाइल पर बैलेंस होना जरुरी है।
  5. आपको अब अपने डेबिड कार्ड से अपना इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करना है अपना नंबर डेल और पूछी गयी जानकारी भरें और सबमिट करें।
  6. अब आपको अपना लॉगिन पिन क्रिएट करना है। इसके बाद अपना लॉगिन पिन सेट हो जाने के बाद अब आपको पिन को फील करना है।
  7. अब आपको अपना ट्रांजिशन पासवर्ड सेट करना है और सबमिट करना है प्रोसीड पर क्लिक करें।
  8. अब पूछे गए कुछ सवालों का जबाब दें और प्रोसीड करें।
  9. अब आप अपना मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

Andhra Bank Balance Enquiry through SMS (मेसेज द्वारा आंध्र बैंक का बैलेंस जानें)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में जाकर यह टाइप करना होगा -ABBAL <स्पेस>SMS पासवर्ड को टाइप करें।
  • इस एसएमएस को 56161 नंबर पर सेंड कर दें।
  • कुछ ही समय में आपको आंध्र बैंक से एसएमएस प्राप्त हो जायेगा। जिसमे आपको बैंक बैलेंस पता लग जायेगा।

‎आंध्र बैंक (UBI) ‎‎एटीएम से बैलेंस कैसे चेक करें ?

‎आंध्रा बैंक (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) के खाताधारक बैलेंस अपना बैलेंस एटीएम के माध्यम से जान सकते हैं –

  • ‎इसके लिए आपको अपने पास एटीएम पर जाकर एटीएम मशीन पर डेबिट कार्ड को स्वाइप करना है। ‎
  • ‎अब आपसे आपका पिन पूछा जायेगा इसे दर्ज करें।
  • अब आपको ‎बैलेंस की जांच करने के लिए बैलेंस जाँच के विकल्प पर जाना है अब आपको सिस्टम स्क्रीन पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी। ‎
  • इस प्रकार आप ‎‎एटीएम से बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आंध्रा बैंक का TOLL FREE NUMBER क्या है ?‎

‎आंध्रा बैंक के खाताधारक बैंकिंग सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर का की सहायता ले सकते हैं, जिसकी सहायता से खाताधारक बैंक बैलेंस की इंक्वारी (पूछताछ) करने के लिए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं सतह ही साथ अपना बैंक स्टेटमेंट और अन्य शिकायत को भी इस नंबर के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। खाताधारकों को इसके लिए टोल फ्री नंबर 18004251515 नंबर पर कॉल करना है। आप यूनियन बैंक खाता बैलेंस चेक के लिए 09223008586 पर मिस्ड कॉल करके भी बैलेंस की जाँच कर सकते हैं।

UBI Balance Check Missed Call Number FAQ

आंध्रा बैंक मिस्ड कॉल सेवा के लिए पंजीकरण कैसे करें ?

इसके लिए ग्राहक को आंध्रा बैंक की शाखा में जाना होगा और आवेदन पत्र को भरना होगा अब आपके दिए गए विवरणों की जाँच और सत्यापन किया जायेगा इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पंजीकृत किया जायेगा।

‎ग्राहक आंध्रा बैंक में अपने पिछले पांच लेनदेन की जांच कैसे कर सकेंगे ?

इसके लिए खाताधारक को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा इस पंजीकृत मोबाइल नंबर से आपको 09223011300 नंबर पर काल करनी होगी आप टोल-फ्री नंबर 18004251515 पर भी काल करके अपने पिछले पांच लेनदेन की जांच बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। ‎

Andhra Bank Union Bank Balance Enquiry Number 2023 क्या है ?

UBI Bank account खाताधारक (holders) अपने बैंक बैलेंस की इंक्वारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 09223008586 पर मिस कॉल करके जान सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment