बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023: एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची – Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना – राज्य के किसान नागरिकों को लाभान्वित करने के लिए बिहार राज्य सरकार के द्वारा Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana की घोषणा की गयी है। इस स्कीम के माध्यम से कृषि क्षेत्र में सूखेग्रस्त से पीड़ित किसानों को लाभ प्रदान किया जायेगा।

किसान नागरिको को योजना की सहायता से निजी नलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह किसान नागरिकों को खेतो में पानी पहुंचाने के लिए एक विशेष Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana शुरू की गयी है। जिसमें उन्हें अपने नलकूप स्थापित करने हेतु प्रतिमीटर हिसाब से सब्सिडी प्राप्त होगी।

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 एप्लीकेशन फॉर्म, से संबंधी सभी जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना : एप्लीकेशन फॉर्म, आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची -
Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana

बिहार राज्य सरकार के द्वारा इस प्रकार की अन्य योजनाए भी चलायी गयी है। जिन योजना में से एक बिहार पेड़ लगाओ पैसे पाओ योजना है। अगर आप भी इस योजना के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो ऐसे करें आवेदन

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 के माध्यम से नलकूप हेतु मिलने वाली सब्सिडी राशि को सीधे लाभार्थी किसान के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा। यह किसानों को सूखेग्रस्त से राहत प्रदान करने हेतु योजना को राज्य भर में लागू किया गया है।

अब किसानों को अपने खेतों में सिचाईं करने हेतु किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं से नहीं गुजरना होगा। यह किसान नागरिकों को नलकूप सब्सिडी के रूप में स्थापित करने हेतु एक विशेष स्कीम शुरू की गयी है।

प्रतिमीटर के हिसाब से किसानों को 15 हजार रूपए से लेकर 35 हजार रूपए तक की सब्सिडी ऑनलाइन प्रणाली के तहत उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023 के अंतर्गत 70 मीटर की गहराई वाले निजी नलकूप के लिए किसानों को 328 रूपए प्रति मीटर के अनुसार प्रदान की जाएगी जिसका कुल मिलाकर 15 हजार रूपए की सब्सिडी राशि किसान व्यक्ति को प्राप्त होगी।

इसके साथ ही 100 मीटर की गहराई वाले निजी नलकूप हेतु किसानों को 597 रूपए मीटर की दर से कुल मिलाकर 35 हजार रूपए की सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना

आर्टिकल बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
संबंधित विभाग लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार
योजना का नामबिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
वर्ष 2023
पोर्टल का नाम बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
लघु जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार
योजना की घोषणा बिहार सरकार के माध्यम से
लाभार्थीराज्य के किसान नागरिक
सब्सिडी 15 हजार रूपए से लेकर 35 हजार रूपए
उद्देश्यनलकूप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करना
आवेदन  प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटbihar.gov.in

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के लाभ

  • Bihar Shatabdi Private Tubewell Scheme के अंतर्गत राज्य के वह सभी किसान नागरिक आवेदन कर सकते है जो सूखेग्रस्त से पीड़ित है।
  • किसान नागरिकों को अपना निजी नलकूप स्थापित करने हेतु सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • शताब्दी निजी नलकूप योजना के माध्यम से सब्सिडी राशि को सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जायेगा।
  • योजना के अंतर्गत किसानों को नलकूप की गहराई के अनुसार सब्सिडी राशि लेने का लाभ प्राप्त होगा।
  • 15 हजार रूपए से लेकर 35 हजार रूपए की सब्सिडी राशि Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के तहत प्राप्त होगी।
  • किसानों को अपनी आय में वृद्धि करने का यह योजना के तहत एक विशेष अवसर मिला है।
  • सब्सिडी के साथ ही किसान व्यक्तियों को योजना के तहत 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • निजी नलकूप की मदद से किसान व्यक्ति अपने खेतो में पानी पहुँचा सकते है।
  • अपने निजी नलकूप से किसान व्यक्ति समय समय पर अपने खेतों में पानी की व्यवस्था उपलब्ध कर सकते है ,जिससे वह अपने खेतों में बेहतर उपजाऊ करके अधिक मुनाफा कमा सकते है।
  • Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के लिए सभी किसान नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

शताब्दी निजी नलकूप योजना पात्रता एवं मानदंड

  • योजना हेतु आवेदन करने के लिए किसान नागरिक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी नागरिक होना आवश्यक है।
  • किसान व्यक्ति के पास निजी नलकूप स्थापित करने हेतु बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 40 डिसमिल भूमि होनी आवश्यक है।
  • किसान नागरिकों को श्रेणी के अनुसार चयन किया जायेगा।
  • जिसमें अनुसूचित जाति के न्यूनतम 16% एवं एवं अनुसूचित जनजाति के 1% कृषकों का प्रत्येक जिला के अनुसार चयनित किया जायेगा।
  • SC श्रेणी के 1% लागू नहीं होने से यह भाग अनुसूचित जाति के 16% में जोड़ दिया जायेगा जो कुल मिलकर 17% होगा।
  • यह अनुदान के रूप में लेखा की अलग प्रणाली में रखा जायेगा।
  • राज्य के लघु एवं सीमांत किसान नागरिकों को Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के माध्यम से प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • योजना के तहत किसान नागरिक एक ही निजी नलकूप स्थापित करने हेतु अनुदान सहायता राशि प्राप्त करने हेतु पात्र माने जायेंगे।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
  • किसान व्यक्ति का वोटर कार्ड
  • कृषि भूमि के दस्तावेज
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • किसान व्यक्ति का आधार कार्ड
  • भूमि में पहले से किसी नलकूप स्थापित न होने के प्रमाण पत्र
  • भू – धरकता प्रमाण पत्र / अदयतन रसीद
  • बैंक अकाउंट पासबुक विवरण
  • किसी अन्य योजना से निजी नलकूप स्थापित न करने हेतु शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?

यदि आप Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ?

  • Bihar Shatabdi Private Tubewell Scheme Application Form भरने हेतु http://minorirrigation.bihar.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज में आवेदन करें के विकल्प को चुने। बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना
  • next page में प्राप्त एप्लीकेशन फॉर्म में उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण विवरण को दर्ज करें।
  • जैसे -आवेदक किसान नागरिक का नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, नलकूप से संबंधित सभी विवरण आदि।
  • इसके पश्चात आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपलोड करें।
  • अब आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस प्रकार Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आवेदक किसान नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Application Form Status Check

किसान नागरिक के द्वारा किये गए आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए नीचे दिए ये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • बिहार शताब्दी निजी नलकूप एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने हेतु योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में निजी नलकूप अनुदान के सेक्शन में आवेदन की स्थिति में क्लिक करें।
  • अगले पेज में आवेदन की स्थिति हेतु आवेदन संख्या को दर्ज करें। बिहार शताब्दी निजी नलकूप एप्लीकेशन स्टेटस चेक
  • और सर्च के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब आवेदन स्थिति से संबंधित सभी विवरण आवेदक नागरिक के स्क्रीन में मौजूद होंगे।
  • इस तरह से आवेदक किसान नागरिक अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है।

दावा अपलोड कैसे करें ?

  • Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana से संबंधी दावा अपलोड करने के लिए किसान नागरिक को http://minorirrigation.bihar.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात होम पेज में निजी नलकूप आवेदन के सेक्शन में दावा अपलोड करे के विकल्प का चयन करें।
  • नए पेज में आवेदक नागरिक को अपनी आवेदन संख्या को दर्ज करें।
  • अब आवेदक व्यक्ति दावा अपलोड कर सकते है।

पावती रसीद प्रिंट कैसे करें ?

  • पावती रसीद प्रिंट करने के लिए किसान नागरिक को पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में निजी नलकूप अनुदान के सेक्शन में जाएँ।
  • इस सेक्शन में दिए गए पावती रसीद प्रिंट के लिंक का चयन करें।
  • पावती रसीद सर्च एवं प्रिंट करने हेतु Registration No ,Aadhar No में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद नाम मोबाइल नंबर आदि।
  • इसके बाद खोजे ऑप्शन में क्लिक करें।

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana से संबंधित प्रश्न उत्तर

Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के माध्यम से किसानों को कितनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

किसान नागरिकों को Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana के माध्यम से 15 हजार रूपए से लेकर 35 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के अंतर्गत किसानों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

किसान व्यक्ति बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के माध्यम से खेतों में पानी उपलब्ध करवाने हेतु अपने निजी नलकूप को सब्सिडी के माध्यम से स्थापित कर सकते है।

किसानों को नलकूप स्थापित करने हेतु किस प्रकार सब्सिडी प्रदान की जाएगी ?

नलकूप स्थापित करने हेतु किसान नागरिकों को शैलो नलकूप के बोरिंग के लिए 15 हजार रूपए एवं माध्यम गहराई वाले नलकूप बोरिंग हेतु 35 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

क्या पंप हेतु किसानों को बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जाएगी ?

हाँ किसान नागरिकों को सब्सिडी के साथ-साथ पंप हेतु बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना के माध्यम से दस हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का उद्देश्य क्या है ?

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना का उद्देश्य है किसानों को समय-समय पर फसलों की सिंचाई हेतु पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना जिससे वह कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादन करके अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

Photo of author

Leave a Comment