Get Canara Bank Mini Statement By Missed Call, Number, SMS, ATM, e-lnfobook app

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Get Canara Bank Mini Statement: केनरा बैंक देश का एक प्रतिष्ठित राष्ट्रियकृत (Nationalize) बैंक है जो भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है। केनरा बैंक भारत के पुरातन बैंकों में से एक है। आप यह जानते हैं की देश का हर बैंक अपने ग्राहकों को केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement), Balance Enquiry, आदि की सुचना घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

यह भी देखें :-SBI Mini Statement – एसबीआई स्टेटमेंट कैसे देखें

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट जानकारी SMS ATM e-lnfobook app से कैसे पाएं ?
केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट जानकारी SMS ATM e-lnfobook app से कैसे पाएं ?

आप केनरा बैंक की विभिन्न सेवाओं (जैसे: मिस्ड कॉल सर्विस, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, ATM, और Canara eInfobook App के माध्यम से अपने केनरा बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक किया जाता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं। हम समझते हैं की हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा। Mini Statement कैसे चेक करें इसके बारे में और अधिक जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट

बैंक का नाम केनरा बैंक (Canara Bank)
स्थापनाकेनरा बैंक हिन्दु स्थायी कोष (1906)
केनरा बैंक लिमिटेड (1910)
केनरा बैंक (1969)
संस्थापकश्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई
वर्तमान में बैंक के प्रमुख व्यक्तिए.सी.महाजन, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
डी.एल. रावल, कार्यकारी निदेशक
जी. एस. वेदी, कार्यकारी निदेशक
कर्मचारियों की संख्या47,389
official websitecanarabank.com

केनरा बैंक के Mini Statement की जानकारी प्राप्त करने के तरीके

दोस्तों आपको बता दें की आप नीचे दिए गए विभिन्न तरीकों का उपयोग करके आप केनरा बैंक के मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • Missed Call
  • ATM के माध्यम से
  • Canara eInfobook App के माध्यम से

Missed Call/ SMS के माध्यम से Mini Statement चेक करना:

यदि आप Missed Call के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है –

  • सबसे पहली बात मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आपको बता दें की मिनी स्टेटमेंट सेवा ग्राहकों के लिए बिलकुल निः शुल्क है।
  • जिन भी ग्राहकों के केनरा बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट है। वह एक बार एक ही अकाउंट के मिनी स्टेटमेंट को चेक कर सकते हैं।
  • खाताधारक एक बैंक अकाउंट की सिर्फ पिछली 5 ट्रांसक्शन History की जानकरी मिस्ड कॉल माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  • हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको 09015613613 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी।
  • इसी तरह यदि आप अंग्रेजी में जानकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो 09015734734 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी।

मिस्ड कॉल के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करने हेतु आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • मिस्ड कॉल से मिनी स्टेटमेंट जानकरी प्राप्त करने के लिए आपको अपने फ़ोन के डायल पैड से उपरोक्त दोनों नम्बरों में से किसी एक नंबर को डायल करना होगा।
  • नंबर डायल करने के बाद आपको कॉल के बटन को प्रेस करना है।
  • बटन को प्रेस करते ही आपकी कॉल बैंक के बैंकिंग सिस्टम सर्वर से कनेक्ट हो जाएगी। कॉल कनेक्ट हो जाने के कुछ सेकेण्ड के बाद आपकी कॉल अपने आप कट जाएगी।
  • जिसके बाद आपके बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट की जानकरी SMS के माध्यम से आपके फ़ोन में आ जाएगी।

ATM सेवा का उपयोग करके केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करना:

दोस्तों यदि आप ATM कार्ड की सहायता से मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है –

यह भी देखेंपंचायती राज व्यवस्था क्या है - पंचायती राज के कार्य, महत्व, स्तर (Panchayati Raj System in Hindi)

पंचायती राज व्यवस्था क्या है - पंचायती राज के कार्य, महत्व, स्तर (Panchayati Raj System in Hindi)

  • ATM से मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी केनरा बैंक ATM में जाना होगा।
  • ATM में जाने के बाद आपको एटीएम कार्ड को मशीन में स्वाइप करना है। कार्ड स्वाइप करने के बाद अपने चार अंकों का एटीएम पिन को दर्ज करें।
  • पिन दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर Mini Statement के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट की जानकारी आपके सामने ओपन होकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप एटीएम कार्ड सेवा का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Canara eInfobook App के माध्यम से मिनी स्टेटमेंट की जानकारी कैसे चेक करें:

Canara eInfobook App से बैंक मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको eInfobook App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी। App को डाउनलोड करने के बाद आपको App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करनी होगी।

  • एप्प इनस्टॉल होने के बाद eInfobook App को ओपन करें। एप्प को ओपन करने के बाद अपने M-PIN की सहायता से लॉगिन करना होगा।
  • एप्प में लॉगिन होने के बाद आपको e-Passbook के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर बैंक की मिनी स्टेटमेंट की जानकारी ओपन होकर आ जायेगी।

केनरा बैंक मिनी स्टेटमेंट से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.canarabank.com है।

केनरा बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट की जानकारी कैसे प्राप्त करें ?

यदि आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले केनरा बैंक की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक यूजर नेम और पासवर्ड की जानकारी दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
लॉगिन होने के बाद आपको Account details के विकल्प का चयन करना है।
विकल्प का चयन करने के बाद आपके बैंक खाते की मिनी स्टेटमेंट की जानकारी ओपन होकर आ जाएगी।
इस तरह से आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करके मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CANMOBILE App क्या है ?

canmobile App केनरा बैंक के द्वारा विकसित किया गया मोबाइल एप्प है जो अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाता है इस मोबाइल एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

केनरा बैंक की Contact details:

यदि आपको केनरा बैंक की किसी सेवा से समस्या है तो आप इसकी शिकायत नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके दर्ज करवा सकते हैं। बैंक अधिकारी द्वारा आपकी दर्ज शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

Sl No.
Office

Contact Nos.
1.EPABX080- 22221581/582/0490/0491/1788/ 1789/ 1790/1984/1985/1986
2.Canara Bank, Head Office, Bangalore080- 22221581/582/0490/0491/1788/ 1789/ 1790/1984/1985/1986
3.Call CentreToll Free No. (24*7) 1800 425 0018 / 1800 103  0018 / 1800 208 3333 / 1800 3011 3333 

यह भी देखेंList of indian dams

भारत के प्रमुख बांध की सूची | List of top and longest Dams name in India with River and State in hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें