DBRAU Result: Agra University Result

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (आगरा) में पढ़ने वाले जो छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट का कब से इन्तजार कर रहें थे उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है आपके रिजल्ट का परिणाम DBRAU द्वारा जारी कर दिया गया है। जिन भी स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी से BA,बीएससी, बीकॉम, बीएड, एमए, एमएससी, एमकॉम, UG तथा PG जैसे कोर्सों की परीक्षाएं दी हैं वे dbrau.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करके अपने रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने परिणाम को चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको DBRAU Result, UG, PG मार्कशीट डाउनलोड से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं अतः जो भी स्टूडेंट्स अपनी परीक्षाओं के परिणामों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इस आर्टिकल को

DBRAU Result

कुछ समय पहले DBRAU द्वारा UG तथा PG की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जो भी उम्मीदवार अपने परिणाम की तलाश कर रहें हैं उनको बता दें डॉ. भीमराव विश्वविद्यालय द्वारा यूजी तथा पीजी के परिणामों को घोषित कर दिया गया है। वे नीचे दिए गए लिंक की मदद से अपने परिणामों को जान सकते हैं। आप अपने रोल नंबर की सहायता से अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। original मार्कशीट तो आपको यूनिवर्सिटी से ही प्रदान की जाएगी।

यूनिवर्सिटी में एक साल में दो सेमेस्टर बांटे गए हैं तथा परीक्षा कार्यक्रम सेमेस्टर के माध्यम से आयोजित किया जाता है। सम्बंधित कॉलेजों में UTD तथा हर एक सेमेस्टर के लास्ट में ही परीक्षाएं संचालित की जाती हैं। यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग के नियंत्रण में ही परीक्षा तथा उनके परिणाम घोषित किए जाते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकलDBRAU Result
यूनिवर्सिटीडॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा
स्थापना1927
स्थानआगरा, उत्तर प्रदेश
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
पाठ्यक्रमUG, PG तथा PHD
वर्ष2023-24
जरुरी क्रेडेंशियलनाम तथा रोल नंबर
रिजल्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटdbrau.ac.in
DBRAU Result: डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी रिजल्ट dbrau.ac.in पर जारी, यहां देखें UG, PG मार्कशीट डाउनलोड लिंक
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी रिजल्ट

यह भी देखें : अवध यूनिवर्सिटी रिजल्ट

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी रिजल्ट देखने की प्रक्रिया

जो विद्यार्थी डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वे नीचे बताई गई निम्न प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले छात्र को अगर यूनिवर्सिटी की official website के लिंक dbrau.ac.in पर करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको नीचे स्क्रॉल करते हुए जाना है तथा Result ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपको Current Results का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करने के बाद फिर से आपकी स्क्रीन पर न्यू पेज खुलकर आएगा इसमें आपको अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कुछ जानकारियों को ध्यान से भरना है जैसे- कोर्स, exam टाइप, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ तथा पिता का नाम आदि।
  • जानकारी को सही से भरने के बाद आपको नीचे दिए हुए Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। agra university result
  • इस प्रकार आपका रिजल्ट खुलकर आ जाएगा आप अपनी मार्कशीट को चेक कर सकते हैं।
  • यहाँ से आप रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

डीबीआरएयू परिणाम में विवरण उल्लेख

आगरा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के परिणामों में कुछ विवरण दिए गए हैं जो कि डीबीआरएयू मार्कशीट में उल्लिखित किए गए हैं। जिनकी जानकारी हमने नीचे निम्न प्रकार से प्रदान की है।

  • कॉलेज का नाम
  • रोल नंबर
  • छात्र का नाम
  • परीक्षा तथा सेमेस्टर का नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • नामांकन संख्या
  • कुल अंक सुरक्षित
  • विषयों की सूची तथा सुरक्षित अंक
  • स्थिति

DBRAU University

DBRAU University उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है। जिसे आगरा विश्वविद्यालय के रूप में 1 जुलाई 1927 में स्थापित किया गया था। यह विश्वविद्यालय राज्य के अलीगढ़, आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी तथा फिरोजपुर तक इन साथ जिलों में फैला हुआ है। यूनिवर्सिटी के चार आवासीय परिसर भी है जिसमें खंदारी परिसर, सिविल लाइंस परिसर, छलेशर परिसर तथा पालीवाल पार्क शामिल हैं। इसमें करीबन 200 कॉलेज तथा 15 आवासीय संस्थान चार आवासीय संस्थानों पर स्थित हैं।

डीबीआरएयू री-एग्जाम

डीबीआरएयू री-एग्जाम के लिए उम्मीदवार को 35 प्रतिशत पासिंग मार्क्स लाने होंगे। उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में 18 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है। यदि आप इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते तो आपको अगली बार नियमित रूप से परीक्षा देनी होगी।

इसके अतिरिक्त यदि आप डीबीआरएयू री-एग्जाम के विषय में अन्य साल पूछना चाहते हैं तो आप डीबीआरएयू विभाग की official website पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

डीबीआरएयू Re-appear / Improvement Form

जो उम्मीदवार परीक्षा में दोबारा से शामिल होना चाहते हैं वे DBRAU Re-appear / Improvement Form का ऑप्शन चुन सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप आप अपने मार्क्स में भी सुधार कर सकते हैं। फॉर्म को आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भर रकते हैं इसके लिए आपको शुल्क भुगतान करना होता है।

DBRAU Scrutiny Form

जो विद्यार्थी अपने परिणामों का पुनर्मुल्यांकन करना चाहते हैं उनके लिए डीबीआरएयू द्वारा स्क्रूटनी फॉर्म की सुविधा प्रदान की गई है। आपको डीबीआरएयू फॉर्म परिणाम पोर्टल पर लॉगिन करना है इसके बाद इसमें आपको परिणाम प्रकार, RTI पंजीकरण संख्या, डेट ऑफ़ बर्थ तथा सुरक्षा कोड को भरना होता है। यदि आप प्रत्येक विषय के लिए Scrutiny Form भरते हैं तो आपको 500 रूपए का शुल्क भुगतान करना होता है। इस फॉर्म को अंतिम तिथि के 15 दिन भीतर सबमिट करना होता है। इसके परिणाम भी DBRAU की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिए जाते हैं।

DBRAU Result से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

DBRAU Result चेक करने की Official Website क्या है?

यह भी देखेंअवध यूनिवर्सिटी रिजल्ट 2023 - Avadh University Result (OUT) RMALU B.A. B.Com. B.Sc B.Tech Marksheet - आरएमएलएयू रिजल्ट 2023

अवध यूनिवर्सिटी रिजल्ट: Avadh University Result (OUT) RMALU B.A. B.Com. B.Sc B.Tech Marksheet - आरएमएलएयू रिजल्ट

DBRAU Result चेक करने की Official Website ये http://dbrau.ac.in है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (आगरा) रिजल्ट कैसे चेक करें?

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (आगरा) रिजल्ट आप ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी रिजल्ट चेक करने के साथ क्या डाउनलोड भी कर सकते है?

जी हाँ, आप रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसे आप प्रिंट आउट कर निकलवा सकते हैं।

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कैसा विश्विद्यालय है?

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश राज्य के ऐतिहासिक नगर आगरा में स्थित है, आगरा में इसे सबसे प्राचीनतम संस्थानों में से एक माना जाता है।

DBRAU यूनिवर्सिटी की स्थापना कब की गई?

DBRAU यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1927 में की गई थी।

यह भी देखेंहेमवती-नंदन-बहुगुणा-यूनिवर्सिटी-रिजल्ट

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट | HNBGU Result Check B.A B.Sc. B.Com, MA, M.Sc. M.Com

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें