मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म, मेरिट लिस्ट व स्टेटस

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना राज्य सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक योजना है।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Updated on

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा किया गया है। योजना के माध्यम से राज्य के उन सभी प्रतिभाशाली छात्राओं को योजना का लाभ प्रदान दिया जायेगा जो पढाई के क्षेत्र में होनहार है। अच्छे अंक हासिल करने वाले सभी छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने में मदद करेगी।

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana

Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य के ST, SC वर्ग के छात्राओं को ही योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा में CBSE और ICSE पैर्टन के आधार पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक एवं मेरिट लिस्ट में नाम आये छात्राओं को 15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का लाभ प्रदान किया जायेगा।

निचले तबके से संबंधित सभी छात्राओं को राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए छात्राओं को यह एक सुनहरा मौका दिया गया है। जिसके आधार पर वह अच्छे अंक प्राप्त करके वित्तीय राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है। इस राशि का लाभ छात्राओं को DBT के अंतर्गत प्राप्त होगा।CG Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana के माध्यम से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों की साक्षरता दर में वृद्धि होगी।

योजना मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना
योजना की शुरुआतछत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा
लाभार्थीअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति श्रेणी के होनहार छात्र
लाभप्रोत्साहन राशि
राशि15 हजार रूपए
वर्ष2024
आधिकारिक वेबसाइटeduportal.cg.nic.in
ज्ञान प्रोत्साहन योजना एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें

यह भी देखें: छत्तीसगढ़ सरकार ने पौनी पसारी योजना के बारे में भी जानें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

छत्तीसगढ़ ज्ञान प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

ज्ञान प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य है छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रेरित करना, 10th, 12th में उच्चतम अंक हासिल करने वाले निचले तबके के छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा शिक्षा को जारी रखने के लिए यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह एसटी, एससी के छात्रों को आगे बढ़ने हेतु एवं शिक्षा के क्षेत्र को एक नई गति की ओर ले जाने के लिए CG Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana को शुरू किया गया है।

निचले तबके के छात्रों का विकास करने के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जाता है। जिसमें यह योजना भी अधिक से अधिक छात्रों को शिक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्राओं को योजना के माध्यम से अपनी पढाई को जारी रखने का अवसर प्राप्त होगा।

समय-समय पर राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के स्तर को एक नया स्वरूप प्रदान करने हेतु कई योजनाएं शुरू की जाती है। उन्हीं योजनाओं में से एक Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana भी प्रमुख है।

योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • योजना का लाभ राज्य के ST, SC श्रेणी के प्रतिभावान छात्राओं को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • 10th,12th में 60% अंक एवं मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को 15 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
  • निचले तबके से संबंधित होनहार छात्राओं को आगे बढ़ने हेतु छात्राओं को Chhattisgarh Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana से लाभान्वित किया जायेगा।
  • आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार के प्रतिभाशाली छात्राओं का योजना के माध्यम से विकास किया जायेगा।
  • प्रोत्साहन राशि का लाभ सीधे लाभार्थी छात्र को डीबीटी के माध्यम से बैंक अकाउंट में प्राप्त होगा।
  • इस योजना के माध्यम से पिछड़ी जाति से संबंधित छात्राओं को अपनी पढाई को जारी रखने का मौका मिलेगा।
  • योजना छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जाति भेदभाव भुलाकर ST, SC छात्राओं की साक्षरता दर में वृद्धि की जाएगी।
  • (CGBSE) CBSE और ICSE मान्यता प्राप्त संस्थानों से अध्यनरत सभी मेधावी छात्राओं को योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • जो छात्र अपनी पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा को बीच में ही छोड़ देते थे उन्हें योजना के तहत शिक्षा को जारी रखने का अवसर प्राप्त होगा।
  • छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने के लिए यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा एक बेहतर प्रयास किया गया है।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना पात्रता एवं मानदंड

  • योजना के लिए राज्य के मूल निवासी छात्र ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE), CBSE और ICSE पाठ्यक्रम में अध्यनरत मेधावी छात्र ही आवेदन के लिए पात्र है।
  • छात्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी का होना चाहिए।
  • ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के लिए प्रतिवर्ष के अनुसार केवल 1 हजार छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा।
  • Gyan Protsahan Yojana के माध्यम से छात्र का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • 10th, 12th कक्षा में 60% अंक से अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों को योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माना जायेगा।

आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यहाँ आप इन महत्वपूर्ण डॉक्युमेन्ट्स की सूची देख सकते हैं।

  • आवेदक छात्र का आधार कार्ड (Aadhar card)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार का सालाना आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अध्ययन के प्रमाण पत्र हेतु जमा की गयी फीस की रसीद
  • बचत बैंक खाते का विवरण
  • उत्तीर्ण वर्ग अंक सूची की छाया प्रति।
  • मोबाइल नंबर
  • छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म ऐसे भरें

फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को नीचे दी गयी प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करना होगा, जिसके आधार पर वह आसानी से आवेदन फॉर्म को भर सकते है।

  • इस योजना में Application Form भरने के लिए आवेदक को Government Of chhattisgarh Department Of School Education की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक में क्लिक करें। मुख्यमंत्री-ज्ञान-प्रोत्साहन-योजना-छत्तीसगढ़-आवेदन-फॉर्म
  • लिंक में क्लिक करने के पश्चात Next Page में आवेदक को आवेदन फॉर्म के ऑप्शन में क्लिक करना है। प्रोत्साहन योजना
  • इसके पश्चात आवेदक की स्क्रीन में आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • ऊपर दी गयी लिंक के आधार पर भी कैंडिडेट मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म खुलने के बाद इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट लेकर इसमें दी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके शिक्षा विभाग में आवेदन पत्र को जमा कर दें।
  • आवेदन पत्र की कार्यालय के अधिकारियों के द्वारा दस्तावेजों, एवं फॉर्म की जांच की जाएगी। जांच सफल होने के बाद छात्र को प्रोत्साहन राशि से लाभान्वित किया जाएगा।
  • इस प्रकार ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आवेदक छात्र की पूरी हो जाएगी।

ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ मेरिट लिस्ट ऐसे देखे?

राज्य के जो इच्छुक होनहार छात्र से संबंधित मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है, वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी क्लास और कैटेगरी के आधार पर सरलता से अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते है।

  • ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के लिए अपना नाम मेरिट लिस्ट में देखने के लिए छात्रों को योजना की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के तहत ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिंक में क्लिक करें।
  • Next Page में आवेदक को योजना से संबंधित उनकी क्लास और कैटेगिरी के आधार पर विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • अपनी कैटेगिरी के आधार पर क्लास का चयन करते ही आवेदक की स्क्रीन में मेरिट लिस्ट पीडीऍफ़ खुल जाएगी। छत्तीसगढ़-ज्ञान-प्रोत्साहन-योजना-मेरिट-लिस्ट
  • पीडीऍफ़ खुल जाने के बाद आवेदक अपना नाम मेरिट लिस्ट में चेक कर सकते है।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

Chhattisgarh Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana से राज्य के कौन से छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा ?

राज्य के दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले एसटी एससी ,श्रेणी से संबंधित होनहार छात्राओं को Chhattisgarh Mukhyamantri Gyan Protsahan Yojana से लाभान्वित किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के माध्यम से मेधावी छात्र कौन से बोर्ड में अध्यनरत होने आवश्यक है?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड में मेधावी छात्राओं का छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के तहत अध्यनरत होना आवश्यक है।

प्रतिवर्ष के अनुसार ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ के माध्यम से कितने छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा ?

1000 मेधावी छात्राओं को प्रतिवर्ष के अनुसार लाभान्वित किया जायेगा जिसमें छात्राओं की संख्या उनकी कैटेगिरी के आधार पर निर्धारित की गयी है अनुसूचित जाति के 300 छात्र एवं अनुसूचित जनजाति के 700 छात्राओं को योजना का लाभ दिया जायेगा।

निम्न श्रेणी के छात्रों को योजना के माध्यम से क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

ST SC श्रेणी के होनहार छात्राओं को योजना के माध्यम से शिक्षा के लिए 15 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त होगा। इसके साथ ही सामाजिक रूप से उनका विकास एवं उनकी साक्षरता दर में वृद्धि की जाएगी।

क्या ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्राओं को ही आवेदन के लिए पात्र माना जायेगा ?

हाँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्राओं को ही ज्ञान प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए पात्र माना जायेगा।

क्या छत्तीसगढ़ में रहने वाले अन्य राज्यों के मेधावी छात्राओं को भी मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित किया जायेगा ?

नहीं मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना के लिए राज्य के मूल निवासी मेधावी छात्र ही योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माने जायेंगे।

मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ में कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ?

इसके लिए – आवेदक छात्र का आधार कार्ड (Aadhar card), मूल निवास प्रमाण पत्र, परिवार का सालाना आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अध्ययन के प्रमाण पत्र हेतु जमा की गयी फीस की रसीद, बचत बैंक खाते का विवरण, उत्तीर्ण वर्ग अंक सूची की छाया प्रति, मोबाइल नंबर, छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरुरत होगी।

यदि आप ऐसे ही अन्य उपयोगी योजनाओं के बारे में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

1 thought on “मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म, मेरिट लिस्ट व स्टेटस”

  1. Iska paisa 12 April ko milna tha students ko par abhi Tak nahi mila.. aakhir kab Tak milega .. status check karne par abhi tak DPI me lambit dikha raha hai.. please kya mukhyamantri Gyan protsahan yojna ka paisa jaldi mile karke koi govt se is bat ko pahucha sakte hai

    Reply

Leave a Comment