CTET सिलेबस हिंदी में पीडीएफ: Download Topic-wise Pdf Paper 1 and 2

जैसा की आप जानते हैं देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड CBSE (Central Board of Secondary Education) के द्वारा प्रत्येक वर्ष CTET पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। सी-टेट की पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन देश के विभिन्न प्राइमरी स्तर के सरकारी विद्यालयों में एक शिक्षक के रूप में किया जाता ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जैसा की आप जानते हैं देश के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड CBSE (Central Board of Secondary Education) के द्वारा प्रत्येक वर्ष CTET पात्रता परीक्षा आयोजित कराई जाती है। सी-टेट की पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन देश के विभिन्न प्राइमरी स्तर के सरकारी विद्यालयों में एक शिक्षक के रूप में किया जाता है। इस वर्ष भी आगामी (संभावित) अक्टूबर माह में CTET पात्रता परीक्षा आयोजित की जायेगी। दोस्तों अपने इस आर्टिकल में हम आपको शिक्षक (Teachers) की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा CTET (Central Teacher Eligibility Test) के आवेदन, सिलेबस, भर्ती प्रक्रिया, आदि से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

आप में से यदि कोई हमारे पाठक दोस्त जो सी-टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए हमारा यह आर्टिकल काफी मददगार हो सकता है। आपसे हम निवेदन करेंगे की CTET परीक्षा के बारे में जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें।

Contents show

Central Teacher Eligibility Test (CTET)

परीक्षा का नाम CTET
अंग्रेजी में :- Central Teacher Eligibility Test
हिंदी में :- केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा
मंत्रालय Ministry of Education (शिक्षा मंत्रालय)
विभाग उच्च शिक्षा विभाग (Department of Higher Education)
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन (Online)
ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in

हिंदी में एनसीईआरटी की पुस्तकें यहाँ करें डाउनलोड

CTET सिलेबस हिंदी में
CTET सिलेबस हिंदी में पीडीएफ

CTET Number of Attempts (कितनी बार दे सकते हैं सी-टेट परीक्षा)

दोस्तों आपको बता दें की CTET पात्रता परीक्षा में बैठने हेतु Attempts की कोई भी बाध्यता नहीं रखी गयी है। कोई भी किसी भी जाति / वर्ग का अभ्यर्थी कितने भी प्रयास में परीक्षा दे सकता है। शर्त यह है की अभ्यर्थी परीक्षा से संबंधित सभी तरह की पात्रताएं (Eligibility) पूरी करता हो।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

CTET के लिए आयु सीमा

आवेदक अभ्यर्थी को परीक्षा आवेदन हेतु निम्नलिखित आयु सीमा मानदंडों को पूरा करना होगा –

  • परीक्षा के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक परीक्षार्थी की आयु न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम कितनी भी हो सकती है।

CTET) के आवेदन हेतु Education Eligibility Criteria (शिक्षण मानदंड)

जो भी अभ्यर्थी (CTET) पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते उन्हें NCTE (National Council for Teacher Education) के द्वारा निर्धारित शिक्षण मानदंडों को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदनकर्ता अभ्यर्थी देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / युनिवर्सिटी से 50 % अंकों के साथ स्नातक (Graduation) किया हुआ होना चाहिए और स्नातक कोर्स के साथ Bachelor of Education (B.Ed.) पूर्ण किया हुआ होना चाहिए।
  • यदि आवेदक परा-स्नातक (Post-Graduation) किया हुआ है तो अभ्यर्थी को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / युनिवर्सिटी से 50 % अंकों के साथ परा-स्नातक (Post-Graduation) हुआ होना चाहिए। और परा-स्नातक कोर्स के साथ 3 वर्ष का B.Ed / M.Ed. प्रोग्राम पूर्ण किया हुआ होना चाहिए।
  • यदि अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangthan) या नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalay Samiti) में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है तो आवेदक के पास NCTE (राष्ट्रिय शिक्षक शिक्षा परिषद्) के द्वारा 6 महीने का ब्रिज कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए जिनकों दो साल के अनुबंध के तौर पर शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देनी होती है। यह ब्रिज कोर्स उनकों करना होता है जो क्लास 1 से क्लास 5th तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

Primary Level की CTET परीक्षा हेतु Educational Qualification

यदि अभ्यर्थी प्राइमरी लेवल (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) के लिए शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित शिक्षा पात्रता होनी चाहिए –

  • Primary Level की एजुकेशन के लिए आवेदक अभ्यर्थी उच्च माध्यमिक (Senior Secondary) स्तर में 50 % अंकों के साथ पास की होना चाहिए जिसके साथ ही अभ्यर्थी के पास दो साल का Diploma in Elementary Education प्रमाण – पत्र होना चाहिए।

CTET की परीक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

यदि CTET पात्रता Exam के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • आवेदक अभ्यर्थी का वैध ID का विवरण – जैसे पासपोर्ट / आधार कार्ड / वोटर आई डी कार्ड / राशन कार्ड इत्यादि
  • आवेदनकर्ता का एक्टिव मोबाइल नंबर और E-Mail ID
  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट क्लास का शैक्षणिक विवरण
  • आवेदक का स्कैन फोटोग्राफ और स्कैन किये हुए हस्ताक्षर की फोटो।
CTET परीक्षा के आवेदन हेतु शुल्क (Fee) :-
Category (श्रेणी)Only Paper – I or IIBoth Paper – I & II
General (सामान्य) / अन्य पिछड़ा वर्ग – OBC (NCL)₹1,000/-₹1,200/-
SC (अनुसूचित जाति) / ST (अनुसूचित जनजाति) / Differently Abled Person ₹500/-₹600/-

सी-टेट पात्रता परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

क्रम संख्या महत्वपूर्ण लिंक्स (Important Links)
1Question Paper Dec 2021
2Central Board of Secondary Education (CBSE)
3CTET December 2021 Final Answer Key
4Revised Fee for Duplicate Certificate and Marksheet of CTET Examination upto 2016
5Mock Test
6Duplicate Marksheet and Certificate

CTET Exam के ऑनलाइन आवेदन हेतु जरूरी दिशा – निर्देश :-

  • जैसा की हम आपको बता चुके हैं की आप परीक्षा के लिए CTET की official Website पर जाकर आप ऑनलाइन माधयम से सी-टेट पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के पहले आपको जरूरी दिशा – निर्देश जान लेने चाहिए।
  • आवेदक द्वारा अपलोड की जाने वाली अपनी स्कैन फोटो की लम्बाई 4.5 cm तथा चौड़ाई 3.5 cm होनी चाहिए। फोटो का साइज 10 KB से 100 KB के बीच होना चाहिए।
  • इसी तरह आवेदक के स्कैन हस्ताक्षर की फोटो की लम्बाई लम्बाई (4.5 cm) तथा चौड़ाई (3.5 cm) होनी चाहिए और फोटो का साइज 3 KB से 10 KB के बीच होना चाहिए।

सी-टेट पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप भी CTET परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ पर हमारे द्वारा बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार से है –

  • CTET Exam के ऑनलाइन आवेदन के लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर CTET की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • CTET की official website पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online या New Candidate Registration का बटन दिख जाएगा। आवेदन हेतु आपको बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर / मोबाइल की स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब ओपन हुए Application फॉर्म की details सावधानी पूर्वक भरें। इसके बाद फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड होने के बाद ऑनलाइन माध्यम से Fee का भुगतान करें। ऑनलाइन फीस का भुगतान आप डेबिट / क्रेडिट / नेट बैंकिंग / UPI आदि के माध्यम से कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें। यह प्रिंट आउट आपके भविष्य उपयोग में काम आएगा।
  • इस तरह से आपकी CTET परीक्षा के ऑनलाइन Apply की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

Duplicate Marksheet and Certificate को कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों यदि आप परीक्षा से संबंधित Duplicate Marksheet और सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहाँ पर बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं प्रक्रिया इस प्रकार से है –

  • Duplicate Marksheet और Certificate डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले आप CTET की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Duplicate Marksheet and Certificate का लिंक दिखेगा। डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
    how to download CTET duplicate marksheet or certificate
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको Apply Online at Duplicate Academic Document System (DADS) के अंतर्गत Click here to Apply का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
    Apply online at duplicate marksheet and certificate
  • लिंक पर क्लिक के बाद आपके सामने एक नए पेज पर फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • अब फॉर्म में अपना रोल नंबर, नाम, Passing Month / Year आदि की डिटेल्स भरकर “Search” के बटन पर क्लिक करें।
    CTET Download online Duplicate Marksheet and Certificate
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट या सर्टिफिकेट पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • इस तरह से Duplicate Certificate को डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

CTET परीक्षा हेतु Login कैसे करें ?

  • परीक्षा हेतु लॉगिन करने के लिए आप सबसे पहले Central Teacher Eligibility Test (CTET) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद e-Service मीनू के तहत दिए गए Login के लिंक पर क्लिक करें।
CTET सिलेबस हिंदी में पीडीएफ 2022: Download Topic-wise Pdf Paper 1 and 2
  • लॉगिन के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नए पेज में लॉगिन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब login फॉर्म में एप्लीकेशन नंबर , पासवर्ड आदि की डिटेल्स को भरें। Details भरकर Security Pin की जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद Sign In के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप CTET की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
  • इस तरह से आपकी CTET परीक्षा के लिए लॉगिन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

Forgot Password को कैसे रिकवर करें ?

यदि आप CTET परीक्षा का लॉगिन पासवर्ड भूल गए हैं तो आप हमारे द्वारा बतायी प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपना भुला हुआ पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं यह प्रक्रिया इस प्रकार से निम्नलिखित है –

  • Forgot Password Recover करने के लिए आप सबसे पहले CTET परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको e-Services मीनू के तहत Login CTET का विकल्प देखने को मिलेगा। विकल्प पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • इस नए पेज पर आपको Login फॉर्म के तहत Forgot Password का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।how to recover CTET forgot password
  • लिंक पर क्लिक के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। इस पेज आपको Security Question , SMS और Registered Email के तीन Option दिखाई देंगे। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी एक Option का चयन कर सकते हैं। CTET login forgot password process
  • Option का चयन करने के बाद Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद फॉर्म में Application Number , Date of Birth और Security Pin की डिटेल्स डालकर “Submit” के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के आपको नया पासवर्ड डालने को कहा जाएगा। नये पासवर्ड की डिटेल्स डालकर Password को रिसेट कीजिये। CTET forgot Password
  • इस तरह से आपकी forgot Password के रिकवर करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

Find Application Number for CTET Exam :-

  • अपने फॉर्म का Application Number पता करने के लिए आप CTET की Official Website पर आकर लॉगिन फॉर्म में दिए गए Forgot Application No. के लिंक पर क्लिक करें।
    Forgot Application Number Ctet exam
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस ओपन हुए फॉर्म में अपना नाम , पिता जी का नाम , माता जी का नाम , जन्मतिथि आदि की details डालें।
  • Details डालने के बाद सिक्योरिटी पिन डालकर “Get Application Number” के बटन पर क्लिक करें।CTET exam find Application Number
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फॉर्म की Application Number की Details आपके सामने आ जायेगी।
  • अपने फॉर्म का Application Number पता करने के लिए आप CTET की Official Website पर आकर लॉगिन फॉर्म में दिए गए Forgot Application No. के लिंक पर क्लिक करें।
    Forgot Application Number Ctet exam
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस ओपन हुए फॉर्म में अपना नाम , पिता जी का नाम , माता जी का नाम , जन्मतिथि आदि की details डालें।
  • Details डालने के बाद सिक्योरिटी पिन डालकर “Get Application Number” के बटन पर क्लिक करें।CTET exam find Application Number
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फॉर्म की Application Number की Details आपके सामने आ जायेगी।

सी-टेट पात्रता परीक्षा हेतु भाषाओं की सूची :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दोस्तों यदि आप CTET शिक्षक पात्रता परीक्षा अपनी क्षेत्रीय या स्थानीय भाषा में देना चाहते हैं तो केंद्र के उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों को इसका विकल्प दिया है आप शिक्षा विभाग के द्वारा चयनित की गयी 20 क्षेत्रीय भाषाओं में से किसी एक भाषा को चुनकर परीक्षा दे सकते हैं। यहाँ हमने आपको भाषा और उससे संबंधित कोड की सूची प्रदान की है।

Language (भाषा )Code No.
English (अंग्रेजी)01
Hindi (हिंदी)02
Assamese (असमी)03
Bengali (बंगाली)04
Garo (गारो)05
Gujarati (गुजराती)06
Kannada (कन्नड़)07
Khasi (खासी)08
Malayalam (मलयालम)09
Manipuri (मणिपुरी)10
Marathi (मराठी)11
Mizo (मिज़ो)12
Nepali (नेपाली)13
Oriya (ओड़िया)14
Punjabi (पंजाबी)15
Sanskrit (संस्कृत)16
Tamil (तमिल)17
Telegu (तेलेगु)18
Tibetan (तिब्बतन)19
Urdu (उर्दू)20

CTET पात्रता परीक्षा के राज्य और शहरों की सूची :-

City Code (शहर का कोड)State (राज्य)City (शहर)
101ANDAMAN & NICOBARPORT BLAIR
102ANDHRA PRADESHANANTAPUR
103ANDHRA PRADESHBHIMAVARAM
104ANDHRA PRADESHCHIRALA
105ANDHRA PRADESHELURU
106ANDHRA PRADESHGUNTUR
107ANDHRA PRADESHKADAPA
108ANDHRA PRADESHKAKINADA
109ANDHRA PRADESHKURNOOL
110ANDHRA PRADESHNANDYALA
111ANDHRA PRADESHNARSARAOPETA
112ANDHRA PRADESHNELLORE
113ANDHRA PRADESHPRODDATUR
114ANDHRA PRADESHRAJAHMUNDRY
115ANDHRA PRADESHSRIKAKULAM
116ANDHRA PRADESHTIRUPATI
117ANDHRA PRADESHVIJAYAWADA
118ANDHRA PRADESHVISAKHAPATNAM
119ANDHRA PRADESHVIZIANAGARAM
120ARUNACHAL PRADESHITANAGAR (NAHARLAGUN)
121ASSAMDIBRUGARH
122ASSAMGUWAHATI
123ASSAMJORHAT
124ASSAMSILCHAR
125ASSAMTEZPUR
126BIHARBHAGALPUR
127BIHARBHOJPUR (ARA)
128BIHARDARBHANGA
129BIHARGAYA
130BIHARMUZAFFARPUR
131BIHARPATNA
132BIHARPURNEA
133CHANDIGARHCHANDIGARH (MOHALI)
134CHHATTISGARHBHILAI NAGAR (DURG)
135CHHATTISGARHBILASPUR
136CHHATTISGARHRAIPUR
137DADAR AND NAGAR HAVELIDADAR AND NAGAR HAVELI
138DAMAN & DIUDAMAN
139DELHINEW DELHI
140GOAPANAJI (MADGAON)
141GUJARATAHMEDABAD
142GUJARATANAND
143GUJARATBARDOLI
144GUJARATGANDHINAGAR
145GUJARATJAMNAGAR
146GUJARATMEHSANA
147GUJARATRAJKOT
148GUJARATSURAT
149GUJARATVADODARA
150GUJARATVALSAD
151GUJARATVAPI
152HARYANAAMBALA
153HARYANAFARIDABAD
154HARYANAGURUGRAM
155HARYANAHISAR
156HARYANAKARNAL
157HARYANAKURUKSHETRA
158HIMACHAL PRADESHBILASPUR
159HIMACHAL PRADESHHAMIRPUR
160HIMACHAL PRADESHKULLU
161HIMACHAL PRADESHMANDI
162HIMACHAL PRADESHSHIMLA
163HIMACHAL PRADESHSOLAN
164HIMACHAL PRADESHUNA
165JAMMU AND KASHMIRBARAMULLA
166JAMMU AND KASHMIRJAMMU
167JAMMU AND KASHMIRSAMBA
168JAMMU AND KASHMIRSRINAGAR
169JHARKHANDBOKARO
170JHARKHANDDHANBAD
171JHARKHANDHAZARIBAGH
172JHARKHANDJAMSHEDPUR
173JHARKHANDRANCHI
174KARNATAKABELAGAVI(BELGAUM)
175KARNATAKABENGALURU
176KARNATAKAHUBBALLI (DHARWAD)
177KARNATAKAKALABURAGI(GULBARGA)
178KARNATAKAMANGALURU (MANGALORE)
179KARNATAKAMYSURU (MYSORE)
180KARNATAKASHIVAMOGGA (SHIMOGA)
181KARNATAKAUDUPI (MANIPAL)
182KERALAALAPPUZHA
183KERALAERNAKULAM (KOCHI)
184KERALAIDUKKI
185KERALAKANNUR
186KERALAKASARAGOD
187KERALAKOLLAM
188KERALAKOTTAYAM
189KERALAKOZHIKODE
190KERALAMALAPPURAM
191KERALAPALAKKAD
192KERALATHIRUVANANTHAPURAM
193KERALATHRISSUR
194LAKSHWADEEPKAVARATTI
195MADHYA PRADESHBHOPAL
196MADHYA PRADESHGWALIOR
197MADHYA PRADESHINDORE
198MADHYA PRADESHJABALPUR
199MADHYA PRADESHSAGAR
200MADHYA PRADESHSATNA
201MADHYA PRADESHUJJAIN
202MAHARASHTRAAHMEDNAGAR
203MAHARASHTRAAMRAVATI
204MAHARASHTRAAURANGABAD
205MAHARASHTRABARAMATI
206MAHARASHTRACHANDRAPUR
207MAHARASHTRADHULE
208MAHARASHTRAJALGAON
209MAHARASHTRAKASHTI
210MAHARASHTRAKOLHAPUR
211MAHARASHTRAKOPARGAON
212MAHARASHTRALATUR
213MAHARASHTRA(NAVI MUMBAI)
214MAHARASHTRANAGPUR
215MAHARASHTRANANDED
216MAHARASHTRANASHIK
217MAHARASHTRAPANDHARPUR
218MAHARASHTRAPUNE
219MAHARASHTRARATNAGIRI
220MAHARASHTRASANGAMNER
221MAHARASHTRASANGLI
222MAHARASHTRASATARA
223MAHARASHTRASINDHUDURG
224MAHARASHTRASOLAPUR
225MANIPURIMPHAL
226MEGHALAYASHILLONG
227MIZORAMAIZAWL
228NAGALANDDIMAPUR
229NAGALANDKOHIMA
230ODISHABALASORE
231ODISHABERHAMPUR-GANJAM
232ODISHABHUBANESWAR
233ODISHACUTTACK
234ODISHADHENKANAL
235ODISHAROURKELA
236ODISHASAMBALPUR
237PUDUCHERRYPUDUCHERRY
238PUNJABAMRITSAR
239PUNJABBHATINDA
240PUNJABFATEHGARH SAHIB
241PUNJABJALANDHAR
242PUNJABLUDHIANA
243PUNJABPATHANKOT
244PUNJABPATIALA
245PUNJABSANGRUR
246RAJASTHANAJMER
247RAJASTHANALWAR
248RAJASTHANBIKANER
249RAJASTHANJAIPUR
250RAJASTHANJODHPUR
251RAJASTHANKOTA
252RAJASTHANSIKAR
253RAJASTHANUDAIPUR
254SIKKIMGANGTOK
255TAMIL NADUCHENNAI
256TAMIL NADUCOIMBATORE
257TAMIL NADUCUDDALORE
258TAMIL NADUDINDIGUL
259TAMIL NADUERODE
260TAMIL NADUKANCHIPURAM
261TAMIL NADUKARUR
262TAMIL NADUMADURAI
263TAMIL NADUNAGERCOIL (KANYAKUMARI)
264TAMIL NADUNAMAKKAL
265TAMIL NADUSALEM
266TAMIL NADUTHANJAVUR
267TAMIL NADUTHOOTHUKUDI
268TAMIL NADUTIRUCHIRAPPALLI
269TAMIL NADUTIRUNELVELI
270TAMIL NADUTIRUPUR
271TAMIL NADUVELLORE
272TAMIL NADUVILUPPURAM
273TAMIL NADUVIRUDHUNAGAR
274TELANGANAHYDERABAD
275TELANGANAKARIMNAGAR
276TELANGANAKHAMMAM
277TELANGANAKODAD
278TELANGANAMAHBUBNAGAR
279TELANGANANALGONDA
280TELANGANANIZAMABAD
281TELANGANAWARANGAL
282TRIPURAAGARTALA
283UTTAR PRADESHAGRA
284UTTAR PRADESHALIGARH
285UTTAR PRADESHBAREILLY
286UTTAR PRADESHBASTI
287UTTAR PRADESHBIJNOR
288UTTAR PRADESHBILASPUR
289UTTAR PRADESHFAIZABAD (AYODHYA)
290UTTAR PRADESHFIROZABAD
291UTTAR PRADESHGHAZIABAD
292UTTAR PRADESHGHAZIPUR
293UTTAR PRADESHGORAKHPUR
294UTTAR PRADESHJHANSI
295UTTAR PRADESHKANPUR
296UTTAR PRADESHLUCKNOW
297UTTAR PRADESHMATHURA
298UTTAR PRADESHMEERUT
299UTTAR PRADESHMORADABAD
300UTTAR PRADESHMUZAFFARNAGAR
301UTTAR PRADESH(GREATER NOIDA)
302UTTAR PRADESHPRAYAGRAJ (ALLAHABAD)
303UTTAR PRADESHSITAPUR
304UTTAR PRADESHVARANASI
305UTTARAKHANDALMORA
306UTTARAKHANDDEHRADUN
307UTTARAKHANDHALDWANI
308UTTARAKHANDPAURI GARHWAL
309UTTARAKHANDROORKEE
310UTTARAKHANDRUDRAPUR
311WEST BENGALASANSOL
312WEST BENGALBURDWAN
313WEST BENGALDURGAPUR
314WEST BENGALHOWRAH
315WEST BENGALKALYANI
316WEST BENGALKOLKATA
317WEST BENGALSILIGURI
318WEST BENGALSIURI

CTET हेतु चयन प्रक्रिया

दोस्तों आपको बता दें की जो भी परीक्षार्थी CTET की परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें काउसंलिंग के लिए बुलाया जाता है। यह कॉउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में पूर्ण की जाती है। पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों का Document Verification किया जाता है। Selection Process के दूसरे चरण में अभ्यर्थियों को परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त परिणामों के अंकों के आधार पर स्कूलों का आवंटन किया जाता है। Document Verification या प्रमाण – पत्र के सत्यापन के समय आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए –

  • बोर्ड के द्वारा परीक्षार्थी को जारी किया गया Counselling Letter
  • परीक्षा का Admit Card
  • परीक्षा से संबंधित Score कार्ड/ Rank Card या हॉल टिकट
  • मेडिकल प्रमाण पत्र (Medical Certificate)
  • एसएससी (SSC) सर्टिफिकेट
  • हाई स्कूल और इंटर क्लास का सर्टिफिकेट
  • रंगीन 4 से 6 नवीनतम खींचा गया फोटोग्राफ
  • बी.एड की डिग्री या Provisional Certificate
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/Other)
  • CTET परीक्षा Application form

इसके साथ ही आपको उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट के Xerox या फोटोकॉपी के Two सेट्स अपने साथ लाने होंगे।

सी-टेट परीक्षा पैटर्न :-

CTET परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो पेपर देने होते हैं। पहला पेपर क्लास 1 से क्लास 5 तक की Primary School की शिक्षा पद्धति के ऊपर आधारित होता है जिसमें बच्चों के विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं यह सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार के होते हैं। पेपर-I की कुल समयवधि 2.5 घंटे होती है। यहाँ हमने एक टेबल के माध्यम से आपको CTET परीक्षा के पहले पेपर के पैटर्न के बारे में बताया है।

  • आपको बता दें की CTET पात्रता परीक्षा में Negative मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है। यदि आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो इसके लिए कोई अंक नहीं काटा जायेगा।
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले हर एक प्रश्न का सही उत्तर देने पर अभ्यर्थी को 1 अंक प्रदान किया जायेगा।

Paper I :-

Subject (विषय)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अंक (Marks)
Child Development and Pedagogy (compulsory) – बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य)30 MCQs30
Language (भाषा) – I (compulsory) अनिवार्य 30 MCQs30
Language (भाषा) – II (compulsory) अनिवार्य30 MCQs30
Mathematics (गणित)30 MCQs30
Environmental Studies (पर्यावरण का अध्ययन)30 MCQs30
कुल (Total)150 MCQs150

Paper II :-

CTET का दूसरा पेपर क्लास 6 से क्लास 8th की शिक्षा पद्धति के ऊपर आधारित होता है। इस पेपर-II की समय अवधि 2.5 घंटे होती है। पेपर-II में पूछे जाने वाले प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQs) प्रकार के होते हैं। नीचे दी गयी टेबल में हमने आपको सी-टेट Exam के पेपर-II के परीक्षा पैटर्न के बारे में बताया है।

Subject (विषय)प्रश्नों की संख्या (Number of Questions)अंक (Marks)
Child Development and Pedagogy (compulsory) – बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य)30 MCQs30
Language (भाषा) – I (compulsory) अनिवार्य 30 MCQs30
Language (भाषा) – II (compulsory) अनिवार्य30 MCQs30
Mathematics and Science (गणित और विज्ञान)60 MCQs60
Social Studies / Social Science ( सामजिक विज्ञान)60 MCQs60
कुल (Total)150 MCQs150

CTET Exam STRUCTURE AND CONTENT OF SYLLABUS :-

पेपर-I (क्लास 1 to क्लास 5) Primary Stage :-

  • Child Development (Primary School Child) – बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय के बच्चे)
    • बच्चों के विकास के सिद्धांत
    • आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव
    • समाजीकरण प्रक्रियाएं: सामाजिक दुनिया और बच्चे (शिक्षक, माता-पिता, साथी)
    • पियागेट, कोहलबर्ग और वायगोत्स्की: निर्माण और आलोचनात्मक दृष्टिकोण
    • बाल केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणा
    • इंटेलिजेंस , महत्वपूर्ण परिप्रेक्ष्य
    • बहुआयामी इंटेलिजेंस
    • भाषा और विचार
    • एक सामाजिक निर्माण के रूप में लिंग;लिंग भूमिकाएं, लिंग-पूर्वाग्रह और शैक्षिक अभ्यास
    • शिक्षार्थियों के बीच व्यक्तिगत अंतर, विविधता के आधार पर मतभेदों को समझना भाषा, जाति, लिंग, समुदाय, धर्म आदि।
    • सीखने का आकलन और सीखने के आकलन के बीच अंतर; स्कूल आधारित आकलन, सतत और व्यापक मूल्यांकन: परिप्रेक्ष्य और अभ्यास
    • शिक्षार्थियों की तैयारी के स्तर का आकलन करने के लिए उपयुक्त प्रश्न तैयार करना।
    • कक्षा में सीखने और आलोचनात्मक सोच और शिक्षार्थी की उपलब्धि का आकलन ।
  • ConceptofInclusive education and understanding childrenwith special needs – समावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना
    • वंचित और वंचित सहित विविध पृष्ठभूमि के शिक्षार्थियों को संबोधित करना
    • सीखने की कठिनाइयों, क्षमता‟ आदि वाले बच्चों की जरूरतों को पूरा करना
    • प्रतिभाशाली, रचनात्मक, विशेष रूप से सक्षम शिक्षार्थियों को संबोधित करना
  • Learning and Pedagogy – सीखना और शिक्षाशास्त्र
    • बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं; बच्चे कैसे और क्यों स्कूल में सफलता हासिल करने में असफल होते हैं प्रदर्शन आदि।
    • शिक्षण और सीखने की बुनियादी प्रक्रियाएं; बच्चों की सीखने की रणनीतियाँ; एक के रूप में सीखना सामाजिक गतिविधि; सीखने का सामाजिक संदर्भ।
    • बच्चे की समस्या समाधानकर्ता और वैज्ञानिक अन्वेषक के रूप में।
    • बच्चों में सीखने की वैकल्पिक अवधारणाएँ, बच्चों की ‘त्रुटियों’ को समझना , सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम।
    • अनुभूति और भावनाएं।
    • प्रेरणा और सीखना।
    • सीखने में योगदान देने वाले कारक – व्यक्तिगत और पर्यावरणीय
  • Language (I) – भाषा (I)
    • गद्यांशों को पढ़ना – दो परिच्छेद एक गद्य या नाटक और गद्यांशों पर आधारित प्रश्न , कविता समझ , अनुमान, व्याकरण और मौखिक क्षमता (गद्य मार्ग साहित्यिक , कथा)
  • Pedagogy of Language Development – भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र
    • सीखना और अधिग्रहण करना।
    • भाषा शिक्षण के सिद्धांत
    • सुनने और बोलने की भूमिका ; भाषा का कार्य और बच्चे इसे एक उपकरण के रूप में कैसे उपयोग करते हैं
    • विचारों को संप्रेषित करने के लिए भाषा सीखना , व्याकरण की भूमिका , आलोचनात्मक परिप्रेक्ष्य मौखिक और लिखित रूप में
    • भाषा की कठिनाइयाँ, त्रुटियाँ और विकार
    • भाषा कौशल
    • भाषा की समझ और प्रवीणता का मूल्यांकन करना: बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना
    • शिक्षण- सीखने की सामग्री: पाठ्यपुस्तक, बहु-मीडिया सामग्री, बहुभाषी संसाधन , कक्षा आदि।
    • उपचारात्मक शिक्षण
  • Language (II) – भाषा (II)
    • अपठनीय गद्य (विचारणीय , साहित्यिक , कथा , आदि ) व्याकरण और मौखिक क्षमता
  • Pedagogy of Language Development – भाषा विकास की शिक्षाशास्त्र
    • सीखना और अधिग्रहण करना।
    • भाषा शिक्षण के सिद्धांत।
    • सुनने और बोलने की भूमिका ; भाषा का कार्य और बच्चे इसे एक उपकरण के रूप में कैसे उपयोग करते हैं।
    • विचारों को संप्रेषित करने के लिए भाषा सीखना , व्याकरण की भूमिका , आलोचनात्मक परिप्रेक्ष्य मौखिक और लिखित रूप में।
    • भाषा की कठिनाइयाँ, त्रुटियाँ और विकार
    • भाषा कौशल
    • भाषा की समझ और प्रवीणता का मूल्यांकन करना: बोलना, सुनना, पढ़ना और लिखना
    • शिक्षण- सीखने की सामग्री: पाठ्यपुस्तक, बहु-मीडिया सामग्री, बहुभाषी संसाधन , कक्षा आदि।
    • उपचारात्मक शिक्षण
  • Mathematics – (गणित)
    • ज्यामिति (Geometry)
    • आकार और Spatial Understanding
    • हमारे आसपास ठोस (Solids around Us)
    • जोड़ना और घटाना (Addition and Subtraction)
    • गुणा (Multiplication)
    • भाग (Division)
    • मापन (Measurement)
    • भार (Weight)
    • समय (Time)
    • आयतन (Volume)
    • डेटा हैंडलिंग (Data Handling)
    • पैटर्न्स (Patterns)
  • Pedagogical issues – शैक्षणिक मुद्दे
    • गणित/तार्किक सोच की प्रकृति; बच्चों की सोच और तर्क को समझना अर्थ और सीखने के पैटर्न और रणनीतियाँ
    • पाठ्यचर्या में गणित का स्थान
    • गणित की भाषा
    • सामुदायिक गणित
    • औपचारिक और अनौपचारिक पद्धति के माध्यम से मूल्यांकन
    • शिक्षण की समस्याएं
    • त्रुटि विश्लेषण और सीखने और सिखाने के संबंधित
    • नैदानिक और उपचारात्मक शिक्षण
  • Environmental Studies – पर्यावरण का अध्ययन
    • परिवार और दोस्तों , रिश्तों को समझना
    • जानवर और पेड़ – पौधे
    • भोजन, आश्रय, पानी आदि के बारे में जानना।
  • Pedagogical Issues
    • ईवीएस की अवधारणा
    • ईवीएस का महत्व, एकीकृत ईवीएस
    • पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण शिक्षा
    • सीखने का सिद्धांत
    • विज्ञान और सामाजिक विज्ञान का दायरा और संबंध
    • अवधारणाओं को प्रस्तुत करने के दृष्टिकोण
    • गतिविधियां
    • प्रयोग/व्यावहारिक कार्य
    • चर्चा
    • CCE
    • शिक्षण सामग्री/सहायक सामग्री
    • Problems

पेपर-II (क्लास 6 to क्लास 8) Elementary Stage :-

  • Child Development (Primary School Child) – बाल विकास (प्राथमिक विद्यालय के बच्चे)
    • विकास की अवधारणा और सीखने के साथ इसका संबंध
    • बच्चों के विकास के सिद्धांत
    • आनुवंशिकता और पर्यावरण का प्रभाव
    • समाजीकरण प्रक्रियाएं: सामाजिक दुनिया और बच्चे (शिक्षक, माता-पिता, साथी)
    • पिगेट, कोहलबर्ग और वायगोत्स्की: निर्माण और महत्वपूर्ण दृष्टिकोण
    • बाल केंद्रित और प्रगतिशील शिक्षा की अवधारणाएं
    • इंटेलिजेंस , महत्वपूर्ण परिप्रेक्ष्य
    • बहुआयामी इंटेलिजेंस
    • भाषा और विचार
    • एक सामाजिक निर्माण के रूप में लिंग;लिंग भूमिकाएं, लिंग-पूर्वाग्रह और शैक्षिक अभ्यास
    • सीखने के आकलन और सीखने के आकलन के बीच अंतर; स्कूल आधारित , आकलन, सतत और व्यापक मूल्यांकन: परिप्रेक्ष्य और अभ्यास
    • शिक्षार्थियों की तैयारी के स्तर का आकलन करने के लिए उपयुक्त प्रश्न तैयार करना , कक्षा में सीखने और आलोचनात्मक सोच और शिक्षार्थी की उपलब्धि का आकलन करना।
  • Concept of Inclusive education and understanding childrenwith special needsसमावेशी शिक्षा की अवधारणा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को समझना
    • वंचित और वंचित सहित विविध पृष्ठभूमि के शिक्षार्थियों को संबोधित करना।
    • सीखने की कठिनाइयों, हानि आदि वाले बच्चों की जरूरतों को पूरा करना।
    • प्रतिभाशाली, रचनात्मक, विशेष रूप से सक्षम शिक्षार्थियों को संबोधित करना।
  • Learning and Pedagogy – सीखना और शिक्षाशास्त्र
    • बच्चे कैसे सोचते और सीखते हैं; बच्चे कैसे और क्यों स्कूल में सफलता हासिल करने में असफल होते हैं बच्चों का प्रदर्शन।
    • शिक्षण और सीखने की बुनियादी प्रक्रियाएं; बच्चों की सीखने की रणनीतियाँ; एक के रूप में सीखना , सामाजिक गतिविधि; सीखने का सामाजिक संदर्भ।
    • समस्या समाधानकर्ता और वैज्ञानिक अन्वेषक।
    • बच्चों में सीखने की वैकल्पिक अवधारणाएँ, बच्चों की ‘त्रुटियों’ को समझना , सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम।
    • अनुभूति और भावनाएं
    • प्रेरणा और सीखना
    • सीखने में योगदान देने वाले कारक – व्यक्तिगत और पर्यावरणीय
  • Language (I) – भाषा (I)
    • गद्यांशों को पढ़ना – दो परिच्छेद एक गद्य या नाटक और गद्यांशों पर आधारित प्रश्न , कविता समझ , अनुमान, व्याकरण और मौखिक क्षमता (गद्य मार्ग साहित्यिक , कथा)
  • Pedagogy of Language Development – भाषा विकास का शिक्षाशास्त्र
    • सीखना और अधिग्रहण करना।
    • भाषा शिक्षण के सिद्धांत।
    • सुनने और बोलने की भूमिका, भाषा का कार्य और बच्चे कैसे उपयोग करते हैं यह समझना।
    • विचारों को संप्रेषित करने के लिए भाषा सीखने में व्याकरण की भूमिका पर आलोचनात्मक परिप्रेक्ष्य मौखिक और लिखित रूप में।
    • विविध कक्षा में भाषा सिखाने की चुनौतियाँ; भाषा की कठिनाइयाँ, त्रुटियाँ और विकार
    • भाषा कौशल
    • भाषा की समझ और प्रवीणता का मूल्यांकन करना: बोलना, सुनना, पढ़ना।
    • शिक्षण- सीखने की सामग्री: पाठ्यपुस्तक, बहु-मीडिया सामग्री, बहुभाषी संसाधन आदि
    • उपचारात्मक शिक्षण
  • Language (II) – भाषा (II)
    • अपठनीय गद्य (विचारणीय , साहित्यिक , कथा , आदि ) व्याकरण और मौखिक क्षमता
  • Mathematics and Science – ( गणित और विज्ञान )
    • Mathematics – गणित
      • Knowing our Numbers – संख्याओं को जानना
      • Playing with Numbers – नंबरों के साथ खेलना
      • Whole Numbers :- सम्पूर्ण संख्याएँ
      • Negative Numbers and Integers – ऋणात्मक संख्याएँ और पूर्णांक
      • Fractions – भिन्न
    • Algebra – बीजगणित
      • Introduction to Algebra – बीजगणित का परिचय
      • Ratio and Proportion – अनुपात और समानुपात
    • Geometry – ज्यामितीय
      • Basic geometrical ideas (2-D)
      • Understanding Elementary Shapes (2-D and 3-D)
      • Symmetry – समरूपता
      • Construction (using Straight edge Scale, protractor, compasses) – निर्माण ( स्केल, प्रोट्रैक्टर, कंपास का उपयोग करके ज्यामितीय का अध्ययन)
    • Mensuration – क्षेत्रमिति
    • Data Handling डेटा हैंडलिंग
    • Pedagogical issues
      • गणित/तार्किक सोच का अध्ययन
      • पाठ्यचर्या में गणित
      • गणित की भाषा
      • सामुदायिक गणित
      • मूल्यांकन
      • शिक्षण की समस्या
    • Science – विज्ञान
      • Food
        • Sources of food – भोजन का स्त्रोत
        • Components of food – भोजन के अवयव
        • Cleaning food – भोजन की सफाई
      • Materials
        • मैटेरियल्स का दैनिक उपयोग
      • The World of the Living
      • Moving Things People and Ideas
      • How things work
        • इलेक्ट्रिक करंट और सर्किट्स
        • Magnets (चुम्बक)
      • प्राकृतिक घटना (Natural Phenomena)
      • Natural Resources (प्राकृतिक स्त्रोत)
      • Pedagogical issues
        • विज्ञान की प्रकृति और संरचना
        • प्राकृतिक विज्ञान/उद्देश्य
        • विज्ञान के सिद्धांतों को समझना
        • दृष्टिकोण/एकीकृत दृष्टिकोण
        • अवलोकन/प्रयोग/खोज (विज्ञान की विधि)
        • Innovation – नया विचार
        • Text Material /Aids
        • मूल्यांकन – संज्ञानात्मक/साइकोमोटर
  • Social Studies/Social Sciences – सामजाजिक अध्ययन
    • History – इतिहास
      • कब, कहाँ और कैसे
      • पुरातन समाज
      • पहले किसान और चरवाहे
      • पुरातन पहले शहर
      • प्रारंभिक राज्य
      • नए विचार
      • पहला साम्राज्य
      • Contacts with Distant lands
      • राजनितिक विकास
      • संस्कृति और विज्ञान
      • राजा और राज्य
      • दिल्ली का सुलतान
      • वास्तुकला
      • साम्राज्य का उदय
      • सामजिक बदलाव
      • क्षेत्रीय संस्कृतियां
      • कपनियों की स्थापना
      • ग्रामीण समाज और जीवन
      • उपनिवेशवाद और आदिवासी समाज
      • 1857-58 का विद्रोह
      • महिला सशक्तिकरण और सुधार
      • जातिवाद का पुरजोर विरोध
      • आज़ादी के बाद भारत
      • राष्ट्रवादी आंदोलन
    • Geography – भूगोल
      • भूगोल एक सामाजिक अध्ययन के रूप में और एक विज्ञान के रूप में
      • सौर मण्डल , पृथ्वी और ग्रह
      • ग्लोब
      • पर्यावरण समग्रता में: प्राकृतिक और मानव पर्यावरण का अध्ययन
      • हवा , पानी
      • मानव पर्यावरण:परिवहन और संचार
      • संसाधन: प्रकार-प्राकृतिक और मानव
      • कृषि
    • Social and Political Life – सामजिक और राजनितिक जीवन
      • विविधता
      • सरकार
      • स्थानीय सरकार
      • जीविका चक्र
      • लोकतंत्र
      • राज्य सरकार
      • मीडिया
      • संविधान
      • भारतीय संसद
      • न्यायपालिका
      • सामाजिक न्याय और हाशिए पर देश
    • Pedagogical issuesसामाजिक मुददे
      • सामाजिक विज्ञान / सामाजिक अध्ययन की अवधारणा और प्रकृति
      • क्लास रूम प्रक्रियाएं, गतिविधियां
      • आलोचनात्मक सोच का विकास
      • पूछताछ/अनुभवजन्य का अनुभव
      • सामाजिक विज्ञान/सामाजिक अध्ययन पढ़ाने की समस्याएं
      • स्रोत -प्राथमिक माध्यमिक
      • प्रोजेक्ट वर्क
      • मूल्यांकन

सी-टेट परीक्षा की तैयारी कैसे करें ?

यदि आप अपना Graduation पूरा कर चुके हैं और Teacher बनने के इच्छुक हैं तो आपको Graduation के बाद दो साल B.Ed कोर्स प्रोग्राम पूर्ण करना होगा। एक बार जब आप अपना बी एड कोर्स पूर्ण कर लेते हैं आप CTET परीक्षा के लिए योग्य हो जाते हैं। वैसे तो बाजार में CTET परीक्षा की तैयारी हेतु बहुत सी किताबें उपलब्ध हैं पर यहाँ आपको उन बेस्ट बुक्स के बारे में बतायेंगे जिनसे आप परीक्षा की बेहतरीन और अच्छी तैयारी कर सकते हैं।

1 CTET Social Study :- दोस्तों CTET पात्रता परीक्षा हेतु Social study के लिए यह बुक बेस्ट है। इस बुक को अग्रवाल एग्जाम कार्ट के द्वारा पब्लिश किया गया है। किताब में सी-टेट की परीक्षा सिलेबस के अनुसार Social study के विषय से संबंधित सभी चैप्टर दिए गए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए Helpful हो सकते हैं। किताब में फ्री मॉक टेस्ट और मॉडल प्रश्न पत्र मिल जाएंगे। बुक को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीद सकते हैं।

2 CTET & TETs Previous Years Papers :- यह किताब फेमस पब्लिशर्स अरिहंत पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित की गयी हैं इस किताब में आपको CTET परीक्षा के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र मिल जाएंगे जो आपको परीक्षा पैटर्न और परीक्षा के प्रारूप को समझने में मदद कर सकते हैं। इस किताब में गणित और विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न और सिलेबस मिल जाएगा। किताब को ऑनलाइन स्टोर Amazon से खरीद सकते हैं।

3 गणित एवं शिक्षा शास्त्र :- यह किताब स्कूल के सेकेंडरी लेवल (कक्षा 6 से कक्षा 8) तक के सिलेबस पर आधारित है। इसमें आपको गणित विषय के 1500 से अधिक बहुविकल्पीय प्रश्न मिल जाएंगे। सी -टेट परीक्षा की तैयारी के लिए यह बुक आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इस किताब को अरिहंत पब्लिशर्स के प्रकाशित किया गया है। किताब को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं।

4 पर्यावरण और शिक्षाशास्त्र :- दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की CTET परीक्षा में पेपर-I में Environment (पर्यावरण) से संबंधी प्रश्न भी पूछे जाते हैं। ऐसे पर्यावरण के विषय की तैयारी हेतु अरिहंत पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित पर्यावरण और शिक्षा शास्त्र किताब आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। किताब में पर्यावरण विषय से संबंधित 1000 से अभी अधिक बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं। किताब में आपको CTET परीक्षा के पांच से भी अधिक मॉडल प्रैक्टिस पेपर मिल जाएंगे। इस प्रैक्टिस पेपर को हल करके आप परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं।

5 बाल विकास और शिक्षाशास्त्र :- यह विषय परीक्षा में पेपर-I और पेपर-II दोनों के लिए अनिवार्य विषय है। इस विषय में आपसे बच्चों की मानसिकता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। किताब में बाल विकास के सभी टॉपिक्स को चैप्टर वाइज विस्तृत रूप से समझाया गया है। किताब में पूर्व पिछले वर्षों के हल और उत्तर सहित प्रश्न पत्र भी मिल जाएंगे। किताब को आप दोनों माध्यम (Online / Offline) से खरीद सकते हैं।

CTET के लिए Contact (संपर्क) Details :-

Address :- CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST UNIT
PS 1-2, INSTITUTIONAL AREA, I P EXTENSION,
PATPARGANJ, DELHI-110092
Contact Number :- 011-22240112
Email IDs :- directorctet@gmail.com , ctetjuly20@gmail.com
General enquiry / Tele Helpline :- 011-22240112

CTET से संबंधित अधिकारीयों की कांटेक्ट डिटेल्स :-

Level Name Designation Telephone Number
1 श्री जितेंद्र कुमार यादव Director (डायरेक्टर)011-22235775
011-22239035
2 श्री अनिल कपूर Dy. Secretary (डिप्टी सेक्रेटरी)011-22240108
3 श्री मति पूनम सचदेवा Dy. Secretary (डिप्टी सेक्रेटरी)011-22247154
4 श्री मति मिन्नी Principal Private Secretary011-22240110
5 श्री फ़िदा हुसैन Asstt. Secretary (IT)011-22240107
6 श्री जबर सिंह Section Officer & DDO011-22240112
011-22247176

CTET सिलेबस से संबंधित प्रश्न

CTET परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

CTET परीक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in है।

सी-टेट परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

सी-टेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए शुल्क इस प्रकार निम्नलिखित है –
GEN / OBC (NCL) :- Paper 1 – 1000 रूपये , Paper 2 – 1200 रूपये
SC / ST / PWD अभ्यर्थियों के लिए :- Paper 1 – 500 रूपये , Paper 2 – 600 रूपये।

CTET पात्रता परीक्षा के लिए योग्यता क्या है ?

CTET पात्रता परीक्षा के लिए आवेदक अभ्यर्थी देश के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / युनिवर्सिटी से स्नातक के साथ दो साल का B.Ed कोर्स complete किया हुआ होना चाहिए।

बी. एड की फुल फॉर्म क्या है ?

बी. एड की फुल फॉर्म Bachelor of Education है।

CTET पात्रता परीक्षा का Helpline नंबर क्या है ?

General enquiry / Tele Helpline : 011-22240112

CTET 2023 परीक्षा कब होगी ?

दोस्तों अभी CTET 2023 परीक्षा के संबंध में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी गई है। जल्द की CBSE बोर्ड के द्वारा परीक्षा के संबंध में official नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा।

आशा करते हैं की आपको हमारा CTET पात्रता परीक्षा के ऊपर यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपको आर्टिकल या अन्य किसी विषय से संबंधित कोई शंका (Doubt) है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न और शंका के बारे में कमेंट कर पूछ सकते हैं। हम आपकी शंका को दूर करने का भरपूर प्रयास करेंगे। अपनी इस वेबसाइट पर हम आपके लिए इस तरह की काम की जानकारियां लाते रहते हैं। जानकारियों के संबंध में Update रहने के लिए हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org को बुकमार्क जरूर करें। हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment