गौतम अडानी जीवनी – Biography of Gautam Adani in Hindi Jivani

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

दोस्तों आपने भारत में कई बड़े-बड़े बिजनेसमैन देखें होंगे जिन्होंने अपने नाम को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध किया है उनमे से हम एक ऐसे उद्योगपति के बारे में बताने जा रहे जो देश में सबसे अमीर व्यक्ति है, इनका नाम गौतम अडानी है ये एक साधारण परिवार के व्यक्ति थी जो वर्तमान समय में भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी के शीर्ष में आते है। इनसे पहले मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे और अब इनका स्थान Gautam Adani ने ले लिया है। आज का हमारा यह आर्टिकल गौतम अडानी जीवनी से जुडी जानकारियों पर आधारित है। यदि आप गौतम अडानी के जीवन (Biography of Gautam Adani in Hindi Jivani) के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक अवश्य पढ़ना होगा।

गौतम अडानी जीवनी - Biography of Gautam Adani in Hindi Jivani
गौतम अडानी जीवनी

गौतम अडानी जीवन परिचय

Gautam Adani भारत के जाने माने बिजनेसमैन तथा अडानी एंटरप्राइज़ लिमिटेड के संस्थापक है इसके साथ ही यह अडानी ग्रुप के फाउंडर भी है। इनका नाम दुनिया के 100 सबसे अमीर शक्तिशाली उद्योगपति के स्थान पर आता है। जैसा कि आपको पता है कि अभी तक भारत के अमीर व्यक्ति के रूप में पहले नंबर पर मुकेश अम्बानी का नाम आता है उनको अडानी ने पीछे कर लिया हो और स्वयं पहला स्थान हासिल कर लिया है और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है। तथा दुनिया में ये सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।

यह भी देखें – शिव नाडार जीवनी – Biography of Shiv Nadar in Hindi Jivani

जैसा कि आप सब जानते है कि कोई भी बिजनेस को इतना मुकाम हासिल करने में पीढ़ियां लग जाती है परन्तु अडानी ने अपने दम पर इतना बड़ा बिजनेस हासिल कर लिया है। ये भारत के कई व्यवसायों जैसे- एक्सपोर्ट, गैस – पेट्रोलियम, कॉल माइनिंग, ग्रीन एनर्जी तथा इलेक्ट्रीसिटी आदि को सँभालते है।

Biography of Gautam Adani in Hindi Jivani

गौतम अडानी का जन्म अहमदाबाद (गुजरात) के एक सामान्य जैन परिवार में 24 जून 1962 को हुआ था। इनके पिता का नाम शांतीलाल अडानी तथा माता का नाम शांताबेन अडानी था। इनके पिता का एक छोटा सा कपड़ो का व्यवसाय था तथा माता एक ग्रहणी जो घर का काम संभालती थी। और इनके 7 भाई बहन है, बहन की तो कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं होती है परन्तु भाई के नाम विनोद अडानी, मनसुख अडानी, राजेश शांतिलाल अडानी तथा मनसुख अडानी है। यह एक बहुत सामान्य परिवार था।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
नामगौतम शांतिलाल अडानी
जन्म24 जून 1962
जन्म स्थानअहमदाबाद (गुजरात)
पेशाभारत के सफल बिजनेसमैन
राष्ट्रीयताभारतीय
आयु60 साल
घरअहमदाबाद
पिताशांतीलाल अडानी
माताशांताबेन अडानी
धर्मजैन
बेटाजीत तथा करन अडानी
पत्नीप्रीति अडानी
नेट वर्थ6.63 लाख करोड़ रूपए
स्कूलसेठ चिमनलाल नागिदास विद्यालय
कॉलेजगुजरात विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यतावाणिज्य विषय
बालों का रंगकाला
वजन85 kg
आँखों का रंगकाला
लम्बाई5 फीट 6 इंच

शिक्षा

जैसा कि आपने अभी तक पढ़ा कि गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है तथा आप जरूर यह सोच रहे होंगे कि इन्होने देश या विदेश में महंगे स्कूल-कॉलेजों में अपनी पढ़ाई पूरी की होगी परंन्तु ऐसा बिलकुल नहीं है। आपको बता दे ये एक सामान्य परिवार से आते है और इन्होने सेठ चिमनलाल नागिदास स्कूल से अपनी आरंभिक शिक्षा प्राप्त की है।

यह भी देखें- श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय

तथा कॉमर्स ग्रेजुएशन की पढ़ाई इन्होने गुजरात के यूनिवर्सिटी कॉलेज से कर रहे थे परन्तु कुछ परेशानियों के कारण इन्होने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी ना कर सकीय और बीच में पढ़ाई को छोड़ दिया। इसके बाद अडानी कुछ काम करने की तलाश में मुंबई चले गए ताकि वे अपने परिवार की आर्थिक स्थति को सही कर सके।

पत्नी तथा बच्चे

वर्ष 1998 में गौतम अडानी की शादी प्रीति अडानी से हुई थी। प्रीति एक डेंटिस्ट है जिनका जन्म वर्ष 1965 में हुआ था इनका एक गुजराती परिवार है। प्रतीत ने डेंटल सर्जन की बैचलर डिग्री को अहमदाबाद के सरकारी डेंटल कॉलेज से प्राप्त की है। यह अडानी फाउंडेशन की चेयरमैन है। अडानी दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन बनने के पीछे प्रीति ने भी बहुत साथ दिया है। इनके दो पुत्र है करण अडानी तथा जीत अडानी।

करण अडानी- गौतम शांतिलाल अडानी के बड़े पुत्र करण अडानी है जो की एक उयद्योगपति है और वर्तमान में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जॉन के प्रमुख सीईओ है तथा वाणिज्यिक बंदरगाह के अधिकारी है। आपको बता दे यह भारत का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बंदरगाह है। ये अडानी ग्रुप की सामाजिक शाखा के अर्थात अडानी फांउंडेशन के निदेशक मंडल के मेंबर भी है। इन्होने अपनी स्कूली शिक्षा को धीरूबाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की है तथा बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री अमेरिका से प्राप्त की है।

जीत अडानी- जीत अडानी गौतम शांतिलाल अडानी के छोटे बेटे है। वर्ष 2019 से इन्होने अपने पिता के साथ अडानी ग्रुप में काम करना आरम्भ किया था। वर्तमान समय में ये अडानी एप्स तथा अडानी एयरपोर्ट के सीईओ है।

यह भी देखेंसुशील कुमार शिंदे जीवनी - Biography of Sushil Kumar Shinde in Hindi Jivani

सुशील कुमार शिंदे जीवनी - Biography of Sushil Kumar Shinde in Hindi Jivani

Gautam Adani का करियर

पारिवारिक आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण अडानी अपने व्यवसाय को ढूढ़ने के लिए गुजरात के थराद शहर में चले गए वहां इनका एक दोस्त रहता था जिसका नाम मलय था। आपको बता दे अडानी की इंग्लिश उस वक्त इतनी अच्छी नहीं थी और उनके दोस्त को यह भाषा आ जाती थी। आने वाले समय में दोनों उद्योगपति बिजनेसमैन बन गए और उनकी एक बड़े बिजनेसमैन बनने की कहानी शुरू हुई। वर्ष 1978 में गौतम ने अपनी पढ़ाई को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें बिजनैस में इंटरेस्ट था उस समय वह केवल 17-18 वर्ष के रहे होंगे और वे अहमदाबाद से मुंबई चले गए। वहां जाकर उन्होंने महेंद्र ब्रदर्स फर्म की डायमंड सार्टर कंपनी में काम करना शुरू किया। इस कंपनी में उन्होंने करीबन तीन साल तक काम किया और उसके बाद अडानी ने स्वयं ही डायमंड ब्रोकरेज कंपनी स्थापि करदी।

वर्ष 1981 में इनके बड़े भाई मनसुखभाई अडानी ने इनको वापस बुलाया और इनके लिए पीवीसी की एक फैक्ट्री को खोल दिया और कहा कि इस कारोबार को तुम संभालो। यहाँ से पॉलिमर का निर्यात किया जाता था तथा अडानी एक्सपोर्ट कंपनी की नींव वर्ष 1988 में रखी गई थी। यह जो कंपनी है वह इलेक्ट्रिसिटी तथा कृषि के क्षेत्र में कार्य करती है। वर्तमान समय में यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी बनी हुई है। अडानी ने पोटर्स एंड एसईजेड कंपनी वर्ष 1995 में शुरू की थी। इस कंपनी द्वारा 210 मिलियन टन कार्गो के मुद्रा पोर्टल का संचालन आज के समय में भी होता है। यह भारत की सबसे बड़ी निजी मल्टी पोर्ट ओपरेटर कंपनी के स्थान पर पहले नंबर पर है।

आज के समय में देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पॉवर प्लांट कंपनी का निर्माण भी इन्होने ही वर्ष 1996 में किया था। इन्होने बिजली के क्षेत्र में वर्ष 2006 से 2012 तक महत्वपूर्ण काम किया है। इसके पश्चात इन्होने सोलर एनर्जी तथा ग्रीन एनर्जी सेक्टर की शुरुवात वर्ष 2020 से शुरू की थी। इन्होने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी को पीछे कर लिया है।

गौतम शांतिलाल अडानी की कुल सम्पति

गौतम अडानी के नेट वर्थ के बारे में बताए तो ये भारत में अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में सबसे ऊँचे स्थान पर पहुँच गए है तथा एशिया के पहले तथा दुनिया में 3 अरबपति व्यक्तियों की श्रेणी में शामिल हो गए है। जैसा कि आप सभी जानते है कि दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क है और उसके पश्चात दूसरे नंबर पर जेफ़ बोजोस थे जिनको अडानी ने पीछे कर स्वयं दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। आपको बता दे अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है, हम आपको IIFL की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पांच अमीर व्यक्तियों के नाम और सम्पति की श्रेणी नीचे टेबल में बताने जा रहे है।

समूह नाम कुल सम्पति
मुकेश अम्बानी7,18,000
गौतम अडानी5,05,900
शिव नादर2,36,600
एसपी हिंदुजा2,20,000
एलएन मित्तल1,74,400

गौतम अडानी जीवनी से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

गौतम अडानी का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 में गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में हुआ था।

गौतम शांतिलाल अडानी कौन है?

गौतम शांतिलाल अडानी भारत के एक बड़े अरबपति बिजनेसमैन है तथा अडानी समूह के फाउंडर एवं अडानी समूह के चेयरमैन है। ये भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है।

गौतम शांतिलाल अडानी की पत्नी का क्या नाम है?

इनकी पत्नी का नाम प्रीति अडानी है।

Gautam Adani की माता का क्या नाम है?

शांताबेन अडानी Gautam Adani की माता का नाम है।

Gautam Adani का धर्म क्या है?

Gautam Adani का जैन धर्म है।

जैसा कि हमने आपको इस आर्टिकल में Biography of Gautam Adani in Hindi Jivani से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी को प्रदान कर दिया है यदि आपकी इस लेख से जुड़ी कोई अन्य जानकारी या प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते है हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्रों का उत्तर दिया जाएगा। आशा करते है कि आपको हमारे द्वारा बताई हुई जानकारी समझ आई और और यह लेख पसंद आया हो। इस तरह के अन्य लेखों की जानकारी जानने के लिए हमारी साइट से ऐसे ही जुड़े रहे।

यह भी देखेंइंडिया दैट इज़ भारत' के लेखक जे. साई दीपक कौन हैं? J Sai Deepak जीवनी हिंदी

इंडिया दैट इज़ भारत' के लेखक जे. साई दीपक कौन हैं? J Sai Deepak जीवनी हिंदी

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें