bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश, bor.up.nic.in certificate verification

नमस्कार दोस्तों , दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपने कभी न कभी जाति प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र आदि के लिए उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग के तहत आवेदन किया होगा। लेकिन क्या आपको पता है की आप ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी कर सकते हैं। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन कैसे सत्यापित किया जाता है इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएँगे।

bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश, bor.up.nic.in certificate verification
bor.up.nic राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश

आपको बताते चलें की यदि आप अपने प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन सत्यापन (bor up nic online certificate verification portal) करना चाहते हैं तो आप उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाले राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bor.up.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। दोस्तों आगे आर्टिकल में आप दस्तावेजों से संबंधित पात्रता , लाभ आदि की जानकारी प्राप्त करेंगे। मित्रों आप यदि इन सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें। UP edistrict : जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र यहाँ से देखें।

क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित संबंधित जानकारीयां
1 आर्टिकल का विषय उत्तर प्रदेश दस्तावेज सत्यापन
2 विभाग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार का राजस्व विभाग
3 उद्देश्य दस्तावेजों एवं प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन माध्यम से सत्यापन
4 लाभार्थी उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
5 राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bor.up.nic.in

उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र सत्यापन के लाभ :-

जब कोई नागरिक अपने प्रमाण पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करवाता है तो यह सरकार और नागरिक के बीच एक पारदर्शी प्रणाली को स्थापित करता है। इस तरह की प्रणाली की मदद से नागरिकों को एक भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन मिलता है। नागरिकों को अपने दस्तावेज बनवाने और सत्यापन के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलती है। यहां हम आपको निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लाभ के बारे में बता रहे हैं –

  • आवेदक राजस्व विभाग के पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन और सत्यापन आसानी से घर बैठे कर सकते हैं।
  • प्रमाण पत्रों के जल्द सत्यापन से विद्यालयों में पढ़ने वाले स्टूडेंट अपने द्वारा की गयी छात्रवृत्ति की धनराशि को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदक नागरिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन से राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • जो नागरिक आरक्षण वर्ग के अंतर्गत आते हैं वे सभी पढ़ाई एवं नौकरियों में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन होने पर आप संबंधित दस्तावेज को एड्रेस प्रूफ के तौर पर उपयोग कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन दस्तावेजों के सत्यापन से प्रमाण पत्रों के बनने में होने वाले फर्जीवाड़े में कमीं आएगी।

प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए पात्रताएं :-

उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग के द्वारा जारी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए।

  • आवेदक नागरिक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवेदक का दस्तावेज वर्ष 2015 के बाद का बना होना चाहिए।
  • प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवेदक के पास आवेदन फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर या सर्टिफिकेट का प्रमाण पत्र संख्या होनी चाहिए।

राजस्व विभाग पोर्टल से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स :-

क्रम संख्या राजस्व विभाग पोर्टल से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स
1 भूलेख (खतौनी )यहां क्लिक करें
2 भूलेख (खसरा)यहां क्लिक करें
3 भूलेख (भू – नक्शा / शजरा)यहां क्लिक करें
4 राजस्व न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली यहां क्लिक करें
5 स्वामित्व यहां क्लिक करें
6उत्तराधिकारी / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदन यहां क्लिक करें
7नामांतरण (धारा-34) हेतु आवेदन यहां क्लिक करें
8गैर कृषक भूमि (धारा -80 )यहां क्लिक करें
9आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र यहां क्लिक करें
10एंटी भू – माफिया पोर्टल (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत )यहां क्लिक करें
11हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन यहां क्लिक करें
12वसूली प्रमाण पत्र यहां क्लिक करें
13बीमा योजना कम्पूटरीकरण यहां क्लिक करें
14चकबंदी न्यायालय कम्पूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली यहां क्लिक करें
15अनावासीय एवं आवासीय निर्माण कार्यों का वित्तीय एवं भौतिक प्रगति यहां क्लिक करें
16सन 1952 फसली वर्ष 1359 वाटर बॉडीज की गटावार स्थिति यहां क्लिक करें
17यहां क्लिक करें
18रेवेन्यू सॉफ्ट यहां क्लिक करें
19भू – मानचित्र कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली यहां क्लिक करें
20मिलान खसरा यहां क्लिक करें
21अभिलेखों का आधुनिकरण यहां क्लिक करें
22ई – ऑफिस यहां क्लिक करें
23ई – मेल यहां क्लिक करें
24सरकारी मुकदमों का अनुश्रवण यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन की प्रक्रिया :-

आप ऑनलाइन प्रमाण पत्र के सत्यापन के किये निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bor.up.nic.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर “आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र” का लिंक मिलेगा। प्रमाण पत्रों के सत्यापन हेतु लिंक पर क्लिक करें। uttar pradesh rajswa vibhaag document verification
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप उत्तर प्रदेश के ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रिडारेक्ट हो जाएँगे। पोर्टल पर रिडारेक्ट होने से आप उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए बनाये गए ई-सेवा प्लेटफार्म के ई – डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।
  • वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको ई – डिस्ट्रिक्ट सेवा की वेबसाइट पर “प्रमाण पत्र सत्यापन “ का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। उत्तर प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट प्रमाण पत्र सत्यापन
  • लिंक पर क्लिक के बाद एक बॉक्स ओपन होगा।
  • अब ओपन हुए बॉक्स में अपने प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए जो ऑनलाइन फॉर्म भरा था उस फॉर्म की आवेदन संख्या को डालें और सर्टिफिकेट संख्या को डालें। UP edistrict certificate verifiacation
  • नंबर डालने के बाद सर्च आइकॉन के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद यदि आपका प्रमाण पत्र विभाग के द्वारा जांच में पूरी तरह सही पाया जाता है तो आपके सर्टिफिकेट की डिटेल आपके सामने आ जायेगी। और यदि जांच के दौरान प्रमाण पत्र में कोई जानकारी गलत पायी जाती है तो इससे संबंधित मैसेज आपकी कंप्यूटर / मोबाइल आदि की स्क्रीन पर आ जाएगा। ध्यान रहे की प्रमाण पत्र में जांच के दौरान गलत जानकारी पाए जाने पर आवेदन के ऊपर विभाग के द्व्रारा उचित कार्यवाही की जा सकती है।
  • इस तरह से आपकी ऑनलाइन प्रमाण पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जायेगी।

प्रमाण पत्र सत्यापन की ऑफलाइन प्रक्रिया :-

यदि आवेदक ने अपना आय / निवास / जाति प्रमाण पत्र वर्ष 2015 से पहले बनवाया है तो वह अपने प्रमाण पत्र का सत्यापन ऑनलाइन नहीं करवा सकता है। प्रमाण पत्र को सत्यापित करने के लिए आपको ऑफलाइन माध्यम से अपने तहसील ऑफिस में जाकर तहसीलदार से या अन्य प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी से दस्तावेजों सहित प्रमाण पत्र को सत्यापित करवाना होगा। इस तरह से आप ऑफलाइन प्रमाण पत्र सत्यापित करवा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग के जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्तो की सूची :-

यहां हम आपको यूपी के राजस्व विभाग के मण्डलायुक्तों और जिलाधिकारीयों के बारे टेबल के माध्यम से बता रहे हैं –

मण्डलजिलाधिकारी
(1) आगरा मण्डलअमित गुप्ता
आगराप्रभु नारायण सिंह
फिरोजाबादसूर्य पल गंगवार
मैनपुरीअविनाश कृष्ण सिंह
मथुरानवनीत सिंह चहल
(2) प्रयागराज मण्डलसंजय गोयल
प्रयागराजसंजय कुमार खत्री
कौशाम्बीसुजीत कुमार
फतेहपुरसुश्री अपूर्वा दुबे
प्रतापगढ़डॉ नितिन बंसल
(3) कानपुर मण्डलडॉ० राज शेखर
कानपुर नगरश्रीमती नेहा शर्मा
कानपुर देहातसुश्री नेहा जैन
इटावाश्रुति सिंह
औरैयाप्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव
फर्रूखाबादसंजय कुमार सिंह I
कन्नौजराकेश कुमार मिश्रा
(4) अयोध्या मण्डलनवदीप रिणवा
अयोध्यानितीश कुमार
अम्बेडकरनगरसैमुअल पाल एन
बारांबकीडा० आदर्श सिंह
सुल्तानपुररवीश गुप्ता
अमेठीराकेश कुमार मिश्रा II
(5) गोरखपुर मण्डलरविकुमार एन०जी०
गोरखपुरविजय किरन आनन्द
देवरियाजीतेन्द्र प्रताप सिंह
महाराजगंजसत्येन्द्र कुमार
कुशीनगरएस राजलिंगम
(6) झांसी मण्डलडा० अजय शंकर पाण्डेय
झांसीरविन्द्र कुमार II
जालौनसुश्री प्रियंका निरंजन
ललितपुरअलोक सिंह
(7) चित्रकूटधाम मण्डलदिनेश कुमार सिंह II
बांदाअनुराग पटेल
चित्रकूटशुभ्रांत कुमार शुक्ला
हमीरपुरडा० चन्द्र भूषण
महोबामनोज कुमार II
(8) देवीपाटन मण्डलमहेंद्र प्रसाद अग्रवाल
गोण्डाडॉ उज्जवल कुमार
बहराइचडा० दिनेश चन्द्र
बलरामपुरश्रुति
श्रावस्तीश्रीमती नेहा प्रकाश
(9) सहारनपुर मण्डलडॉ लोकेश एम्
सहारनपुरअखिलेश सिंह
मुजफ्‌फरनगरचन्द्र भूषण सिंह
शामलीसुश्री जसजीत कौर
(10) लखनऊ मण्डलरंजन कुमार
लखनऊअभिषेक प्रकाश
हरदोईअविनाश कुमार
लखीमपुर खीरीमहेंद्र बहादुर सिंह
रायबरेलीश्रीमती माला श्रीवास्तव
सीतापुरअनुज सिंह
उन्नावरवीन्द्र कुमार—।
(11) मेरठ मण्डलसुरेन्द्र सिंह
मेरठदीपक मीना
गौतमबु़द्वनगरसुहास एल० वाई०
बागपतराज कमल यादव
बुलन्दशहरचन्द्र प्रकाश सिंह
गाजियाबादराकेश कुमार सिंह II
हापुड़सुश्री मेधा रूपम
(12) बरेली मण्डलआर० रमेश कुमार
बरेलीशिवा कान्त द्विवेदी
बदायूॅसुश्री दीपा रंजन
पीलीभीतपुलकित खरे
शाहजहॉपुरउमेश प्रताप सिंह
(13) मुरादाबाद मण्डलआंनजनेय कुमार सिंह
मुरादाबादशैलेन्द्र कुमार सिंह
अमरोहाबाल कृष्ण त्रिपाठी
रामपुररविन्द्र कुमार मंदर
बिजनौरउमेश मिश्रा
संभलसंजीव रंजन
(14) वाराणसी मण्डलदीपक अग्रवाल
वाराणसीकौशल राज शर्मा
चन्दौलीसंजीव सिंह
जौनपुरमनीष कुमार वर्मा
गाजीपुरमंगला प्रसाद सिंह
(15) आजमगढ़ मण्डलविजय विश्वास पन्त
आजमगढ़विशाल भारद्वाज
बलियाइंद्र विक्रम सिंह
मऊअरुण कुमार
(16) मिर्जापुर मण्डलयोगेश्वर राम मिश्र
मिर्जापुरप्रवीण कुमार लक्ष्कार
भदोहीसुश्री आर्यका अखौरी
सोनभद्रचन्द्र विजय सिंह
(17) बस्ती मण्डलगोविन्दराजू एन० एस०
बस्तीश्रीमती सौम्या अग्रवाल
सन्तकबीरनगरसुश्री दिव्या मित्तल
सिद्धार्थनगरसंजीव रंजन
(18) अलीगढ़गौरव दयाल
अलीगढ़श्रीमती सेल्वा कुमारी जे०
हाथरसरमेश रंजन
कासगंजसुश्री हर्षिता माथुर
एटाअंकित कुमार अग्रवाल

यूपी (उप) भूलेख खसरा खतौनी नकल जमाबंदी

उत्तर प्रदेश प्रमाण पत्र सत्यापन से जुड़े FAQs :-

क्या प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए किसी प्रकार के शुल्क को जमा करने की आवश्यकता है ?

जी नहीं प्रमाण पत्र के ऑनलाइन सत्यापन के लिए आपको किसी को भी कोई शुल्क देने या जमा करने की आवश्यकता नहीं। यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से निःशुल्क है।

उत्तर प्रदेश के ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश के ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in है।

प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

प्रमाण पत्र के ऑनलाइन या ऑफलाइन Verification के लिए हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 है।

उत्तर प्रदेश सेवा केंद्र फोटो अपलोड मोबाइल एप्प को कैसे डाउनलोड करें ?

फोटो अपलोड मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश की ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाएँ।
वेबसाइट पर आने के बाद इसके होम पेज पर आपको “सेवाकेन्द्र फोटो अपलोड मोबाइल एप” का लिंक दिखेगा। एप्प डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
लिंक पर क्लिक करने के बाद एप्प एक APK फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगी। इस तरह से आप फोटो अपलोड मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर पाएंगे।

उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट bor.up.nic.in है।

उम्मींद करते हैं की आपको हमारा प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन से संबंधित आर्टिकल अच्छा लगा होगा। आर्टिकल के विषय में या ऐसे ही अन्य ज्ञानवर्धक किसी भी विषय के बारे में पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org को बुकमार्क जरूर कर लें। यदि आपका उपरोक्त आर्टिकल के प्रति कोई डाउट है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। हम आपके प्रश्नों के उत्तर देने का भरपूर प्रयास करेंगे। आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment