“CAT Exam क्या है – Common Admission Test Exam

CAT Exam जिसे Common Admission Test या हिंदी में कहें तो (कॉमन भर्ती टेस्ट) जो की एक तरह की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली MBA प्रवेश परीक्षा है। CAT एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थी को देश के Top बिजनेस कॉलेज से MBA करने हेतु एडमिशन मिल जाता है। पुरे देश भर में हर साल ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

CAT Exam जिसे Common Admission Test या हिंदी में कहें तो (कॉमन भर्ती टेस्ट) जो की एक तरह की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली MBA प्रवेश परीक्षा है। CAT एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थी को देश के Top बिजनेस कॉलेज से MBA करने हेतु एडमिशन मिल जाता है। पुरे देश भर में हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस CAT एग्जाम को देते हैं। देश की बड़ी शिक्षण संस्थाओं में से एक Indian Institute of Management (IIM) के द्वारा CAT एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जिसमें से कुछ का चयन देश के 20 IIM’s की MBA की सीटों के लिए हो पाता है। CAT एग्जाम को भारत की कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक माना जाता है।

CAT Exam Age limit syllabus registration आदि से जुड़ी जानकारियां
CAT Exam Age limit syllabus registration आदि से जुड़ी जानकारियां

यदि आप भी CAT एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए हमने आगे आर्टिकल में CAT एग्जाम से संबंधित, पात्रता, आयु सीमा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आदि की सम्पूर्ण जानकारी आपको विस्तृत रूप से प्रदान की है।

CAT (Common Admission Test Exam) से जुड़े Highlights:

परीक्षा का नामCommon Admission Test (CAT)
परीक्षा का आयोजित करने वाली संस्थाIndian Institutes of Management (IIMs)
परीक्षा का स्तरराष्ट्रिय (National)
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
परीक्षा का आयोजनसाल में एक बार
रजिस्ट्रेशन फीस2,300/- रूपये (SC/ST/PWD अभ्यर्थियों को फीस में छूट प्रदान की गई है)
देशभर में मौजूद कुल आईआईएम संस्थान20
CAT एग्जाम के आवेदन का माध्यमऑनलाइन
परीक्षा पूछे जाने प्रश्नों का प्रकारMCQ and Non-MCQ
Official Websitewww.iimcat.ac.in
परीक्षा की अवधि (Duration)3 घंटे

CAT Exam क्या होता है ?

CAT Exam एक तरह की प्रवेश परीक्षा है जो आईआईएम कॉलेज में MBA की सीट में एडमिशन हेतु आयोजित कराई जाती है। MBA कोर्स बिजनेस एक संबंध में किया जाने वाला कोर्स है। इस कोर्स की अवधी 2 साल की होती है। CAT एग्जाम के माध्यम से जिन भी अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। वह देश भर के 20 से भी ज्यादा IIM के 1,000 से भी अधिक कॉलेज में MBA एडमिशन लेते हैं। जहाँ अभ्यर्थियों को बिजनस प्रबंधन के सम्बन्ध में ट्रेनिंग और शिक्षा दी जाती है। यह प्रवेश परीक्षा देश स्तर पर होने वाली परीक्षा है जिसके लिए लाखों छात्र हर साल आवेदन करते हैं।

CAT Exam 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates):

परीक्षा से संबंधितDates (तिथियां)
CAT 2022 के नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारम्भिक तिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि
फॉर्म में correction से संबंधित तिथि
CAT Admit कार्ड जारी होने की तिथि
CAT एग्जाम होने की तिथि
Answer Key जारी होने की तिथि
परीक्षा परिणाम जारी होने

कैट एग्जाम हेतु Age limit (आयु सीमा):

  • दोस्तों आपको बता दें की कैट एग्जाम के लिए IIM की तरफ से आयु की कोई बाध्यता नहीं है। कोई भी अभ्यर्थी कितनी भी age (आयु) में CAT का एग्जाम दे सकता है।

कितनी बार दे सकते हैं कैट एग्जाम (Number of Attempts of CAT Exam):

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की कैट एग्जाम को Attempt करने की कोई बाध्यता नहीं है। आप कितनी भी बार कैट का एग्जाम दे सकते हैं।
  • एक बात ध्यान देने वाली यह है की कैट एग्जाम का फॉर्म भरते हुए आपको अपने अनुभव कार्यों (यदि कोई हो तो) के बारे में जानकारी देनी होती है।

CAT Exam के लिए जरूरी पात्रताएं (Eligibility):

यदि आप कैट एग्जाम हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके सम्बन्ध में निर्धारित निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में 50 % अंकों के साथ स्नातक किया हुआ होना चाहिए।
  • यदि आवेदक SC/ST/PWD श्रेणी से संबंध रखता है तो उनके लिए आरक्षण के तहत अंकों में 5 % की छूट प्रदान की गई। इस सभी छात्रों को 45% अंकों के साथ स्नातक किया हुआ होना चाहिए।
  • यदि कोई अभ्यर्थी अपने स्नातक के फाइनल वर्ष में है तो वह भी कैट परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
  • अगर अभ्यर्थी विदेशी नागरिक हैं तो वह पीआईओ या एनआरआई श्रेणी के तहत कैट एग्जाम हेतु आवेदन कर सकते हैं।

CAT एग्जाम रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक documents:

  • आवेदक की 10वीं / 12वीं क्लास से संबंधित मार्कशीट
  • आवेदक के स्नातक की मार्कशीट और सर्टिफिकेट्स
  • एड्रेस प्रूफ
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • विकलांगता का सर्टिफिकेट
  • Scribe certificate
  • आवेदक के बैंक से संबंधित डिटेल्स

CAT एग्जाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

जो भी कैंडिडेट CAT एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके CAT Exam के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • CAT एग्जाम के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले कैट एग्जाम की वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ को ओपन करना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको दिए गए रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करना है।
  • रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • फॉर्म आपने हो जाने के बाद आपको सभी जरूरी जानकरियों को भरना है। जानकरी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज (documents) को अपलोड करें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड हो जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना है। फीस का भुगतान आप नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • फीस का भुगतान करने के बाद आपको फॉर्म का प्रीव्यू कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • सब्मिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जायेगा। इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से CAT एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

CAT एग्जाम Expected Cut-Off:

IIMsQualifying CAT cut offs
IIM Ahmedabad85
IIM Bangalore85
IIM Calcutta85
IIM Lucknow90
IIM Indore90
IIM Kozhikode85
IIM Amritsar90
IIM Nagpur85
IIM Sambalpur93
IIM Trichy93
IIM Raipur93
IIM Ranchi90
IIM Kashipur94
IIM Vizag80
IIM Udaipur93
IIM Bodhgaya93
IIM Shillong75
IIM Sirmaur92
IIM Rohtak95
IIM Nagpur85
IIM Jammu93

CAT Quantitative Aptitude Syllabus (सिलेबस)

CAT एग्जाम के तीन भाग होते हैं। इन तीन भागों में Quantitive Aptitude भाग के तहत गणित विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। CAT एग्जाम के संबंध में Quantitive Aptitude के सिलेबस की जानकारी हमने आपको आगे आर्टिकल में प्रदान की है।

  • Arithmetic– Number System, HCF, LCM, Ratio & Proportion, Simplification, Percentage, Average, Age Calculation, Time & Work, Distances.
  • Algebra– Hypothesis of Equations, Quadratic Equation, Permutation, and Combination, Sequence and Series
  • Percentages- Percentages and its applications
  • Trigonometry– Trigonometric Ratios, Heights, and Distances.
  • Calculus– Minima and Maxima functions.
  • Mensuration-Areas and Volumes – Rectangles, Squares, Triangles, Circles, Cubes, Cones, Spheres, Pipes and Cistern.
  • Geometry and its applications– Angles, Lines, Triangles, Circles.
  • Ratio and its applications.
  • Numbers and its applications.

CAT Verbal Ability (मौखिक क्षमता) Syllabus:

कैट एग्जाम हेतु आपको मौखिक क्षमता के तहत निम्नलिखित विषयों का अध्ययन करना होता है –

  • Reading Comprehension
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Critical Reasoning (and its numerous applications)
  • Idioms
  • Analogies
  • Para Completion
  • Face Interference Judgment

CAT Logical Reasoning (तार्किक क्षमता) Syllabus:

अभ्यर्थी की तार्किक क्षमता को परखने के लिए CAT एग्जाम में Logical Reasoning से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इस विषय से संबंधित टॉपिक्स इस प्रकार से है।

  • Direction Sense
  • Puzzles
  • Series
  • Clocks and Calendars
  • Data Structures
  • Blood Relations
  • Arrangements
  • Coding-Decoding
  • Charts/ Tables/Graphs (Bar Chart, Pie Chart, etc.)

कैट एग्जाम परीक्षा पैटर्न:

ModeOnline i.e. Computer-based Test (CBT)
Duration2 Hours or 120 Minutes
Maximum Marks300 (in CAT 2023)
Subjects
  • Data Interpretation and Logical Reasoning,
  • Quantitative Ability,
  • Verbal Reasoning and Reading Comprehension
Medium/LanguageEnglish

CAT Exam से जुड़ी Contact Details:

Address (पता)CAT Centre
C/o. Admissions Office,
Indian Institute of Management Bangalore,
Bannerghatta Road, Bengaluru – 560 076, Karnataka, India.
फ़ोन नंबर+91-080-26993388 / 3017 / 3013 (सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:30 बजे से 5:30 बजे तक)
हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर1-800-210-8720 (सोमवार से शनिवार – सुबह 9:00 बजे से 6:00 तक)
ईमेल आईडीcat2022@iimb.ac.in

कैट एग्जाम में दिया जाने वाला आरक्षण:

भारत की MBA की सीट की एडमिशन हेतु केंद्र सरकार के नियमों के तहत आरक्षण प्रदान किया जाता है। नीचे टेबल में आप देख सकते हैं की विभिन्न वर्ग श्रेणीं के अभ्यर्थियों को CAT एग्जाम के प्राप्त अंकों में किसको कितना प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है –

Category (वर्ग श्रेणीं)Minimum percentage of Marks
General and OBC/ EWS50%
Scheduled Caste (SC)45%
Scheduled Tribe (ST)45%
Persons with Disabilities (PwD)45%

CAT Exam से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

CAT एग्जाम के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

CAT एग्जाम के आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://iimcat.ac.in/ है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CAT Exam हेतु किन विषयों का अध्ययन करना चाहिए ?

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (QA)
वर्बल एबिलिटी (VA)
डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR)

CAT परीक्षा कुल कितने अंकों की होती है ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की CAT परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है।

क्या कैट एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है ?

जी हाँ कैट एग्जाम में आपको प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर देने पर 3 अंक प्रदान किये जाते हैं वही यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो दंडस्वरूप 1 अंक काट लिए जाता है।

यह भी जानें:

Photo of author

Leave a Comment