छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन: CG ITI Admissions – Application Form, Eligibility, Merit List

छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (CG ITI) एडमिशन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने वाला है। आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण संस्थान (CG ITI) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। एडमिशन के लिए आपको आईटीआई कोर्स से संबंधित पात्रताओं को पूरा करना होगा। अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (CG ITI) एडमिशन की प्रक्रिया प्रारम्भ करने वाला है। आईटीआई में एडमिशन के लिए आपको छत्तीसगढ़ प्रशिक्षण संस्थान (CG ITI) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। एडमिशन के लिए आपको आईटीआई कोर्स से संबंधित पात्रताओं को पूरा करना होगा।

अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एडमिशन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज आदि की जानकारी प्रदान करेंगे। आईटीआई कोर्स से संबंधित अलग-अलग ट्रेड और समय अवधि, मेरिट सूची के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है की आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन: CG ITI Admissions – Application Form, Eligibility, Merit List
CG ITI Admissions Form, Eligibility, Merit List
क्रम संख्या छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन से संबंधित संबंधित महत्व पूर्ण जानकारियां
1विभाग का नामDirectorate of Training, Govt. of Chhattisgarh
2एडमिशन वर्ष2024
3पाठ्यक्रम कोर्स का नामआईटीआई
4कोर्स का ट्रेडइंजीनियरिंग और गैर – इंजीनियरिंग
5एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइटcgiti.cgstate.gov.in
6आवेदन का माध्यमऑनलाइन
7प्रवेश का आधारमेरिट सूची
8छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (सीजी आईटीआई) के संपर्क हेतु कार्यालय का पता :-Director,
Employment and training,
Indrawati Bhawan, Block-4,
First floor, Nava Raipur Atal Nagar, Chhattisgarh
9प्रवेश हेतु सहयता हेतु फ़ोन नंबर+91-771-2331341
10शिकायत एवं सुझाव हेतु आधिकारिक ईमेल आईडीdettrgcg@rediffmail.com

छत्तीसगढ़ ITI प्रवेश से संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियां

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के आधीन कार्य करने वाली संस्था छत्तीसगढ़ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (सीजी आईटीआई) ने 10th के बाद की जाने वाली ITI के इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के अलग-अलग ट्रेड के लिए प्रवेश आरम्भ करने वाले हैं जिनके लिए संबंधित तिथियों की घोषणा जल्द ही की जायेगी।

क्रम संख्या छत्तीसगढ़ ITI एडमिशन से संबंधित महत्व पूर्ण तिथियां
1आवेदन फॉर्म की प्रारम्भ तिथिजल्द ही घोषित की जायेगी
2आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथिजल्द ही घोषित की जायेगी
3मेरिट सूची जारी करने की तिथिजल्द ही घोषित की जायेगी

छत्तीसगढ़ आईटीआई में प्रवेश के लिए पात्रता

यदि आप छत्तीसगढ़ आईटीआई के पाठ्यक्रम में अलग-अलग इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग ट्रेड्स में एडमिशन लेना चाहते हैं आपको नीचे बतायी गयी निम्नलिखित पात्रताओं को पूर्ण करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईटीआई इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रताएं :-

क्रम संख्यापाठ्यक्रम कोर्स का नाम कोर्स के लिए पात्राताकोर्स की समय अवधि
11 आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन
2 ड्राफ्ट्समैन (सिविल)
3 ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)
4 बिजली कारीगर
5 फिटर
6 सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव
7 सूचना प्रौद्योगिकी
8 साधन मैकेनिक
9 मशीन-चालक
10 मशीनिस्ट (ग्राइंडर)
11 मैकेनिक (मोटर वाहन)
12 मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर
13 तकनीशियन मेकाट्रोनिक्स
14 टर्नर
आवेदक अभ्यर्थी को विज्ञान और गणित या इसके समकक्ष राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2 ) या 10 वीं की होनी चाहिए।2 वर्ष
21 इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
2 पेंटर जनरल
3 सर्वेक्षक
4 वायरमैन
5 मैकेनिक (प्रशीतन और 6 एयर कंडीशनर)
आवेदक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2 ) या 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।2 वर्ष
31 आंतरिक सजावट और डिजाइनिंग
2 मैकेनिक (डीजल)
3 मैकेनिक (ट्रैक्टर)
4 मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स
5 वेल्डर (GMAW & GTAW)
6 वेल्डर (वेल्डिंग और निरीक्षण)
7 शीट धातु कार्यकर्ता
8 सौर तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)
आवेदक अभ्यर्थी को विज्ञान और गणित या इसके समकक्ष राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2) या 10 वीं की होनी चाहिए।1 वर्ष
4बढ़ई
फाउंड्रीमैन तकनीशियन
मेसन (बिल्डिंग कन्स्ट्रक्टर)
नलसाज़
राइस मिल ऑपरेटर
वेल्डर
वेल्डर (निर्माण और फिटिंग)
वेल्डर (पाइप)
आवेदक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2 ) या 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।1 वर्ष

आईटीआई गैर – इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्रताएं :-

क्रम संख्यापाठ्यक्रम कोर्स का नामकोर्स के लिए पात्राताकोर्स की समय अवधि
11 कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क
2 IoT तकनीशियन (स्मार्ट Agriculture)
3 आईओटी तकनीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर)
आवेदक अभ्यर्थी को विज्ञान और गणित या इसके समकक्ष राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2) या 10 वीं की होनी चाहिए।1 वर्ष
21 कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक
2 पोशाक बनाना
3 फैशन डिजाइन प्रौद्योगिकी
4 अस्पताल हाउस कीपिंग
5 सचिवीय अभ्यास (अंग्रेज़ी)
6 सिलाई प्रौद्योगिकी
7 भौतिक चिकित्सा Technician
8 मल्टीमीडिया एनीमेशन और विशेष प्रभाव
आवेदक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2) या 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।1 वर्ष
3स्टेनोग्राफर सचिवीय सहायक (हिन्दी)आवेदक अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से हिंदी विषय के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2) या 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।1 वर्ष
4स्टेनोग्राफर सचिवीय सहायक (अंग्रेज़ी)आवेदक अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अंग्रेजी विषय के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2) या 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।1 वर्ष
5चालक सह मैकेनिकआवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
आवेदक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2) या 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
6 महीने
6स्मार्टफोन तकनीशियन सह अनुप्रयोग परीक्षकआवेदक अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से (10 + 2) या 10 वीं तक शिक्षा प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।6 महीने

छत्तीसगढ़ आईटीआई में एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक अभ्यर्थी की कक्षा 11 या कक्षा 12 की मार्कशीट
  • आवेदक अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आवेदक अभ्यर्थी की कक्षा 10 की मार्कशीट
  • आवेदक अभ्यर्थी का दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
  • आवेदक अभ्यर्थी का आधार कार्ड

छत्तीसगढ़ के आईटीआई में प्रवेश की आवेदन की प्रक्रिया

अभी फिलहाल एडमिशन के आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को आरम्भ नहीं किया गया है CG आईटीआई के द्वारा जल्द ही इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी। जैसे ही एडमिशन से संबंधित कोई नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा जारी कर दिया जाता है हम आपको आर्टिकल में अपडेट के माध्यम से सूचित कर बता दिया जायेगा।

  • आवेदन प्रक्रिया को कर लेने के बाद आप एडमिशन के लिए शुल्क ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग / युपीआई /क्रेडिट वार्ड / डेबिट कार्ड आदि) से जमा करा सकते हैं।

आईटीआई में प्रवेश के लिए मेरिट सूची :-

एडमिशन के इच्छुक अभ्यार्थी को आईटीआई में प्रवेश CG आईटीआई की तरफ से जारी होने वाली मेरिट सूची के आधार पर दिया जाएगा। यह मेरिट सूची आवेदक अभ्यार्थी की कक्षा 10 या कक्षा (10 +2) में प्राप्त होने वाले अंकों पर आधारित होगी।

  • यदि किन्हीं दो अभ्यर्थी के अंक समान हैं तो उनमें से पुराने अभ्यर्थी को एडमिशन में वरीयता दी जायेगी।

एडमिशन में अभ्यर्थियों को दिया जाने वाला आरक्षण

आईटीआई की सीटों में एडमिशन के लिये छात्रों निम्नलिखित आरक्षण के अनुसार सीटें आवंटित की जायेगी।

  • ऊर्ध्वाधर आरक्षण :-
    • अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण :- 12%
    • अनुसूचित जनजातियों (ST) वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण :- 32%
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण : 14%
  • क्षैतिज आरक्षण :-
    • विकलांग उम्मीदवार के लिए आरक्षण :- 03%
    • स्वतंत्रता सेनानियों का बेटा / बेटी / पोता / पोती के लिए आरक्षण :- 03%
    • सैनिक / पूर्व सैनिक के बेटे / बेटियों के लिए आरक्षण :- 03% (अधिकतम 10)
    • विभागीय अधिकारियों और श्रमिकों के लिए आरक्षण : 05%
    • अनाथ पंजीकृत अनाथालयों में रहने वाले उमींदवारों के लिए आरक्षण :- (अधिकतम 3)

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन से जुड़े FAQs

CG आईटीआई एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

CG आईटीआई एडमिशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgiti.cgstate.gov.in है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए?

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन पात्रता से संबंधित जानकारी के लिए आप उपरोक्त दिए गए आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा ?

छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क के बारे में ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने पर बता दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ आईटीआई की सीटों में एडमिशन के लिए महिलाओं को कितना आरक्षण दिया जाएगा?

छत्तीसगढ़ आईटीआई की सीटों में एडमिशन के लिए महिलाओं को 30 % प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ आईटीआई में कम समय अवधि वाले कोर्स कौन-कौन से हैं ?

छत्तीसगढ़ आईटीआई में कम समय अवधि के दो गैर – इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम कोर्स हैं जो इस प्रकार से हैं –
1 . चालक सह मैकेनिक – 6 महीने
2 . स्मार्टफोन तकनीशियन सह अनुप्रयोग परीक्षक – 6 महीने

Photo of author

Leave a Comment