मिताली राज जीवनी – Biography of Mithali Raj in Hindi Jivani

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि भारत में क्रिकेट खेल कितना प्रसिद्ध है और भारत ही नहीं बल्कि यह पूरे विश्व में खेला जाता है और इस खेल के करोड़ों लोग दीवाने है। भारत में लड़के तो क्रिकेट खेलते है परन्तु क्या आपने लड़कियों के क्रिकेट मैच को देखा है, और आपको महिला क्रिकेट ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

जैसा कि आप सभी जानते होंगे कि भारत में क्रिकेट खेल कितना प्रसिद्ध है और भारत ही नहीं बल्कि यह पूरे विश्व में खेला जाता है और इस खेल के करोड़ों लोग दीवाने है। भारत में लड़के तो क्रिकेट खेलते है परन्तु क्या आपने लड़कियों के क्रिकेट मैच को देखा है, और आपको महिला क्रिकेट मैच की किसी खिलाड़ी का नाम पता है यदि नहीं पता है तो आज हम इस लेख में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज का परिचय देने वाले है यह एक प्रचलित एवं प्रतिष्ठित खिलाड़ी है। और ये भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रही है। आज इस लेख में हम आपको मिताली राज जीवनी (Biography of Mithali Raj in Hindi Jivani) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे है, इच्छुक नागरिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

मिताली राज जीवनी - Biography of Mithali Raj in Hindi Jivani
मिताली राज जीवनी

मिताली राज का जीवन परिचय

Mithali Raj का जन्म राजस्थान के जोधपुर शहर में 3 दिसंबर 1982 को हुआ था। इनके पिता का नाम दुरई राज तथा माता का नाम लीला राज है तथा इनका एक भाई है जिसका नाम मिथुन राज है। इनके पिता एक भारतीय वायु सेना अधिकारी है तथा माता एक अधिकारी थी। इनका परिवार आंध्र प्रदेश राज्य में निवास करता है।

यह भी देखें- Rinku Singh Biography In Hindi

Biography of Mithali Raj in Hindi Jivani

नाममिताली राज
जन्म3 दिसंबर 1982
जन्म स्थानजोधपुर, राजस्थान
निक नेमलेडी सचिन
आयु40 वर्ष (2024)
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
जातितमिल
लम्बाई5 फुट 4 इंच
पेशाक्रिकेट
धर्महिन्दू
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
जर्सी नंबर3
राष्ट्रीयताभारतीय
कोचज्योति प्रसाद, संपत कुमार, विनोद शर्मा
बॉलिंग स्टाइललेग ब्रेक
माता का नामलीला राज
पिता का नामदुरई राज
भाईमिथुन राज
बहननहीं
बैटिंग स्टाइलराइट हैंड

शिक्षा

मिताली राज की शिक्षा की बात करें तो इन्होंने हैदराबाद के किज हाई स्कूल फॉर गर्ल्स में अपनी प्रारभिक शिक्षा को पूर्ण किया तथा इन्होंने सिकंदराबाद के कस्तूरबा गाँधी जूनियर कॉलेज फॉर वूमेन से अपने इंटरमीडिएट की पढ़ाई को पूरा किया है। मिताली राज कहती है, एक क्रिकेटर बनने के पीछे उनके माता-पिता का सबसे ज्यादा सपोर्ट रहा है उन्होंने उनके साथ हर कदम में साथ दिया है। इनकी माता ने भी अपनी नौकरी को छोड़ ताकि वे अपनी बेटी को पूरी तरीके से सपोर्ट कर सके।

यह भी देखें- विराट कोहली जीवनी – Biography of Virat Kohli in Hindi

Mithali Raj शुरुआती जीवन

मिताली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था, इन्होंने क्रिकेट खेलना 10 वर्ष की उम्र से शुरू कर दिया था। इन्होंने सबसे पहले वर्ष 1999 में एकदिवसीय मैच खेला था और यह मैच केन्स आयरलैंड के विरोध में खेला गया था, इससे ही उनकी खेलने की शुरुआत हुई। ये अपने परिवार के साथ हैदराबाद तेलंगाना में निवास करती थी और वहीं इन्होंने सेंट जोहन्स स्कूल हैदराबाद में क्रिकेट की कोचिंग के लिए दाखिला लिया और अपने बड़े भाई मिथुन राज के साथ कोचिंग करने जाती थी और घर आकर अपने भाई के साथ प्रेक्टिस करती थी। यह अपने स्कूल में अकसर लड़कों के साथ मैच खेला करती थी। क्रिकेट में अभ्यास करने के अतिरिक्त ये शास्त्रीय नृत्य भी करती थी इन्होंने करीबन आठ साल तक नृत्य का अभ्यास किया। कुछ समय बाद इन्होंने नृत्य करना छोड़ दिया और ये अपने क्रिकेट करियर में ध्यान देने लगी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी देखें- Biography of Sachin Tendulkar in Hindi Jivani

करियर

Mithali Raj के करियर की बात करें तो इन्होंने टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम को और से खेले है। वर्ष 1997 में जब ये 14 साल की थी तो इन्हें महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए चुना गया था परन्तु ये फ़ाइनल प्रतियोगिता में नहीं खेल सकी।

