बिहार डीजल अनुदान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म – Bihar Diesel Anudan Yojana

बिहार डीजल अनुदान योजना का आयोजन राज्य के किसानो को कृषि कार्य में मदद करने के लिए किया गया है। राज्य सरकार की डीजल अनुदान योजना के माध्यम से किसानो को डीज़ल पर सब्सिडी दी जाएगी। डीज़ल पम्प सेट से खेतो में खरीफ की फसल की सिंचाई करने वाले किसानो को योजना का लाभ प्राप्त होगा। ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

बिहार डीजल अनुदान योजना का आयोजन राज्य के किसानो को कृषि कार्य में मदद करने के लिए किया गया है। राज्य सरकार की डीजल अनुदान योजना के माध्यम से किसानो को डीज़ल पर सब्सिडी दी जाएगी। डीज़ल पम्प सेट से खेतो में खरीफ की फसल की सिंचाई करने वाले किसानो को योजना का लाभ प्राप्त होगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana में सरकार के द्वारा पहले से थोड़ा बदलाव किया गया है। किसानों को पहले 40 रूपए प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी दी जाती थी जिसे अब 50 रूपए प्रति लीटर कर दिया गया है।

बिहार डीजल अनुदान योजना  ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म -
Bihar Diesel Anudan Yojana

बिहार डीजल अनुदान योजना को राज्य सरकार के द्वारा इसलिए जारी किया गया है की किसानो को बारिश न होने की वजह से पानी की समस्या से जूझना पड़ता था जिससे की खरीफ की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही थी।

पानी के कमी से सारी फसल नष्ट हो रही थी इसी परेशानी का हल निकालने के लिए राज्य सरकार ने बिहार डीजल अनुदान योजना को शुरू किया। राज्य के किसानों को बिना किसी पक्षपात के योजना का लाभ प्राप्त होगा यह योजना मुख्य रूप से खरीफ़ के फसलों में होनी वाली परेशानियों के लिए जारी की गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2023

बिहार डीजल अनुदान योजना के अंतर्गत किसानों को खेती में सिंचाई करने के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। किसानो को कृषि कार्य में होने वाले नुकसान से किसानों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

राज्य सरकार के द्वारा परेशानियों का समाधान निकालने के लिए योजना का गठन किया गया है योजना के तहत किसानो को फसलों की सिंचाई के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। फसलों की सिंचाई करने वाले किसानो को सब्सिडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana के अंतर्गत किसानों को प्रति एकड़ के अनुसार फसलों की 4 बार सिंचाई करने पर सब्सिडी के रूप में दिया जाने वाला अनुदान 400 रूपए की धनराशि की आर्थिक सहायता के तौर पर किसानो को प्रदान की जाएगी। साथ ही बिहार सरकार के द्वारा विद्युत से चलने वाले सभी ट्यूबवेल पर बिजली दरों में भी कटौती की गयी है।

कृषि कार्य में होने वाली बिजली का उपयोग किसानों को 96 पैसे प्रति यूनिट के दर से बिजली बिल का भुगतान करना होता था जिसे अब राज्य सरकार ने 75 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है। यह दर सभी सरकारी और निजी ट्यूबवेल के लिए जारी किया गया है। योजना को शुरू करने के लिए 200 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।

Bihar Diesel Anudan Yojana

योजना का नामबिहार डीजल अनुदान योजना 2023
योजना की शुरुआतबिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
आवेदनऑनलाइन
उद्देश्यकिसानों को डीजल पर अनुदान देना
लाभकिसानो की कृषि कार्य में
आर्थिक मदद
विभागकृषि विभाग
आधिकारिक वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

बिहार डीजल अनुदान योजना महत्वपूर्ण जानकारी

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी किसानो को बिहार डीज़ल अनुदान योजना के अंतर्गत अपनी सभी जानकारी आधार कार्ड के अनुसार दर्ज करनी होगी। जैसे- अपना नाम,पिता नाम आदि।
  • आवेदन के दौरान आपके द्वारा दी गयी बैंक जानकारी आधार से लिंक होनी अनिवार्य चाहिए।
  • डीज़ल अनुदान योजना का लाभ किसान 3 श्रेणियों में से किसी भी एक श्रेणी के माध्यम से ले सकता है
    प्रथम श्रेणी
    1-स्वयं-इस श्रेणी में किसान को थाना नंबर,खसरा नम्बर,खाता नंबर कुल सिंचित भूमि और अगल-बगल के दो किसानो के नाम भरने होंगे तथा डीज़ल रसीद अपलोड करनी होगी।
    द्वितीय श्रेणी
    2-बटाईदार-बटाईदार श्रेणी में आपको सत्यापित दस्तावेजों के साथ थाना नंबर,खसरा नम्बर,खाता नंबर कुल सिंचित भूमि और अगल-बगल के दो किसानो के नाम भरने होंगे तथा डीज़ल रसीद अपलोड करनी होगी।
    तृतीया श्रेणी
    3-स्वयं+बटाईदार-स्वयं बटाईदार श्रेणी में भी आपको ऊपर दिए गए दस्तावेज ही अपलोड करने होंगे।

बिहार डीजल अनुदान सब्सिडी योजना के लाभ-

  1. बिहार डीजल अनुदान के माध्यम से किसानो को कृषि कार्य में आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाएगी।
  2. किसानो को पहले प्रति लीटर के अनुसार 40 रूपए सब्सिडी दी जाती थी जिसे अब 50 रूपए कर दिया गया है।
  3. कृषि कार्य में उपयोग होने वाली बिजली से चलने वाली ट्यूबवेल के दरों में भी कटौती की गयी है जहाँ पहले किसानो को 96 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना पड़ता था उसे अब सरकार ने 75 पैसे प्रति यूनिट कर दिया है।
  4. योजना के माध्यम से ट्रांसफार्मर ख़राब होने की स्थिति में भी सुधार किया गया है पहले इसे 72 घंटे में चेंज किया जाता था जिसे अब 48 घंटे में बदलकर नया लगाया जायेगा।
  5. बिहार डीजल अनुदान सब्सिडी के माध्यम से किसानो को 400 रूपए की धनराशि धान की 4 बार सिंचाई पर प्रति एकड़ के अंतर्गत प्रदान किया जायेगा।
  6. किसानो को मक्का की दोनों फसलों में सब्सिडी दी जाएगी।
  7. बिहार डीज़ल अनुदान योजना खरीफ जैसी फसलों के लिए है जैसे ,तिलहन दलहन मौसमी सब्जियाँ, सुगन्धित तथा औषधीय पौधों के तीन सिंचाई पर किसानो को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  8. इस योजना के तहत पंजीकृत किसानों को दिए जाने वाले डीजल अनुदान की राशि सीधे लाभार्थी के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
  9. बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत, सरकार रुपये का अनुदान प्रदान करेगी। गेहूं की 3 सिंचाई के लिए 1200 प्रति एकड़ एवं अन्य रबी फसलों के तहत दालों, तिलहन, मौसमी सब्जियों और सुगंधित पौधों के तहत 2 सिंचाई के लिए 800 प्रति एकड़ की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।
  10. किसानों को कृषि से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु डीजल अनुदान योजना के माध्यम से फसलों के आधार खरीफ एवं रबी के आधार पर अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए पात्रता (eligiblity)

बिहार डीज़ल अनुदान योजना के लिए सरकार के द्वारा पात्रता जारी की गयी है जिनका प्रयोग करने से किसानो को योजना का लाभ प्राप्त होगा जो आपके सामने इस प्रकार है-

  • बिहार डीज़ल अनुदान योजना के लिए आवेदनकर्ता बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • साथ ही आवेदक मूल रूप से किसान होना चाहिए।
  • आवेदक का अपने नाम से किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में अपना खाता होना चाहिए जो किसान के आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक के पास कम से कम एक एकड़ कृषि भूमि होनी चाहिए।
  • बिहार डीज़ल अनुदान योजना के अंतर्गत किसान द्वारा पट्टे पर ली गयी भूमि को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज Required Documents

  1. आवेदन कर्त्ता का आधार कार्ड
  2. मूल निवास प्रमाण पत्र
  3. बैंक पासबुक जो आधार से लिंक हो।
  4. कृषि भूमि से संबंधित डाक्यूमेंट्स
  5. वोटर आईडी कार्ड
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो
  8. डीज़ल विक्रेता रसीद

बिहार डीज़ल अनुदान योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा –

  • आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आवेदनकर्त्ता को कृषि विभाग की Official Website में विजिट करना होगा अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जायेगा।बिहार-डीजल-अनुदान-योजना
  • होम पेज ओपन हो जाने के बाद आपके स्क्रीन में ऑनलाइन आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में क्लिक करना होगा इस विकल्प में आपको डीजल खरीफ अनुदान के ऑप्शन में क्लिक करना है।बिहार-डीजल-अनुदान-योजना
  • अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन में आगे का पेज ओपन हो जायेगा अब आपको पेज में अनुदान का प्रकार पंजीकरण नंबर की जानकारी भरनी होगी। बिहार-डीजल-अनुदान-योजना
  • आवेदक अगर वेबसाइट में पंजीकृत है तो आवेदनकर्ता की पूरी जानकारी के साथ डीजल अनुदान आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा।
  • इसके बाद दिशा निर्देशों का एक पेज आएगा सभी दिशा निर्देश पढ़ें और आगे बढ़ें।
  • अगर आप बटाईदार स्वयं बटाईदार स्थिति के लिए आवेदन करेंगे तो आपको फॉर्म डाउनलोड के लिंक में क्लिक करना है और नीचे दिए गए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।इस फॉर्म को भरकर स्कैन करके अपलोड करना होगा अगर आप बटाईदार है तो।
  • अब आपको स्क्रीन में दिए गए नीचे क्लोज़ के ऑप्शन में क्लिक करना है। पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन में क्लिक करना है अब आपके स्क्रीन में आपकी सभी जानकारी प्रस्तुत होगी।
  • अब महत्वपूर्ण जानकारी के बाद के डीज़ल अनुदान आवेदन की डीजल की रसीद अपलोड करें
  • डीज़ल विक्रेता रसीद को आपको कम्पूटराइज़ ही अपलोड करनी होगी अब आपसे पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी जैसे -: जमीन विवरण जिसमे आपकी किसान की भूमि के प्रकार का स्वयं का ही चयन करना होगा सभी जानकारियों का विवरण भरने के बाद डीज़ल रसीद की जानकारी भी अपलोड करनी है।
  • अब अंत में आपको सबमिट के बटन में क्लिक करना है। इसके बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट अपने मोबाइल में भी सेव कर सकते है।

बिहार डीज़ल अनुदान आवेदन स्टेटस ऐसे चेक करें

  • बिहार डीज़ल अनुदान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • अब यहां होम पेज पर आवदेन की स्थिति / आवेदन प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करें। Bihar-Diesel-Anudan-status
  • अब सभी योजनाओं की लिस्ट में से “डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करें” पर क्लिक करें। Bihar-Diesel-Anudan-status
  • अब आपको यहां आपको अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करके सर्च के बटन में क्लिक करना है।Bihar-Diesel-Anudan-Yojana
  • अब आपके कंप्यूटर में डीजल अनुदान आवेदन का स्टेटस दिखने लगेगा इसको आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
    Bihar-Diesel-Anudan-status
  • पावती प्रिंट करने के लिए प्रिंट के आइकन पर क्लिक करें अब आपकी पावती आ जाएगी इसे प्रिंट कर लें।
    Bihar-Diesel-Anudan-status

बिहार डीज़ल अनुदान योजना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

बिहार डीज़ल अनुदान योजना की शुरुआत किसने की ?

बिहार डीज़ल अनुदान योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा की गयी है।

बिहार डीज़ल अनुदान योजना का क्या लाभ है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिहार डीज़ल अनुदान योजना का लाभ है किसानो को कृषि कार्य में आर्थिक रूप से सहायता।

योजना किस राज्य से संबंधित है ?

योजना बिहार राज्य से संबंधित है।

क्या पोर्टल के माध्यम से किसान नागरिक डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट भी निकाल सकते है ?

हाँ किसान नागरिकों को पोर्टल के अंतर्गत डीजल अनुदान आवेदन प्रिंट करने की सुविधा भी प्रदान की गयी है।

खेतों में पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरकार के द्वारा किसानों को डीजल में अनुदान देने का क्या लक्ष्य है ?

राज्य में बहुत से किसान ऐसे है जो अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कर पाते है ऐसे में किसानों की फसल सूखाग्रस्त के कारण नष्ट हो जाती जिससे उन्हें काफी हानि होती है। कृषि उत्पादकता के क्षेत्र में अधिक उपजाऊ करने के लिए डीजल में अनुदान दिया जा रहा है जिससे वह कम कीमतों में डीजल प्राप्त करके खेतो तक पानी पंहुचा सके।

बिहार डीज़ल अनुदान योजना में किसानो को कितनी सब्सिडी दी जाती है ?

बिहार डीज़ल अनुदान योजना में किसानो को 50 रूपए प्रति लीटर की सब्सिडी दी जाती है।

किसान डीजल अनुदान योजना का लाभ कितनी श्रेणियों में प्राप्त कर सकते है ?

बिहार सरकार के द्वारा डीजल अनुदान की राशि का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें से मुख्य रूप से है स्वयं ,बटाईदार ,और स्वयं बटाईदार।

योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानों को कृषि कार्य में मदद करना।

प्रति एकड़ के अनुसार गेहूं की 3 सिंचाई के लिए योजना के तहत कितनी अनुदान राशि प्रदान की जाएगी ?

किसानों को प्रति एकड़ के अनुसार गेहूं की 3 सिंचाई के लिए लगभग 1200 रूपए तक की अनुदान राशि को प्रदान किया जायेगा।

बिहार डीजल अनुदान योजना से राज्य के कौन किसानों को लाभान्वित किया जायेगा ?

बिहार राज्य के उन सभी किसानों को बिहार डीजल अनुदान योजना से लभान्वित किया जायेगा जिनके खेतों में पानी और बिजली जैसी सुविधाएँ दूर दूर तक उपलब्ध नहीं है।

click-here
यह भी पढ़े
DBT Agriculture बिहार किसान रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म,
बिहार भूमि, भूलेख नक्शा, जमाबंदी, खसरा संख्या Land Records
बिहार छात्रवृत्ति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म OBC/SC/ST ऑनलाइन आवेदन

Photo of author

Leave a Comment