बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 | Bihar Board 12th Time Table 2024

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 – को बिहार बोर्ड परीक्षा समिति BSEB के द्वारा जारी कर दिया गया है। सभी छात्र अपनी बारहवीं परीक्षा की तिथि को ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमारी वेबसाइट में दिए गए लिंक की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। Bihar Board 12th Exam 2024

बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2023 | Bihar Board 12th Time Table 2023
बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 | Bihar Board 12th Time Table 2024

बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024

Bihar Board 12th Time Table 2024 – बोर्ड परीक्षाओं के लिए BSEB के द्वारा अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सुबह का समय और द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर का समय निर्धारित किया गया है। दो शिफ्ट में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए प्रथम पाली के लिए सुबह 9:30 से 1:45 का समय निर्धारित किया गया है। साथ ही दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा के लिए 1:45 से 5 बजे का समय तय किया गया है। छात्र-छात्राएं बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 को नीचे दिए गए लिंक की सहायता से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है। बीएसईबी के द्वारा 12th बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए भी तिथि जारी की गयी है, जिसका आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 के मध्य में किया जायेगा।

यह भी पढ़े :- बिहार बोर्ड 10th टाइम टेबल 2024

Bihar Board 12th Time Table 2024

आर्टिकल बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024
Bihar Board 12th Time Table 2024
बोर्डबिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
परीक्षाबिहार 12th बोर्ड
प्रकारटाइम टेबल
कक्षा 12th समय सारणीAvailable
टाइम टेबल जारी किया गयाऑनलाइन
परीक्षा तिथि1 फ़रवरी से 14 फ़रवरी 2024
आधिकारिक वेबसाइटbiharboard.online

बीएसईबी के द्वारा सभी बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए उनकी स्ट्रीम के आधार पर डेट शीट को जारी किया गया है, सभी छात्र अपने विषय के अनुसार नीचे दिए गए सूची में परीक्षा तिथि और समय को देख सकते है।

बिहार बोर्ड 12वीं एग्जाम डेट 2024 संभावित (Bihar Board 12th Exam Date 2024) (घोषित) – @biharboardonline.bihar.gov.in

तिथियांपहली बैठक (सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक)दूसरी बैठक (2 बजे से शाम 5:15 बजे तक)
1 फरवरी 2024119 – जीव विज्ञान (आई.एस.सी.)320 – दर्शनशास्त्र (आई.ए)326 – अर्थशास्त्र (आई.ए)219 – अर्थशास्त्र (आई.कॉम)
2 फरवरी 2024121 – गणित (आई.एस.सी.)327 – गणित (आई. ए)322 – राजनीतिक शास्त्र (आई.ए)402 – फाउंडेशन कोर्स (वोकेशनल)
3 फरवरी 2024117 – भौतिकी (आई.एससी)323 – भूगोल (आई.ए)217 – बिजनेस स्टडिज (आई.कॉम )
5 फरवरी 2024105/124 – अंग्रेजी (आई.एससी)205/223 – अंग्रेजी (आई.कॉम)306/331 – हिन्दी (आई.ए)401- हिन्दी (वोकेशनल)
6 फरवरी 2024118 – रसायन विज्ञान (आई.एससी)305/330 – इंग्लिश (आई.ए)403 – इंग्लिश (वोकेशनल)
7 फरवरी 2024106/125 – हिंदी (आई.एससी)206/224 – हिंदी (आई.कॉम)321 – इतिहास (आई.ए)120 – कृषि (आई.एससी)इलेक्टिव सबजेक्ट ट्रेड पेपर 1 (404 से 430)
8 फरवरी 2024107- उर्दू, 108- मैथिली, 109- संस्कृत, 110- प्राकृत, 111- मगही, 112- भोजपुरी, 113- अरबी, 114- पर्शियन, 115- पाली, 116- बांग्ला (आई.एससी)207- उर्दू, 208- मैथिली, 209- संस्कृत, 210- प्राकृत, 211- मगही, 212- भोजपुरी, 213- अरबिक, 214- पर्शियन, 215- पाली, 216- बांग्ला (आई.कॉम)307- उर्दू, 308- मैथिली, 309- संस्कृत, 310- प्राकृत, 311- मगही, 312- भोजपुरी, 313- अरबिक, 314- पर्शियन, 315- पाली, 316- बांग्ला (आई.ए)503- उर्दू, 504- मैथिली, 505- संस्कृत, 506- प्राकृत, 507- मगही, 508- भोजपुरी, 509- अरबिक, 510- पर्शियन, 511- पाली, 512- बांग्ला (वोकेशनल)324 – मनोविज्ञान (आई.ए)218 – उद्यमिता (आई.कॉम)
9 फरवरी 2024318 – संगीत (आई.ए)319 – गृह विज्ञान (आई.ए)वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर – II [उपकोड 431 से 457 तक] (वोकेशनल)
10 फरवरी 2024325 – समाजशास्त्र (आई.ए)220 – लेखांकन (आई.कॉम)136 – सिक्योरिटी, 137-ब्यूटिशियन, 138- टूरिज़म, 139- रीटेल मैनेजमेंट, 140- ऑटो मोबाइल, 141- इलेक्ट्रॉनिक्स एच/डबल्यू, 142- ब्यूटी एंड वेलनेस, 143- संचार, 144- आईटी/आईटीएस (आई.एससी)235 – सिक्योरिटी, 236-ब्यूटिशियन, 237- टूरिज़म, 238- रीटेल मैनेजमेंट, 239- ऑटो मोबाइल, 240- इलेक्ट्रॉनिक्स एच/डबल्यू, 241- ब्यूटी एंड वेलनेस, 242- संचार, 243- आईटी/आईटीएस (आई.कॉम)342 – सिक्योरिटी, 343-ब्यूटिशियन, 344- टूरिज़म, 345- रीटेल मैनेजमेंट, 346- ऑटो मोबाइल, 347- इलेक्ट्रॉनिक्स एच/डबल्यू, 348- ब्यूटी एंड वेलनेस, 349- संचार, 350- आईटी/आईटीएस (आई.ए)
12 फरवरी 2024126- उर्दू, 127- मैथिलि, 128- संस्कृत, 129- प्राकृत, 130- मगही, 131- भोजपुरी, 132- अरबी, 133- फ़ारसी, 134- पाली, 135- बांग्ला (आई.एससी)225- उर्दू, 226- मैथिलि, 227- संस्कृत, 228- प्राकृत, 229- मगही, 230- भोजपुरी, 231- अरबिक, 232- पर्शियन, 233- पाली, 234- बांग्ला (आई.कॉम)332- उर्दू, 333- मैथिलि, 334- संस्कृत, 335- प्राकृत, 336- मगही, 337- भोजपुरी, 338- अरबिक, 339- पर्शियन, 340- पाली, 341- बांग्ला (आई.ए)122 – कम्प्यूटर साइंस, 123- मल्टी मीडिया और वेब. टेक. (आई.एससी)221 – कम्प्यूटर साइंस, 222- मल्टी मीडिया और वेब. टेक. (आई.कॉम)317 – योग और शारीरिक शिक्षा, 328- कंप्यूटर विज्ञान 329- मल्टी मीडिया और वेब. टेक. (आई.ए)485 – भौतिकी, 486 – रसायन विज्ञान, 487 – जीव विज्ञान, 488 – गणित, 489 – कृषि, 490 – व्यवसायअध्ययन, 491 – लेखांकन, 492 – उद्यमिता, 493 – इतिहास, 494 – राजनीति विज्ञान, 495 – समाजशास्त्र, 496 – अर्थशास्त्र, 497 – मनोविज्ञान, 498 – गृह विज्ञान, 499 – भूगोल, 500 – संगीत, 501 – दर्शनशास्त्र, 502 – योग और शारीरिक शिक्षा

बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

बीएसईबी बारहवीं बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल BSEB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • Bihar Board 12th Exam Date 2024 डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थी को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद होम पेज में Important Link वाले सेक्शन में बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 में क्लिक करें।
  • अगले पेज में 12th बोर्ड परीक्षा डेट शीट पीडीऍफ़ प्रारूप में खुल जाएगी।
  • पीडीऍफ़ प्रारूप को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के लिए समय सारणी को सुरक्षित रखें।
  • इस तरह से बिहार बोर्ड 12th टाइम टेबल 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रकिया आपकी पूर्ण हुई।

BSEB 12th बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

  • 12th बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है।
  • सभी छात्रों को एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र ) के साथ परीक्षा हॉल में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
  • बिना एडमिट कार्ड के उपस्थित हुए छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में बैठने के लिए शामिल नहीं किया जायेगा।
  • परीक्षा प्रारम्भ होने के 15 मिनट पहले छात्र /छात्राओं को प्रश्न पत्र दिए जायेंगे।
  • बोर्ड परीक्षा में दिव्यांग छात्र /छात्राओं को निर्धारित समय से अतिरिक्त 30 मिनट का अधिक समय दिया जायेगा।
  • दृस्तिहीन छात्राओं को जो लिखने में असमर्थ है ,उन्हें समिति के द्वारा लिखने वाले रखने की अनुमति दी जाएगी।
  • बीएसईबी बोर्ड परीक्षा को 2 शिफ्ट में आयोजित किया जायेगा।

बीएसईबी 12th बोर्ड एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा छात्र /छात्राओं के लिए 12th बोर्ड के प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड छात्र /छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। एडमिट कार्ड में छात्र/छात्राओं की परीक्षा संबंधी व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज किया जाता है जिसमे छात्र के नाम ,रोल नंबर ,परीक्षा केंद्र ,छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो ,माता-पिता का नाम ,विषय कोड ,सब्जेक्ट आदि जानकारी उपलब्ध होती है।

बिहार बोर्ड 12th रिजल्ट

परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद BSEB के द्वारा मई या जून में परीक्षा परिणाम को जारी कर दिया जायेगा छात्र अपने परीक्षा परिणाम को बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे। ऑनलाइन रिजल्ट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को अपने रोल नंबर और नाम की आवश्यकता होगी। हालाँकि बोर्ड के द्वारा अभी परीक्षा परिणाम की तिथि जारी नहीं की गयी है। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा वेबसाइट से डाउनलोड किया जाएगा. सम्बन्धित विद्यालय के प्रधान अपने हस्ताक्षर और मुहर के साथ विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे। सैद्धांतिक (theoretical) विषयों की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अलग से जारी किये जाएंगे।

Bihar Board 12th Time Table 2024 से संबंधित सवाल और उनके जवाब –

बिहार बारहवीं बोर्ड परीक्षा कब से कब तक चलेगी ?

BSEB 12th बोर्ड परीक्षा कितने शिफ्ट में आयोजित की जाएगी ?

BSEB 12th बोर्ड की परीक्षा 2 शिफ्टों (पाली) में आयोजित की जायेगा ,जिसमे 1st शिफ्ट के लिए सुबह और 2nd शिफ्ट के लिए दोपहर का समय निर्धारित किया गया है।

बिहार 12th बोर्ड परीक्षा को आयोजित किसके द्वारा किया जाता है ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा 12th बोर्ड परीक्षा को आयोजित किया जाता है।

Bihar 12th Board Exaam Admit Card को कब जारी किया जायेगा ?

परीक्षा शुरू होने के कुछ समय पहले बिहार 12th बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड को जारी किया जायेगा।

ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड न होने की स्थिति में क्या करें ?

यदि आप किसी कारणवश एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर -0612-2230039/2235161 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी देखें

बिहार आईटीआई रिजल्ट 2023 | Bihar ITI Result 2023: यहाँ से प्राप्त कर सकेंगे

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें