छत्तीसगढ़ में धान खरीद की MSP ₹3100 तय, ऐसे करना होगा आवेदन

पीएम मोदी गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ में बने नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा राज्य में किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना को शुरू कर दिया गया है। इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य राज्य में धान उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है जिसके तहत सरकार किसानों से धान ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

पीएम मोदी गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ में बने नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार द्वारा राज्य में किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना को शुरू कर दिया गया है। इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य राज्य में धान उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है जिसके तहत सरकार किसानों से धान खरीदेगी और उसके बदले उन्हें बोनस राशि प्रदान करेगी। पीएम मोदी जी द्वारा चुनाव के दौरान कहा गया था कि वे किसानों को धान खरीद पर उचित मूल्य के साथ बोनस भी उपलब्ध कराएंगे, इसी वादे को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने धान खरीद की MSP ₹3100 तय कर दी है। यहाँ हम जानेंगे कि योजना के तहत किसानों को कितना बोनस दिया जाएगा? योजना के लाभ एवं विशेषताएं आदि से जुड़ी प्रत्येक जानकारी जानने के लिए उम्मीदवार इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

छत्तीसगढ़ में धान खरीद की MSP ₹3100 तय

हाल ही छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के माध्यम से भाजपा सरकार किसानों से 3100 रुपए प्रति कुंतल दर धान की खरीदारी करेगी। राज्य के सीएम द्वारा यह अनुमति प्रदान कर दी गई है जिसमें राज्य के किसानों से 3100 रुपए की धान खरीदी जाए। आपको बता दें कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों को बोनस दिया जाएगा अर्थात यह योजना भी राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की तरह शुरू की गई है जो कि राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल सरकार द्वारा शुरू की गई इसमें धान की MSP पर खरीदने राशि को बोनस के रूप में प्रदान किया जाता है।

कृषक योजना के माध्यम से भी राज्य सरकार MSP पर धान खरीदने की गारंटी पर किसानों की बोनस के रूप में अतिरिक्त धन प्रदान करने वाली है। इस योजना के शुरू होने से किसानों का बहुत लाभ प्राप्त होने वाला है अब से किसानों को धान बेचने से सम्बंधित उचित मूल्य ना मिलने की परेशानी नहीं होगी अतः किसान अपनी धान को बिना किसी परेशानी के अपनी धान सरकार को 3100 रुपए प्रति क्विंटल दर से बेच पाएंगे।

यह भी देखें – [लिस्ट] छत्तीसगढ़ किसान कर्ज माफ़ी योजना

योजना का नाम कृषक उन्नति योजना
राज्य छत्तीसगढ़
लॉन्च की गई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा
सम्बंधित विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
लाभार्थी राज्य के किसान
उद्देश्य किसानों से धान खरीदना है जिसके बदले उन्हें अतरिक्त बोनस राशि उपलब्ध करना
धान खरीद राशि 3100 रूपए प्रति क्विंटल
रजिस्ट्रेशन मोड ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट जल्द शुरू होगी
छत्तीसगढ़ में धान खरीद की MSP ₹3100 तय, ऐसे करना होगा आवेदन

किसानों को कितना बोनस प्रदान किया जाएगा

खरीफ सीजन 2023-24 में केंद्र सरकार द्वारा धान का प्रति क्विंटल मूल्य 2183 रूपए निर्धारित किया गया है। लेकिन चुनावी वादे को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार धान की प्रति क्विंटल दर को 3100 रूपए मूल्य पर खरीदने जा रही है। सरकार किसानों से एमएसपी पर धान को खरीदेगी जिसमें वे 970 रूपए की राशि को बोनस राशि के रूप में उपलब्ध कराने वाली है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सरकार द्वारा चुनाव के दौरान जो वादा किया गया था कि प्रत्येक किसानों से अधिकतम 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान को ख़रीदा जाएगा। अर्थात सरकार अपने वादे को पूरा करने के लिए राज्य के हर एक किसान को एक एकड़ पर उगाई जाने वाली धान को एमएसपी पर खरीदने पर लगभग 19257 रूपए का बोनस देने वाली है।

प्रथम चरण में 23 हजार से अधिक किसानों को मिलेगा लाभ

प्रथम श्रेणी में सरकार का लक्ष्य रखा गया है कि वे 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने वाली है। इसके लिए लगभग 40 हजार करोड़ उपाए का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले की सरकार द्वारा प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान एमएसपी पर खरीदी गई थी। परन्तु साय सरकार द्वारा 15 क्विंटल सीमा को बढ़ाकर 21 क्विंटल कर दिया गया है। अब सरकार प्रति क्विंटल दर पर 3100 रूपए राशि देने जा रही है अर्थात किसानों को पहले से अधिक प्रति किनताल एकड़ पर 23,355 का लाभ दिया जाएगा।

अधिकारियों को दिए गए दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को धान बेचने में कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके साथ जितने भी खरीद केंद्र हैं वहां बेहतर इंतजाम करने का प्रबंध किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तहत राज्य के किसानों को धान की खरीदने पर 25 दिसंबर को अटल जयंती के मौके पर 2 वर्षों की कुल राशि के रूप में 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रूपए का बोनस मिलेगा।

योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कृषक उन्नति योजना को शुरू किया गया है।
  • कृषक उन्नति योजना के शुरू होने से अब से राज्य के किसान धान को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं।
  • योजना के तहत किसानों को धान का उचित धान तथा धान की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  • धान के पैसे ऑनलाइन ही किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
  • योजना के माध्यम से किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान को खरीदने में 3100 रूपए की राशि दी जाएगी।

योजना में आवेदन हेतु पात्रता

  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार किसान का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक होना जरुरी है।
  • योजना में राज्य के किसान ही आवेदन करने हेतु पात्र हैं।
  • जो भी किसान धान की खेती करते होंगे वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • भूमि दस्तावेज

कृषक उन्नति योजना में आवेदन कैसे करें?

जैसा की दोस्तों हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताया है कि अभी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है जो भी इच्छुक नागरिक योजना में आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अभी कुछ समय का इन्तजार करना होगा क्योंकि अभी राज्य सरकार द्वारा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है। जैसे ही सरकार योजना की official website को लॉन्च करती है उसके पश्चात ही आप योजना में आवेदन कर सकते हैं। हम यह नई सूचना को आपको अपने इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगें।

कृषक उन्नति योजना से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

कृषक उन्नति योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

कृषक उन्नति योजना छत्तीसगढ़ राज्य में शुरू की गई है।

कृषक उन्नति योजना को किसने शुरू किया है?

छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है।

Chhattisgarh Dhan Kharid पर किसानों को कितनी राशि प्रदान की जाएगी?

Chhattisgarh Dhan Kharid पर किसानों को 3100 रूपए राशि प्रदान की जाएगी।

कृषक उन्नति योजना में आवेदन हेतु किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत है?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

कृषक उन्नति योजना में आवेदन हेतु निम्न आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत है जैसे- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, भूमि दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र तथा बैंक खाता पासबुक आदि।

Photo of author

Leave a Comment