Chardham Yatra registration: उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। 10 मई 2024 से केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री तथा यमुनोत्री के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा 15 अप्रैल 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आइए जानते हैं चार धाम यात्रा का पंजीकरण घर बैठे कैसे किया जा सकता है।
चार धाम यात्रा के कपाट कब खुलेंगे?
चार धाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम, यमुनोत्री धाम तथा गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई 2024 को खोले जाएंगे। 12 मई 2024 को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऐसे करें घर बैठे
- आपको सर्वप्रथम चारधाम यात्रा की ऑफिसियल वेबसाइट http://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- होम पेज में आपको खोजें और रजिस्टर/लॉग-इन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।
- अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, पासवर्ड तथा टूर कंपनी का नाम आदि सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा जिसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करके सत्यापित कर लेना है।
- अगले चरण में आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के पश्चात आपको Add/Manage Pilgrims or Tourists के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगले पेज में उम्मीदवार को यात्रा का प्रकार, नाम, पर्यटकों की संख्या तथा डेट आदि जरुरी जानकारी भरनी है।
- इसके अतिरिक्त वैध फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस आदि डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना है।
- पंजीकरण होने के पश्चात आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS के तहत एक अद्वितीय पंजीकरण संख्या प्राप्त होगी।
- लास्ट में आपको चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है इसे आपको अपनी यात्रा के समय अपने साथ रखना है।
ऑनलाइन आवेदन के अतिरिक्त आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन के लिए तीर्थयात्रियों को आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड तथा पैन कार्ड आदि दस्तावेज पहले से ही तैयार रख लेने हैं। आप उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा ऋषिकेश तथा हरिद्वार से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।