कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, मप्र हाई कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट | eCourt Case Status

हम जब भी न्याय व्यवस्था की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में Court (कोर्ट) का चित्र उभरकर आ जाता है। हमारे देश में जब कहीं कोई विवाद होता है तो एक पक्ष को दूसरे पक्ष से यही कहा जाता है की मैं तुम्हें कोर्ट में देख लूंगा। एक सभ्य समाज के लिए निष्पक्ष एवं ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

हम जब भी न्याय व्यवस्था की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में Court (कोर्ट) का चित्र उभरकर आ जाता है। हमारे देश में जब कहीं कोई विवाद होता है तो एक पक्ष को दूसरे पक्ष से यही कहा जाता है की मैं तुम्हें कोर्ट में देख लूंगा। एक सभ्य समाज के लिए निष्पक्ष एवं सुदृढ़ न्याय व्यवस्था का होना जरूरी है। आप तो जानते हैं की हमारे देश में न्यायपालिका के तहत विभिन्न स्तर के Court (न्यायालय) कोर्ट कार्य करते हैं जैसे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सिविल सर्विस कोर्ट, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट आदि।

दोस्तों जब भी किसी कोर्ट में कोई केस फाइल किया जाता है तो उसकी न्यायिक प्रक्रिया में काफी समय लगता है। ऐसे में कई बार कोर्ट में दाखिल किये गए केस के Status की जानकारी प्राप्त करने में लोगों का काफी समय और धन बर्बाद होता है।

कोर्ट केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें (2023) | हाई कोर्ट | सुप्रीम कोर्ट | मप्र हाई कोर्ट | दिल्ली हाई कोर्ट | eCourt Case Status
eCourt Case Status

भारतीय न्यायपालिका ने लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पूरी कोर्ट व्यवस्था को भारत सरकार की Digitalization Scheme के तहत ऑनलाइन किया है। जैसा की आप जानते ही हैं की Court के ऑनलाइन होने से अब न्यायालय में होने वाली पेशियाँ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होने लगी हैं। इसी के साथ आप अपने द्वारा फाइल केस का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विभिन्न Court’s के Cases के स्टेटस को ऑनलाइन कैसे चेक करें ? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप इन सभी जानकारियों को जानने के इच्छुक हैं तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े :- कोर्ट मैरिज क्या है? कोर्ट मैरिज कैसे करें

विषयeCourt Case Status
eCourt सेवा की शुरुआत किसके द्वारा की गईभारत सरकार के द्वारा
eCourt सेवा से संबंधित विभागराष्ट्रीय सूचना विज्ञान सेण्टर (NIC)
सेवा की शुरुआत कब की गईवर्ष 2018
eCourt Case Status चेक करने हेतु वेबसाइटservices.ecourts.gov.in
सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस चेक करने हेतु वेबसाइटmain.sci.gov.in

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें:

यदि आपने देश की सबसे बड़ी अदालत में अपना केस रजिस्टर किया है और आप ऑनलाइन माध्यम से अपने दर्ज केस के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं । हम यहाँ सुप्रीम कोर्ट केस स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन चेक करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो इस प्रकार से है –

  • Step 1: सुप्रीम कोर्ट में दर्ज अपने केस के स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने हेतु आप सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट की official website main.sci.gov.in पर जाएँ।
  • Step 2: जब एक बार आप सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो आपको सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के होम पेज पर आपको Case Status का लिंक देखने को मिलेगा। status चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने केस स्टेटस से संबंधित पेज कुछ इस तरह से ओपन होकर आ जाएगा।
    case status check Supreme court
  • Step 3: पेज ओपन होने के बाद आपको विभिन्न छः तरह के विकल्प (Option) दिखाई देंगे। यह विकल्प इस प्रकार से हैं.
    • Diary Number
    • Case Number
    • Party Name
    • AOR
    • Court / Tribunal
    • Free text
  • Step 4: आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप Diary Number का चयन करते हैं तो कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज कर डायरी नंबर और वर्ष की जानकारी को दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक के बाद केस से जुड़ी सभी जानकारियां आपके सामने ओपन होकर आ जायेगी। SC case status check according diary number
  • Step 5: इसी तरह यदि आप Case नंबर विकल्प का चुनते हैं तो कैप्चा कोड को भरकर इसके बाद अपने केस का टाइप चुनें। केस का टाइप चुनने के बाद नंबर और वर्ष की जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने केस से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन देख पाएंगे। SC case status check according case number
  • Step 6: ऐसे ही आप पोर्टल पर दिए गए अन्य विकल्पों का उपयोग करके अपने केस से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह से आप SC (सुप्रीम कोर्ट) के पोर्टल पर केस स्टेटस की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कोर्ट के अलग-अलग केस के फैसलों को अब आप सभी घर पर बैठे-बैठे जान सकते है। चाहे वो किसी भी प्रकार का केस हो। कोर्ट मैरिज केस या फिर किसी के मर्डर का केस।

हाई कोर्ट (High Court) का केस स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें:

यदि आपने देश के अलग-अलग राज्यों में स्थापित हाई कोर्ट में केस दर्ज कराया है तो आपको केस का स्टेटस चेक करने के लिए भारत सरकार के द्वारा निर्मित किया गया eCourt Case Status पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर आने के बाद आगे की प्रक्रिया निम्नलिखित स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार से है –

  • Step 1: जब आप eCourt Case के ऑनलाइन पोर्टल services.ecourts.gov.in पर पहुंच जाते हैं तो आपको पोर्टल के होम पेज पर High Court का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 2: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने देश के सभी high कोर्ट की लिस्ट ओपन होकर आ जायेगी। यहाँ आप जिस भी हाई कोर्ट के केस का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप उसके नाम के लिंक पर क्लिक करें। उदाहरण के तौर पर हम आपको Gujarat High Court केस स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं।
  • Step 3: गुजरात हाई कोर्ट के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आप गुजरात हाई कोर्ट की वेबसाइट पर redirect हो जायेंगे।
    Gujarat high court portal
  • Step 4: गुजरात हाई कोर्ट की वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Case information मीनू के तहत Case Status का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। Gujarat high court case status check
  • Step 5: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। इस पेज पर आपको केस से संबंधित विभिन्न तरह की श्रेणियां देखने को मिलेंगी। आपका केस जिस भी श्रेणी के अंतर्गत रजिस्टर है। उस श्रेणी के लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 6: उदाहरण के तौर पर हम यहाँ Case Details के लिंक पर क्लिक करते हैं। लिंक पर क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
    Gujarat high court portal case details
  • Step 7: अब ओपन हुए पेज पर Case Mode, Case type, Case No. की जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद वर्ष की जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को डालें और Go के बटन पर क्लिक करें। Gujarat high court case details online check
  • Step 8: गो के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने केस से जुड़ी सभी तरह की जानकारी ओपन होकर आ जाएगी। इस तरह से आप अन्य विकल्पों का उपयोग करके हाई कोर्ट के केस स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

जिला न्यायालय (District Court) का केस स्टेटस Online कैसे चेक करें:

  • Step 1: जिला न्यायालय कोर्ट का केस (Case) ऑनलाइन चेक करने हेतु आपको सबसे पहले eCourt Case Status के पोर्टल पर जाना होगा।
  • Step 2: पोर्टल पर आने के बाद आपको पोर्टल के होम पेज पर Case Status का लिंक देखने को मिलेगा। आपको लिंक पर क्लिक करना है।
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • Step 4: अब ओपन हुए पेज पर अपने राज्य , जिला , कोर्ट के टाइप आदि से संबंधित जानकारी को दर्ज करें। उदाहरण के लिए हम यहाँ उत्तराखंड के देहरादून जिले की जानकारी दर्ज करते हैं
  • Step 5: जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको विभिन्न तरह के विकल्प देखने को मिलेंगे।
    • Party Number
    • Case Number
    • Filling Number
    • Advocate
    • FIR Number
    • Act
    • Case type
  • Step 6: उपरोक्त विकल्पों में से आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए हम यहाँ FIR Number के विकल्प का चयन करते हैं।
  • Step 7: FIR Number के विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा। विकल्प का चयन करने के बाद आपको पुलिस स्टेशन , FIR नंबर , वर्ष आदि से संबंधित जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • Step 8: जानकारियां दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरकर Go के बटन पर क्लिक करें।dehradun district court case status check online
  • Step 9: बटन पर क्लिक करने के बाद देहरादून जिला न्यायालय आपके द्वारा दर्ज केस की सम्पूर्ण डिटेल्स आपके सामने ओपन होकर आ जाएगी। इस तरह से आप ई-कोर्ट स्टेटस पोर्टल पर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

देश के सभी हाई कोर्ट्स की वेबसाइट की लिस्ट:

High CourtWebsite के लिंक
Allahabad High Courtallahabadhighcourt.in
Andhra Pradesh High Courthc.ap.nic.in
Bombay High Courtbombayhighcourt.nic.in
Calcutta High Courtcalcuttahighcourt.gov.in
Chhattisgarh High Courthighcourt.cg.gov.in
Delhi High Courtdelhihighcourt.nic.in
Gauhati High Courtghconline.nic.in
Gujarat High Courtgujarathighcourt.nic.in
Himachal Pradesh High Courthphighcourt.nic.in
Jammu & Kashmir High Courtjkhighcourt.nic.in
Jharkhand High Courtjharkhandhighcourt.nic.in
Karnataka High Courtkarnatakajudiciary.kar.nic.in
Kerala High Courthighcourtofkerala.nic.in
Madhya Pradesh High Courtmphc.gov.in
Madras High Courthcmadras.tn.nic.in
Manipur High Courthcmimphal.nic.in
Meghalaya High Courtmeghalayahighcourt.nic.in
Orissa High Courtorissahighcourt.nic.in
Patna High Courtpatnahighcourt.gov.in
Punjab & Haryana High Courthighcourtchd.gov.in
Rajasthan High Courthcraj.nic.in
Sikkim High Courthcs.gov.in
Telangana High Courttshc.gov.in
Tripura High Courtthc.nic.in
Uttarakhand High Courthighcourtofuttarakhand.gov.in

दिल्ली हाई कोर्ट के केस स्टेटस को ऑनलाइन कैसे चेक करें?

दिल्ली हाई कोर्ट के केस स्टेटस को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • Step 1: दिल्ली हाई कोर्ट केस स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले दिल्ली हाई कोर्ट की वेबसाइट delhihighcourt.nic.in को ओपन करें।
  • Step 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको Case / Filling Status का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। delhi high court case status online check
  • Step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • Step 4: नया पेज ओपन होने के बाद आपके सामने अलग-अलग विकल्प
    • Case Type, Pet /Res, Advocate, Diary नंबर ओपन होकर आ जाएंगे। आप अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • Step 5: विकल्प का चयन करने के बाद संबंधित डिटेल्स को भरें।
  • Step 6: डिटेल्स भरने के बाद पेज पर दिए गए Display के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 7: बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने केस के स्टेटस से संबंधित डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी। इस तरह से आप दिल्ली हाई कोर्ट के केस स्टेटस को चेक कर पाएंगे।

Supreme Court of India एप्प से केस स्टेटस कैसे चेक करें ?

दोस्तों अब आप सुप्रीम कोर्ट की मोबाइल App की सहायता से अपने केस स्टेटस की जानकारी अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन एप्प पर केस स्टेटस चेक करने के लिए आपको Supreme Court of India मोबाइल App अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा। Mobile App डाउनलोड की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार से है –

  • Step 1: Supreme Court of India मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store App को ओपन करें।
  • Step 2: App ओपन होने के बाद search बॉक्स में जाकर टाइप करें Supreme Court of India.इसके बाद सर्च आइकॉन के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 3: आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप मोबाइल App के डाउनलोड पेज पर पहुंच जाएंगे। डाउनलोड पेज पर दिए गए Install के बटन पर क्लिक करें। Supreme-Court-of-india-mobile-App
  • Step 4: बटन पर क्लिक करने के बाद Supreme Court of India मोबाइल App आपके फ़ोन में सफलता पूर्वक इंस्टाल हो जाएगी।

Supreme Court of India मोबाइल App को डाउनलोड करने का लिंक:

  • Step 1: केस स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट मोबाइल App को ओपन करें।
  • Step 2: App ओपन होने के बाद आपको App के होम पेज पर Case Status का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। case-status-check-Supreme-court-mobile-App
  • Step 3: लिंक पर क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर दिए गए विकल्पों में से अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • Step 4: विकल्प का चयन करने के बाद मांगी जा रही सभी जरूर डिटेल्स को भरें। डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5: बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने केस स्टेटस से जुड़ी सभी डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी। इस तरह से आप सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया मोबाइल App के माध्यम से अपने केस status की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

eCourt Case Status से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस कौन हैं ?

वर्तमान में भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश धनञ्जय यशवंत चंद्रचूड़ जी हैं।

supreme court का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

supreme court की कांटेक्ट डिटेल्स :
e-mail : supremecourt[at]nic[dot]in
Contact Details: 011-23116400, 23116401, 23116402, 23116403

eCourt Case Status पोर्टल क्या है ?

eCourt Case Status पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिस पर आप भारतीय न्यायिक व्यवस्था के गतिविधियों की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

CNR नंबर क्या होता है ?

CNR नंबर को केस नंबर रिकॉर्ड भी कहा जाता है। जब भी कोई व्यक्ति / संस्था किसी व्यक्ति विशेष के विरोध में अदालत में केस दर्ज करवाते हैं तो कोर्ट के द्व्रारा याचिका कर्ता को कोर्ट के द्वारा CNR नंबर दिया जाता है। इस नंबर की सहायता से आप अपने केस स्टेटस के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment