Bina internet ke UPI Payment kaise kare- आजकल के इस डिजिटल युग में लगभग सभी लेनदेन ऑनलाइन हो गए हैं। हर क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन बिना इंटरनेट और स्मार्टफोन के यह संभव नहीं है। हर व्यक्ति के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट जैसी आज के समय में अति आवश्यक माने जाने वाली सुविधा हर समय मौजूद नहीं हो सकती। किसी समय आपके पास इंटरनेट नहीं होता है या आपके पास छोटा कीपैड मोबाइल /फीचर फ़ोन होता है तो ऐसे में भी आप UPI यूज कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के यूपीआई का प्रयोग करके आप बैलेंस चेक कर सकते हैं और कहीं भी पैसे ट्रांसफर (Bina internet ke UPI Payment kaise kare) कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश में लगभग 40 करोड़ भारतीयों के पास फीचर फोन है और वे डिजिटल पेमेंट सर्विस जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसी समस्या को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आरबीआई की ओर से इसी साल 9 मार्च को UPI123 Pay सर्विस को लॉन्च किया गया। इस सेवा को कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया हैं। जिसकी सहायता से आप स्मार्टफोन या अपने फीचर्स फोन दोनों से ही बिना इंटरनेट के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।
UPI123 Pay – upi payment
आर्टिकल | bina internet ke upi payment kaise kare |
सर्विस नाम | UPI123 Pay |
लांच की गयी | रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा |
UPI123 Pay रजिस्ट्रशन नंबर | 08045163666 |
UPI पेमेंट के लिए आपको इनकी जरूरत होगी
आपको Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट के लिए इन चीजों की आवश्यकता होगी –
- UPI123Pay सर्विस से यदि आप पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने फीचर मोबाइल फोन से लिंक करना होगा।
- अब आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के UIP पिन की आवश्यकता होगी।
- यूपीआई पिन सेट हो जाने के के बाद आप पेमेंट कर सकेंगे।
- फीचर फोन उपयोगकर्ता को IVR नंबर पर कॉल करना होगा और जरूरी सर्विस का चयन करना होगा ;जैसे कि मनी ट्रांसफर, फास्टैग रिचार्ज, एलपीजी गैस रिफिल, मोबाइल रिचार्ज, बैलेंस चेक आदि।
- आप IVR (Inter-Active Voice Response) – यूज वॉइस बेस्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से भी पेमेंट कर सकेंगे ।
- यदि आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस व्यक्ति जिसे पैसे ट्रांसफर करना है उसके मोबाइल नंबर को चुन लेना है अब अमाउंट और यूपीआई पिन को दर्ज के लेना होगा।
bina internet ke upi payment kaise kare (UPI123 Pay)
UPI123Pay सर्विस तीन स्टेप में पूरा होता है इसमें पहले आपको अपने फीचर फोन से कॉल करना होता है दूसरे स्टेप में आपको अपना ऑप्शन चुनने होता है और तीसरे स्टेप में आपके द्वारा चुने गए विकल्प का प्रोसेस पूरा होता है। How to use UPI123 Pay इसके लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाना होगा –
- आपको अपने मोबाइल फ़ोन से /फीचर फोन से *99# को डाइल करें और कॉल कर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगे ;जैसे –
- 1. सेंड मनी
2. रिक्वेस्ट मनी
3. चेक बैलेंस
4. माई प्रोफाइल
5. पेंडिंग रिक्वेस्ट
6. ट्रांसक्शन
7. UPI पिन - आपको इनमे से जिसका भी प्रयोग करना है ,उसका नंबर आपको यहाँ पर टाइप कर देना है ;जैसे यदि आप अपना बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको 3 टाइप करके SEND वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- यदि आप पैसे सेंड करना चाहते हैं तो आपको 1 नंबर डालना है और सेंड करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपको ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमे से किसी एक का चयन कर लें। आप मोबाइल नंबर या UPI आईडी से मनी सेंड कर सकते हैं।
- इस प्रकार से आप अपने फीचर फोन पर बिना इंटरनेट के भी आप UPI123 PAY सर्विस की सहायता से मनी ट्रांसफर ,बैलेंस चेक ,UPI पिन सेट /चेंज आदि को आसानी से कर सकते हैं।
कृपया ध्यान दें इस सुविधा के लिए आपके पास GPRS सिम होना चाहिए जैसे वोडाफ़ोन ,एयरटैल ,आईडिया। JIO पर यह काम नहीं करेगा क्यूंकि जिओ GPRS को सपोर्ट नहीं करता है बल्कि यह LTE पर काम करता है।
UPI अकाउंट सेटअप ऐसे करें /रजिस्ट्रशन करें
- अपने मोबाइल फ़ोन /फीचर फ़ोन से आपको सबसे पहले 08045163666 पर कॉल करना होगा।
- अब आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए 1 दबाना होगा। इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको अपना अकाउंट सेटअप करना होगा और UPI रजिस्टर करना पड़ेगा।
- अकाउंट सेटअप के लिए आपको 1 दबाना होगा।
- अब आपसे आपके बैंक का नाम पूछा जायेगा जिसका आप इस सर्विस के लिए उपयोग करना चाहते हैं। (आपको अपने बैंक का नाम बोलना होगा। )
- आपको अपने बैंक का नाम बताना होगा यदि यह अकाउंट आपका है तो आपको इसे कन्फर्म करने के लिए 1 दबाना होगा।
- अब आपको अपना डेबिट कार्ड और पिन नंबर को DAIL कर देना है ।
- अब इसके बाद आपको अपना UPI PIN सेट करने के लिए 1 दबाना होगा और डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक को दर्ज करके और डेबिट कार्ड की एक्सपाइरी डेट को भी दर्ज कर देना होगा।
- इसके बाद आपको OTP (वन टाइम पासवर्ड ) प्राप्त होगा जिसे आपको यहाँ टाइप (एंटर )कर देना है।
- अब आप अपना 4 नंबर का UPI पिन बना लें इस पिन को याद रखें और दुबारा इस पिन को डाल दें।
- इस प्रकार से अब आपका UPI अकाउंट बन जायेगा।
- UPI पिन सेटअप होने के बाद ही आप सर्विस का लाभ ले सकेंगे।
How to use UPI123 Pay -upi payment kaise kare FAQ
आपको UPI123 Pay पर रजिस्टर के लिए 08045163666 नंबर पर कॉल करना होगा।
आपको Unified Payments Interface (UPI) पेमेंट के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने फीचर मोबाइल फोन से लिंक करना होगा।
UPI123 Pay सर्विस द्वारा सेंड मनी , रिक्वेस्ट मनी , चेक बैलेंस ,माई प्रोफाइल ,UPI पिन आदि सेवाओं का लाभ बिना इंटरनेट के ले सकते हैं।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा इस सर्विस को लॉन्च किया गया है।
इस तरह से आपके पास यदि स्मार्टफोन नहीं है तब भी आप यूपीआईडी (UPID)का प्रयोग कर सकते हैं। How to use UPI123 Pay – bina internet ke upi payment kaise kare इसके बारें में आपको जानकारी मिल गयी होगी। ऐसे ही सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के बारें में जानने के लिए hindi.nvshq.org को बुकमार्क करना न भूलें।