  • इसके पश्चात इन्होंने वर्ष 1999 में एक दिवसीय मैच खेला था और आयरलैंड क्रिकेट मैच टीम 114 रन बनाए थे।
  • इन्होंने अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ष 2001 व 2002 में टेस्ट मैच खेला।
  • जब यह 19 साल की थी तो इन्होंने अपना तीसरा टेस्ट मैच 17 अगस्त 2002 को खेला था तथा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन (209) बनाकर केरण रोल्टन का रिकॉर्ड तोड़ दिया तथा टांटन के कॉउंटी मैदान में 214 उच्च रनों बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।
  • वर्ष 2002 में क्रिकइंफो महिला विश्व कप हुआ था परन्तु इसमें यह शामिल नहीं हो पायी क्योंकि उस दौरान इन्हें टाइफाइड हो गया था।
  • मिथाली ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम के साथ पहला विश्व कप 2005 में खेला था और फ़ाइनल तक पहुँचाने में उनका प्रयास सबसे अधिक रहा।
  • इंग्लैंड में इन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच वर्ष 2006 में खेला था और मिताली ने ही टीम का संचालन किया था तथा इन्होंने लगातार पुरे साल खेलकर एशिया कप में अपनी जीत प्राप्त की थी।
  • यह बहुत तेज गेंदबाजी करती है तथा एक अच्छा स्कोर बनाने की योग्यता रखती है आपको बता दे यह एक पार्ट टाइम लेग ब्रेक गेंदबाज है।
  • वर्ष 2013 के विश्वकप में होने वाले ओडीआई चार्ट में इन्होंने और महिलाओं के साथ पहले नंबर पर क्रिकेटर के रूप में कार्य किया था।
  • इन्होने क्रिकेट में 1 शतक तथा 4 अर्धशतक लगाए थे इसके अतिरिक्त इन्होने ओडीआईस में 40 अर्धशतक तथा 5 शतक लगाए है एवं टी20 मैच भी इन्होंने जमकर खेला इसमें इन्होंने 10 अर्धशतक लगाए थे।
  • डब्ल्यूओडीआइस में वर्ष 2017 में ये दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने 5,500 रन बनाए है।
  • एकदिवसीय तथा टी20 मैचों में ये ज्यादातर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी है।
  • डब्ल्यूओडीआइस वर्ष 2017 जुलाई में इन्होंने 6,000 रनों का रिकॉर्ड पूरा किया और यह सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला की श्रेणी में पहले नंबर पर आ गयी है।

उपलब्धियां

इन्होंने अपने सम्पूर्ण क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां प्राप्त की है जो नीचे निम्नलिखित है।

  • टी-20 तथा वनडे मैचों मी मिताली सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई है।
  • वर्ष 2017 में महिला क्रिकेट विश्व कप में अर्धशतक लगाने वाली यह पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी बन गई है।
  • यह पहली महिला भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 2000 रन बनाए है।
  • अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाली यह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है।
  • विश्व कप फ़ाइनल में इन्होंने वर्ष 2015 तथा 2017 में भारत का संचालन किया था।
  • भारतीय महिला क्रिकेट की पहली महिला बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट मैच में दोहरा शतक लगाया है।
  • इन्होंने वनडे मैच में 214 रन बनाए थे।

पुरस्कार

  • वर्ष 2003 में इन्हें भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में पद्म श्री पुरस्कार दिया गया।
  • यूथ स्पोर्ट्स आइकॉन ऑफ़ एक्सीलेंस अवॉर्ड से वर्ष 2017 में सम्मानित किया गया।
  • vogue स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ़ द ईयर से वर्ष 2017 में दिया गया।
  • मिताली को वर्ष 2021 में खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था।

सन्यास

8 जून 2023 को मिताली ने सोशल मीडिया पर ऑफिसियल तौर पर 23 साल के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलकर 39 वर्ष की आयु में घोषणा की थी कि वे क्रिकेट के सभी फोर्मेटो से सन्यास ले लिया है। इससे पहले ही इन्होंने टी20 क्रिकेट मैचों से सन्यास ले लिया था। और उसे जितना प्यार और सपोर्ट मिला उसके लिए धन्यवाद करती है।

कुल सम्पति

Mithali Raj जो कि एक क्रिकेटर है, उनकी कुल सम्पति की बात करें तो उनकी नेट वर्थ 36 करोड़ रूपए है की हम वर्ष 2023 के आधार पर बताने जा रहे है। इसके अतिरिक्त इनके पास कई बंगले एवं लग्जरी गाड़ियाँ भी है।

मिताली राज जीवनी से सम्बंधित सवाल/जवाब

मिताली राज का जन्म का हुआ?

इनका जन्म 3 दिसंबर 1982 में राजस्थान राज्य के जोधपुर में हुआ।

क्या मिताली राज विवाहित है?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

नहीं, मिताली राज ने शादी नहीं की वे अविवाहित है।

Mithali Raj कौन है?

Mithali Raj भारतीय महिला क्रिकेटर है।

Mithali Raj की माता-पिता का नाम क्या है?

इनकी माता का नाम लीला राज एवं पिता का नाम दुरई राज है।

Mithali Raj के भाई का नाम क्या है?

इनके भाई का नाम मिथुन राज है।

Mithali Raj को 2017 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

वर्ष 2017 में इनको खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

मिताली राज का निक नेम क्या है?

Mithali Raj के अलावा लोग इन्हें लेडी सचिन के नाम से भी जानते है।

इस लेख में हमने आपको Biography of Mithali Raj in Hindi Jivani से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को साझा कर दिया है। यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी या प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते है हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपके प्रश्नों का उत्तर देने का पूरा प्रयास रहेगा। उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इससे जुड़ी जानकारी जानने में मदद मिली हो। इसी तरह लेखों की जानकारी के लिए हमारी साइट से जुड़े रहे धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें