बिहार कम्पार्टमेंट एग्जाम 2023 फॉर्म, फीस -Bihar Board 12th Compartment Exam Date 2023

मित्रों नमस्कार, मित्रों आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा बिहार कम्पार्टमेंट एग्जाम के बारे में। आपको बता दें की बिहार स्कूल बोर्ड ने इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल सह-परीक्षा 2023 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। इस सह परीक्षा के इच्छुक अभ्यार्थी अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारीक वेबसाईट biharboardonline.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार कम्पार्टमेंट एग्जाम आवेदन करने के लिए आपको बिहार समिति द्वारा निर्धारित शुल्क मार्च से पहले जमा करवाना होगा। परीक्षा के लिए आवेदन मार्च से प्रारंभ किए जाएंगे। बिहार परीक्षा समिति के द्वारा निर्धारित कम्पार्टमेंट एक्साम इस वर्ष अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होना प्रस्तावित है। परीक्षा से संबंधित डेट और समय की सूची आपको आर्टिकल में अपडेट के माध्यम से बता दी जाएगी।

बिहार कम्पार्टमेंट एग्जाम 2023 फॉर्म, फीस -Bihar Board 12th Compartment Exam Date 2023
Bihar Board 12th Compartment Exam Date 2023

बिहार कम्पार्टमेंट सह परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की श्रेणियाँ :-

  • नियमित (Regular) श्रेणी के परीक्षार्थी
  • पूर्ववर्ती छात्र (Ex – Student) श्रेणी के परीक्षार्थी
  • कम्पार्टमेंटल श्रेणी के रूप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी
  • समुन्नत श्रेणी के परीक्षार्थी
  • क्वालिफ़ाइंग श्रेणी के परीक्षार्थी

बिहार कम्पार्टमेंट सह परीक्षा की श्रेणी से संबंधित जानकारियाँ :-

  • नियमित (Regular) श्रेणी के परीक्षार्थी :- परीक्षा की इस श्रेणी के अंतर्गत वह छात्र / छात्रा आते हैं जिन्होंने अपने शिक्षण संस्थान की अर्द्धवार्षिक परीक्षा उत्तीर्ण की है परीक्षा शुल्क जमा किया है परंतु किसी कारणवश परीक्षार्थि वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित रह गए। वे सभी विद्यार्थी कम्पार्टमेंट एक्साम के तहत अपनी सभी विषयों की परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा दे पाएंगे।
  • पूर्ववर्ती छात्र (Ex – Student) श्रेणी के परीक्षार्थी :- परीक्षा की इस श्रेणी के अंतर्गत वह छात्र / छात्रा आते हैं जो इन्टरमीडीएट कक्षा में सत्र 2021/ 2022 के विद्यार्थी रहे हैं और किसी कारणवश अपनी वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए । वे सभी छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित कम्पार्टमेंट परीक्षा देने के लिए पात्र हैं।
  • कम्पार्टमेंटल श्रेणी के रूप में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी :- इस श्रेणी के अंतर्गत जो छात्र / छात्राएँ 2 अनिवार्य विषय और 3 वैकल्पिक विषय के साथ वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होकर किन्हीं दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं वे सभी कमपार्टमेंटल श्रेणी के अंतर्गत कम्पार्टमेंट एक्साम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • समुन्नत श्रेणी के परीक्षार्थी :- इस श्रेणी के अंतर्गत वे छात्र / छात्राएँ आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी कारणवश ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म नहीं भरा और अपनी वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए। समुन्नत श्रेणी के परीक्षार्थी कम्पार्टमेंट परीक्षा के अंतर्गत अपने सभी विषयों की परीक्षा और प्रैक्टिकल एक्साम दे सकते हैं।
  • क्वालिफ़ाइंग श्रेणी के परीक्षार्थी :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आयोजित इन्टरमीडीएट परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थी उन विषयों जिनमें वह उत्तीर्ण हैं। उस विषय को छोड़कर की एक अन्य विषय की परीक्षा में कम्पार्टमेंट सह विशेष परीक्षा के क्वालिफ़ाइंग परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हो सकते हैं। क्वालिफ़ाइंग श्रेणी के परीक्षार्थी के लिए कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता नहीं है। इस श्रेणी के विद्यार्थियों को अपने प्रायोगिक विषयों का 1 वर्ष का शिक्षण पाठ्यक्रम पूर्ण करना अनिवार्य है।

बिहार इन्टरमीडीएट कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए निर्धारित शुल्क :-

क्रम संख्या मद प्रति परीक्षार्थी निर्धारित शुल्क
1ऑनलाइन शुल्क ₹30/-
2परीक्षा आवेदन शुल्क ₹150/-
3परीक्षा शुल्क ₹250/-
4लोकल लेवी ₹450/-
5अंक – पत्र शुल्क ₹170/-
6औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क ₹170/-
7Migration प्रमाण पत्र शुल्क ₹170/-
8कला , विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के क्वालिफ़ाइंग परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क ₹340/-
9व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए अनुमति शुल्क ₹340/-
10व्यावसायिक पाठ्यक्रम के परीक्षार्थी के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क ₹400/-
11कुल परीक्षा एवं अन्य शुल्क ₹1,400/-

बिहार कम्पार्टमेंट एग्जाम परीक्षा शुल्क के लिए अन्य विवरण इस प्रकार से हैं :-

क्रम संख्या परीक्षा हेतु केटेगरी मद कुल परीक्षा शुल्क प्रति परीक्षार्थी
1नियमित / स्वतंत्र, पूर्ववर्ती श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा एवं अन्य शुल्क ₹1,400/- मात्र
2क्वालिफ़ाइंग परीक्षार्थी के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क
(अनुमति शुल्क सहित)
₹1,740/- मात्र
3व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित परीक्षार्थियों के लिए (जो प्रथम बार आवेदन भरेंगे)परीक्षा एवं अन्य शुल्क
(प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क सहित)
₹1,800/- मात्र
4व्यावसायिक पाठ्यक्रम के समुन्नत श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा एवं अन्य शुल्क
(अनुमति शुल्क एवं प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क सहित)
₹2,140/- मात्र
5व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा एवं अन्य शुल्क
(प्रैक्टिकल परीक्षा शुल्क सहित)
₹1,460/- मात्र
(औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं Migration प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं)
6पूर्ववर्ती अनुत्तीर्ण (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) परीक्षार्थियों के लिएपरीक्षा एवं अन्य शुल्क₹1,060/- मात्र
(औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं Migration प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं)
7इन्टरमीडीएट वार्षिक परीक्षा 2023 में सभी संकाय व्यावसायिक पाठ्यक्रम कम्पार्टमेंटल के रूप में परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने के लिए परीक्षा एवं अन्य शुल्क₹930/- मात्र
(औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं Migration प्रमाण पत्र शुल्क देय नहीं)

परीक्षा शुल्क का मात्र सिर्फ 50% ही देय होगा।

आवेदन करने के लिए बिहार समिति द्वारा जारी दिशा – निर्देश :-

  • आवेदनकर्ता के द्वारा अपलोड किया जाने वाले फोटोग्राफ का साइज़ का माप 35mm X 30mm का होना चाहिए।
  • फोटो ग्राफ का साइज़ 400 से 500 KB के बीच होना चाहिए।
  • फोटोग्राफ JPEG/JPG फॉर्मैट में अपलोड की जानी चाहिए।
  • फोटोग्राफ में आवेदक के चेहरे की माप 25mm X 200mm होनी चाहिए।
  • आवेदक का फटोग्राफ का background प्लेन व्हाइट या light ग्रीन होना चाहिए।
  • आवेदक के हस्ताक्षर की फोटोग्राफ स्कैन की हुई होनी चाहिए जिसकी साइज़ की माप 3.5cm X 1cm की होनी चाहिए।
  • हस्ताक्षर की फोटोग्राफ 5 से 20 KB के बीच होनी चाहिए।
  • हस्ताक्षर की फोटोग्राफ JPEG/JPG फॉर्मैट में अपलोड की जानी चाहिए।

सह परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारीक वेबसाईट inter22spl.biharboardonline.com पर जाएँ।
  • वेबसाईट पर आने के बाद अपने शिक्षण संस्थान की सहायता से यूजर नेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें ।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें। तथा मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इसके बाद परीक्षा शुल्क को ऑनलाइन जमा कर फॉर्म को सबमिट कर दें। इस तरह से आपकी इन्टरमीडीएट कम्पार्टमेंट सह परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

कम्पार्टमेंट सह परीक्षा से संबंधित फॉर्म्स और उनके डाउनलोड लिंक्स :-

क्रम संख्या फॉर्म से संबंधित फॉर्म का डाउनलोड लिंक
1Inter Science Exam Form Application यहाँ क्लिक करें
2Inter Commerce Exam Form Application.यहाँ क्लिक करें
3Inter vocational Exam form Applicationयहाँ क्लिक करें
4Inter Science old course Exam form Application यहाँ क्लिक करें
5Inter Arts old course Exam form Application यहाँ क्लिक करें
6 Inter Commerce old course Exam form Application यहाँ क्लिक करें
7Inter Vocational old course Exam form Application यहाँ क्लिक करें
8Examination Form for Artsयहाँ क्लिक करें

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का हेल्पलाइन नंबर

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612-223009 पर सूचित करके समस्या के लिए समाधान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram