बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | जरूरी डाक्यूमेंट्स | फॉर्म कैसे भरें।

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है:- खाता खोलने के लिए क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं, बैंक में खाता खोलने की क्या है प्रक्रिया। दोस्तों यदि आप इन्हीं सब सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आजकल के समय में बैंक खाता होना कितना जरूरी हो गया है। यदि यह कहा जाय जिसके पास बैंक खाता नहीं मतलब उसके पास सुविधाओं और सेवाओं का लाभ नहीं। बैंक में खाता होने से आप बैंक के ग्राहक बन जाते हैं और आपको बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलता है। चाहे आप ऑनलाइन शॉपिंग की बात करें, बिल भुगतान की बात करें, Saving की बात करें, पेंशन आदि की बात करें, इन सभी के लिए आपका देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में खाता (Account) होना चाहिए।

दोस्तों चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की बैंक में खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में। अपनी ब्लॉग वेबसाइट hindi.nvshq.org के माध्यम से हम आपके लिए इस तरह की लाभप्रद जानकारियां लाते रहते हैं। इस तरह अन्य जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें :- बैंक अकाउंट में आधार कार्ड कैसे लिंक करें

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | जरूरी डाक्यूमेंट्स | फॉर्म कैसे भरें।

क्या होता है बैंक खाता (Bank Account)?

बैंक खाता आपकी वह सम्पत्ति है जिसमें आप अपनी पूंजी धन, गहनें (Jewelry) आदि को बैंक में सेव और सुरक्षित (सेफ) रखते हैं और बैंक में अपनी पूंजी रखने पर आपको बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है। बैंक खाते में रखे धन पर दिया जाने वाला ब्याज चल रहे बाजार के मूल्यों पर आधारित होता है। जब भी कोई ग्राहक बैंक में अपना खाता खुलवाता है तो खोले गए खाते में धन जमा करने पर बैंक ग्राहक को जमा धन पर लगने वाला ब्याज प्रदान करता है। बैंक में खोले जाने वाले खाते भी कई प्रकार के होते हैं जिसके बारे में विस्तार पूर्वक हमने आपको आगे आर्टिकल में बताया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कितने प्रकार के होते हैं बैंक खाते ? (How many types of bank account)

दोस्तों हम आपको बता दें की बैंक के द्वारा मुख्यतः चार प्रकार के खाते खोले जाते हैं यह खाते अपने अलग-अलग नाम होने के कारण अपनी अलग-अलग विशेषताएं रखते हैं और इनके कार्य भी अलग-अलग हैं। इन बैंक खातों के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

  1. बचत खाता
  2. चालू खाता
  3. आवर्ती जमा खाता
  4. फिक्स्ड अकाउंट
  • Saving Account (बचत खाता) :- दोस्तों बैंक खाते का पहला प्रकार है Saving Account जिसे हम बचत खाता के नाम से भी जानते हैं। यह बैंक के द्वारा खोले जाने वाले सबसे बेसिक अकाउंट है। इस तरह के अकाउंट में बैंक ग्राहक को Personal Account सुविधा का लाभ प्रदान करता है। सेविंग अकाउंट में दी जाने ब्याज दर विभिन्न बैंक के अनुसार अलग – अलग होती हैं यहाँ हम अगर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की बात करें तो SBI अपने ग्राहकों को Saving Account पर 3 से 4 % वार्षिक ब्याज देता है। यदि आप सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपके लिए SBI एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Saving Account पर Highest Interest देने वाले देश के कुछ टॉप बैंक :-

बैंक (Bank)वार्षिक ब्याज दर ( Rates of Interest per Annual)
कोटक महिंद्रा बैंक3.50 % p.a.
भारतीय स्टेट बैंक2.70 % p.a.
यस बैंक4.00 % p.a. to 5.25 % p.a.
सिटी बैंक2.50 % p.a.
एक्सिस बैंक3.00 % p.a. to 3.50 % p.a.
इंडस लैंड बैंक4.00 % p.a. to 5.00 % p.a.
DCB बैंक2.75 % p.a. to 6.50 % p.a.
RBL बैंक4.25 % p.a. to 6.00 % p.a.
HDFC बैंक3.00 % p.a. to 3.50 % p.a.
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

देश के कुछ टॉप Zero Balance Savings Account

  1. कोटक 811 डिजिटल बैंक खाता
  2. HDFC बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट
  3. IDFC बचत खाता
  4. RBL डिजिटल बचत खाता
  5. एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट
  6. एक्सिस ASAP तत्काल बचत खाता
  • Current Account (चालू खाता) :- बैंक अकाउंट का एक दूसरा प्रकार है Current Account जिसे चालू खाता भी कहा जाता है। इस तरह के अकॉउंट बैंक उन ग्राहकों के लिए खोलता जो व्यापार (Business) से संबंधित कार्य करते हैं। इस तरह के बैंक अकॉउंट में बैंक ग्राहक को Unlimited (असीमित) लेन देन की सुविधा प्रदान करता है। चालु खाते में बस एक यह शर्त होती है की आपको अपने बैंक खाते में कुछ मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) रखना होता है। यदि आप चालू खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो बैंक के द्वारा इसके लिए कुछ चार्ज काट लिया जाता है।
  • Recurring Account / Deposit Account :- दोस्तों बैंक अकाउंट का तीसरा प्रकार है Recurring Account जिसे Deposit Account भी कहा जाता है। ऐसे बैंक अकाउंट को हम आम बोलचाल की भाषा RD या आवर्ती जमा खाता के रूप में जानते हैं। आवर्ती जमा खाते में आपको प्रतिमाह कुछ धनराशि खाते में जमा करनी होती है। इस तरह के बैंक अकाउंट में बैंक ग्राहक द्वारा खाते में जमा किये गए धन को एक निश्चित समय अवधि के सेव करके रखता है।RD खाते में जमा धन राशि पर लगने वाला ब्याज जमा राशि में जुड़ता रहता हैं और समय अवधि पूरी होने मूल राशि के साथ ब्याज ग्राहक को दे दिया जाता है। आपको बता दें की RD खाते में जमा धन राशि को आप समयावधि पूर्ण होने से पहले निकाल सकते। यदि आवश्यकता पड़ने पर आप राशि निकलते हैं तो बैंक आपसे इसके लिए चार्ज वसूलता है। नीचे हमने कुछ टॉप बैंकों की लिस्ट दे रखी है जो RD खाते पर ग्राहक को अच्छा ब्याज प्रदान करते हैं –
  • Fixed Deposit Account (FD) :- दोस्तों अंतिम और बैंक खाते का चौथा प्रकार है Fixed Deposit जिसे FD के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह के बैंक खाते में ग्राहक को कुछ निश्चित धनराशि एक निश्चित समय काल अवधि के जमा करनी होती है। जिस पर ग्राहक को बैंक के द्वारा अच्छा खासा ब्याज लाभ कमाने का मौका मिलता है। दोस्तों अक्सर लोग अपनी भविष्य निधि इस तरह के बैंक अकाउंट में जमा कराते हैं जिससे लोग अपनी भविष्य निधि जमा धनराशि पर अच्छा खासा ब्याज कमा सकें।

Recurring / Deposit Account पर Highest Interest देने वाले देश के कुछ टॉप बैंक :-

बैंक Recurring Account Interest Rate (p.a.)
HDFC4.40% to 5.50%
ICICI3.50% to 5.50%
SBI4.40% to 5.40%
Allahabad Bank6.25% – 6.45% p.a.
Andhra Bank (now Indian Bank)4.40% to 5.15%
Axis Bank4.40% to 5.75%
Bandhan Bank4.50% to 5.00%
Bank of Baroda4.30% to 5.10%
Bank of India4.35% to 5.05%
Bank of Maharashtra4.00% to 4.90%
Canara Bank4.40% to 5.25%
Central Bank of India4.25% to 5.00%
Citibank2.75% to 3.00%
City Union Bank3.75% to 5.00%
Corporation Bank (now Union Bank of India)4.40% to 5.60%
DBS Bank3.00% to 5.50%
Deutsche Bank3.65% to 6.25%
Dhanalakshmi Bank4.25% to 5.50%
Federal Bank4.00% to 5.60%
IDBI Bank4.30% to 5.40%
Indian Bank6.25% – 6.30% p.a.
Indian Overseas Bank4.90% to 5.20%
IndusInd Bank4.60% to 5.560%
Jammu and Kashmir Bank4.50% to 5.30%
Karnataka Bank5.10% to 5.60%
Karur Vysya Bank4.00% to 5.75%
Kotak Mahindra Bank4.30% to 5.25%
Lakshmi Vilas Bank3.00% to 5.50%
Oriental Bank of Commerce6.25% p.a.
Post Office RD Rate5.80%
Punjab National Bank4.40% to 5.25%
Saraswat Bank5.10% to 5.85%
South Indian Bank4.10% to 5.65%
Syndicate Bank4.40% to 5.25%
TMB5.00% to 5.25%
UCO Bank4.70% to 5.00%
Union Bank of India4.40% to 5.60%
United Bank of India (now Punjab National Bank)4.40% to 5.25%
Yes Bank5.00% to 6.50%
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

Fixed Deposit Account (FD) पर Highest Interest देने वाले देश के कुछ टॉप बैंक :-

बैंकसामान्य नागरिकों के लिए (p.a.)वरिष्ठ नागरिकों के लिए (p.a.)
State Bank of India2.90% to 5.50%3.40% to 6.30%
HDFC Bank2.50% to 5.75%3.00% to 6.50%
IDBI Bank2.70% to 5.60%3.20% to 6.35%
Kotak Mahindra Bank2.50% to 5.90%3.00% to 6.40%
RBL Bank3.25% to 6.65%3.75% to 7.15%
Punjab National Bank3.00% to 5.60%3.50% to 6.10%
Bank of Baroda2.80% to 5.35%3.30% to 6.35%
Axis Bank2.50% to 5.75%2.50% to 6.50%
IDFC First Bank3.50% to 6.50%4.00% to 7.00%
Bank of India2.85% to 5.20%3.35% to 5.95%
Punjab and Sind Bank3.00% to 5.40%3.50% to 5.90%
Canara Bank2.90% to 5.75%2.90% to 6.25%
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप बैंक में खाता खोलने जा रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक की तीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • पहचान हेतु आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card) / ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) / वोटर आई-डी कार्ड (Voter ID Card)
  • एड्रेस प्रूफ के लिए आवेदक का बिजली बिल (Electricity Bill) / टेलीफोन बिल (Telephone Bill) / राशन कार्ड ()

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है :-

दोस्तों बैंक में खाता आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खोल सकते हैं। हम यहाँ आपको देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के Account Opening का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं –

  • ऑनलाइन माध्यम से बैंक में खाता खोलना :- यदि आप SBI में ऑनलाइन माध्यम से खाता खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले SBI की आधिकारिक YONO App डाउनलोड करनी होगी।
  • योनो एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर या Apple स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके बाद App इंस्टाल करके App को ओपन करें।
  • App ओपन होने के बाद आपको योनो मोबाइल एप्प में “New to SBI” का ऑप्शन दिखेगा। ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होकर आ जाएगी अब यहां दिख रहे “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Account Opening के लिए e-KYC के प्रोसेस को पूरा करने के लिए कहा जायेगा। OK के बटन पर क्लिक कर आगे पढ़ें।
  • जिसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा। मोबाइल नंबर की जानकारी को दर्ज करें। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर बैंक के द्वारा OTP भेजा जायेगा। OTP को डालकर verify करें।
  • इसके बाद अपने आधार की जानकारी को फॉर्म में दर्ज करें और Next के बटन क्लिक कर आगे पढ़ें।
  • इसके बाद आपके अकाउंट ओपन करने का फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को भरें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंत में “Submit” के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें और अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकल लें।
  • इसके बाद अपने पास की SBI बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म को संबंधित अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
  • जिसके बाद अधिकारी के द्वारा आवेदन की जाँच करने पर आवेदन सही पाए जाने के बाद बैंक अधिकारी के द्वारा आपका बैंक अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा।
  • इस तरह से आपकी ऑनलाइन माध्यम से Account ओपन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Offline माध्यम से बैंक में खाता खोलना

  • यदि आप offline तरीके से अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं। तो इसके दो तरीके हैं
  • पहला यह की आप SBI की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड करें और फॉर्म को भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करें।
  • दूसरा यह की आप अपने Nearest बैंकिंग शाखा में जाकर अकाउंट ओपन के लिए आवेदन करें। यहां हम आपको दोनों ही तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।
  • पहला तरीका SBI के Bank Account Opening फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया :-
    • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट https://onlinesbi.sbi/ पर जाएं।
    • वेबसाइट पर आने के बाद आपको SBI की वेबसाइट के होम पेज पर Banking Forms का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
    • अब इस नए ओपन हुए पेज पर आपको Account Opening forms मीनू के तहत New account opening form का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।
    • इसके बाद फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें और संबंधित आवश्यक दस्तावेजों Attach कर अपनी नजदीकी SBI बैंक शाखा में जमा करें।
    • इसके बाद बैंक द्वारा आपका बैंक अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा।
  • दूसरा तरीका :-
    • दूसरे तरीके में आपको अपने नजदीकी SBI बैंक शाखा जाकर संबंधित काउंटर से अकाउंट Opening का फॉर्म लेना होगा।
    • इसके बाद की प्रक्रिया उपरोक्त बताई गयी प्रक्रिया के समान होगी और बैंक के द्वारा आपका बैंक अकाउंट ओपन कर दिया जायेगा।

बैंक अकाउंट कैसे खोलते है से संबंधित फॉर्म और उसके डाउनलोड लिंक्स :-

बैंक का नाम Account Opening forms डाउनलोड लिंक्स
SBIयहाँ क्लिक करें
बैंक ऑफ़ इंडियायहां क्लिक करें
पंजाब नेशनल बैंकयहां क्लिक करें
बैंक ऑफ़ बड़ौदायहां क्लिक करें
आईसीआईसीआई बैंकयहां क्लिक करें
बैंक अकाउंट कैसे खोलते है

कैसे खोलते है बैंक अकाउंट से जुड़े FAQs:

भारत का पहला बैंक कौन सा था ?

कोलकाता में अंग्रेजों द्वारा सन 1770 में स्थापित “बैंक ऑफ़ हिंदुस्तान” देश का पहला बैंक था।

SBI में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें ?

यह भी देखेंRetirement Speech in Hindi: रिटायरमेंट पर फेयरवेल स्पीच व विदाई भाषण

Retirement Speech in Hindi: रिटायरमेंट पर फेयरवेल स्पीच व विदाई भाषण

SBI में सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अकाउंट ओपनिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं आप SBI की वेबसाइट onlinesbi.sbi या योनो के माध्यम से कर सकते हैं और यदि आप ऑफलाइन माध्यम से अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने क्षेत्र की नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन करना होगा।

SBI YONO App कैसे download और Install करें ?

sbi की योनो एप्प डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें –
सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन करें।
इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर YONO SBI टाइप कर सर्च के आइकॉन पर टैप करें।
टैप करने के बाद आपके सामने App का डाउनलोड पेज ओपन होकर आ जायेगा।
अब इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करके App को Install कर लें
इस तरह से आप अपने फ़ोन में SBI YONO App को डाउनलोड कर पाएंगे

सेविंग अकाउंट पर सबसे अधिक ब्याज देने वाला बैंक कौन सा है ?

सेविंग अकाउंट पर सबसे अधिक ब्याज देने वाला बैंक कोटक महिंद्रा बैंक है।

आईसीआईसीआई बैंक की FD पर कितना ब्याज देता है ?

ICICI बैंक Fixed Deposit Account (FD) पर सामान्य नागरिकों को 2.75 % और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 % वार्षिक दर के हिसाब ग्राहकों को ब्याज प्रदान करता है।

PNB का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

PNB का कस्टमर केयर नंबर 1800 180 2222 है।

यह भी देखेंGhar Ka Paryayvachi Shabd.

Ghar Ka Paryayvachi Shabd, घर का हिंदी व इंग्लिश में 19 पर्यायवाची शब्द

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें