बिहार लेबर कार्ड (shramik card) कैसे बनाए, जानें

बिहार लेबर कार्ड– राज्य सरकार के अंतर्गत श्रमिक नागरिकों के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध कराई गयी है। अब राज्य के सभी श्रमिक नागरिक केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित की गयी सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन (Bihar Labour Card Yojana Online ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

बिहार लेबर कार्ड– राज्य सरकार के अंतर्गत श्रमिक नागरिकों के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध कराई गयी है। अब राज्य के सभी श्रमिक नागरिक केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित की गयी सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिक कार्ड हेतु ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन (Bihar Labour Card Yojana Online Registration) कर सकते है। बिहार लेबर कार्ड (shramik card) आवेदन के लिए बिहार राज्य सरकार के अंतर्गत पोर्टल को विकसित किया गया है। श्रम संसाधन विभाग पोर्टल के माध्यम से सभी नागरिक अपना पंजीकरण घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है।

आज हम आपको अपने इस लेख के अंतर्गत Bihar Labour Card Yojana से संबंधी सभी जानकारी को साझा करने जा रहे है।जैसे कि – बिहार श्रमिक पंजीकरण क्या है ? बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्टेटस आदि से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

बिहार लेबर कार्ड (shramik card)

श्रमिक पंजीकरण के माध्यम से श्रमिक नागरिकों को एक विशेष सहयोग मिलेगा। उन्हें विभिन्न श्रमिक श्रेणी योजनाओं से मिलने वाली कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा। श्रम विभाग में पंजीकृत कामगार व्यक्ति को लेबर कार्ड के अंतर्गत आसानी से सभी लाभ लेने का अवसर मिलेगा। पंजीकरण (बिहार लेबर कार्ड) के आधार पर सभी श्रमिकों के डेटा को श्रम विभाग में एकत्रित कर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है। बिहार सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के माध्यम से इन नागरिकों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है। इन सभी योजनाओं में बच्चों की शिक्षा हेतु योजना, मातृत्व लाभ एवं विवाह सहायता योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ श्रमिक नागरिक पंजीकरण के आधार पर प्राप्त कर सकते है।

आर्टिकल बिहार लेबर कार्ड
संबंधित विभागश्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
राज्य का नामबिहार
वर्ष2024
शुरू की गयीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाले नागरिक
योजना का उद्देश्यश्रमिक नागरिकों को लेबर कार्ड से संबंधी सुविधा
को ऑनलाइन के तहत प्रदान करना
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटबिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट
बिहार लेबर कार्ड (shramik card) कैसे बनाए, जानें
बिहार लेबर कार्ड (shramik card) कैसे बनाए, जानें

बिहार लेबर कार्ड के उद्देश्य

Bihar Labour Card का मुख्य उद्देश्य राज्य में मौजूद सभी श्रमिक श्रेणी वाले परिवारों को लेबर कार्ड के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभांवित करना है। श्रमिक श्रेणी के लिए समय-समय पर राज्य एवं केंद्र सरकार के माध्यम से कई योजनाएं संचालित की जाती है। सभी श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु मजदूर नागरिक का पंजीकरण होना आवश्यक है। लेबर कार्ड के माध्यम से सभी श्रमिक परिवारों को एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है जिसमें वह महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ (Bihar Labour Card Yojana) प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

राज्य के जो भी श्रमिक नागरिक लेबर कार्ड (Bihar Labour Card) हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है वह नीचे बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से अपना पंजीकरण पूरा कर सकते है।

  • bihar labor card online registration हेतु श्रमिक व्यक्ति को बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग blrd.skillmissionbihar.org की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के पश्चात होम पेज में ”श्रमिक पंजीकरण” के लिंक में क्लिक करें।
  • next page में पंजीकरण हेतु आवेदक व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म में आवेदक श्रमिक नागरिक को पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है। बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  • जैसे-आधार में दिया गया व्यक्ति का नाम ,पिता का नाम ,आधार नंबर ,जन्म तिथि ,लिंग ,वैवाहिक स्थिति आदि।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करके send otp के विकल्प में क्लिक करें।
  • मोबाइल में प्राप्त ओटीपी संख्या को दर्ज कर सत्यापित करें।
  • ओटीपी सत्यापित करने के बाद दिए गए डिक्लेरेशन फॉर्म में टिक करके ”रजिस्टर करें” के विकल्प में क्लिक करें।
  • रजिट्रेशन सफल होने के उपरान्त आवेदक नागरिक पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात ही आवेदक व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते है।
  • लॉगिन एवं श्रमिक कार्ड आवेदन की प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

श्रमिक लॉगिन ऐसे करें

श्रम संसाधन विभाग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन ( Bihar Labour Card Yojana Registration) सफल होने के बाद लॉगिन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • बिहार श्रमिक लॉगिन हेतु blrd.skillmissionbihar.org की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में नागरिक को ”श्रमिक लॉगिन” के विकल्प का चयन करना है। श्रमिक लॉगिन प्रक्रिया
  • अब नए पेज में लॉगिन हेतु आधार नंबर एवं अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें।
  • इसके बाद ”लॉगिन करें” के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात आवेदक व्यक्ति के मोबाइल में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा otp नंबर को वेरिफाई करें।
  • इसके बाद आवेदक नागरिक को श्रमिक कार्ड हेतु फॉर्म प्राप्त होगा।
  • इस फॉर्म को 4 चरणों के माध्यम से भरना होगा।
  • व्यक्तिगत जानकारी
  • सम्पर्क विवरण
  • योग्यता विवरण
  • अतिरिक्त विवरण
  • व्यक्तिगत जानकारी में आवेदक को अपना नाम ,माता-पिता का नाम ,जन्मतिथि ,वर्ग ,जाति ,वैवाहिक स्थिति आदि को भरना होगा।
  • इसके बाद next ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अगले पेज में संपर्क विवरण में एड्रेस ,ईमेल ,मोबाइल नंबर आदि को दर्ज करें और next का चुनाव करें।
  • अब योग्यता विवरण में आवेदक नागरिक को अपने कार्य अनुभव की जानकारी शैक्षिक योग्यता से संबंधी जानकारी एवं ESI ,EPF खाते आदि की जानकारी को दर्ज करना है। और next के बटन में क्लिक करना है।
  • अतिरिक्त जानकारी में आवेदक को हुनर से जुड़ी जानकारी को दर्ज करना होगा सभी जानकारी भरने के बाद save में क्लिक करें।
  • पंजीकरण सबमिट करने के लिए ओके ऑप्शन में क्लिक करें।
  • आवेदक नागरिक के स्क्रीन में सफलता पूर्वक जानकारी जोड़ी गयी का बॉक्स ओपन होगा।
  • इस प्रकार बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन अप्लाई

Bihar Labor Card Application Status Check Aise Check Karen

  • श्रमिक पंजीकरण एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए Bihar Building & Other Construction Workers Welfare Board की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में आवेदक नागरिक को ”View Registration Status” के विकल्प में क्लिक करें।
    बिहार श्रमिक पंजीकरण एप्लीकेशन स्टेटस चेक
  • नए पेज में आवेदक नागरिक को मोबाइल नंबर एवं आधार संख्या को दर्ज करके show के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • एप्लीकेशन स्टेटस से संबंधी सभी प्रकार की जानकारी आवेदक व्यक्ति के स्क्रीन में मौजूद होगी।
  • इस तरह से बिहार श्रमिक पंजीकरण एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

बिहार श्रमिक लिस्ट ऐसे देखे ?

श्रम विभाग में पंजीकृत सभी कामगार श्रमिक नागरिकों की लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • bihar labor list देखने के लिए bocw.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में नागरिक को ”रजिस्टर लेबर” के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • next page में लिस्ट देखने हेतु दी गयी सभी जानकारी को भरें।
  • जैसे -जिला ,क्षेत्र ,Municipal Corporation ,वार्ड नंबर आदि। बिहार श्रमिक लिस्ट
  • सभी जानकारी भरने के बाद सर्च के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके बाद सभी पंजीकृत श्रमिक नागरिकों की लिस्ट खुलकर आएगी।
  • इस लिस्ट में आप सभी श्रमिकों के नाम देख सकते है।

श्रमिक कार्ड पंजीकरण हेतु लाभार्थी

क्र संख्या कामगार श्रमिक नागरिक
1 लोहार
2 राजमिस्त्री
3 कारपेंटर का कार्य करने वाले
4 लेखाकार का काम करने वाले
5 बिल्डिंग का कार्य करने वाले
6 निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
7 कुआं खोदने वाले
8 सीमेंट पत्थर ढोने का काम करने वाले
9 चुना बनाने का काम करने वाले
10 पुताई करने वाले
11 प्लंबर ईट भट्टे पर इट का निर्माण करने वाले
12 भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
13 सड़क निर्माण करने वाले
14 खिड़की ग्रिल एवं दरवाजों की गड़ाई और स्थापना करने वाले
15 पत्थर तोड़ने वाले
16 हथोड़ा चलाने वाले
17 छप्पर छाने वाले
18 बांध प्रबंधक
19 इलेक्ट्रिशियन
20 मोची
21 चट्टान तोड़ने वाले

बिहार लेबर कार्ड की विशेषताएं –

  • श्रमिक पंजीकरण (Bihar Labour Card Yojana) के माध्यम से सभी कामगार नागरिकों को लेबर कार्ड प्रदान किये जाते है। इस कार्ड की सहायता से श्रमिक परिवार विभिन्न सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होंगे।
  • श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिक नागरिकों को केंद्रीय स्तर एवं राज्य स्तरीय श्रमिक श्रेणी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त होता है।
  • आधार कार्ड के अंतर्गत एवं मोबाइल नंबर के अनुसार श्रमिक नागरिक अपना पंजीकरण पोर्टल के तहत पूरा कर सकते है।
  • लेबर कार्ड में श्रमिक नागरिक की कौशल से संबंधी सभी विवरणों को अंकित किया जायेगा। इस प्रक्रिया के अनुसार वह अपने काम के तहत रोजगार के अवसर लेने का लाभ प्राप्त करेगा।
  • श्रमिक परिवारों की पहचान करने के लिए लेबर कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • राज्य के श्रमिक व्यक्ति अपना पंजीकरण ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
  • मजदूर नागरिक के मोबाइल नंबर में पंजीकरण करने के 7 दिनों के भीतर श्रमिक कार्ड संख्या प्राप्त हो जाएगी।
  • इस नंबर के आधार पर नागरिक अपना लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ें : Bhulagan Bihar | बिहार जमीन लगान रसीद ऑनलाइन कैसे निकालें

श्रमिक योजना का लाभ –

  • श्रम विभाग में पंजीकृत कामगार नागरिकों को किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर वित्तीय सहायता राशि का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पंजीकृत श्रमिक व्यक्ति को पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
  • पंजीकृत निमार्ण श्रमिक व्यक्ति के बच्चों को शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता राशि का लाभ मिलेगा।
  • कामगार महिला श्रमिकों को मातृत्व लाभ के रूप में अनुदान राशि बोर्ड द्वारा निर्धारित समय के अंदर प्रदान की जाएगी।
  • श्रमिकों एवं उनके आश्रितों को गंभीर बीमारी के इलाज हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।
  • बीमा योजना एवं पेंशन योजना से कवर पंजीकृत श्रमिकों के प्रीमियम का भुगतान समय-समय पर बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जायेगा।
  • श्रमिकों को ग्रह निर्माण एवं मरम्मती हेतु ऋण, अनुदान अथवा अग्रिम दिए जाने का प्रावधान बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए राशि के अनुसार होगा।
  • इसके साथ ही श्रमिक नागरिक के बालिका के विवाह हेतु सहायता राशि का लाभ भी परिवार को प्रदान किया जायेगा।

बिहार श्रमिक पंजीकृत कामगारों के लिए संचालित योजना

राज्य सरकार के द्वारा श्रमिक परिवारों के लिए कई योजनाएं संचालित की गयी है। आप नीचे सूची में दी गयी जानकारी के आधार पर सभी कल्याणकारी योजनाओं का नाम देख सकते है। इन सभी योजनाओं के आधार पर श्रमिक परिवार कई लाभ प्राप्त कर सकते है।

  1. मातृत्व लाभ योजना
  2. शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
  3. नकद पुरस्कार
  4. विवाह हेतु वित्तीय सहायता
  5. साईकिल क्रय योजना
  6. औजार क्रय योजना
  7. भवन मरममत्ती अनुदान योजना
  8. लाभार्थी को चिकित्सा सहायता योजना
  9. वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
  10. पेंशन
  11. विकलांगता पेंशन
  12. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता
  13. मृत्यु लाभ
  14. परिवार पेंशन
  15. पितृत्व लाभ
  16. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  17. वार्षिक वस्त्र सहायता योजना
  18. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  19. covid-19 विशेष अनुदान योजना

यह भी पढ़ें : ई-कल्याण बिहार मुख्यमंत्री योजना {ekalyan.bih.nic.in}

श्रमिक कार्ड पंजीकरण पात्रता

  • बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु केवल राज्य के मूल निवासी श्रमिक नागरिक ही पात्र होंगे।
  • पंजीकरण के लिए श्रमिक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • श्रमिक परिवार में केवल एक ही सदस्य के नाम से ही लेबर कार्ड हेतु आवेदन किया जा सकता है।
  • लेबर कार्ड पंजीकरण हेतु श्रमिक नागरिक का 1 वर्ष की अवधि में 90 दिन कार्य किया जाना आवश्यक है। तभी वह पंजीकरण हेतु पात्र माना जायेगा।

Bihar Labour Card Registration Documents

श्रमिक पंजीकरण के लिए आवेदक मजदूर नागरिक के पास नीचे दिए गए सभी प्रकार के दस्तावेज होने चाहिए।

  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • श्रमिक नागरिक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सभी मेंबर का आधार कार्ड
  • आवसीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • श्रमिक की पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार लेबर कार्ड से संबंधी प्रश्न उत्तर

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Bihar Labour Card Registration की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
Bihar Labour Card Registration की आधिकारिक वेबसाइट blrd.skillmissionbihar.org है।

श्रमिक पंजीकरण हेतु राज्य के कौन से नागरिक आवेदन कर सकते है ?
राज्य के वह सभी नागरिक श्रमिक पंजीकरण हेतु आवेदन कर सकते है जो श्रमिक श्रेणी के अंतर्गत आते है एवं जिनके द्वारा, कारपेंटर, मनरेगा, लोहार, सड़क निर्माण, बिल्डिंग बनाने का कार्य, मोची, पत्थर तोड़ने का काम, पुताई आदि का कार्य किया जाता है।

कितने वर्ष की आयु वाले मजदूर नागरिक श्रमिक कार्ड हेतु पंजीकरण कर सकते है ?
18 वर्ष की आयु से लेकर 60 वर्ष की आयु वाले मजदूर नागरिक श्रमिक कार्ड पंजीकरण कर सकते है ?

बिहार लेबर कार्ड हेतु नागरिक किस प्रकार आवेदन कर सकते है ?
श्रमिक नागरिक लेबर कार्ड हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है।

श्रमिक परिवार पंजीकरण के आधार पर कौन सी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होंगे ?
पंजीकरण के आधार पर बिहार राज्य के श्रमिक परिवार विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में सहायक होंगे ,जैसे -विवाह सहायता योजना ,मातृत्व लाभ ,शिक्षा वित्तीय सहायता योजना ,पेंशन योजना ,चिकित्सा योजना ,औजार क्रय योजना आदि।

इस लेख के माध्यम से आप ने बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन (Bihar labour card registration) व इससे जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में जाना। उम्मीद है आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसे ही अन्य जानकारियों के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें