CM Support App Download Link And Registration Process

झारखण्ड राज्य की इस योजना की सहायता से राज्य के राशन कार्ड धारक नागरिको को अब पेट्रोल खरीद पर 25 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। दो पहिया वाहन चालकों को प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल खरीद पर आपको 25 रुपए प्रतिलीटर की दर से लाभ प्राप्त हो सकेगा। CM SUPPORT APP में SUPPORT का ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

झारखण्ड राज्य की इस योजना की सहायता से राज्य के राशन कार्ड धारक नागरिको को अब पेट्रोल खरीद पर 25 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। दो पहिया वाहन चालकों को प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल खरीद पर आपको 25 रुपए प्रतिलीटर की दर से लाभ प्राप्त हो सकेगा। CM SUPPORT APP में SUPPORT का फुल फॉर्म इस प्रकार से है। SU मतलब सब्सिडी, PP मतलब पर्चेज ऑफ़ पेट्रोल,RT मतलब राइडिंग टू व्हीलर।

झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा बढ़ते पेट्रोल दामों के बीच राज्य की जनता को राहत दी गयी है। झारखण्ड राज्य सरकार द्वारा इसी साल 19 जनवरी 2022 को CM Support App को लांच किया गया। इस एप्लीकेशन को राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल पर 25 रुपए की सब्सिडी देने के उद्देश्य से लांच किया गया है। इस ऐप की सहायता से आप भी प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रुपए की सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे। आपको योजना से मिलने वाले लाभ के लिए अपना पंजीकरण करना होगा। आपको अपना पंजीकरण CM Support App पर करना होगा। CM Support App Download कैसे करें और अपना पंजीकरण कैसे कराएं ?आईये जानते है।

CM Support App Download Link And Registration Process

CM Support App क्या है ?

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए CM Support App को लांच किया है। झारखण्ड सरकार “मुख्यमंत्री सपोर्ट ऐप” के तहत 26 जनवरी से इस योजना का पर सब्सिडी देने जा रही है। सब्सिडी के लिए आपको अपना रेजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके लिए राज्य की जनता को अपना रेजिस्ट्रेशन CM Support App पर करना होगा जिसके तहत आप इस योजना से लाभान्वित हो सकेंगे। इस आर्टिकल में आपको एप्लीकेशन का नाम, मोबाइल फ़ोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की प्रक्रिया, और साथ-ही-साथ एप्लीकेशन में अपना रेजिस्ट्रेशन कैसे करें? इन सबके बारें में बताया जाएगा।

झारखण्ड आजीविका संवर्धन हुनर अभियान

CM Support App (पेट्रोल सब्सिडी योजना )संक्षिप्त विवरण –

राज्यझारखण्ड
एप्लीकेशन नामCM Support App
योजनापेट्रोल सब्सिडी योजना
लाभार्थीराज्य के राशन कार्ड धारक
एप्लीकेशन लांच की तिथि19 जनवरी 2022
योजना लागू26 जनवरी से
पेट्रोल पर सब्सिडी25 रुपए प्रति लीटर
एप्लीकेशन डाउनलोड लिंकCM-SUPPORTS (mediafire.com)
पंजीकरण के लिए लिंकCM-SUPPORTS (mediafire.com)
विडिओCM-SUPPORTS (mediafire.com)

पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना (CM Support App) का लाभ किसे मिल सकेगा ?आइये जानते हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदनकर्ता के आधार कार्ड से बैंक अकाउंट तथा मोबाइल नंबर को अपडेट होना आवश्यक है।
  • वह व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या झारखंड राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारक हो।
  • व्यक्ति के वाहन का पंजीकरण उसी व्यक्ति के नाम पर हो जो आवेदन कर रहा है।
  • आवेदनकर्ता का ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता समाप्त नहीं होनी चाहिए।
  • राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की सत्यापित आधार संख्या होनी चाहिए।
  • साथ ही साथ आवेदनकर्ता का दो पहिया वाहन का पंजीकरण झारखण्ड राज्य में होना आवश्यक हैं।

नोट -ध्यान दें आपको पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का पूरा दाम देना होगा इस दाम में से आपको आपकी सब्सिडी का पैसा सीधा बैंक अकाउंट में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ पाने के लिए राशन कार्ड का होना आवश्यक है।

इस योजना का लाभ राशन कार्ड धारी प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना के तहत गरीब तबके के आवेदन की जाँच को डीटीओ, डीएसओ द्वारा किया जाएगा। जिसमे डीटीओ दो पहिया वाहन से सम्बन्धित पक्षों की जाँच करेंगे जैसे पंजीकरण और उससे सम्बन्धित अन्य जानकारियाँ वही डीएसओ द्वारा राशनकार्ड से सम्बन्धित जानकारियों की जाँच और उसकी पुष्टि की जाएगी। जाँच के उपरान्त सभी तथ्यों के सही पाए जाने पर ही आवेदनकर्ता को सब्सिडी के तहत 250 रुपए उसके बैंक अकाउंट सरकार द्वारा में डाल दिए जाएंगे। राशन कार्ड में आवेदनकर्ता के राशन कार्ड संख्या ,परिवार सदस्य के नाम तथा उन सदस्यों के नाम पर दो पहिया वाहन की जानकारी, आदि जानकारियों को देना होगा।

झारखण्ड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एप्लीकेशन फॉर्म ऐसे भरें

CM Support App पर अपना पंजीकरण कैसे करें? जानिए यहाँ

CM Support App Registration Process- पेट्रोल सब्सिडी एप्प झारखण्ड पर आप नीचे दिए स्टेप्स की सहायता से अपना पंजीकरण करा सकेंगे। CM Support App पर अपना Registration कैसे करें?आईये जानते है

  • सबसे पहले आपको झारखण्ड सरकार की पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत लांच की गयी मोबाइल एप्लीकेशन Support App पर जाना होगा। या आप चाहें तो Jharkhand Ration Card Management System की ऑफिसियल वेबसाइट jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर भी अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर आते ही आपके सामने होम पेज खुलेगा जहाँ पर आपको कुछ इस प्रकार से विकल्प दिखाई देंगे –
    1. Register to apply for Ration card
    2. Cardholder Login
    3. Already Registered
    4. Check Application Status
    5. Official Login
  • इन विकल्पों में से आपको Cardholder Login वाले विकल्प पर Click कर देना है। CM सपोर्ट एप्लीकेशन
  • Cardholder Login वाले विकल्प पर ClicK कर लेने के बाद अब आपके सामने नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारियों को भरना होगा –CM SUPPORT APPLICATION RATION NUMBER
    1. राशन कार्ड संख्या
    2. कार्ड टाइप ( PH/AAY/WHITE/GREEN )
    3. पासवर्ड (परिवार के मुख्य के आधार संख्या के अंतिम 8 संख्या)
  • अब कैप्चा कोड को भर कर लॉगिन वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • लॉगिन कर लेने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर आपको Update Vehicle Details वाले विकल्प का चयन कर लेना है।
  • अब इसमें पूछी गयी जानकारियों को आपको भर देना होगा।
  • परिवार के सदस्य (Member) को चयनित (Select) कर दें और उसका आधार नंबर डालें और VERIFY वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा।
  • इस नए पेज पर एक फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारियों को भरना होगा।
  • इस फॉर्म में आपको Member Select वाले विकल्प पर जाकर सदस्य का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Get OTP वाले बटन पर Click कर देना है। आपको OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको Vehicle No. वाले विकल्प पर वाहन संख्या को दर्ज कर लेना है।
  • इसके बाद आपको उस वाहन के मालिक का नाम (Vehicle Owner Name) दर्ज करना है।
  • इसके बाद वाहन के मालिक के पिता का नाम (Vehicle Owners Father Name )को दर्ज करें।
  • अब आपको Driving Licence No. (DL No) को डालना है और OTP डाल लेना है।
  • इसके बाद आपको Check Box पर क्लिक कर देना है।
  • इसके उपरांत Update Vehicle No. वाले विकल्प का चयन कर लें।
  • अब आपका पंजीकरण पूरा हो चूका है।

इस प्रकार से आप https://jsfss.jharkhand.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऊपर दिए गए स्टेप की सहायता से राशन कार्ड और आधार नंबर डालकर अपने मोबाइल पर प्राप्त ONE TIME PASSWORD की सहायता से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

CM Support App FAQ

CM Support App क्या है ?

पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत पंजीकरण करने के लिए CM Support App को लॉन्च किया है जिसके तहत प्रति माह अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल खरीद पर आपको 25 रुपए प्रतिलीटर की दर से लाभ प्राप्त हो सकेगा।

CM Support App कब लांच की गयी ?

इसी साल 19 जनवरी 2022 को CM Support App को लॉन्च किया गया।

पेट्रोल सब्सिडी योजना (CM Support App) का लाभ किसे मिलेगा ?

वह व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या झारखंड राज्य के खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारक हो।

इस योजना के तहत पेट्रोल पर कितने रुपए की सब्सिडी दी जा रही है?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना के तहत प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रुपए की सब्सिडी दी जा रही है।

CM Support App पर अपना पंजीकरण कैसे करें?

CM Support App पर अपना पंजीकरण कैसे करना है इसके बारे में हमने आपको आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप ऊपर बताया है जिसकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

आशा करते है आपको इस आर्टिकल के माध्यम से CM Support App Download कैसे करें। CM Support App registration कैसे करें। किस किस को पेट्रोल पर दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सकेगा ?आदि के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। यहाँ आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको लिंक उपलब्ध कराये गए हैं जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री सपोर्ट ऐप डाउनलोड कर सकेंगे साथ ही पेट्रोल सब्सिडी एप्प झारखण्ड पर अपना Registration कर सकेंगे। यदि आपके मन में झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी एप्प से सम्बन्धित कोई भी सवाल हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment