आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखें | How to Check Ayushman Bharat Hospital List

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जैसे कि आजकल आप सब लोगो को आयुष्मान योजना के बारे मे विभिन्न संचार के माध्यमों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो ही गयी होगी। यदि आप को इस योजना के बारे अधिक और विस्तार से जानना है तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी दे देते हैं। साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप को आयुष्मान भारत योजना हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन देखने की भी जानकारी साझा करेंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आयुष्मान कार्ड में कौन कौन से हॉस्पिटल आते हैं, आयुष्मान कार्ड कौन से हॉस्पिटल में चलता है साथ ही केन्द्र सरकार की बहुचर्चित आयुष्मान भारत योजना की पूरी जानकारी आपको प्राप्त होगी। पूरी जानकारी के लिये आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढें।

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखें  | How to Check Ayushman Bharat Hospital List
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखें

ये योजना उन कमजोर वर्गों के लिए शुरू की गयी जो 2011 की जनगणना के अनुसार आर्थिक रूप, सामाजिक रूप, तथा जातिगत रूप  से कमजोर वर्ग के नागरिक में आते है इसके लिए आवेदन की कोई प्रक्रिया नही हैं इसमे सरकार द्वारा जो गरीब वर्ग के लोग हैं उनका चयन किया जाता है व जिनकी मासिक आय 10,000 से कम हो इनमे उन लोगो की लिस्ट जारी की जाती है।

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023

जो इस योजना के हितार्थी बनेंगे उनका सालाना 5 लाख का बीमा किया जायेगा, मरीज को अपने इलाज के लिए 1 भी रुपये का भुगतान नही करना पड़ेगा व मरीज अपना इलाज देश के किसी भी राज्य के अस्पताल में करवा सकता है. चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल हो  बस मरीज के पास गोल्डन कार्ड होना आवश्यक है, Ayushman Bharat Hospital List 2023 की पूरी जानकारी जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 ऑनलाइन कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले लाभार्थी को आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
  • पेज खुल जाने के बाद आपको Find Hospital पर क्लिक करना हैआयुष्मान भारत योजना हास्पिटल लिस्ट- PMJAY Ayushman Bharat yojana Find Hospital
  • जिसमे आपको अपने राज्य का चयन करना है।
  • फिर उसमे अपने जिला का नाम भरें।
  • हॉस्पिटल टाइप का चयन करें, उसके पश्चात स्पेशलिटी का चयन करना है।
  • लास्ट में अस्पताल का  नाम का चयन करें अंत में आपको स्क्रीन  पर एक केप्चा कोड दिया गया होगा आपको वो भरना होगा।
  • उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर दें  आयुष्मान कार्ड कौन से हॉस्पिटल में चलता है- pmjay ayushman card pmjay bhospital list ayushman hospital
  • सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर हॉस्पिटल के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Ayushman Bharat Hospital List 2023

आर्टिकल आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023
किसके द्वारा शुरुआत की गयीपीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना की घोषणा25 सितम्बर 2018
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर लोग
उद्देश्यनिशुल्क इलाज
आधिकारिक वेबसाइट www.pmjay.gov.in

आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट 2023 के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत जिन भी हॉस्पिटल का नाम आएगा आप उन्ही अस्पतालों में अपने इलाज के लिए जा सकते हैं।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य मृत्यु दर में कमी करना है।
  • गरीब परिवार अपनी आर्थिक आय को देखते हुए इलाज नहीं करवा पाते हैं लेकिन अब आप योजना में गोल्डन कार्ड का लाभ लेकर अपना फ्री में इलाज करवा सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत यदि आप अपना कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप अपने निकट के जन सेवा केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं।
  • आपको लिस्ट में हॉस्पिटल का नाम जानने के लिए किसी भी सरकारी दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे सूची में नाम देख सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत मरीज का 5 लाख तक का निशुल्क इलाज कराया जायेगा।
  • आप भारत के सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में कही भी इलाज करवा सकते हैं हालांकि आप पहले उस अस्पताल का नाम लिस्ट में जांच सकते है।
  • ये एक प्रकार की हेल्थ इंशोरेंस स्कीम है जो 2011 की जनगणना के अनुसार ग्रामीण इलाकों के आठ करोड़ परिवारों को शामिल किया गया है और शहर के 2.33 करोड़ परिवारों को योजना के अधीन किया गया है।

योजना के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण परिवार

  • वे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष के बीच का कोई पुरुष नहीं है।
  • कम से कम एक शारीरिक रूप से विकलांग सदस्य और कोई स्वस्थ वयस्क व्यक्ति वाले घर में ना हो। भूमिहीन परिवार जो मजदूर के रूप में काम करके अपने आय के साधन जुटा रहा हो
  • भिखारी और भिक्षा पर जीवित रहने वाले
  • बंधुआ मजदूर
  • मैनुअल स्कैवेंजर
  • वह परिवार जो एक कमरे के घर में रहते हैं जिसमें दीवारें और छत ठीक नहीं है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों से संबंधित लोग
  • एक कमरे वाले मकानों में रहने वाले लोग जिनके पास उचित दीवार या छत नहीं है
  • आदिवासी समुदाय के लोग
योजना के अंतर्गत आने वाले शहरी परिवार
  • ड्राइवर
  • चौकीदार
  • निर्माण श्रमिक
  • माली
  • यंत्रीकी
  • राजमिस्त्री
  • रिक्शा या गाड़ी खींचने वाले
  • वेल्डर
  • कारीगर
  • कॉबलर आदि
  • घर के कार्य में मदद करने वाले
  • चित्रकार
  • वॉशर मैन
  • सफाई कर्मचारी
  • सिक्योरिटी गार्ड
  • दर्जी
  • दुकानदार
  • Rag पिकर्स
  • कंडक्टर
  • प्लंबर
  • बिजली मिस्त्री
  • मरम्मत श्रमिक

आयुष्मान योजना के अंतर्गत हॉस्पिटल स्टार रेटिंग

अब योजना के अंतर्गत सभी अस्पतालों को स्टार रेटिंग देने का अहम फैसला लिया गया है। अस्पताल की सेवाओं और गुणवताओं को देखा जाता है। योजना में लगभग 23 हजार सरकारी अस्पताल को शामिल किया गया है। स्टार रेटिंग में 6 गुणवत्ता वाले डोमेन के आधार पर रेटिंग दी जायेगी।

90 प्रतिशत से ऊपर या उसके बराबर स्कोर प्राप्त करने वाले अस्पतालों को 5 स्टार दिए जायेंगे। और जो 75 से 90 के बीच स्कोर प्राप्त करेंगे उन अस्पतालों को 50 से 75 प्रतिशत तक स्कोर प्राप्त करना होगा। 2 स्टार रेटिंग वाले अस्पतालों को 25 से 50 प्रतिशत तक दिए जायेंगे। हर महीने हर अस्पताल की रेटिंग दी जाएगी।

Suspended Hospitals Search कैसे करें

  • सस्पेंडेड अस्पताल चेक करने के लिए सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब होम पेज में Find Hospital के टैब पर क्लिक करें।
  • अब Suspended Hospitals का ऑप्शन आएगा। Ayushman-Bharat-Suspended Hospital list
  • वहां क्लिक करें फिर खुले पेज पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करें।
  • अब सम्बन्धित जानकारियां आपकी स्क्रीन पर खुल जाती है।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले रोग

आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार का उद्देश्य देश के आम नागरिक को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधायें देना है। इसके लिये आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक रोगों के इलाज को संभव बनाने का प्रयास किया गया है। योजना के अन्तर्गत आने वाले रोगों की सूची आप नीचे देख सकते हैं।

  • Burns Management (जलने-कटने या घाव संबंधी शारीरकि समस्याओं का इलाज)
  • Cardiology (हृदय रोग से जुड़े इलाज)
  • Cardiothoracic & Vascular surgery (हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
  • Emergency Room Packages (आपातकालीन रूम पैकेज जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)
  • General Medicine (सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
  • General Surgery (सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
  • Interventional Neuroradiology (आंतरिक तंत्रिका विकिरण संबंधी इलाज)
  • Medical Oncology (कैंसर से जुड़े इलाज)
  • Mental Disorders (मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
  • Neo-natal care Packages (नवजात शिशुओं से जुड़ी समस्याओं का इलाज)
  • Neurosurgery (मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ीसमस्याओं का इलाज)
  • Obstetrics & Gynecology (प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी समस्याओं का इलाज )
  • Ophthalmology (आंखों से जुड़ी समस्याओंका इलाज)
  • Oral and Maxillofacial Surgery (मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी समस्याओं का इलाज)
  • Orthopedics (हड्डियों से सम्बन्धित समस्याओं का इलाज)
  • Otorhinolaryngology (कान, नाक और गले से संबंधित समस्याओं का इलाज)
  • Pediatric Medical management (छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
  • Pediatric surgery (छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
  • Plastic & Reconstructive Surgery (प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
  • Polytrauma (गंभीर चोटों के कारण शरीर में पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
  • Radiation Oncology (कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
  • Surgical Oncology (कैंसर का ऑपरेशन)
  • Urology (मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
  • Unspecified Surgical Package (अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई Specialties में शामिल नहीं है)

वह रोग जो आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत नहीं आते

सरकार के द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना से कुछ बीमारियों के इलाज को हटा दिया गया है। इनमे कुछ गंभीर बीमारियां भी शामिल हैं। इस प्रकार इन बीमारियों के इलाज में आपको शुल्क का भुगतान करना होगा। यह रोग हैं-

यह भी देखेंजानिये कब और कहाँ लगेगा Surya Grahan

Surya Grahan 2023: नए साल में कब और किस समय लगेगा सूर्यग्रहण, यहां जानें सूर्यग्रहण की तिथि व समय

  • अपेंडिक्स का ऑपरेशन
  • मलेरिया का इलाज
  • हार्निया का ऑपरेशन
  • बवासीर का इलाज
  • पुरूष हाइड्रोसिल का इलाज
  • पुरूष नसबंदी
  • आंतो की सूजन और पेचिश का इलाज
  • असामान्य एचआईवी एड्स का इलाज
  • बच्चेदानी का ऑपरेशन
  • शरीर के अंगों को जोडने की प्रक्रिया
  • गांठ संबंधित बीमारी
  • सामान्य यौन रोग
  • गुर्दे का दर्द
  • मूत्राशय के संक्रमण का इलाज
  • आंतों के बुखार का इलाज
  • नाडी ग्रन्थि का इलाज

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

आयुष्मान योजना क्या है?

Ayushman Bharat योजना एक स्वास्थ्य  मिशन है जिसमे गरीब लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएँ दी जाती है व निशुल्क इलाज करवाया जाता है।

Ayushman Card में कौन कौन से हॉस्पिटल आते हैं?

सरकार के द्वारा Ayushman Bharat योजना के अंतर्गत चुनिंदा हास्पिटल का चुनाव किया जाता है। इस अस्पतालों में आप Ayushman Card के तहत अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं। अस्पतालों की सूची आप योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड कौन से हॉस्पिटल में चलता है?

सरकार के द्वारा सत्यापित किये गये अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।

आयुष्मान भारत योजना में परिवार के कितने लोगो को सुविधा देने की घोषणा की गयी?

आयुष्मान भारत योजना में पहले परिवार में 5 लोगो को कवर किया जाना था लेकिन अब इस योजना में परिवार के सभी लोगो को लाभ मिलेगा।

Ayushman Bharat योजना के तहत मरीज को गोल्ड कार्ड बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र आदि की आवश्यकता होती है।

यदि उम्मीदवारों को आयुष्मान भारत योजना सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो उसके लिए कहाँ सम्पर्क करना होगा।

योजना सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए सम्बन्धित कार्यालय या फिर हेल्पलाइन नंबर – 14555/ 1800111565 पर सम्पर्क करें। इस नंबर पर सम्पर्क कर के उम्मीदवारों को सभी जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।

यह भी देखें

नोबेल पुरस्कार क्या है | नोबेल पुरस्कार क्यों दिया जाता है | Nobel prize in Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें