Best Schools in India: भारत के टॉप स्कूल जानें रेटिंग फीस एवं एडमिशन प्रक्रिया के बारे में

Best Schools in India: नमस्कार दोस्तों , दोस्तों आप तो जानते हैं की मानव के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। यदि मनुष्य शिक्षित है तो वह अपने लिए बेहतर करियर विकल्प चुन सकता है और जीवन में आने वाली समस्याओं का बेहतर ढंग से सामना कर सकता है।

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको भारत के top 10 schools in india के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ से शिक्षा प्राप्त करने के बाद छात्र अपने जीवन में एक अच्छे मुकाम तक पहुंचे हैं। यदि आप भी इन schools के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

Best Schools in India
भारत के टॉप स्कूल जानें रेटिंग फीस एवं एडमिशन प्रक्रिया के बारे में

आप सभी जानते है की विद्यालय के बाद विद्यार्थी अपनी आगे की शिक्षा के लिए कॉलेज में जाते है। अगर आप भी भारत के टॉप कॉलेज के बारे में जानना चाहते है। तो यहाँ जानिए

भारत के टॉप Best Schools:

दोस्तों यहां हम आपको भारत के टॉप 10 स्कूल और उनकी रेटिंग एवं वार्षिक फीस के बारे में बता रहे हैं यह स्कूल अपनी शिक्षा , अनुशासन और के लिए पुरे देश भर में प्रसिद्ध हैं। देश भर से बच्चे इन स्कूलों में एडमिशन के लिए आते हैं –

ऋषि वैली स्कूल (Rishi Valley School):

  • स्थान : ऋषि घाटी, चित्तूर जिला, मदनपल्ले, चित्तूर, आंध्र प्रदेश
  • स्कूल बोर्ड : ICSE
  • रेटिंग : 4.5
  • स्कूल प्रकार : कोएड विद्यालय
  • ग्रेड: कक्षा 4 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क : ₹5,90,000/-
the Rishi vally school
Rishi valley school, Andhra Pradesh

दोस्तों आंध्र प्रदेश राज्य में मदनपल्ली शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित ऋषि घाटी स्कूल एक शांत एवं ग्रामीण वातावरण के क्षेत्र में स्थित है। आपको बताते चलें की बैंगलोर शहर से लगभग ऋषि घाटी स्कूल 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। ऋषि वैली स्कूल एजुकेशन सेण्टर का संचालन कृष्णमूर्ति फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है।

स्कूल के आस-पास का प्राकृतिक दृश्य बहुत ही मनोहर और आकर्षक लगता है। ऋषि वैली स्कूल के आस-पास के क्षेत्र में जल धाराएं , हरियाली से भरे गांव , प्राचीन ग्रेनाइट की चट्टानें देखने को मिल जाएंगी। ऋषि घाटी स्कूल राज्य के जिस क्षेत्र में आता है वह क्षेत्र आंध्र प्रदेश राज्य के सूखाग्रस्त क्षेत्र में से एक है।

  • ऋषि वैली स्कूल की Contact Details:
Address Rishi Valley,
Madanapalle
Annamayya District,
Andhra Pradesh 517352,
India
Mobile Contact Number 9493547322/ 9493547822/7893644497/
7893644717
Email ID OFFICE@RISHIVALLEY.ORG
official Websiterishivalley.org

The Doon School:

  • स्थान: माल रोड, कृष्णा नगर, देहरादून, उत्तराखंड
  • स्कूल बोर्ड: आईसीएसई और आईएससी, आईजीसीएसई, आईबी डीपी
  • रेटिंग: 3.9
  • स्कूल प्रकार : बॉयज स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 7 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क : ₹11,20,000/-
The doon school Dehradun Uttarakhand
The doon school Dehradun Uttarakhand

दून स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है जिसकी स्थापना सन 1935 में की गई थी। इस स्कूल में 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। आपको बता दें की देहरादून के इस प्रसिद्ध स्कूल में न सिर्फ देश भर के बच्चे बल्कि विदेशों से भी बच्चे पढ़ने आते हैं। दून स्कूल एक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाने वाला स्कूल है। स्कूल में पढ़ने वालों छात्रों को अपनी शिक्षा समाप्त करने तक स्कूल परिसर में आवास में रहना होता है। स्कूल के काउंसलर , स्टाफ , टीचर सातों दिन अपनी सेवाएं देते हैं। दून स्कूल में बच्चों को खेल, कला, संगीत, नाटक और करियर गाइडेंस से संबंधित सुविधाएं और सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

  • दून स्कूल की Contact Details:
Address The Doon School
Mall Rd, Krishna Nagar, Dehradun, Uttarakhand 248001
Telephone Contact Number +91 0135 2526406 or Mobile +91 7302439991
Email ID: admissions@doonschool.com
official Websitedoonschool.com

Isha home School:

  • स्थान: वेल्लियांगिरी तलहटी, ईशाना विहार पोस्ट, कोयंबटूर, तमिलनाडु
  • स्कूल बोर्ड: आईसीएसई और आईजीसीएसई
  • रेटिंग: 4.4
  • स्कूल प्रकार : कोएड स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 2 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क : ₹4,50,000/-
isha-home-school-coimbatore-ho-coimbatore-icse-schools
Isha home School

दोस्तों आध्यात्म के जानकार सद्गुरु ने ईशा होम स्कूल की स्थापना वर्ष 2005 में की थी। ईशा होम स्कूल तमिलनाडु राज्य के कोयम्बटूर में स्थित है। यह एक तरह का होम जूनियर स्कूल है।

ईशा होम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का आयु वर्ग 10 से 13 वर्ष के बीच होता है। ईशा होम स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को पढ़ने के लिए अपने घर जैसा माहौल प्रदान किया जाता है।

ईशा होम स्कूल का संबंध कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एग्जामिनेशन (CIE) से है। ईशा फाउंडेशन द्वारा संचालित ईशा होम स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की आवश्यकताओं का पूरा ख्याल किया जाता है। यहाँ पर की जाने वाली पढ़ाई आध्यात्मिक माहौल एवं शांत परिवेश में की जाती है।

  • ईशा होम स्कूल की Contact details:
Address:Isha Home school
Velliangiri Foothills
Ishana Vihar Post
Coimbatore – 641 114
Tamil Nadu, India
Telephone (Only from 11:00 am to 12:30 pm IST and from 1:30 pm to 4:00 pm IST)
+91 422 2515444
General and Admissions office@ishahomeschool.org
admissions@ishahomeschool.org
official website ishahomeschool.org

Sarla Birla Academy:

  • स्थान: बन्नेरघट्टा, जिगनी रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक
  • स्कूल बोर्ड: आईसीएसई और आईजीसीएसई , आई बी
  • रेटिंग: 3.9
  • स्कूल प्रकार : बॉयज स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 5 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क : ₹7,22,200/-
Sarla birla Academy school
Sarla Birla Academy school

सरला बिरला अकादमी जिसे SBA के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें की SBA बैंगलोर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 60 किलोमीटर दूर और महात्मा गांधी रोड से 24 किलोमीटर दूर स्थित है।

यह शिक्षण संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का पर्याय है। सरला बिरला अकादमी के अनुसार हमारे यहां पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक माध्यमों के साथ शिक्षा प्रदान की जाती है।

SBA का उद्देश्य है की छात्रों का सर्वांगीण स्किल और कौशल को विकसित करना। SBA से पढ़ने वाले छात्र अपने जीवन में अच्छी उपलब्धि हासिल करते हैं और उनकी यही उपलब्धियां SBA को एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनाती हैं।

  • सरला बिरला अकादमी की Contact Details:
Address Sarala Birla Academy
Bannerghatta, Jigani Road
Bangalore 560 083
Telephone Contact Number +91 080-41348201 / 9591998870
Board: +91 080-4134 8200
Fax +91 080-4134 8260-61
Email ID info@saralabirlaacademy.org
office Timing Monday to Friday: 10:00 am to 05:00 pm
Saturday: 10:00 am to 02:00 pm
Sunday: Hoilday
official Website saralabirlaacademy.org

St. George School:

  • स्थान: पीओ बरलोगंज, मसूरी, उत्तराखंड
  • स्कूल बोर्ड: आईसीएसई
  • रेटिंग: 3.8
  • स्कूल प्रकार : बॉयज स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 4 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क : ₹5,10,000/-
St George's college Mussoorie
St George’s college Mussoorie

देश के प्रमुख बोर्डिंग स्कूलों में से एक सेंट जॉर्जेस स्कूल उत्तराखंड राज्य के खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी में स्थित है।सेंट जॉर्जेस स्कूल लगभग 400 एकड़ में फैला हुआ है।

सेंट जॉर्जेस स्कूल की स्थापना कैपुचिन फादर्स द्वारा सन 1853 में की गई थी। बाद में सन 1894 में स्कूल की देख रेख का जिम्मा सोसाइटी ऑफ द ब्रदर्स ऑफ द सेंट पैट्रिक (आयरलैंड) को सौंपा गया।

शुरुआत में जॉर्जेस स्कूल एक झोपड़ी में खोला गया था जिसे मैनर हाउस कहा जाता था। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मैनराइट्स के रूप में जाना जाता है। यहाँ से पढ़ने वाले अधिकतर बच्चे देश की विभिन्न सीमा सुरक्षा बल में अपने सेवाएं दे रहे हैं।

  • St. George School की Contact Details:
Address:St. George’s College,
Barlowganj, Mussoorie – 248122
Uttarakhand (India)
Contact Information:+91 135 2632591 | 2632765 | 2634000
Mobile: +91 7060311770 | +91 7060311771
Fax:+91 135 2632437
Email ID: principal@sgconline.ac.in
secretary@sgconline.ac.in
accounts@sgconline.ac.in
sgcaccounts@gmail.com
Official website:sgconline.ac.in

The Scindia School:

  • स्थान: किला, ग्वालियर, मध्य प्रदेश
  • स्कूल बोर्ड: सीबीएसई
  • रेटिंग: 3.8
  • स्कूल प्रकार: बॉयज स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 6 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क: ₹8,50,000/-
the Scindia school gwalior
सिंधिया स्कूल ग्वालियर , मध्य प्रदेश

SC या सिंधिया स्कूल HH महाराजा माधव राव सिंधिया प्रथम के द्वारा सन 1897 में स्थापित किया गया। सिंधिया स्कूल का इतिहास छठी शताब्दी से संबंधित है। आपको बता दें की ग्वालियर शहर में मनोरम पहाड़ियों के बीच बने ग्वालियर किले में यह स्कूल स्थित है।

स्कूल के प्राचीर में तत्कालीन राजा तात्या टोपे के सैनिक किले की पहरेदारी के लिए घुमा करते थे। इस स्कूल में मैकलाइट प्रणाली के आधार पर बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा प्रदान की जाती है।

  • The Scindia schools की contact details:
Address THE SCINDIA SCHOOL
THE FORT, GWALIOR – 474008
MADHYA PRADESH, INDIA
Telephone Number +91-751-2480750
Email ID officeatscindia.edu
principalatscindia.edu
official Website scindia.edu

The Lawrence School:

  • स्थान: सनावर, सोलन, सनावर, हिमाचल प्रदेश
  • स्कूल बोर्ड: सीबीएसई
  • रेटिंग: 4.0
  • स्कूल प्रकार: कोएड स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 5 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क: ₹7,09,400/-
The-Lawrence-School-Sanawar
The Lawrence School

हिमाचल प्रदेश के सनावर लॉरेंस स्कूल एक सह-शिक्षा बोर्डिंग स्कूल है। इस स्कूल की स्थापना 1847 में हुई थी। लॉरेंस स्कूल देश की सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से संबंधित है। स्कूल का वातावरण बच्चों को समस्याओं को हल करने के लिए सकारात्मक और रचनात्मकता हेतु प्रोत्साहित करता है।

स्कूल को अपने बेहतरीन शिक्षा प्रणाली और अनुशासनत्मकता के लिए यूनाइटेड किंगडम के द्वारा 30 जून, 1853 को किंग कलर्स के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। इस स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों ने बॉक्सिंग चैंपियंस, ऑल एम्पायर शूटिंग चैंपियंस आदि ख़िताब अपने नाम किये हैं।

  • The Lawrence School की Contact Details:
School AddressTHE LAWRENCE SCHOOL
Sanawar, Distt. Solan
Himachal Pradesh
India- 173202
Telephone01792 261208, 261209, 261229
 Fax00 91(0)1792 261210
E-mailoffice@sanawar.edu.in
Official Websitehttp://www.sanawar.edu.in

St. Peter’s School:

  • स्थान: पंचगनी, सतारा, महाराष्ट्र
  • स्कूल बोर्ड: ICSE और ISC
  • रेटिंग: 4.3
  • स्कूल प्रकार: बॉयज स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 3 – 10
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क: ₹ 4,36,110/-
St-Peter-school-Maharashtra
St-Peter-school-Maharashtra

सेंट पीटर स्कूल की स्थापना महाराष्ट्र राज्य के पंचगनी में सन 1904 में की गई थी। यह स्कूल एक बॉयज बोर्डिंग स्कूल है। महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट से फैला सेंट पीटर स्कूल का परिसर पुरे 58 एकड़ (लगभग 23 हेक्टेयर) में स्थापित है।

सेंट पीटर स्कूल का उद्देश्य है की अपनी समृद्ध संस्कृति , विरासत को संजो के रखना ताकि आने वाली पीढ़ियाँ इससे कुछ सीख सकें। यह स्कूल महाराष्ट्र राज्य की 117 वर्षों की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।

इस स्कूल का वातावरण प्रतिष्ठित स्कूल के वातावरण की तरह साफ़ एवं स्वच्छ है। यहाँ घर से दूर आकर छात्र बेहतरीन शिक्षा प्राप्त करते हैं। सेंट पीटर स्कूल से पढ़कर निकलने वाले छात्र यहाँ की शिक्षा पद्धति और अनुशासन पर गर्व करते हैं।

  • St. Peter’s School की Contact Details:
Address St. Peter’s School, Shivdas Champsey Marg, Mazagaon, Mumbai 400010
Email ID stpetersmumbai@gmail.com
Contact Number 022 2378 2888
022 2373 2703
official website stpetersschool.net.in

Sherwood College:

  • स्थान: नैनीताल , उत्तराखंड
  • स्कूल बोर्ड: ICSE और ISC
  • रेटिंग: 4.3
  • स्कूल प्रकार: कोएड स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 3 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क: ₹6,20,000/-

उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्यटन हिल स्टेशन नैनीताल में बसा शेरवुड कॉलेज की स्थापना अंग्रेजों के शासन काल 1869 में हुई थी। शेरवुड कॉलेज को देश के अग्रणी बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है।

शुरुआत में अंग्रेज अधिकारी  रेव रॉबर्ट मिलमैन के द्वारा शेरवुड कॉलेज की स्थापना डायोकेसन बॉयज के रूप में की गई थी। बाद में स्कूल का नाम बदलकर शेरवुड कॉलेज कर दिया गया।

आपको बता दें की शेरवुड कॉलेज का हरा भरा परिसर पुरे 45 एकड़ में फैला हुआ है। नैनीताल का यह संस्थान शिक्षा के एक रोल मॉडल के रूप में उभर कर सामने आया है।

  • शेरवुड कॉलेज की Contact Details:
Address SHERWOOD COLLEGE
Ayarpatta, Tallital,
Nainital – 263002
Uttarakhand, India
Phone Number 9458307729, 05942 – 236361
Email ID contact@sherwood.edu.in
official Website sherwood.edu.in

Good Shepherd International School:

  • स्थान: गुड शेफर्ड नॉलेज विलेज, एम.पलाडा पोस्ट, ऊटाकामुंड, ऊटी, तमिलनाडु
  • स्कूल बोर्ड: आईजीसीएसई , आईसीएसई और आई बी
  • रेटिंग: 4.6
  • स्कूल प्रकार: कोएड स्कूल
  • ग्रेड: कक्षा 3 – 12
  • एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क: ₹10,00,000/-
Good shepherd International School
Good shepherd International School

Good Shepherd International School अन्तराष्ट्रीय सह-शैक्षिक स्कूलों में से एक है। जो नीलगिरि की पहाड़ियों में ऊटाकामुंड के पास स्थित है।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए तमिलनाडु के गुड इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों से विभिन्न तरह की एक्टिविटीज कराई जाती हैं। यह स्कूल लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है। स्कूल की पढ़ाई ICSE बोर्ड द्वारा निर्धारित सिलेबस पर आधारित है।

  • गुड शेफरड इंटरनेशनल स्कूल:
Address Good Shepherd,
Knowledge Village,
M.Palada Post,
Ootacamund – 643 004
Tamil Nadu, India.
Contact Number +91 (423) 2551000
+91 (423) 2551100
Email ID info@gsis.ac.in
official Website gsis.ac.in

बिरला स्कूल पिलानी:

स्थान: पिलानी , राजस्थान
स्कूल बोर्ड: सीबीएसई
रेटिंग: 4.5
स्कूल प्रकार: बॉयज स्कूल
ग्रेड: कक्षा 5 – 12
एडमिशन हेतु वार्षिक शुल्क: ₹3,00,000/-

Birla school pilani rajasthan
Birla school Piilani, Rajasthan

दुनिया भर में शिक्षा के शहर के नाम से मशहूर राजस्थान के पिलानी को उत्कृष्ट शिक्षा का केंद्र माना गया है। राजस्थान का ना यह सबसे पुराना बल्कि प्रमुख अग्रणी शैक्षणिक संस्थान भी है।

पिलानी के पूर्ववर्ती सेठ शिव नारायण के बेटे जीडीबिरला ने सन 1901 में बिरला स्कूल पिलानी की शुरुआत की थी। दो दशकों तक यह स्कूल एक प्राथिमिक विद्यालय के रूप में बना रहा।

जिसके बाद 1922 में यह स्कूल एक मिडिल स्कूल में स्थापित हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें की सन 1924 में बिरला स्कूल पिलानी का पहला बैच शुरू हुआ।

  • बिरला स्कूल पिलानी की Contact Details:
Address:Principal
Birla School, Pilani
Pilani (Rajasthan) INDIA
Pin -333031
Email ID office[at]birlaschoolpilani[dot]edu[dot]in
info[at]birlaschoolpilani[dot]edu[dot]in
principal[at]birlaschoolpilani[dot]edu[dot]in
official Website www.birlaschoolpilani.edu.in
www.birlaschoolpilani.com
Contact Number Click here

India Top Schools से संबंधित Frequently Asked Question (FAQs):

महाराष्ट्र St. Peter’s School की वेबसाइट क्या है ?

महाराष्ट्र St. Peter’s School की वेबसाइट stpetersschool.net.in है।

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की एडमिशन फीस कितनी है ?

मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक एडमिशन फीस 6 लाख रूपये से अधिक है।

नैनीताल का शेरवुड स्कूल कितने वर्षों पुराना है ?

नैनीताल का शेरवुड स्कूल 146 वर्ष पुराना है।

देहरादून का सबसे पुराना और प्रसिद्ध स्कूल कौन सा है ?

देहरादून का सबसे पुराना और प्रसिद्ध स्कूल the doon school है जो माल रोड मसूरी में स्थित है।

कलिंगा स्कूल कहाँ पर स्थित है ?

कलिंगा स्कूल उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर जिले के कलिंगा नामक जगह पर स्थित है।

Photo of author

Leave a Comment