(Registration) CIDCO Lottery 2024 : Online Form, Eligibility & Schedule

जैसा की हम सब जानते है कि सभी के लिए घर होना कितना जरुरी है। राज्य के कई ऐसे लोग है जिनके पास रहने के लिए घर उपलब्ध नहीं है कई ऐसे लोग है जिन्हे अपना गुजारा झुग्गी-बस्तियों में रह कर करना होता है। देश की राज्य सरकार व केंद्र सरकार नागरिकों के लिए कई ... Read more

Photo of author

Reported by NVSHQ Updates

Published on

जैसा की हम सब जानते है कि सभी के लिए घर होना कितना जरुरी है। राज्य के कई ऐसे लोग है जिनके पास रहने के लिए घर उपलब्ध नहीं है कई ऐसे लोग है जिन्हे अपना गुजारा झुग्गी-बस्तियों में रह कर करना होता है। देश की राज्य सरकार व केंद्र सरकार नागरिकों के लिए कई सारी योजनाओं को जारी करती है। ऐसी एक योजना महाराष्ट्र सरकार ने नागरिकों के लिए प्रदान की है जिसका नाम है CIDCO Lottery 2024 ,जिसके माध्यम से नागरिकों को घर प्रदान किया जा सके। देश में कई ऐसे निजी (private)/ सार्वजनिक (public) आर्गेनाइजेशन भी है जो नागरिकों को रहने के लिए घर उपलब्ध करवाती है। अगर आप भी मकान पाना चाहते है तो इसके लिए आपको पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा।

म्हाडा लॉटरी Online Form, Lottery Registration

(Registration) CIDCO Lottery : Online Form, Eligibility & Schedule
(Registration) CIDCO Lottery : Online Form, Eligibility & Schedule

राज्य में कई तरह इनकम लेवल वाले नागरिक है सबकी आय अलग अलग काम के अनुसार है उन सभी नागरिकों को CIDCO लॉटरी के तहत घर दिए जायेंगे। हम आपको सिडको लॉटरी से जुडी अन्य जानकारी जैसे: CIDCO Lottery 2024 क्या है, सिडको लॉटरी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें, सिडको लॉटरी से मिलने वाले लाभ, पत्राता, आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में बताने जा रहे है यदि आप जानकारी जानना चाहते है तो हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिक्ल को अंत तक अवश्य पढ़े।

Contents show

CIDCO Lottery Result 2024

CIDCO यानि सिटी एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन को महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाया गया है। इसकी शुरुवात 17 मार्च 1970 को हो गयी थी। CIDCO के तहत नवी मुंबई व आस पास के क्षेत्रों के लोगों को मकान और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करती है। CIDCO Lottery स्कीम के तहत मकान EWS (इकनोमिक वीकर सेक्शन) और LIG (लो इनकम ग्रुप) वाले नागरिकों को उपलब्ध करवाए जाते है। सरकार नागरिकों को मकान लॉटरी सिस्टम या बोली पद्धति (बिडिंग मेथड) के जरिये देती है। इस योजना का लाभ पाने के लिए नागरिकों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है तभी वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह लॉटरी सिस्टम नागरिकों के लिए बहुत ही लाभकारी है। नागरिक को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं है वह आसानी से अपने कम्प्यूटर व मोबाइल के जरिये ऑनलाइन माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है।

राज्य महाराष्ट्र
आर्टिकल CIDCO Lottery
लाभ लेने वाले राज्य के EWS व LIG से संबंध रखने वाले नागरिक
उद्देश्य मकान उपलब्ध करवाना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट cidco.maharashtra.gov.in

CIDCO Lottery सिस्टम को शुरू करने का उद्देश्य

CIDCO लॉटरी सिस्टम की शुरुवात इसलिए की गयी क्यूंकि राज्य में ऐसे कई नागरिक है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण और पैसे न होने के कारण उन्हें अपनी जिंदगी सड़को के किनारे या झुग्गी बस्तियों में व्यतीत करनी पड़ती है इससे उन्हें कई बार कई परेशानियों और दिक्कत्तों का सामना करना पड़ता है वह चाहकर भी अपने लिए मकान नहीं खरीद सकते। इसी को देखते हुए सरकार ने CIDCO Lottery स्कीम को शुरू किया जिसके जरिये महाराष्ट्र सरकार लॉटरी के माध्यम से आर्थिक स्थिति से कमजोर और कम आय वाले नागरिकों को घर प्रदान कर सके जिससे नागरिक और उनके परिवार वाले अपना जीवन व्यापन अच्छे से व्यतीत कर सके।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

सिडको लॉटरी योजनाएं

सिडको लॉटरी के तहत कई सारी योजना जारी की गयी है जो इस प्रकार से है:

  • सामूहिक आवास योजना
  • मेघा हाउसिंग योजना
  • पुलिस आवास योजना
  • वैलीस्लिप योजना
  • सीवुडस NRI हाउसिंग स्कीम
  • वास्तुविहार, उत्सव और उन्नति आवास योजना
CIDCO लॉटरी के तहत नए शहरों की लिस्ट
न्यू औरंगाबाद नया लातूर मेघदूत नया नागपुर न्यू नासिक
वालुज महानगर चिखलदरा हिल स्टेशन नई नांदेड़ ओरस सिंधुदुर्गा
खोपता वसई विरारी औरंगाबाद फ्रिंज स्पेस जालना न्यू टाउन
पालघर

सिडको लॉटरी से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

  • सिडको लॉटरी हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत 94 हजार नागरिकों को मकान प्रदान किये जायेंगे, जिसमे 53 हजार घर EWS वाले को बांटे जायेंगे और 41 हजार घर LIG के नागरिकों को दिए जायेंगे।
  • राज्य के आर्थिक कमजोर वर्ग और कम आय वाले नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
  • आवेदक को पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
  • नागरिकों को सस्ते दरों पर लॉटरी के आधार पर घर बांटे जायेंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदक के समय और पैसे दोनों बच सकेंगे।
  • आवेदक अपने मोबाइल व कंप्यूटर के माध्यम से पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है।

CIDCO आवास योजना हेतु पात्रता

अगर आप भी पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते है तो आपको इसकी पात्रता का पता होना बहुत आवश्यक है जिसके बाद ही आप आवेदन करने में समर्थ होंगे। योजना हेतु पात्रता जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • जो भी आवेदक महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी होंगे वही इस स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • महाराष्ट्र राज्य में जो नागरिक EWS (इकनोमिक वीकर सेक्शन) और LIG (लो इनकम ग्रुप) से संबंध रखते है उन्हें स्कीम के तहत मकान उपलब्ध करवाए जाते है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) नागरिक की सालाना आय 25 हजार से कम होनी आवश्यक है।
  • LIG (लो इनकम ग्रुप) से संबंध रखने वाले नागरिकों की आय 25 हजार से 50 हजार के बीच होनी जरुरी है।
  • नागरिक के पास पहले से कोई भी मकान उपलब्ध नहीं होना चाहिए।
सिडको लॉटरी हाउसिंग योजनाओं हेतु आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड वोटर ID कार्ड पैन कार्ड
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अधिवास प्रमाणपत्र आय प्रमाणपत्र
बैंक पास बुक पासपोर्ट साइज फोटो राशन कार्ड

लॉटरी प्रणाम घोषित होने के पश्चात मांगे गए दस्तावेजों

CIDCO Lottery Result घोषित होने के पश्चात नागरिकों को घर बांटे जायेंगे इसके लिए उन्हें कुछ जरुरी दस्तावेज अपने साथ में लाने होंगे। हम आपको उन जरुरी दस्तावेजों की जानकारी देने जा रहे है जो इस प्रकार से है :

आधार कार्ड पैन कार्ड आवंटन पत्र
श्रेणी प्रमाणपत्र सैलरी प्रमाणपत्र सैलरी स्लिप
ITR पावती पर्ची PMAY पंजीकरण मथाड़ी कार्यकर्ता प्रमाणपत्र (यदि माँगा गया हो)
निर्धारित प्रारूप में हलफनामा विकलांगता प्रमाणपत्र

सिडको लॉटरी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप भी मकान प्राप्त करना चाहते है तो आपको CIDCO Lottery आवेदन प्रक्रिया के बारे में पता होना बहुत जरुरी है जिससे आप आसानी से आवेदन कर सकेंगे। आवेदक अंग्रेजी या मराठी भाषा में भी आवेदन पात्र भर सकते है। आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आवेदक को सबसे पहले सिडको सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको क्लिक हियर फॉर इस्टेट ऑनलाइन सर्विस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। CIDCO-LOTTERY-APPLY-PROCESS
  • क्लिक करने के बाद आप नए पोर्टल पर चले जायेंगे।
  • यहाँ आप होम पेज पर सिटीजन पोर्टल-इस्टेट सर्विसेज के कार्नर पर जाकर सबमिट ऑनलाइन CFC एप्लीकेशन पर क्लिक कर दें। CIDCO-lottery-awedan-parkriya
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • आपको नए पेज पर पूछी गयी जानकारी जैसे: नोड, सेक्टर, ब्लॉक, प्लाट नंबर, स्कीम और सर्विस को सेलेक्ट करना है। cidco-lottery-online-apply-process
  • जिसके बाद आपको अप्लाई फॉर सर्विसेज पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

CIDCO Lottery पंजीकरण शुल्क

जो भी आवेदक लॉटरी सिस्टम के लाभार्थी बन जायेंगे उन सभी नागरिकों को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। यह राशि नागरिकों की आर्थिक स्थिति के अनुसार देना होगा। हम आपको पंजीकरण शुल्क का भुगतान राशि के बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक)5 हजार रुपये का लॉटरी पंजीकरण शुल्क
LIG (लौ इनकम ग्रुप)25 हजार रुपये का लॉटरी पंजीकरण शुल्क

CIDCO आवेदन स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया

यदि आप भी आवेदन स्थिति की जांच करना चाहते है तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को पूरा पढ़ना होगा।

  • सर्वप्रथम आवेदक को सिडको सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको क्लिक हियर फॉर इस्टेट ऑनलाइन सर्विस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के पश्चात चेक स्टेटस/ अपलोड डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना होगा। check-cidco-application-status
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको रिक्वेस्ट एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर भरना है। application-status-check-CIDCO-lottery
  • अब आपको चेक रिक्वेस्ट स्टेटस पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सिडको आवेदन स्थिति आप देख सकेंगे।

फोर्मट्स डाउनलोड कैसे करें?

  • आवेदक को सिडको सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको क्लिक हियर फॉर इस्टेट ऑनलाइन सर्विस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के पश्चात डाउनलोड फोर्मट्स पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • नए पेज पर आपको फॉर्म A से लेकर फॉर्म G और ANNEXURE A से ANNEXURE I तक के ऑप्शन दिखाई देंगे।download-formats-cidco-lottery
  • आप अपने अनुसार फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।

ऑनलाइन पैमेंट (भुगतान) कैसे करें?

ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदक CIDCO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। यहाँ आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।होम पेज पर आपको क्लिक हियर फॉर इस्टेट ऑनलाइन सर्विस के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है। क्लिक करने के पश्चात ऑनलाइन पैंन्ट्स पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। नए पेज पर आप डॉक्यूमेंट/चालान/ रेफ़्रेन्स नंबर में से किसी एक को भरना है। अब आपको GO के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

CIDCO लॉटरी परिणाम (रिजल्ट) ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आवेदक को सिडको सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • जिसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको सिडको लॉटरी रिजल्ट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना है।HOW-TO-CHECK-CIDCO-LOTTERY-RESULT
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
  • अब आप जिस स्कीम को देखना चाहते है आप उसके आगे व्यू रिजल्ट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें। cidco-lottery-result-check
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आप विनर्स की लिस्ट की पीडीऍफ़ चेक कर सकते है और इसे डाउनलोड कर सकते है।

लॉटरी जीतने के क्या करना होगा?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि कोई नागरिक सिडको लॉटरी का विनर होता है तो उसे कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जो इस प्रकार से है:

  • CIDCO लॉटरी जीतने के पश्चात कॉर्पोरेशन सबसे पहले नागरिकों का प्रथम सूचना पत्र जारी करेंगे।
  • सूचना पत्र में आगे होने वाली प्रक्रिया के बारे में सभी तरह के डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्रदान होगी।
  • जो भी विजेता होंगे उन सभी को निर्धारित समय पर सभी दस्तावेजों को जमा करवाना होगा।
  • अधिकारी द्वारा डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन (सत्यापन) होने के पश्चात विजेताओं के नाम से एक प्रोविशनल लेटर जारी किया जायेगा।
  • इसमें निर्धारित तारीख पर भुगतान की जाने वाली भुगतान राशि की डिटेल्स दी होंगी। विजेताओं को भुगतान राशि समय पर जमा करवाना जरुरी है अन्यथा उन्हें इसका ब्याज भी देना पड़ेगा।
  • सिडको लॉटरी के विजेताओं को अलॉटमेंट लेटर दिए जायेंगे जिसमे बांटे जाने वाले फ्लैट या मकान की सारी जानकारी उपलब्ध होगी।
  • विनर्स को फ्लैट पर लागू किये गए स्टाम्प शुल्क और रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करके उसकी रसीद को CIDCO कार्यालय में जमा करना होगा।
  • जिसके बाद उन्हें फ्लैट या मकान प्रदान कर दिए जायेंगे।

महाराष्ट्र ऑनलाइन ग्रीवांस रेड्रेस्सेल (शिकायत रजिस्टर) दर्ज करें?

आवेदक को यदि किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करनी होगी तो वह आसानी से ऑनलाइन माध्यम के जरिये शिकायत दर्ज कर सकता है। ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जिसका नाम दक्षता रखा गया है। हम आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जो इस प्रकार से है:

  • आवेदक को सिडको सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ़ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको दक्षता के दिए गए ऑप्शन पर जाना है, आपके सामने दो तरह के शिकायत दर्ज हेतु ऑप्शन आएंगे आपको यहाँ जनरल ऑनलाइन ग्रीवांस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज आ जायेगा।
  • अगर आप पंजीकृत नहीं है तो आप न्यू रजिस्ट्रेशन क्लिक करें अन्यथा लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के लिए आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना है और लॉगिन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुल जायेगा आप शिकायत फॉर्म पर क्लिक करें और फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर दें।
  • और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी शिकायत दर्ज की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर

रजिस्टर्ड ऑफिस फ़ोन नंबर 022-6650-0900
फैक्स 022-22022509
रजिस्टर्ड ऑफिस एड्रेस निर्मल दूसरी मंजिल,
नरीमन पॉइंट,
मुंबई, महाराष्ट्र
पिन कोड: 400021
हेड ऑफिस एड्रेस सिडको भवन,
सीबीडी-बेलापुर
नवी मुंबई, महाराष्ट्र
पिन कोड: 400614
फैक्स 022-67918166
हेड ऑफिस फ़ोन नंबर 022-6791-8100

हमने अपने आर्टिकल में CIDCO लॉटरी 2024 से सम्बंधित सभी जानकारियों को हिंदी में विस्तारपूर्वक बता दिया है, यदि आपको जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते है या इससे सम्बंधित कोई भी सवाल या जानकारी आपको जाननी है तो आप हमे मैसेज कर सकते है। हम आपके सभी सवालों के जवाब देने की जरूर कोशिश करेंगे।

Photo of author

Leave a Comment