छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना (CG Berojgari Bhatta) को लागू भूपेश बघेल जी के द्वारा किया गया है यह योजना राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए शुरू की गयी है योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता (CG Berojgari Bhatta) राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को प्रदान किया जायेगा।
युवाओं की शैक्षिक योग्यता के आधार पर उन्हें सरकार की तरफ से वित्तीय धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। सभी बेरोजगारो को 2500 रूपए की धनराशि को आर्थिक सहायता के रूप में युवाओं के लिए प्रदान की जाएगी।
अध्ययनरत मेधावी छात्रों के लिये छत्तीसगढ सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही अपनी पढाई पूरी कर चुके लेकिन बेरोजगार नागरिकों के लिये बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत की जा रही है।
आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Chhattisgarh Berojgari Bhatta की जानकारी प्रदान करेंगे अतः योजना से जुड़ी सभी प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
अपडेट : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 6 मार्च को जारी नए आदेश के मुताबिक अब 1 अप्रैल से हर महीने 2500 रुपये बेरोजगार युवकों और युवतियों को बेरोजगारी भत्ता के रूप में दिए जायेंगे। रोजगार विभाग, पंचायत विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाइड पर होगी ऑनलाइन आवेदन किये जायेगें या ग्रामीण क्षेत्रों में जनपद पंचायत, शहरी इलाके में नगर पालिका या नगर निगम में आवेदन किए जाएंगे।
प्रदेश के युवाओं के लिए #CGKeBharoseKaBudget pic.twitter.com/10GHZwlZay
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 6, 2023
Chhattisgarh Berojgari Bhatta
छत्तीसगढ बेरोजगारी भत्ता योजना (Berojgari Bhatta CG) का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात ही युवाओं को इस योजना की सभी सुविधाएं प्राप्त होगी।
राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं की शैक्षणिक योग्यता योजना के अंतर्गत 12th पास या फिर ग्रेजुएशन या कोई अन्य कोर्स कर रहे युवाओं को भत्ता प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार पर इस योजना को शुरू करने के बाद लगभग 500 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा। Cg Berojgari Bhatta योजना के लिए राज्य के वही युवा आवेदन कर सकते है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन व्यतीत कर रहें है,जिनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है।

हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी जिलों में 18 से 40 वर्ष तक के सभी बेरोजगारों की जानकारी मांगी है। साथ ही विभिन्न माध्यमों से उन्हें अबतक रोजगार प्रदान कराये जाने सम्बन्धी जानकारी भी मांगी है। सरकार इस योजना के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करने हेतु ये कदम उठा रही है।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता आवेदन ऐसे करें
- सबसे पहले आवेदक को छत्तीसगढ बेरोजगारी भत्ता (chhattisgarh berojgari bhatta) योजना की आधिकारिक वेबसाईट में प्रवेश करना होगा।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेज ओपन हो जायेगा।
- Cg Berojgari Bhatta योजना में पंजीकरण करने के लिये वेबसाईट के होम पेज पर नया खाता बनायें के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिये अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करें।
- ओटीपी वेरिफिकेशन सफल हो जाने के बाद अपने पासवर्ड का चुनाव करें और सेव करें पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपका पोर्टल पर पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
CG Berojgari Bhatta
योजना का नाम | Chhattisgarh Berojgari Bhatta |
योजना शुरू की गयी | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बेरोजगार युवा |
सत्र | 2023 |
उद्देश्य | युवाओ को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | cgemployment.gov.in |
बेरोजगारी भत्ता योजना छत्तीसगढ़ 2023 का उद्देश्य
CG Berojgari Bhatta जैसे की आप सभी को पता है की आज हमारे देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है,देश के सभी युवा पढ़े लिखे होने के बाद भी उनके पास कोई रोजगार नहीं है। बेरोजगारी के कारण युवा अपनी छोटी से छोटी जरूरतों को भी पूर्ण नहीं कर सकते है।
छत्तीसगढ बेरोजगारी भत्ता के माध्यम से युवाओं के लिए वित्तीय धनराशि की सहायता प्रदान की जाएगी। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ युवाओं को तब तक दिया जायेगा जब तक उन्हें कोई रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता है,इस योजना से मिलने वाली धनराशि का प्रयोग से लाभार्थी अपने जीवन में होने वाली जरूरतों को पूर्ण कर सकते है। Chhattisgarh Berojgari Bhatta के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे और उनको होने वाली आर्थिक समस्याओं को कम किया जायेगा।
यह सहायता राशि राज्य सरकार के द्वारा युवाओं को उस समय तक वितरित की जाएगी जब तक उन्हें रोजगार की प्राप्ति नहीं हो जाती युवा वर्ग के नागरिक बेरोजगारी भत्ते के माध्यम से अपनी छोटी-छोटी जरूरत को स्वम पूर्ण कर पाएंगे उन्हें किसी अन्य व्यक्ति पर आर्थिक सहायता के लिए निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के लाभ
- Chhattisgarh Berojgari Bhatta का लाभ राज्य के सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को प्रदान किया जायेगा।
- छत्तीसगढ बेरोजगारी भत्ता के माध्यम से युवाओं को दी जाने वाली वित्तीय धनराशि 2500 रूपए प्रदान की जाएगी।
- सभी युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ही वित्तीय धनराशि को प्रदान किया जायेगा।
- CG Berojgari Bhatta का लाभ युवाओं को तब तक दिया जायेगा जब तक उन्हें रोजगार (जॉब) की प्राप्ति नहीं हो जाती है।
- राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के सभी युवाओं को छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ दिया जायेगा।
CG Berojgari Bhatta के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक विवरण जो आधार से लिंक हो।
- शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Berojgari Bhatta Scheme CG की पात्रता
- CG Berojgari Bhatta योजना के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जो राज्य के शिक्षित बेरोजगार को और राज्य के स्थाई निवासी होंगे।
- बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए रोजगार पंजीकरण कार्यालय में 2 साल पुराना पंजीकरण होना अनिवार्य है।
- आवेदक योजना के लिए तभी पात्र होगा जब वही कम से कम 12 वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा हो।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से 3 लाख रूपए से अधिक हुई तो वो युवा इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- आवेदक की आयु योजना के अंतर्गत 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र वाले नागरिक योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- 12th पास करने के बाद ही आवेदक Chhattisgarh Berojgari Bhatta के लिए आवेदन कर सकता है।
- छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत युवाओं के पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए। रोजगार प्राप्त होने पर युवाओं को योजना का लाभ बंद कर दिया जायेगा।
- परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी या निजी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।

Chattisgarh Berojgari Bhatta Log in
- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के पश्चात chhattisgarh berojgari bhatta का लाभ उठाने के लिये आवेदन करने के लिये पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिये बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर विजिट करें। विजिट करने के लिये यहां क्लिक करें।
- इसके बाद पोर्टल के होम पेज पर लॉगिन सेक्शन में जाकर मोबाईल नम्बर और पासवर्ड के द्वारा लॉग इन करें।
- लॉगिन कर लेने के पश्चात अगले पेज में अपना नाम और आधार कार्ड दर्ज करने के पश्चात प्रोफाईल सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें और मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट करें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपका छत्तीसगढ बेरोजगार भत्ता योजना (chhattisgarh berojgari bhatta) के लिये ऑनलाईन आवेदन पूरा हो जायेगा।
CG Berojgari Bhatta आवेदन फॉर्म ऑफलाइन सब्मिट प्रक्रिया
- ऑनलाइन पंजीकरण हो जाने के बाद आवेदक को फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल के फॉर्म को रोजगार कार्यालय में सबमिट करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक को अपने क्षेत्र के नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाना होगा।
- रोजगार कार्यालय में आवेदक को अपने सभी दस्तावेजों को साथ लेकर जाना होगा। जैसे आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र ,परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र और अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र इत्यादि।
- इसके पश्चात कार्यालय में आवेदक की सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
- सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद ही लाभार्थी इस योजना के लिए पात्र होगा।
- CG Berojgari Bhatta का लाभ लेने के लिए प्रत्येक वर्ष लाभार्थी को अपना आवेदन रिन्यूअल करना होगा।
CG Berojgari Bhatta में चयन की प्रक्रिया
- इसके लिए सभी आवेदकों को इंटरव्यू हेतु कार्यालय में बुलाया जाएगा।
- आवेदकों को अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ ले जाने होंगे।
- इसमें शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीकरण का प्रमाण पत्र आदि ले जाना होगा।
- इसके बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा इन सभी दस्तावेज़ो की जांच की जाएगी और पात्र आवेदकों से सम्बंधित सभी जानकारियों का सत्यापन होगा।
- जानकारी का सत्यापन होने के बाद आप का बेरोजगारी भत्ता शुरू कर दिया जाएगा।
- आवेदकों को ये बेरोजगारी भत्ता के आवेदन को हर वर्ष रिन्यू करना होगा।
Berojgari Bhatta Scheme CG से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए वित्तीय धनराशि की सहायता उपलब्ध की जाएगी।
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ते का लाभ लेने के लिए आपको cgemployment.gov.in की वेबसाइट से आवेदन करना होगा।
12th पास होने के बाद आवेदक छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
हाँ छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए राज्य के सिर्फ बेरोजगार युवा शामिल हो सकते है जिन युवाओं के पास रोजगार के साधन उपलब्ध है वह आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।
राज्य के नागरिक छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता ऑफलाइन माध्यम से अपने क्षेत्र के नजदीकी रोजगार सेवायोजन कार्यालय में जाकर आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।