विदाई समारोह पर भाषण 2024: Best Farewell Speech in Hindi

विदाई समारोह एक ऐसा आयोजन होता है जिसमें किसी व्यक्ति या समूह को विदाई दी जाती है। यह समारोह किसी व्यक्ति के स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति के अवसर पर आयोजित किया जा सकता है। इस अवसर पर, विदाई लेने वाले व्यक्ति के बारे में भाषण दिए जाते हैं।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

विदाई समारोह पर भाषण: Best Farewell Speech in Hindi
विदाई समारोह पर भाषण: Best Farewell Speech in Hindi

आप ने भी कभी न कभी किसी का विदाई समारोह देखा होगा या शायद खुद इसमें शामिल तो हुए ही होंगे। खासकर जब आप ने पहली बार अपना स्कूल छोड़ा होगा और आगे की पढ़ाई के लिए किसी और संस्थान में प्रवेश लिया होगा। तो उस वक्त आयोजित विदाई समारोह तो आप को याद ही होगा। ऐसे ही आप को और भी कई बार विदाई समारोह देखने और शामिल होने का अवसर मिला होगा और आगे भी मिल सकता है। जैसे कि कॉलेज का फेयरवेल, अपने साथ कार्य करने वाले किसी कुलीग के फेयरवेल या ऐसे ही अन्य कई अवसरों पर हमें Farewell Speech की जरूरत पड़ती है।

एक विदाई भाषण (Farewell Speech) किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा दिया गया भाषण है जो सहकर्मियों, मित्रों और सहयोगियों को विदाई देने के लिए एक समूह, संगठन या संस्थान छोड़ रहा है। भाषण आम तौर पर पिछले अनुभवों और साझा की गई यादों को दर्शाता है, सकारात्मक प्रभाव डालने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता है और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।

आज इस लेख में हम आप को इसी संबंध में जानकारी देंगे। यही नहीं विदाई समारोह में दी गयी स्पीच के प्रकार जैसे – विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण, सीनियर्स के लिए विदाई भाषण, शिक्षक के लिए विदाई भाषण, सहकर्मी के लिए विदाई भाषण, बॉस के लिए विदाई भाषण, दोस्तों के लिए विदाई भाषण आदि के बारे में बताएंगे।

क्या होता है विदाई या Farewell का मतलब?

जैसे की कि अभी आप सभी ये समझ ही गए होंगे कि विदाई यानी जब किसी से विदा लेना हो। ऐसे ही विदाई का अंग्रेज़ी का शब्द होता है Farewell. ये वर्ड दो शब्दों से मिलकर बना है। Fare और Well, जिस का अर्थ होता है – Fare यानी सफर और well यानी अच्छा। इस शब्द का प्रयोग करने का अर्थ है कि आप सामने वाले को आने वाले समय के लिए बेहतर ज़िन्दगी के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस बात की आशा कर रहे हैं की व्यक्ति की आने वाली जिंदगी का सफर अच्छा कर समृद्ध रहे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ये हम अक्सर किसी साथी के विदाई के समय समारोह आयोजित करते हैं और इसी अवसर के माध्यम से उन्हें अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हैं।

क्या होती है Farewell Speech और कब देते हैं विदाई भाषण?

जब भी हमारा कोई साथी जो हमसे दूर हो रहा हो, उसके लिए Farewell दिया जाता है। इस दौरान हम उसे विभिन्न शुभकामनाओं के साथ उसके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं और अपनी ये सभी भावनाएं Farewell Speech के जरिये उन तक पहुंचाते हैं।

इसलिए समझते हैं कि फेयरवेल स्पीच / विदाई भाषण हम किसी के विदाई के अवसर पर ही देते हैं। फेयरवेल स्पीच के माध्यम से हम अपनी भावनाएं और विचार व्यक्त करते हैं जो हमसे विदा ले रहा हो। जैसे कि हमारा कोई सहपाठी, हमारे साथ कार्यरत कोई कुलीग, कोई साथी, मित्र या सीनियर, शिक्षक आदि कोई भी हो सकता है।

विदाई समारोह के समय भाषण में उस व्यक्ति से जुडी विभिन्न यादें और उसके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है। उसके साथ बिताये गए समय को याद करते हुए उनके आने वाले कल के लिए भी शुभकामनाएं दी जाती है।

विदाई समारोह में दिए जाने वाले भाषण के प्रकार

लेख में आप ने जाना कि फेयरवेल स्पीच किसी के विदाई के समय दी जाती है। ऐसे में बहुत से अवसर ऐसे होते हैं जब हम फेयरवेल पार्टी या विदाई समारोह का आयोजन करते हैं।

वो अपने मित्र, सहपाठी, सीनियर्स, शिक्षक, सहकर्मी, बॉस या अन्य ऐसे ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण लोगों के लिए आयोजित करते हैं। इस आधार पर हम Types of Farewell Speech पर चर्चा कर सकते हैं। आइये अब जानते हैं विदाई समारोह भाषण के प्रकार के बारे में –

  • विद्यार्थियों के लिए दिया जाने वाला भाषण। खासकर कक्षा 12वीं में फेयरवेल पार्टी के दौरान।
    • प्रधानाचार्य द्वारा Speech on last day of school
    • जूनियर्स द्वारा अपने सीनियर्स को दी जाने वाली स्पीच। (Farewell speech in Hindi for Seniors)
  • दोस्तों को दी जाने वाली farewell party (Farewell speech for friends) जब मित्र किसी दुसरे स्थान पर जा रहे हों – पढाई नौकरी या ऐसे ही अन्य किसी वजह के चलते।
  • शिक्षकों के लिए विदाई भाषण (Farewell speech For Teachers) – शिक्षकों के रिटायरमेंट, स्कूल छोड़कर कसी अन्य संस्थान पर जाने पर या ऐसे ही कसी अन्य वजह से कहीं जाने पर।
  • बॉस के लिए विदाई भाषण (Farewell speech for boss) – ये भी मुख्यतः रिटायरमेंट या किसी अन्य संस्था को ज्वाइन करने पर।
  • सहकर्मी के लिए विदाई भाषण (Farewell speech for colleague in Hindi) – सहकारी के रिटायरमेंट या किसी अन्य संस्था को ज्वाइन करने पर।

कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई भाषण

आइये अब हम संक्षेप में विदाई समारोह के भाषण के उदाहरण बताएंगे। आप इन्हे पढ़कर विदाई समारोह के लिए अपने अनुसार भाषण तैयार कर सकते हैं –

प्रधानाचार्य द्वारा Speech on last day of school

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यहाँ उपस्थित विद्यालय के सभी सम्माननीय शिक्षक गण और मेरे प्यारे छात्रों, आप सभी का यहाँ स्वागत है। आज हम सब यहाँ कक्षा 12वीं के छात्रों को विदाई देने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं। यही नहीं, इस समारोह के जरिये हम उन्हें आगे आने वाले समय और उनकी बेहतर ज़िन्दगी के लिए मंगल कामना करते हुए आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी देंगे।

ये तो हम सभी जानते हैं कि छात्र और शिक्षक, ये दोनों ही के दूसरे के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं और इनका आपस में महत्वपूर्ण संबंध होता है। यूँ कह सकते हैं की छात्र और शिक्षक एक दूसरे के पूरक होते हैं। शिक्षक भले ही छात्रों को शिक्षित करते हैं लेकिन उन्हें अपने छात्रों से भी बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है।

जहाँ एक तरफ वो उन्हें किताबी शिक्षा के साथ-साथ, अनुशासन और संस्कार का पाठ पढ़ाकर उन्हें समय का पाबंद और एक जिम्मेदार व्यक्ति बनाते हैं तो वही दूसरी तरफ छात्र अपनी शिक्षा, संस्कार और समझदारी का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त करते हैं और अपने शिक्षकों का मान बढ़ाते हैं।

ऐसे बहुत से किस्से हैं इन छात्रों के जो आज भी हमारे स्कूल के लिए सम्मान की बात है। (इसका विस्तृत वर्णन कर सकते हैं।) आज भी हमारे स्कूल के छात्रों द्वारा हासिल की गयी अभी तक की उपलब्धियों से समाज को प्रेरणा मिलती है। साथ ही आने वाली पीढ़ियां भी अपने सीनियर्स को देखकर उनसे सीख ले रहे हैं।

कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण उस की आधारभूत शिक्षा से होता है। और हमारे सभी छात्रों का चरित्र व व्यक्तित्व बहुत ही प्रशंसनीय है। इसे देखते हुए मैं उम्मीद करता हूँ कि आगे भी ये छात्र ऐसे ही लगन और मेहनत से अपने सभी कार्य करते रहेंगे और आगे चलकर नयी नयी ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे और साथ ही इस स्कूल का नाम भी रौशन करेंगे।

आप सभी को हम सब की तरफ से आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप सभी स्वस्थ, समृद्ध और खुशहाल रहे और इसी के साथ मैं अपने शब्दों को विराम देना चाहूंगा।

शिक्षकों के विदाई समारोह हेतु विदाई भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, सभी शिक्षक गण और यहाँ उपस्थित मेरे सभी साथियों ! मैं (अपना नाम बताएं), आज आप सब का इस अवसर पर स्वागत करता हूँ। आज हम सभी यहाँ हमारे आदरणीय शिक्षक (उनका नाम बताये) जी के विदाई समारोह के अवसर पर उपस्थित हुए हैं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी द्वारा मुझे बोलने / विचार रखने का अवसर दिया गया है, जिस के लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। और मैं हमारे प्रिय शिक्षक श्री (नाम) जी के विदाई के अवसर पर, अपने सभी साथियों और अन्य विद्यार्थियों की ओर से विचार रखूँगा।

हम सभी जानते हैं कि छात्रों के लिए एक शिक्षक का महत्व क्या होता है। एक अध्यापक न सिर्फ छात्रों के जीवन में शिक्षा का उजाला लाता है बल्कि उन्हें जीवन को जीने के लिए व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है। वो कहते हैं न कि एक शिक्षक के हाथों में आने वाला भविष्य होता है।

क्योंकि वो ही आने वाली पीढी को शिक्षित करते हैं और उनके व्यक्तित्व का निर्माण भी करते हैं। माता पिता के बाद यदि किसी को ईश्वर का दर्जा हासिल है तो वो हमारे गुरु हैं। बल्कि आप ने शिक्षक की महिमा का गुणगान इस दोहे से समझ सकते हैं।

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा।
गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।।

जिसका अर्थ होता है कि गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं। 

ऐसे ही हमारे जीवन में एक गुरु की भूमिका में हमारे शिक्षक (नाम) जी भी हैं। जिन्होंने हमें शिक्षा देने के साथ ही स्वावलंबी, समय के पाबंद होने, मेहनत, लगन और उच्च चरित्र का पाठ भी पढ़ाया। इसके अतिरिक्त हमें गलतियां करने पर, कभी सख्ती करके तो कभी प्रेम से समझाकर सही राह भी दिखाई।

हमारी कमियों को दूर करते हुए और हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने हमें पहले से भी बेहतर बनाया है। जिस के लिए हम उनके सदैव ऋणी रहेंगे।

हम सभी छात्रों ने इतने वर्षों से आप को पढ़ाते देखा है और हमेशा आप से कुछ न कुछ सीखा है। आप के पढ़ने के तरीके, हमारे प्रति आप का प्रेमपूर्ण रवैया और हमारी शिक्षा व अन्य संबंधित समस्याओं को चुटकियों में सुलझाने का हुनर आप को हम सब का प्रिय अध्यापक बनाता है।

हम खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि हमने आप से आत्मविश्वास, संयम, लगन शीलता और काम के प्रति ईमानदारी जैसे गुणों को आत्मसात करने का पूरा प्रयास किया है उसमें सफल भी हैं। हम ईश्वर से आप के आगे के जीवन हेतु अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करते हैं।

आज आप के इस विदाई समारोह के अवसर पर हम सभी छात्र और छात्राएं आप की छत्रछाया में पढ़ने के लिए धन्यवाद करना चाहते हैं। हमसे यदि कोई जाने अनजाने में कोई गलती हो गयी हो तो उसके लिए हम आप से क्षमा प्रार्थी हैं। इन्हीं शब्दों के साथ मैं अपने भाषण को विराम देता हूँ और साथ ही आप सभी को मेरे विचार सुनने के लिए आप का धन्यवाद करता हूँ।

भावुक विदाई भाषण उदाहरण

सभी को सुप्रभात/दोपहर,
मैं आज यहां अलविदा कहने, आभार व्यक्त करने और आप सभी को अलविदा कहने के लिए आया हूं। आज एक अद्भुत यात्रा का अंत हुआ, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा।

मुझे ऐसे अद्भुत व्यक्तियों के समूह के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जिन्होंने मेरे जीवन पर स्थायी प्रभाव डाला है। आप में से प्रत्येक ने मुझे यहां मेरे समय के दौरान जो समर्थन, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन प्रदान किया है, उसके लिए मैं आभारी हूं।

मैंने यहां जो यादें बनाई हैं, वे हमेशा मेरे साथ रहेंगी। विभिन्न प्रोजेक्टों पर काम करने में देर रात बिताने से लेकर मज़ेदार टीम-निर्माण गतिविधियों तक, हर पल एक आशीर्वाद रहा है। मुझे इस टीम का हिस्सा होने और आप में से प्रत्येक के साथ इस तरह के मजबूत संबंध बनाने पर गर्व है।

जैसे-जैसे मैं अपने जीवन के अगले अध्याय की ओर बढ़ रहा हूं, मैं भारी मन से विदा हो रहा हूं, लेकिन आने वाले समय के लिए उत्साह की भावना के साथ। मुझे पता है कि मैं इस संगठन को अच्छे हाथों में छोड़ रहा हूं और मुझे विश्वास है कि यह फलता-फूलता रहेगा।

इसलिए, मेरे प्यारे दोस्तों, मैं आपको भारी मन से विदा करता हूं, लेकिन साथ ही आभारी भी हूं। मैं आप सभी को याद करूंगा लेकिन मैं अपने साथ यादें, सीख और प्यार लेकर गया हूं जो हमने साझा किया है।

यहां मेरे समय को अविस्मरणीय बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। अलविदा और अपना ख्याल रखें।

छात्र अपनी विदाई समारोह पर भाषण कैसे दें

मेरे प्यारे शिक्षकों, आदरणीय अतिथियों, और मेरे प्रिय साथी छात्रों,

आज का यह दिन हमारे लिए बहुत ही खास है। आज हम इस विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को अलविदा कह रहे हैं और भविष्य की ओर एक नया कदम उठाने जा रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में, मैंने इस विद्यालय में बहुत कुछ सीखा है। यहां मैंने ज्ञान प्राप्त किया है, दोस्त बनाए हैं, और जीवन के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें सीखी हैं। हमारे शिक्षकों ने हमें न केवल शिक्षा दी है, बल्कि उन्होंने हमें जीवन जीने का तरीका भी सिखाया है। उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन के बिना, मैं आज जो कुछ भी हूं, वह नहीं हो पाता।

मैं अपने उन सभी दोस्तों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे जीवन को इतना यादगार बना दिया है। हमने साथ में हंसा है, रोया है, और एक दूसरे का Support किया है। मुझे विश्वास है कि हमारी दोस्ती हमेशा बनी रहेगी, चाहे भी हम जीवन में कितनी भी दूर क्यों न जाएं।

आज हम विदाई समारोह मना रहे हैं, लेकिन यह अंत नहीं है, यह एक नई शुरुआत है। हम अपने सपनों को पूरा करने और दुनिया में बदलाव लाने के लिए तैयार हैं। हमें पता है कि रास्ते में कई चुनौतियां आएँगी, लेकिन हमें विश्वास है कि हम उनसे पार पा लेंगे।

अंत में, मैं इस विद्यालय के प्रबंधन, शिक्षकों और सभी कर्मचारियों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इस विद्यालय को हमारे लिए एक दूसरा घर बना दिया है। मैं अपने माता-पिता का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है और मुझे शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया है।

मैं अपने सभी साथी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।
धन्यवाद!
जय हिंद!

एक प्रभावी विदाई भाषण में निम्नलिखित बातें होनी चाहिए:

  1. परिचय: गर्मजोशी और ईमानदारी से अभिवादन के साथ शुरुआत करें, इस अवसर को स्वीकार करें और भाषण का उद्देश्य बताएं।
  2. स्मृतियों को याद करें: समूह या संगठन के साथ अपने समय की कुछ सुखद स्मृतियों और अनुभवों को साझा करें।
  3. आभार व्यक्त करें: उन लोगों को स्वीकार करें जिन्होंने आपकी मदद की है और उनके समर्थन, मार्गदर्शन और मित्रता के लिए अपना आभार व्यक्त करें।
  4. शुभकामनाएं दें: समूह या संगठन को अपनी शुभकामनाएं दें और उनकी भविष्य की सफलता में अपना विश्वास व्यक्त करें।
  5. निष्कर्ष: आभार और शुभकामनाओं के अंतिम संदेश के साथ भाषण समाप्त करें, और अपने सहयोगियों, मित्रों और सहयोगियों को विदाई दें।
  6. भाषण के स्वर को सकारात्मक और उत्थान करने और दिल से बोलने के लिए याद रखें। आपका विदाई भाषण अतीत का उत्सव और भविष्य के लिए एक सकारात्मक विदाई होना चाहिए।

Farewell Speech से संबंधित प्रश्न उत्तर

फेयरवेल में क्या बोले?

फेयरवेल स्पीच में अधिकतर पुरानी यादों को याद किया जाता है। आप के खट्टे मीठे अनुभवों के बारे में बात कर सकते हैं। जैसे कि – दोस्तों के साथ की मस्ती, शिक्षक के साथ हंसी ठिठोली, कक्षा का मजेदार पल व शरारत वाली बातों का जिक्र करके सभी की यादें ताज़ा करें। वहीं यदि आप किसी विशेष व्यक्ति के विदाई समारोह में बोलने वाले हैं तो उस व्यक्ति विशेष के बारे में बात करें व उनसे जुड़े कुछ सन्दर्भों के बारे में बात करें।

विदाई समारोह पर भाषण कैसे दे ?

अपना भाषण शुरू करने से पहले आप को सभी लोगों का अभिवादन करना होता है। इसके बाद अपना संक्षिप्त परिचय देते हैं। फिर उस व्यक्ति का धन्यवाद करें जिस ने भाषण देने का अवसर प्रदान किया है। इसके बाद आप जिस के संदर्भ में बोलने वाले हैं, उनकी खूबियां बताएं और उनसे जुड़े कुछ किस्सों का वर्णन करें। इस प्रकार अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद करें।

विदाई समारोह को इंलिश में क्या बोलते हैं?

अंग्रेजी में विदाई समारोह को Farewell Party कहते हैं।

विदाई समारोह कैसे मनाया जाता है?

जिस स्थान/ संस्थान या संस्था से हम जुड़े हुए हैं, उस स्थान को छोड़ने के आखिरी दिन पर इस समारोह का आयोजन होता है। इसमें farewell speech (विदाई समारोह का भाषण) होती है। इसमें सभी इच्छुक व्यक्ति जाने वाले या संस्थान को छड़ने वाले व्यक्ति के प्रति अपने सम्मान, भावनात्मक जुड़ाव और कृतघ्नता व्यक्त करते हैं। फेयरवेल स्पीच में भावनात्मक स्पर्श होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बहुत सी सुनहरी यादों को याद करते हैं।

आज इस लेख में हमने आप को Farewell Speech के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद ही आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी। ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment