Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे? 8 आसान तरीके हिंदी में जाने | Bank of Baroda Balance Check Number

Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे: भारत की डिजिटल क्रान्ति ने हमारे देश की बैंकिंग सुविधाओं को ग्राहकों के लिए आसान और तेज बनाया है। आज आप घर बैठे ही बैंक की विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में बैंक और बैंक ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे: भारत की डिजिटल क्रान्ति ने हमारे देश की बैंकिंग सुविधाओं को ग्राहकों के लिए आसान और तेज बनाया है। आज आप घर बैठे ही बैंक की विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में बैंक और बैंक से जुड़ी सेवाएं हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन चुकी हैं।

Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे
Bank of Baroda balance Check जानें 8 आसान तरीके।

आप जानते हैं की अब घर बैठे आप अपने बैंक खाते के Balance, Transaction history, Mini statement आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आज के आर्टिकल में हम बैंक ऑफ़ बड़ौदा की balance जानकारी कैसे प्राप्त करें इसकी सम्पूर्ण जानकरी आपको प्रदान करने जा रहे हैं। आर्टिकल में हमने आपको 8 अलग-अलग आसान तरीके बताये हैं जिससे आप Bank of Baroda Balance Check कर सकते हैं यदि आपका का बैंक खाता Bank of Baroda में है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े :- पीएनबी बैलेंस इन्क्वायरी नंबर

Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे ?

Bank of Baroda Balance Check Number
Bank of Baroda Balance Check Number

दोस्तों बैंक विभिन्न माध्यमों से अपनी सेवाएं प्रदान करता है। यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो अपने बैंक खाते में जमा धनराशि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यहाँ पर बताये जा रहे 8 तरीकों से अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं। यह 8 तरीके इस प्रकार से निम्नलिखित हैं –

  1. Missed Call सेवा का उपयोग करके
  2. SMS / Message के माध्यम से
  3. Bank of Baroda की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके
  4. USSD कोड के द्वारा balance enquiry
  5. ATM कार्ड की मदद से बैलेंस चेक करना
  6. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मोबाइल बैंकिंग App सेवा का उपयोग करके।
  7. Paytm, PhonePe, Google Pay, BHIM आदि UPI App के मदद से बैलेंस पता कर सकते हैं।
  8. बैंक पासबुक को अपडेट क़र आप बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Missed Call के माध्यम से Balance चेक करना :

नयी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए निः शुल्क मिस्ड कॉल सेवा की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत ग्राहक Missed Call के माध्यम विभिन्न तरह की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Note: यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर बैंक के पास पंजीकृत होना चाहिए। यदि मोबाइल नंबर Register (पंजीकृत) नहीं है तो आप BOB की मिस्ड कॉल मोबाइल सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

Bank KYC प्रक्रिया के तहत आप अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करवा सकते हैं।

Missed Call मोबाइल सेवा की विशेषताएं :

  • BOB की Missed Call मोबाइल सेवा पूर्णतः निः शुल्क है।
  • ग्राहक के लिए BOB Missed Call मोबाइल सेवा 24 घंटे उपलब्ध है।
  • मिस्ड कॉल के माध्यम से आप बचत बैंक (एसबी), चालू खाता (सीए), ओवरड्राफ्ट (ओडी) और कैश क्रेडिट (सीसी) आदि की जानकारी चेक कर सकते हैं।
  • मिस्ड कॉल सेवा के तहत बैंक की तरफ से भेजे जाने वाले SMS की अधिकतम लिमिट 320 कैरेक्टर की होगी।
  • ग्राहक मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग दिन में अधिकतम सिर्फ 3 बार ही कर सकता है।

Missed Call मोबाइल सेवा हेतु आवश्यक जानकरी:

  • ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए
  • मिस्ड कॉल मोबाइल सेवा के लिए एसबी, सीए, ओडी, सीसी अकाउंट पात्र हैं।
Missed Call से बैलेंस की जानकारी:
  • Missed Call से बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने हेतु आपको अपने फ़ोन से 8468001111 नंबर को डायल करना होगा।
  • नंबर डायल होने के बाद कॉल Automatically कट जाएगी। जिसके बाद आपके फ़ोन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से Message आएगा।
  • इस मैसेज में आपको अपने बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

SMS/Message के माध्यम से Balance चेक करना:

यदि आप SMS के माध्यम से बैलेंस enquiry करना चाहते हैं उसकी निम्नलिखित प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन में Type करें BAL<स्पेस>बैंक Account नंबर के लास्ट 4 अंक
  • उपरोक्त मैसेज टाइप कर आपको 8422009988 पर SMS सेंड कर देना है।
  • इसके बाद बैंक द्वारा आपको balance जानकरी का मैसेज आपके फ़ोन नंबर भेज दिया जायेगा। इस तरह से आप SMS के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

Net banking के माध्यम से Balance चेक करना:

यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा की नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करते हैं तो BOB की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर balance चेक कर सकते हैं। हमने यहाँ पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आपको बताई है आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर / मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर BOB की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in को ओपन कर लें।
  2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Ways to bank के तहत Internet banking का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। अब इस पेज पर Retail User Login का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  4. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Login पेज पर पहुँच जायेंगे। अब अपना user Id डालें और लैंग्वेज को चुनें।
  5. इसके बाद password की जानकरी और कैप्चा कोड डालकर login के बटन पर क्लिक करें।
  6. लॉगिन होने के बाद आप Account Summary के तहत अपने खाते की balance जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

USSD कोड के माध्यम से Balance चेक करना:

दोस्तों यदि आपके स्मार्ट फ़ोन नहीं है तो आप अपने साधारण से दिखने वाले फ़ोन के माध्यम से भी balance चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में *99*48 #डायल करना होगा।
  • डायल होने के बाद आपके सामने बैंकिंग से संबंधित बहुत सारे विकल्प ओपन होकर आ जायेंगे।
  • इन विकल्पों में Balance Enquiry के विकल्प को select करें।
  • विकल्प का चयन करने के बाद आपके फ़ोन में balance की जानकारी ओपन होकर आ जायेगी।
ATM कार्ड की मदद से balance चेक करना:

दोस्तों यदि आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी ATM बैंक शाखा में जाना होगा।

  • ATM आने के बाद सबसे पहले आपको ATM मशीन में अपना ATM card स्वाइप करना होगा।
  • एटीएम कार्ड स्वाइप करने के बाद मशीन में अपना ATM कार्ड का 4 अंकों का पिन डालें।
  • पिन डालने के बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर balance enquiry का विकल्प देखने को मिल जाएगा। विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद ATM मशीन की स्क्रीन पर आपके बैंक account का बैलेंस show हो जायेगा। इस तरह से आप ATM कार्ड की मदद से बैंक खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

BOB मोबाइल बैंकिंग App के माध्यम से बैलेंस चेक करना:

  • BOB मोबाइल बैंकिंग App की सहायता से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले App को ओपन करें।
  • App को ओपन करने के बाद आपको अपने नेट बैंकिंग के यूजर नेम और पासवर्ड से रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर होने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से App में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर ओपन होकर आ जाएगी।

BOB मोबाइल बैंकिंग App को डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर लिंक:

BOB मोबाइल बैंकिंग App को डाउनलोड करने का Apple App स्टोर लिंक:

Bank of Baroda की पासबुक से balance चेक करना:

  • जैसा की आप जानते हैं की हर बैंक अपने ग्राहक को बैंक पासबुक देता है जिसमें आपके बैंकिंग का सम्पूर्ण लेखा-जोखा लिखा होता है।
  • यदि आप अपनी बैंक पासबुक के माध्यम से balance जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा जाकर पासबुक को अपडेट करवाना होगा।
  • अपडेट होने के बाद आप पासबुक के माध्यम खाते के balance की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

UPI App और WhatsApp के माध्यम से बैलेंस चेक करना:

  • यदि आप अलग-अलग UPI Apps का उपयोग करते हैं तो balance चेक कर सकते हैं।
  • UPI App के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए आपको किसी भी UPI App से अपना खाता लिंक करना होगा।
  • Google play store से UPI App डाउनलोड कर अपना बैंक अकाउंट लिंक कीजिये।
  • एक बार अकाउंट लिंक होने के बाद आपको UPI App में check balance के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपना 6 अंकों का UPI पिन डालें।
  • पिन डालने के बाद आपके बैंक खाते की बैलेंस जानकरी आपके फ़ोन में ओपन होकर आ जाएगी।

WhatsApp के माध्यम से balance चेक करना:

bob whatsapp-banking-SpotlightBanner
  • यदि आप WhatsApp के माध्यम से बैलेंस चेक करना है तो इसके लिए आपको WhatsApp मैसेज में Hi टाइप का 8433888777 नंबर पर सेंड करना होगा।
  • मैसेज सेंड करने के बाद आपको खाते की बैलेंस की जानकारी मैसेज के रूप प्राप्त हो जायेगी। इस तरह से आप WhatsApp के माध्यम से खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे।

Bank of Baroda का बैलेंस कैसे चेक करे से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ है।

Bank of Baroda का WhatsApp बैंकिंग नंबर क्या है ?

Bank of Baroda का WhatsApp बैंकिंग नंबर 8433888777 है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का हेल्पलाइन नंबर 1800 258 44 55, 1800 102 44 55 है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के होम लोन ब्याज दर कितनी है ?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के होम लोन ब्याज दर 8.60 % है।

Photo of author

Leave a Comment