CISF Salary Slip कैसे निकाले | CISF Payslip Online Download

Central Industrial Security Force के माध्यम से सभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात सभी कर्मचारी नागरिको के लिए मासिक रूप में मिलने वाले सभी वेतन पर्ची के विवरण को ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है। सीआईएसएफ के सभी जवान अब अपने खाते से संबंधित समस्त जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है। CISF ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

Central Industrial Security Force के माध्यम से सभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात सभी कर्मचारी नागरिको के लिए मासिक रूप में मिलने वाले सभी वेतन पर्ची के विवरण को ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है। सीआईएसएफ के सभी जवान अब अपने खाते से संबंधित समस्त जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है।

CISF Salary Slip कैसे निकाले | CISF Payslip Online Download
CISF Salary Slip कैसे निकाले

CISF Payslip online हेतु सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स (CISF) के माध्यम से वेब पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से कर्मचारी व्यक्तियों को खाते से संबंधी सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से CISF Payslip online download कैसे करें उससे संबंधित जानकारी प्रदान की जाएगी। अतः सीआईएसएफ पे-स्लिप ऑनलाइन से अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

CISF Payslip Online Download

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात कर्मचारी नागरिकों को उनके सैलरी से संबंधी सभी जानकारी हेतु जवानों को एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की गयी है। अब CISF के जवान बस कुछ आसान चरणों के माध्यम से मासिक वेतन से संबंधी विवरण एवं अन्य प्रकार के ऋण, टैक्स आदि कटौती से संबंधी जानकारी को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है।

अपने खाते के सभी जानकारी देखने के लिए कर्मचारियों के पास फ़ोर्स कोड होना आवश्यक है जिसके तहत वह अपने खाते के सभी विवरणों की जांच आसानी से कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CISF Salary Slip 2023

आर्टिकलCISF Payslip online download
मंत्रालयकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गृह मंत्रालय भारत सरकार
फ़ोर्सCentral Industrial Security Force (CISF)
सैलरी स्लिपऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.cisf.gov.in

CISF Salary Slip कैसे निकाले ?

जैसे की आप सभी लोगो को पता है की CISF Salary Slip Central Industrial Security Force में तैनात सभी कर्मचारी जवानों के लिए मासिक रूप में मिलने वाले वेतन का विवरण है जिसमें कर्मचारी के लेनदेन से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी शामिल होती है।

इसका उपयोग सीआईएसएफ कर्मचारी व्यक्ति एक वैध दस्तावेज के रूप में कर सकते है। CISF जवान सैलरी स्लिप को लॉगिन आईडी के आधार पर निकाल सकते है। लॉगिन आईडी हेतु नागरिकों को फ़ोर्स नंबर की आवश्यकता होगी। फ़ोर्स नंबर कर्मचारी व्यक्तियों के लिए वह अनिवार्य विवरण है जिसके आधार पर वह अपने खाते तक पहुंच कर सभी विवरणों की जांच कर सकते है।

CISF के जवान अब घर बैठे बिना किसी परेशानी के अपने प्रतिमाह सैलरी के विवरण की जांच ऑनलाइन मोड में कर सकते है। इसके लिए Central Industrial Security Force (CISF) नामक पोर्टल को विकसित किया गया है। यह पोर्टल कर्मचारियों को भुगतान से संबंधी सभी विवरणों को ऑनलाइन जांच करने की सुविधा प्रदान करता है।

यह भी देखें :-

CISF Payslip Online Download

यदि आप सीआईएसएफ मासिक वेतन पर्ची को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते हैं, तो CISF के कर्मचारियों के लिए उनकी मासिक वेतन पर्ची तक पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट निर्धारित की गई है। सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उनके पास पासवर्ड और यूजर आईडी नंबर होना चाहिए।

  • सीआईएसएफ मासिक वेतन पर्ची डाउनलोड करने के लिए कर्मचारी नागरिक को www.cisf.gov.in पोर्टल में विजिट करना होगा।
  • पोर्टल में विजिट करने के पश्चात होम पेज में सीआईएसएफ कर्मचारी कॉर्नर पर जाएं
  • इसके पश्चात नए पेज में सीआईएसएफ लॉगिन के विकल्प में क्लिक करें। सीआईएसएफ-मासिक-वेतन-पर्ची
  • अब कर्मचारी नागरिक को यूजर आईडी में फ़ोर्स नंबर और पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात कैप्चा कोड को दर्ज करके लॉगिन में क्लिक करें।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद, आप कर्मचारी प्रोफाइल पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब वेतन पर्ची डाउनलोड करने के लिए सामने दी गयी जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे- महीने और वर्ष प्रदान आदि। इसके पश्चात गेट सैलरी स्लिप में विकल्प में क्लिक करें।
  • इस प्रकार कर्मचारी व्यक्ति CISF Payslip online विवरण की जांच कर सकते है।
  • भविष्य में सीआईएसएफ मासिक वेतन पर्ची उपयोग के लिए डाउनलोड या प्रिंट करें।
  • इस प्रकार CISF Payslip online download की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

सीआईएसएफ रैंक-वार मूल वेतन और ग्रेड वेतन विवरण

सीआईएसएफ सेवा कर्मियों को अपने सीआईएसएफ वेतन पर्ची की जांच करने का अधिकार है, वेतन पर्ची मूल रूप से मासिक वेतन लेनदेन की रसीद है जिसमें मासिक वेतन, आयकर, पीएफ, कटौती, जीपीएफ, मूल वेतन, ग्रेड वेतन जैसे कई विवरण शामिल हैं। और 7वें वेतन आयोग के विवरण के बाद कुल वेतन आदि का विवरण इसमें मौजूद है।

CISF के सभी कर्मचारी नागरिकों की पदों के आधार पर वेतन प्रदान किया जाता है आप नीचे दी गयी सूची में देख सकते है की किस पद के अनुसार अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के लिए कितना वेतन निर्धारित किया गया है। की सभी जानकारी नीचे दी गयी है।

क्र संख्या पद रैंक बेसिक पे स्केल पे बैंड पे मैट्रिक
1डायरेक्टर जनरलAPEX FIXलेवल-17
2अडिशनल डायरेक्टर जनरल1,82,200-2,24,100HAGलेवल-15
3इंस्पेक्टर जनरल1,44,200-2,18,200Pay Band -4लेवल-14
4डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल1,31,100-2,16,600Pay Band -4लेवल-13 A
5एसआर सीओएमडीटी1,23,100-2,15,900Pay Band -4लेवल-13
6सीओएमडीटी78,800-2,9,200Pay Band -3लेवल-12
7डिप्टी कमिशनर DC67,700-2,8,700Pay Band -3लेवल-11
8असिस्टेंट कमिशनर AC56,100-1,77,500Pay Band -3लेवल-10
9इंस्पेक्टर INSP44,900-1,42,400Pay Band -2लेवल-7
10सब इंस्पेक्टर SI35,400-1,12,400Pay Band -2लेवल 6
11असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ASI29,200-92,300Pay band-1लेवल 5
12हेड कॉन्स्टेबल HC25,500 -81,100Pay band-1लेवल 4
13कॉन्स्टेबल21,700 -69,100Pay band-1लेवल 3
पदमूल वेतनग्रेड पे
सहायक निरीक्षक 9300-34800 रुपये 4200 रुपये
सहायक उप निरीक्षक5200-20200 रुपये2800 रुपये
एनसीबी में खुफिया अधिकारी Officer 9300-34800 रुपये4600 रुपये
एचसी मंत्रिस्तरीय (एलडीसीई)5200-20200 रुपये2400 रुपये
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) विभागीय5200-20200 रुपये2400 रुपये
उच्च न्यायालय (मंत्रिस्तरीय) खुला बाजार5200-20200 रुपये2400 रुपये
सिपाही5200-20200 रुपये2400 रुपये

CISF वेतन भत्ता विवरण

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

मासिक वेतन के आलावा सभी CISF के जवानों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की भत्ता सुविधा प्रदान की गयी है। नीचे दिए गए विवरणों के आधार पर आप देख सकते है सीआईएसएफ कर्मचारी नागरिकों को मिलने वाले भत्तों की सूची जो की इस प्रकार निम्नवत है।

  • महंगाई भत्ता
  • राशन का पैसा
  • परिवहन भत्ता
  • विशेष कर्तव्य भत्ता
  • छात्रावास सब्सिडी
  • यूनिफार्म भत्ता
  • जोखिम/कठिनाई भत्ता
  • detachment भत्ता
  • मकान किराया भत्ता
  • बाल शिक्षा भत्ता
  • चिकित्सा अधिकारियों को गैर-व्यवसाय भत्ता allowance

CISF Salary Slip से संबंधित प्रश्न उत्तर

CISF Salary Slip क्या है ?

यह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात कर्मचारी नागरिकों को मासिक रूप में दिए जाने वाले वेतन की रसीद है। जिसमें मासिक सैलरी से लेकर सभी प्रकार के आयकर, पीएफ, कटौती, जीपीएफ, मूल वेतन, ग्रेड वेतन शामिल होते है।

मैं अपनी सीआईएसएफ वेतन पर्ची कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

यदि आप अपना सीआईएसएफ वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको www.cisf.gov.in पर जाना होगा। 
इसके बाद एम्प्लॉई कॉर्नर टैब पर क्लिक करें। 
इस नए पेज पर, आपको अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करना होगा। 
लॉग इन करने के बाद आप अपनी महीने वार सैलरी स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे।

CISF कर्मचारी नागरिक सैलरी स्लिप का प्रयोग किस प्रकार कर सकते है ?

सैलरी स्लिप सीआईएसएफ के कर्मचारियों लिए एक वैध दस्तावेज है इसका प्रयोग नागरिक किसी भी प्रकार की ऋण सहायता एवं अन्य प्रकार के कार्यों के लिए कर सकते है।

CISF जवानों को कितना वेतन प्रदान किया जाता है ?

सीआईएसएफ में तैनात सभी कर्मचारी नागरिकों को उनके पदों के अनुसार ही अलग-अलग रूप में मासिक वेतन प्रदान किया जाता है। जिसमें 20 हजार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक का वेतन कर्मचारी नागरिकों को CISF जवानों को प्रदान किया जाता है।

पोर्टल में लॉगिन करने के लिए कर्मचारी नागरिक के पास क्या होना आवश्यक है ?

cisfapp.in पोर्टल में लॉगिन हेतु कर्मचारी नागरिक के पास फ़ोर्स नंबर होना आवश्यक है।

आज इस लेख के माध्यम से हमने आप को CISF Salary Slip के बारे में जानकारी दी है। यदि ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ने के इच्छुक हों तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment