BH Series Number Plate : क्या है नया बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे रजिस्टर करें नई बीएच सीरीज नंबर प्लेट

जैसा की आप जानते ही होंगे की कोई भी गाडी लेने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जिसके बाद सभी गाड़ियों के लिए नंबर प्लेट जारी की जाती है। इन नंबर प्लेट्स पर रजिस्ट्रेशन नंबर को देखकर आप पता कर सकते हैं की कौन सी गाडी कौन से राज्य से संबंधित है। जैसे उत्तराखंड ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जैसा की आप जानते ही होंगे की कोई भी गाडी लेने के बाद उसका रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जिसके बाद सभी गाड़ियों के लिए नंबर प्लेट जारी की जाती है। इन नंबर प्लेट्स पर रजिस्ट्रेशन नंबर को देखकर आप पता कर सकते हैं की कौन सी गाडी कौन से राज्य से संबंधित है।

जैसे उत्तराखंड राज्य के लिए यूके, दिल्ली के लिए डीएल, हरियाणा के लिए एचआर आदि। अभी तक राज्य के हिसाब से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किये जाते रहे हैं लेकिन अभी हाल ही में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी किये गए निर्देशानुसार गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एक BH सीरीज शुरू की जाएगी। इस सीरीज का मतलब भारत से है और इसका किसी एक राज्य से संबंध नहीं होगा। ये पूरे देश में मान्य होगी।

BH Series Number Plate : क्या है नया बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे रजिस्टर करें नई बीएच सीरीज नंबर प्लेट
BH Series Number Plate

आज इस लेख के माध्यम से हम आप को BH Series Number Plate व इस से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देंगे। बीएच सीरीज के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।

इन वाहनों को मिलेगा इस सीरीज का लाभ

ये बीएच सीरीज BH Series Number Plate मुख्यतः उन वाहनों के लिए होगी जिन वाहनों का एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होता रहता है। अभी तक की व्यवस्था के अंतर्गत जब भी किसी वाहन को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर होता था तो उन्हें उस राज्य के हिसाब से नए कागज़ या डाक्यूमेंट्स बनवाने होते थे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हर बार नया पंजीकरण करवाना होता था। ये प्रक्रिया बेहद पेचीदा होने से इस पूरी प्रक्रिया में काफी वक्त लगता था लेकिन इस झंझट से अब जल्द ही ऐसे अभी वाहनों को छुटकारा मिल जाएगा। नई BH Series के चलते अब ऐसा करने की आवश्यकता नहीं होगी। एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के साथ आप देश में कहीं भी जा सकते हैं।

इसके लिए आप को अलग अलग राज्यों के RTO Office के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस सुविधा का लाभ वो सभी वहां उठा सकते हैं जो किसी बिज़नेस, सरकारी व निजी डिपार्टमेंट के काम या ऐसे ही अन्य संबंधित संस्थानों से जुड़े होते हैं जो अलग अलग राज्यों में स्थानांतरित होते रहते हैं।

BH Series Number Plate Highlights

आर्टिकल का नामBH Series Number Plate
संबंधित मंत्रालयसड़क परिवहन रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
Ministry of Road Transport Employment
उद्देश्यअलग अलग राज्यों में ट्रांसफर होने पर
पंजीकरण की समस्या से छुटकारा
लाभार्थीविभिन्न राज्यों में काम के सिलसिले में
शिफ्ट होने वाले वाहनों के स्वामी
पंजीकरण की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन ) शुरू15 सितम्बर
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in

BH Series Number Plate से संबंधित कुछ आवश्यक तथ्य

  •  बीएच सीरीज नंबर प्लेट सिर्फ वो वाहन चालक ले सकते हैं जिनका कार्य के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरण होता रहता है।
  • BH Series Number Plate के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 15 सितम्बर 2021 में शुरू की गयी है।
  • सभी आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन करना होगा।
  • डीजल से चलने वाले वाहनों से नियमित राशि के अलावा 2 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा
  • वहीँ EV वाहनों के नए नंबर प्लेट लेने के लिए शुल्क राशि में 2 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी
  • BH सीरीज का नंबर प्लेट थोड़ा अलग होगा , जैसे की इसकी शुरुआत पंजीकरण वर्ष (Registration Year) से होगी। उसके बाद BH , नंबर और आखिरी में फिर से लेटर होंगे। जैसे की – 21 BH 1234 XX
    • 21 – पंजीकरण वर्ष ( पंजीकरण वर्ष के आखिरी दो अंक )
    • BH – भारत
    • 1234 – नंबर (क्रमरहित नंबर)
    • XX – ये लेटर (AA से लेकर ZZ तक)
  • अक्षर I और O का उपयोग इसमें नहीं किया जाएगा।
  • ये सीरीज नंबर कोड रैंडमली ही आवेदकों को वितरित किये जाएंगे।
  • इसका पूरा कार्य डिजिटल रूप में ही पूरा किया जाएगा।
बीएच सीरीज नंबर प्लेट से होने वाले लाभ के बारे में जानें
  • मोटर वाहन अधिनियम, 1988 (Motor Vehicle Act) के तहत यदि कोई 12 महीनो से अधिक पंजीकृत राज्य के अतिरिक्त किसी अन्य राज्य में रहता है तो उसे नए राज्य में पंजीकरण कराना होता था, जिसमे काफी वक्त लगता था। लेकिन अब नई BH Series Number Plate मिलने पर ऐसा कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • बीएच सीरीज नंबर प्लेट होने से वाहन देश के किसी भी हिस्से में चल सकते हैं। इसमें समय सीमा की बाध्यता नहीं होगी।
  • इसका सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को होगा जो जॉब के लिए अलग अलग जगह जाते हैं।
  • हर बार पंजीकरण कराने पर आप को एडवांस में रोड टैक्स भरना होता है और पुराने राज्य में जमा किया हुआ टैक्स वापस क्लेम करना होता है , इस प्रक्रिया में भी काफी समय लगता है साथ ही अलग अलग राज्यों के अलग अलग रोड टैक्स होते हैं जिसकी वजह से वाहन चालकों को बहुत असुविधा होती थी लेकिन अब इस नयी सीरीज में ये समस्या भी खतम हो जाएगी।

आवेदन के लिए ये होंगे पात्र

Ministry of Road Transport and Highways (MoRTH) द्वारा जारी की गयी इस सीरीज में सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों के लिए जारी की गयी है, जो लोग कार्य के चलते एक से दूसरे राज्यों में ट्रांसफर होते रहते हैं। भारत सीरीज (BH Series Number Plate) के तहत वाहन रजिस्ट्रेशन / पंजीकरण की यह सुविधा स्वैच्छिक आधार पर इन लोगों के लिए होगी –

  • रक्षा कर्मचारियों के लिए
  • केंद्रीय सरकार/राज्य सरकार/केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
  • निजी क्षेत्र की उन कंपनियों/संगठनों के कर्मचारियों के लिए है।

इन उपक्रमों के लिए तभी है जब इनके चार या अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कार्यालय होंगे।

BH Series Number Plate के लिए ऐसे करें पंजीकरण

यदि आप भी इस सीरीज की नंबर प्लेट बनवाना चाहते हैं तो आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

  • आप को नए वाहन की खरीद पर डीलर के माध्यम से फॉर्म 20 को ऑनलाइन माध्यम से भरना होगा। इसके लिए आप को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • पंजीकरण करते समय आवेदक को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। जैसे आधिकारिक पहचान पत्र (ऑफिसियल आईकार्ड ) , वर्किंग सर्टिफिकेट (form-60) – निजी कर्मचारियों के लिए आदि दस्तावेज।
  • आप की जानकारी के लिए बता दें की सरकारी कर्मचारियों को आधिकारिक पहचान पत्र और निजी कर्मचारियों को वर्किंग सर्टिफिकेट देना होगा।
  • जब पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तब आवेदक की गाडी के लिए बीएच सीरीज नंबर प्लेट जारी की जाएगी।
  • ये black Text के साथ white Background पर जारी होगी।

BH Series Number Plate पंजीयन शुल्क

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा। इसके लिए सभी पात्र आवेदक फ्री में आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को पंजीकरण के समय 2 वर्ष के टैक्स का भुगतान करना होगा।ये भुगतान जीएसटी को छोड़कर वहां की इनवॉइस कीमत के आधार पर होगा।

अलग-अलग स्लैब के कीमतों वाले वाहनों के लिए राशि अलग-अलग होती है। जैसे की किसी वाहन की कीमत 20 लाख या उस से अधिक है तो उन्हें 12 फ़ीसदी टैक्स का भुगतान करना होगा। इसी तरह 10 से 20 लाख की कीमत वाले वाहनों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा , वहीँ 10 लाख से कम वाली कीमत वाले वाहनों पर 8 पर्तिशत टैक्स देना होता है।

बीएच सीरीज नंबर प्लेट से संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

BH Series Number Plate के माध्यम के लिए कौन कौन आवेदन कर सकते हैं ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस नंबर सीरीज के लिए वो सभी लोग आवेदन कर सकते हैं जो कार्य के सिलसिले में बार बार स्थानांतरित होते रहते हैं। इसके लिए निजी व सरकारी कर्मचारी या वाहन चालक पंजीकरण कर सकेंगे जिनका बार बार ट्रांसफर होता रहता है।

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लिए पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

आधिकारिक पहचान पत्र (ऑफिसियल आईकार्ड ) , वर्किंग सर्टिफिकेट (form-60) – (निजी कर्मचारियों के लिए) आदि दस्तावेजों की जरुरत होगी।

BH Series Number Plate से क्या लाभ हैं ?

इस नंबर प्लेट के होने से कोई भी वाहन देश के किसी भी हिस्से में चल सकता है। इसके लिए वाहन चालक को अलग अलग राज्यों में जाने के लिए हर बार अपना नया रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। इस से समय , पैसा और हर बार की मेहनत बच जाएगी।

नयी बीएच सीरीज नंबर प्लेट किस रंग की होगी ?

नई बीएच सीरीज नंबर प्लेट में White Background पर Black Text होंगे।

BH Series Number Plate में क्या अलग है ?

BH Series Number Plate क्रमरहित (Randomly ) ही आवेदक चालक को जारी किया जायेगा।

इस लेख के माध्यम से BH Series Number Plate सम्बंधित सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप को इस संबंध में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं। इसी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment