बिहार राशन कार्ड सूची जिलेवार – Bihar Ration Card List | EPDS Bihar अन्तोदय (AAY, PHH) List

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आज हम आपको बिहार राशन कार्ड के विषय में आपको सूचित करने जा रहें हैं। बिहार नई राशन कार्ड पंजीकरण की प्रक्रिया (epds bihar) पूर्ण हो चुकी है। जिन लोगों ने नये राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है उनके लिये बिहार राशन कार्ड लिस्ट भी जारी कर दी गयी है। आप AAY राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं।

बिहार राज्य में बड़ी तादात में लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है। जिन लोगों ने राशन कार्ड आवेदन में अपना पंजीकरण किया है उनको हम अपने इस लेख के माध्यम से बिहार वासियों को बतायेंगे की किस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपना नाम Bihar Ration Card List में देख पाएंगे।

epds bihar ration card bihar epds bihar gov in e ration card download bihar- बिहार राशन कार्ड - Bihar Ration Card List
बिहार राशन कार्ड – Bihar Ration Card List

यहाँ हम आपको बिहार राशन कार्ड लिस्ट के बारे में समस्त जानकारी देने जा रहें हैं। अगर आप भी इन जानकारियों के बारे में पता करना चाहते हैं तो अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक व अंत तक पढ़िए।

Bihar-New-Ration-Card-List-update

Bihar Ration Card List 2023

काफी अधिक संख्या में लोगों ने नए राशन कार्ड अप्लाई किया है। बिहार राशन कार्ड लिस्ट खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। जिन नागरिकों ने Bihar Ration Card आवेदन किया है वे सभी Bihar Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं। साथ ही राज्य के नागरिक अपना राशन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करना है और बिहार राशन कार्ड का प्रिंट कैसे लेते हैं हम आपको यहां नीचे कुछ स्टेप्स में बता रहे हैं। सारी जानकारी अच्छे से समझने के लिए यहां बताई गयी जानकारी को अच्छे से पढ़ें। देखिये नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से –

अनुच्छेद श्रेणी बिहार राशन कार्ड लिस्ट
राज्यबिहार
प्राधिकरण बिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति
निगम लिमिटेड, बिहार सरकार
 विभाग  खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
आवेदन मोडऑनलाइन/ऑफलाइन
 साल2023
आधिकारिक वेबसाइट sfc.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपको राशन कार्ड डिटेल और लिस्ट देखने लिये RCSM Report के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    epds bihar
ration card bihar
epds bihar gov in
e ration card download bihar
bpl ration card bihar
all ration card list bihar
  • यहाँ दिए गए ड्राप बॉक्स में आपको सभी जिलों की लिस्ट दिखाई देगी ।
  • आपको ALL के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    bihar-rashn-card-list-2022
  • उसके बाद आपके सामने जिलों की सूची खुल जाएगी।bihar-rashn-card-list- choose district
  • जिला सेलेक्ट करने के बाद इस तरह दिए गए SHOW के ऑप्शन पर क्लिक करें। ration card bihar check
  • उसके बाद दूसरा पेज खुलने के बाद आपके सामने आपके जिले की इस तरह ग्रामीण और शहरी सूची आ जायेगी।
  • अब यहां आपको अपने क्षेत्र का चयन करना होगा।
  • ग्रामीण या शहरी किसी एक को चुने जहां की आपको लिस्ट देखनी है। bihar-rashn-card-district details
  • ग्रामीण या शहरी क्षेत्र चुनने के बाद आपके सामने ये लिस्ट आ जायेगी।
  • यहां से अपना ब्लॉक सेलेक्ट करें जिस ब्लॉक की आपको लिस्ट देखनी है। bihar-rashn-card block list
  • ब्लॉक चुनने के बाद आपके सामने पंचायत की एक लिस्ट आ जायेगी।
  • यहाँ अपनी ग्राम पंचायत या जिस पंचायत की आपको लिस्ट देखनी है उसका चयन करें। bihar-rashn-card block pnchayat list
  • पंचायत सेलेक्ट करते ही आपके सामने आपकी सेलेक्ट की गयी पंचायत में जितने गांव है सभी की एक लिस्ट आ जायेगी,यहाँ से अपना गांव सेलेक्ट करें। bihar-rashn-card-list-2022
  • गांव सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने सरकारी राशन की दुकानदारों की सूची आ जाएगी।
  • उसमे आपको अपने दुकानदार का नाम पता होना चाहिए और दुकानदार का नाम आते ही आपको उस पर क्लिक करना है।
    दुकानदार का नाम सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लाभार्थियों की सूची दिखाई देगी। bihar-rashn-card-list-fps name
  • उसमे आपको अपने परिवार के मुखिया का नाम ढूढ़ना होगा और राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना होगाbihar-rashn-card-list number wise
  • राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी। bihar-rashn-card-detail online
  • इस प्रकार आपकी राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रोसेस समाप्त हो जाएगी।

बिहार राशन कार्ड आवेदन पात्रता मानदंड

  • आवेदनकर्ता बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य हैं।
  • आवेदनकर्ता का पहले से ही राशन कार्ड नहीं बना होना चाहिए।
  • जिनकी अभी कुछ समय पहले शादी हो गयी हो वो राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Ration card के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

बिहार राशन कार्ड लिस्ट के प्रकार

जैसे की आप सब जानते ही है की देश के हर व्यक्ति के पास राशन कार्ड का होना अनिवार्य होता है चाहे वो ब्यक्ति कितना गरीब हो या कितना ही अमीर क्यों न हो। प्रत्येक राज्य का राशन कार्ड के लिए एक प्राधिकरण होता है जो सरकारी होता है।

बिहार में राशन कार्ड का प्रबन्धन बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (BSFC) सरकार द्वारा किया जाता है. नागरिकों के आवेदनों के आधार पर जो भी उन्होंने दस्तावेज दर्ज किये हैं उनके आधार पर चार प्रकार के राशन कार्ड परिवारों को जारी किये जाते हैं।
वे चार प्रकार के राशन कार्ड इस प्रकार की श्रेणी में रखे जाते हैं
1. बीपीएल राशन कार्ड– 
बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिए जाते हैं जिनकी सालाना आय 24,000 से कम हो. और ये कार्ड लाल रंग का है।
2. एपीएल राशन कार्ड- एपीएल राशन कार्ड के लिए वो लोग योग्य है जिनकी वार्षिक आय 24,000 से अधिक हो वो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं. एपीएल कार्ड नीले रंग का होता है।
3. अन्त्योदय अन्न योजना (AAY कार्ड )- अन्त्योदय अन्न योजना के अंतर्गत वे लोग आते है जो बहुत ही गरीब होते हैं. इनके पास पीले रंग का कार्ड होता है।
4. अन्नपूर्ण राशन कार्ड- अन्नपूर्ण राशन कार्ड सिर्फ उन लोगो के लिए है जो वृद्ध अवस्था पेंशन वालों को दिया जाता है।

Bihar Ration card list के लाभ

  • कम कीमत पर सरकार द्वारा अनाज उपलब्ध कराना। (राशन कार्ड के आधार पर)
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में राशन कार्ड की आवश्यकता होती हैं।
  • कोरोना महामारी के समय में बिहार राज्य सरकार के द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारकों को दो माह का मुफ्त राशन वितरित किया जा रहा है।
  • राज्यवासी मुफ्त राशन का लाभ मई और जून माह में प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक सदस्य को राशन कार्ड के तहत 5 किलो राशन वितरित की जाएगी।
  • वोटर आई डी बनाने में राशन कार्ड की जरूरत होती हैं।
  • यदि आपको शहर से बाहर जाना है तो इसके लिए आपको पासपोर्ट बनाने के लिए राशन कार्ड चाहिए होगा
  • जिन लोगों के अन्त्योदय कार्ड है उनके बच्चों को राशन कार्ड की सहायता से छात्रवृति मिलेगी और नौकरी के लिए सहायक होगी।
  • बीपीएल कार्ड में आपको सस्ते कीमत पर अनाज मिलेगा जैसे गेंहू, चावल, तेल आदि।
  • यदि आप टेलीफोन कनेक्शन लेते है तो उसमे भी आपको राशन कार्ड की आवश्यकता होगी।

बिहार राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in पर जाना होगा या आप बिहार राशन कार्ड आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए निकटतम सर्कल कार्यालय / एस.डी.ओ. कार्यालय में जा सकते हैं।
  2. अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारी संबंधित स्थान में ठीक से भरना होगा। ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों माध्यमों में।
  3. आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें। जैसे -स्वघोषित घोषणा पत्र,बैंक खाता पासबुक छायाप्रति, सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति, सम्पूर्ण परिवार के तीन फोटोग्राफ आदि ।
  4. ध्यान दे की ऑनलाइन आवेदन के मामले में आपको सभी दस्तावेजों की स्कैन की गई छवि अपलोड करनी होगी।
  5. फॉर्म भरने के बाद निकटतम सर्कल कार्यालय / एस.डी.ओ. कार्यालय में जमा करें या ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  6. ऑनलाइन फॉर्म जमा होने पर आवेदन संख्या प्राप्त होगी।
  7. आवेदन संख्या को सुरक्षित रखें, ऑफलाइन आवेदन के मामले में पावती स्लीप को संभाल कर रखें।

मोबाइल नंबर पंजीकरण की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। डायरेक्ट लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • अब होम पेज पर आप को services के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही ड्राप डाउन मेनू खुलेगा। यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
  • आप को इनमे से रजिस्टर योर मोबाइल पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आप के सामने अगला पेज खुल जाएगा। यहाँ आप एक आवेदन पत्र दिखेगा। bihar ration card
  • यहाँ आप को सभी पूछी गयी जानकारी जैसे की जिला, fp shop, ब्लॉक भरना होगा। उसके बाद कस्टमर का नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • अंत में आप को register पर क्लिक करना होगा।
  • इसके साथ ही आप की मोबाइल नंबर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Ration card list Bihar – बिहार स्टेट फ़ूड कार्पोरेशन

बिहार राज्य खाद्य एवं असेनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड का गठन कंपनी अधिनियम 2 अप्रैल 1973 को किया गया. बिहार सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग सबसे बड़ी जन-वितरण प्रणाली में से एक है।

जिसके द्वारा गेंहू, चावल वितरण किया जाता है। करीब 45,000 से ज्यादा राशन की दुकानों के माध्यम से लोगों तक अनाज पहुंचाया जाता है। 8.57 करोड़ जनता जो अन्त्योदय ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आते हैं उन्हें वितरित किया जाता है।इ.पी.डी.एस – बिहार राज्य खाद्य एवं असेनिक आपूर्ति निगम जन वितरण प्रणाली को लागू करने की एक ईकाई है जो पारदर्शिता और यदि कुछ भी गलत हो रहा हो उसको रोकने के लिए इ.पी.डी.एस लागू की जा रही है।

यह भी देखेंBihar-Anganwadi-Labharthi-Yojana

(पंजीकरण) बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन - Bihar Anganwadi Labharthi Yojana

इ.पी.डी.एस के अंतर्गत सभी जिला प्रबन्धन, 57 भारतीय खाद्य निगम डिपो 534 जन वितरण प्रणाली भंडार आते है बिहार राज्य खाद्य एवं असेनिक आपूर्ति निगम किसानो से अनाज खरीदकर (गेंहू, धान) उचित मूल्य में लेकर व अतिरिक्त बोनस देकर भी एक नोडल बनाया गया है।

बिहार राशन कार्ड लिस्ट से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

बिहार राशन कार्ड सूची में नाम देखने के लिए वेबसाइट कौन सी है?

राशन कार्ड लिस्ट बिहार चेक करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट –  http://sfc.bihar.gov.in/ पर जाकर आसानी से देख सकते है। यहाँ आप राशन कार्ड से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड के आवेदक को किन- किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार संख्या, आय प्रमाण पत्र, मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

इ.पी.डी.एस क्या है?

बिहार राज्य में खाद्य असेनिक आपूर्ति निगम को लागू करने की एक इकाई है जो कुछ भी गलत होने पर जवाबदेही, विचलन जैसी समस्याओं को रोकने के लिए इ.पी.डी.एस लागू की जा रही है।

बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम का हेल्प लाइन नंबर क्या है?

यदि आपको अपने राशन कार्ड से जुड़े कुछ भी समस्या है आप इस नंबर टोल फ्री नंबर-  1800-3456-194  पर फोन कर सकते हैं और संबंधित जानकारी के विषय में जानकारी ले सकते हैं।

क्या हम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं ?

हाँ पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां होम पेज में ग्रीवांस के ऑप्शन पर जा कर उम्मीदवार खुले हुए पेज में पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन प्रकिया क्या है ?

राशन कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें फिर आवेदन फॉर्म को भर कर फॉर्म के दस्तावेजों को अटैच कर के सर्कल कार्यालय / एस.डी.ओ. कार्यालय में जमा कर दें इसके बाद कुछ दिनों में आपका राशन कार्ड बन जाएगा।

यह भी देखेंBihar Board inter Scrutiny: बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटनी आवेदन कैसे करें

Bihar Board inter Scrutiny: बिहार बोर्ड 12th स्क्रूटनी आवेदन कैसे करें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें