Ashneer Grover Biography In Hindi | अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय – Biography, Net worth, Early Life, Career, Family

दोस्तों नमस्कार , दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं अशनीर ग्रोवर की Early Life, Career, Family आदि के बारे में। आप सबने शार्क टैंक इंडिया का नाम तो सुना ही होगा जो की एक रीऐलिटी शो है। अशनीर ग्रोवर के बारे में लगभग भारत के हर एक दर्शक को पता ही होगा जो ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

दोस्तों नमस्कार , दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं अशनीर ग्रोवर की Early Life, Career, Family आदि के बारे में। आप सबने शार्क टैंक इंडिया का नाम तो सुना ही होगा जो की एक रीऐलिटी शो है। अशनीर ग्रोवर के बारे में लगभग भारत के हर एक दर्शक को पता ही होगा जो भी शार्क टैंक इंडिया देखता है। लेकिन जिनकों नहीं पता वे सभी लोग हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

अशनीर ग्रोवर एक Entrepreneur और इन्वेस्टर हैं। Shark Tank India रिएलिटी शो “सोनी टीवी” पर प्रसारित किया जाता है। शो का दूसरा सीजन हाल ही में शुरू हुआ है जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

Ashneer Grover Biography In Hindi | अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय - Biography, Net worth, Early Life, Career, Family
Ashneer Grover Biography In Hindi

आपको बतातें चलें की अशनीर ग्रोवर पहले “भारत पे” के को-फाउंडर और मैनिजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों और कुछ विवादों के चलते बाद में अशनीर ग्रोवर को भारत पे कंपनी से अलग होना पड़ा। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लेकर आए हैं अशनीर ग्रोवर की बायोग्राफी। आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

अशनीर ग्रोवर के बारे में

क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित आर्टिकल से जुड़ी जानकारियाँ
1नामअशनीर ग्रोवर
2कंपनी का नामभारत पे
3प्रोफेशनEntrepreneur, Businessman, Angel Investor
4पदMD और Co-फाउन्डर
5कंपनी टाइपफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड
6जन्मतिथि14 जून 1982
7उम्र39 वर्ष
8होम टाउननई दिल्ली , भारत
9जन्म का स्थानदिल्ली
10वर्तमान समय में चर्चाशार्क टैंक इंडिया रिएलिटी शो के जज
11राष्ट्रीयताभारतीय
12धर्महिन्दू
13शिक्षा प्राप्तIIT Delhi and IIM Ahmedabad
14वैवाहिक स्थितिविवाहित
15हाइटलगभग 170 सेंटीमीटर
16वजनलगभग 75 KG
17राशिमिथुन
18हॉबीसबुक रीडिंग

अशनीर के माता – पिता के बारे में

Ashneer Grover Biography, Net worth, Early Life, Career, Family
Ashneer Grover Biography, Net worth, Early Life, Career, Family

वैसे तो अशनीर ग्रोवर के माता पिता के बारे में ज्यादा जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।बस हम आपको यह बता सकते हैं की अशनीर ग्रोवर के पिता जी एक चार्टर्ड अकाउंटेन्ट और माता जी टीचर हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अशनीर की पत्नी और बच्चों के बारे में

अशनीर ग्रोवर, Ashneer Grover Biography, Net worth, Early Life, Career, Family
Ashneer Grover Biography, Net worth, Early Life, Career, Family

अशनीर की पत्नी का नाम “माधुरी ग्रोवर” है जो की एक Entrepreneur हैं। माधुरी ग्रोवर भारत पे कंपनी में मैनिजिंग HR के पद पर कार्यरत हैं और इन्टर्नल ऑपरेशन का काम संभालती थीं पर भारत पे कंपनी के साथ विवादों के चलते कंपनी ने उन्हें अपने पद से हटा दिया।

भारत पे कंपनी को जॉइन करने से पहले माधुरी ग्रोवर ने आलोक इंडस्ट्रीज़ में इन्टीरीअर डिजाइनर के रूप में कार्य किया। अशनीर और माधुरी की दो बेटियाँ हैं एवी ग्रोवर और मन्नत ग्रोवर। एवी ग्रोवर 11 साल की हैं। शार्क टैंक के जज पीयूष बंसल के बारे में भी जानिए।

अशनीर ग्रोवर के लाइफ और करियर के बारे में

ग्रोवर का जन्म दिल्ली में हुआ और वह वर्तमान समय में दिल्ली में रहते हैं । ग्रोवर के अपना ग्रेजुएशन IIT दिल्ली से B.Tech (Civil Engineer) के रूप में किया। अपना ग्रेजुएशन खत्म करने के बाद ग्रोवर ने मई 2006 से मई 2013 तक कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग में वीपी के रूप में काम किया।

जिसके बाद ग्रोवर ने मई 2013 से मार्च 2015 तक अमेरिकन एक्सप्रेस में एक निदेशक – कॉर्पोरेट के रूप में अपना कार्य किया। इसके बाद ग्रोवर ने ग्रोफर्स के साथ मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया। अशनीर ग्रोवर मार्च 2015 से अगस्त 2017 तक ग्रोफर्स के साथ जुड़े रहे।

  • ग्रोवर की आखिरी नौकरी पीसी ज्वैलर लिमिटेड में न्यू बिजनेस के प्रमुख के रूप में थी। उन्होंने नवंबर 2017 से अक्टूबर 2018 तक कंपनी में काम किया।
  • जिसके बाद ग्रोवर ने अप्रैल 2018 में शाश्वत नाकरानी के साथ भारतपे की स्थापना की।
  • यहाँ हम आपको बतातें चलें की ग्रोवर ने अपना MBA IIM Ahmedabad से कम्प्लीट किया है।

अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ

भारतपे के अलावा, अशनीर ने 55 स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिसमें द होल ट्रुथ, इंडियागोल्ड, ओटीओ कैपिटल और फ्रंट रो आदि कंपनियां शामिल हैं।एक अनुमान के मुताबिक अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ 95 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

अशनीर ग्रोवर Award

अशनीर ग्रोवर ने वर्ष 2021 में दो अवॉर्ड प्राप्त किए जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

  • एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड
  • यंग अचीवर्स अवार्ड

क्यों अलग होना पड़ा ग्रोवर को BharatPe कंपनी से

जैसा की आप जानते ही होंगे की 1 मार्च 2022 को अशनीर ग्रोवर ने भारत पे कंपनी के MD और Co-Founder के पद से इस्तीफा दे दिया।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बेंगलूर बेस्ड कंपनी फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड के आधीन भारत पे कंपनी के बोर्ड के सदस्यों के द्वारा अशनीर पर कई तरह के आरोप लगाए गए। कंपनी के बोर्ड मेंबर ने बताया की अशनीर का व्यवहार कभी भी कंपनी के बोर्ड सदस्यों के प्रति अच्छा नहीं रहा वह उनसे गुलामों जैसा व्यवहार करते थे।

इन आरोपों के चलते इस वर्ष की शुरुआत में अशनीर का एक 4 मिनट 29 सेकंड का ऑडिओ भी वायरल हुआ जिसमें अशनीर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के एक कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा में बात कर रहे थे। नीचे दिए चित्र में आप अशनीर के साथ हुए विवाद के बारे में जान पाएंगे। tragidofashneer-grovr

अशनीर ने अपने ऊपर लगे आरोपों की समीक्षा के लिए Singapore International Arbitration Centre (SIAC) में अपील की लेकिन अशनीर को इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

जिसके चलते मजबूरन कंपनी बोर्ड सदस्यों के सामने अशनीर ग्रोवर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कंपनी ने अशनीर की पत्नी माधुरी को कंपनी के व्यापारिक मामलों का दोषी पाते हुए उनको अपने पद से बर्खास्त कर दिया।

अशनीर ग्रोवर के द्वारा की गई इनवेस्टमेंट कंपनियों की लिस्ट

यहाँ हम आपको ग्रोवर के द्वारा जिन भी कंपनियों में इनवेस्टमेंट की गई उनमें से कुछ कंपनियों के नाम की सूची दे रहे हैं –

क्रम संख्या कंपनी का नाम
1EasyRewardz (loyalty)
2Egregore Labs (Trading Analytics)
3Atom Finance (Investing Tools)
4LenDen Club (P2P NBFC)
5AngelList India (investing)
6M2P (card issuance)
7Uni (consumer credit)
8CredioGenics (Collection Saas)
9Bira (alcobev)
10Nazara (gaming)
11Meddo (Primary Healthcare)
12Recko (SaaS)
13Vested (Brokerage)
14Jupiter (NeoBanking)
15LiquiLoans (P2P NBFC)
16Rupifi (lending)
17India Gold (gold loan)
18JUNIO (Payments for kids)
19MyHQ (co-working space)
20Ash (alternative tobacco)
21Park+ (Parking assistant)
22Vahan (Staffing)

सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर की सक्रियता

क्रम संख्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अकाउंट लिंक्स फॉलोवर्स की संख्या
1लिंक्ड इनयहाँ क्लिक करें 500+ connections
2ट्विटरयहाँ क्लिक करें 94.7K Followers
3इंस्टाग्रामयहाँ क्लिक करें 631K followers

BharatPe कंपनी के अन्य सदस्यों के बारे में :-

भारत पे एक UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो ग्राहक को किसी भी किराना दुकान या स्टोर पर एक ही QR कोड से पैसे भुगतान की स्वतंत्रता देता है जिसके लिए आपको अलग से PayTm, PhonePe, Google Pay, BHIM और 150+ अन्य UPI ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने की आवशयकता नहीं।

क्रम संख्या भारत पे कंपनी के सदस्य सदस्य की जॉब प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट का लिंकलिंक्ड इन प्रोफाइल का लिंक
1शाश्वत नाकरानीCo-Founderयहाँ क्लिक करें यहाँ क्लिक करें
2सुहैल समीरChief Executive Officerयहाँ क्लिक करें यहाँ क्लिक करें
3नीतीश शर्माChief Revenue Officerयहाँ क्लिक करें
4निशांत जैनChief Business Officerयहाँ क्लिक करें
5अंकुर जैनChief Product Officerयहाँ क्लिक करेंयहाँ क्लिक करें
6ध्रुव धनराज बहलChief Operating Officerयहाँ क्लिक करेंयहाँ क्लिक करें
7विजय कुमार अग्रवालChief Technology Officerयहाँ क्लिक करेंयहाँ क्लिक करें
8सुमीत सिंहGeneral Counsel & Head- Corporate Affairs and Corporate Strategyयहाँ क्लिक करें
9अमित जैनChief Risk Officerयहाँ क्लिक करें
10पार्थ जोशीChief Marketing Officerयहाँ क्लिक करें
11नेहूल मल्होत्राHead- Consumer Lendingयहाँ क्लिक करें

BharatPe एप डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

BharatPe एप डाउनलोड करने का एप्पल स्टोर का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

आशा करते हैं आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आर्टिकल से संबंधित कोई भी डाउट है तो आप कमेन्ट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का प्रयास करेंगे। आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Photo of author

Leave a Comment