Bank Account Close Application- बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे

जब आप अपना बैंक खाता बंद कर देते हैं, तो यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण होता है कि सभी बकाया राशि का भुगतान हो गया हो और आपकी सभी वित्तीय जानकारी सुरक्षित हो।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

यदि आप अपने बैंक अकाउंट में कुछ निश्चित समय के लिए कोई आर्थिक लेन देन नहीं करते हैं बैंक आपका अकाउंट बंद कर देता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है आपको कुछ कारणों की वजह से अपना बैंक अकाउंट बंद करने की आवश्यकता पड़ जाती है. अगर आपका किसी ऐसे बैंक में अकाउंट हैं जिसको आप बंद करवाना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन लिख सकते हैं.

Bank Account Close Application- बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे
Bank Account Close Application

यह भी देखें :- बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया

बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए प्रार्थना आवेदन पत्र का फॉर्मेट

अकाउंट बंद करने के लिए आपको प्रार्थना पत्र बैंक मैनेजर या किसी बैंकर अधिकारी को लिखना होता है यहाँ हम आपको बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए लिखे जाने वाले प्रार्थना पत्र के सभी फॉर्मेटस के बारे में बता रहे हैं –

प्रार्थना पत्र फॉर्मेट

सेवा में ,
श्री मान संबंधित अधिकारी के बारे में लिखें (जैसे :- बैंक प्रबंधक महोदय)
अपने बैंक का नाम लिखें (जैसे :- भारतीय स्टेट बैंक)
अपने राज्य, शहर या ग्राम का नाम और पूरा पता लिखें (जैसे :- लखनऊ ,उत्तर प्रदेश)
विषय :- बैंक अकाउंट बंद करवाने हेतु पत्र (अपने प्रार्थना पत्र के विषय के बारे में लिखें)
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है की (अपना नाम लिखें) (जैसे :- राकेश कुमार) है (अपनी बैंक शाखा का पूरा पता लिखें IFSC कोड के साथ) (जैसे :- भारतीय स्टेट बैंक, Agm Sme Ao Lucknow Branch, IFSC – SBIN0063629) में मेरा एक सेविंग अकाउंट है और जिसका अकाउंट नंबर (अपना बैंक 11 अंकों का अकाउंट नंबर यहां लिखें) (जैसे :- 00000000123). मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूँ मैं अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से अपने इस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहता हूँ।

आपसे आग्रह की कृपया मेरा अकाउंट को बंद कर मेरे अकाउंट में जमा धनराशि को मुझे नगद देने की कृपा करें। या यदि आपका किसी अन्य बैंक में अकाउंट है तो आप अपने उस बैंक अकाउंट की डिटेल IFSC कोड के साथ प्रार्थना पत्र में दे सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दिनांक :- (यहां दिनांक की जानकारी को दर्ज करें) (जैसे :- 15 अप्रैल 2023)
प्रार्थी का नाम (यहां नाम लिखें) (जैसे :- राकेश कुमार)
खाता संख्या (यहाँ उस बैंक अकाउंट नंबर को डालें जिसको आप बंद कराना चाहते हैं) (जैसे :- 00000000123)
मोबाइल नंबर (यहां अपना दस अंकों का मोबाइल नंबर लिखें)
पता :- (यहां अपना पूरा पते के बारे में लिखें)
हस्ताक्षर :- (अपने हस्ताक्षर को दर्ज करें)

एसबीआई के बैंक अकॉउंट क्लोज़र CDSL फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए :- यहां क्लिक करें

SBI सेविंग बैंक अकॉउंट क्लोज़र फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए :- यहां क्लिक करें

Bank Account Close Application दस्तावेज

बैंक अकाउंट को बंद बंद करने के लिए आपके पास निम्नलिखित आवशयक दस्तावेज होने चाहिए। जो इस प्रकार से हैं –

यह भी देखेंएलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है 2023 | Elon Musk Net Worth in Hindi

एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है 2024 | Elon Musk Net Worth in Hindi

  • आवेदक खाताधारक की बैंक अकॉउंट पासबुक की फोटोकॉपी
  • आवेदक बैंक खाताधारक का एटीएम कार्ड
  • आवेदक बैंक खाताधारक की चेक बुक
  • आवेदक बैंक खाताधारक का क्रेडिट कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड

बैंकों के क्लोज़र फॉर्म पीडीऍफ़ फॉर्म और उनके डाउनलोड लिंक्स

क्रम संख्या बैंक का नाम फॉर्म का डाउनलोड लिंक
1बैंक ऑफ़ बड़ौदायहां क्लिक करें
2एक्सिस बैंकयहां क्लिक करें
3यूनियन बैंक ऑफ़ इंडियायहाँ क्लिक करें
4बैंक ऑफ़ इंडियायहां क्लिक करें
5इंडस इंड बैंकयहां क्लिक करें
6HDFC बैंकयहां क्लिक करें
7DCB बैंकयहां क्लिक करें
8कोटक बैंकयहाँ क्लिक करें

बैंक खाता बंद करने के कुछ कारण

बैंक का खाता बंद करने के कुछ मुख्य कारणों के बारे में हमने आपको यहां बताया है –

  • जब ग्राहक के द्वारा खाते से कोई लेन देन न किया जा रहा हो :- जब बैंक के द्वारा किसी व्यक्ति का खाता खोला जाता है तो बैंक और ग्राहक दोनों को RBI के नियमों का पालन करना होता है। हमारे देश RBI ही बैंक रेगुलेशन से संबंधित सभी नियमों और कार्यों को देखती है।

    आपको बता दें की RBI के नियम के अनुसार यदि कोई बैंक ग्राहक अपने बैंक खाता खुलवाने के बाद से 6 महीने तक खाते से कोई आर्थिक लेन देन नहीं करता है तो बैंक के पास यह अधिकार है वह वित्तीय नुकसान से बचने के लिए ग्राहक का बैंक खाता बंद कर सकता है।
  • यदि ग्राहक बैंक खाता बंद करने के लिए आवेदन करें :- यदि ग्राहक अपने कुछ व्यक्तिगत कारणों से अपना बैंक अकाउंट बंद करवाना चाहता है तो वह ऑफलाइन माध्यम से अपने संबंधित बैंक की शाखा में जाकर अकाउंट बंद करने के लिए आवेदन कर सकता है।

    बैंक अकाउंट बंद करने के लिए ग्राहक को अपने बैंक का अकाउंट क्लोज़र फॉर्म को भरकर उसके साथ संबंधित आवशयक दस्तावेजों को संलग्न बैंक में अधिकारी के पास जमा करना होता है। बैंक अधिकारी के द्वारा ग्राहक के आवेदन की जाँच करने के बाद आपका फॉर्म जमा कर लिया जाएगा। फॉर्म जमा होने के बाद ग्राहक का अकाउंट आवेदन करने के 14 से 15 दिनों के भीतर बंद कर दिया जाएगा।
  • यदि खाता धारक की मृत्यु हो गयी और खाताधारक ने किसी को अपने खाते का नॉमिनी नहीं बनाया हो – जब खाता धारक की मृत्यु हो गयी हो और खाताधारक ने अपने जीते जी किसी को भी अपने खाते का नॉमिनी नहीं बनाता है तो बैंक उस खाते को निष्क्रिय मानकर बैंक के द्वारा उस खाते को बंद कर लिया जाता है। बैंक के पास यह अधिकार है की वह RBI के नियम के अनुसार निष्क्रिय खाताधारक का बैंक खाता बंद कर सकता है।

बैंक अकाउंट बंद करने के लिए बैंक द्वारा लिए जाने वाले चार्जेस

आपको बता दें की जब आप अपना बैंक अकाउंट बंद कराने के लिए आवेदन करते हैं तो बैंक के द्वारा खाताधारक का बैंक अकाउंट बंद करने के लिए कुछ फीस और चार्जेस लिया जाता है। परन्तु कुछ बैंकों में यह फ्री में भी होता है। यदि आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो सेविंग बैंक अकाउंट बंद करने के लिए ₹500/- फीस चार्ज के रूप में जमा करानी होती है। सरकारी बैंकों के लिए यह फीस लगभग समान है। देश के प्राइवेट बैंकों के लिए यह फीस अलग-अलग हो सकती है।

Bank Account Close Application से संबंधित FAQ

एक बार आवेदन करने पर बैंक अकाउंट कितने दिनों में क्लोज कर दिया जाता है ?

बैंक अकाउंट को बंद करने के आवेदन के बाद बैंक को RBI की गाइडलाइंस का पालन करते हुए ग्राहक का अकाउंट 14 से 15 दिनों में बंद करना होता है।

क्या ग्राहक को खाता बंद करने के बाद एटीएम कार्ड वापस करना आवश्यक है ?

जी हाँ जब आपका खाता बंद कर दिया जाता है तो ग्राहक को बैंक को अपना एटीएम कार्ड बैंक में जमा कराना आवश्यक है।

क्या ग्राहक एक बार बंद हुआ अपना वही बैंक खाता दोबारा खुलवा सकता है?

जी नहीं एक बार बैंक के द्वारा जो खाता बंद कर दिया गया है वह दोबारा नहीं खोला जा सकता है। यदि आपको खाता खुलवाना चाहते हैं आपको फिर से नया खाता खुलवाना होगा।

बंद हुए खाते की जमा धनराशि को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है ?

ग्राहक अपने बंद हुए खाते से चेक, डिमांड ड्राफ्ट या नगद के माध्यम से खाते में जमा धनराशि को निकाल सकता है।

क्या एक बैंक में एक व्यक्ति के द्वारा अपने नाम से दो खाते खुलवा सकता है ?

जी नहीं एक व्यक्ति अपने नाम से बैंक में सिर्फ एक खाता खुलवा सकता है। यदि व्यक्ति का कोई रिश्तेदार या भाई/बहन है तो एक बैंक में अपने रिश्तेदार या भाई/बहन के नाम से खाता खुलवा सकता है।

ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

यह भी देखें

SBI Yono में Registration कैसे करे 2023 | योनो रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Photo of author

2 thoughts on “Bank Account Close Application- बैंक खाता बंद करने के लिए हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखे”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें