दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती – WCD Delhi Anganwadi Bharti Apply Online @wcddel.in 2023: Supervisor, Worker, Helper

Delhi Anganwadi Recruitment: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा दिल्ली राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों के लिए विभिन्न पदों की नियुक्ति हेतु घोषणा की गई है। विभाग के द्वारा दिल्ली में चल रहे सभी सरकारी स्कूलों में आंगनवाड़ी (Anganwadi), सुपरवाइजर (Supervisor), वर्कर, हेल्पर आदि पदों के लिए योग्य उम्मींदवार महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। यदि आप भर्ती में आवेदन के इच्छुक हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। दोस्तों आगे आर्टिकल में हम आपको Delhi Anganwadi Bharti से संबंधित, आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, वेतन (Salary) आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती - Delhi Anganwadi Bharti Apply Online @wcddel.in
दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती – Delhi Anganwadi Bharti Apply Online @wcddel.in
Contents show

दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती – Delhi Anganwadi Bharti Apply Online @wcddel.in

विभाग (Department)Department of Women & Child Development, Delhi
पदों की संख्या N /A
पदों के नाम Anganwadi Supervisor, Worker, Helper, Coordinator, Teacher, Assistant, etc.
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
स्थान (Location)Delhi
आवेदन हेतु ऑफिसियल website wcddel.in

WCD आंगनवाड़ी भर्ती से सम्बंधित जरूरी महत्वपूर्ण तिथियां

WCD दिल्ली ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
WCD दिल्ली ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिजल्द ही जारी की जाएगी
लिखित परीक्षा तिथि (written exam)जल्द ही जारी की जाएगी
साक्षात्कार तिथि (interview date)जल्द ही जारी की जाएगी

दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती हेतु आवश्यक पात्रता मानदंड (Eligibility)

  • आवेदक महिला दिल्ली राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला आंगनवाड़ी भर्ती के तहत वर्कर पद हेतु देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से न्यूनतम 8वीं / 10वीं पास और अधिकतम 12 वीं पास होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला यदि आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक (Supervisor) के लिए आवेदन करना चाहती है तो महिला को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज / यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक महिला को कम्प्यूटर और इंटरनेट का बेसिक ज्ञान (Knowledge) होना चाहिए।
  • आवेदक महिला यदि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / मिनी कार्यकर्ता के पद हेतु आवेदन करना चाहती है तो महिला उम्मींदवार को 10 वीं पास होना जरूरी है।
आंगनवाड़ी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन हेतु जरूरी दस्तावेज (Documents Required)

आंगवाड़ी भर्ती आवेदन करने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए की भर्ती पदों के आवेदन हेतु किन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।हमने यहाँ आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट दी है आप पढ़ सकते हैं –

क्रमांक आवश्यक जरूरी दस्तावेज (Document’s Required)
1 आवेदक महिला का जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
2आवेदन महिला की दसवीं कक्षा का अंक प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र (Certificate)
3महिला की पहचान हेतु आधार कार्ड / राशन कार्ड / वोटर आई डी कार्ड
4आवेदक महिला का स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर (Signature)
5आवेदक महिला BPL राशन कार्ड
6आवेदक महिला का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
7आवेदक महिला का Application form (आवेदन पत्र)
8यदि महिला ने एक कार्यकर्ता / सहायक के रूप में कार्य किया है तो उससे संबंधित अनुभव का प्रमाण पत्र
9 आवेदक महिला का नवीनतम खींचा गया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
10 आवेदक महिला से संबंधित अन्य सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Education Certificate)

Delhi Anganwadi Bharti हेतु आयु सीमा (Age limit)

  • आवेदक महिला की आंगनबाडी पर्यवेक्षक के पद हेतु आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की आंगनबाडी सहायिका के पद हेतु आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद हेतु आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक महिला की सहायक के पद हेतु आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • यदि कोई महिला उम्मींदवार OBC / SC / ST जाति समुदाय से आती है तो महिला को भर्ती के नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी।

आंगनवाड़ी को मिलने वाला Pay Scale एवं वेतन (Salary)

भर्ती में चयनित होने वाली महिलाओं को दिल्ली राज्य सरकार के द्वारा पे-स्केल के अनुरूप निर्धारित वेतन और भत्ते प्रदान किये जाएंगे जो इस प्रकार से हैं –

क्रमांक Post (पद)वेतन और ग्रेड पे-स्केल (Pay Scale)
1 Assistant Worker (असिस्टेंट वर्कर)Rs.1800 – 3300/- प्रतिमाह , ग्रेड पे-स्केल 300/- रूपये
2 Anganwadi Worker (आंगनवाड़ी वर्कर)Rs.5000/- प्रतिमाह , ग्रेड पे-स्केल 300/- रूपये
3 Anganwadi Supervisor (आंगनवाड़ी सुपरवाइजर)Rs.5200 – 20,000/- प्रतिमाह , ग्रेड पे-स्केल 2400/- रूपये

आंगनवाड़ी भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process)

जो भी उम्मींदवार महिला उम्मींदवार भर्ती की चयन प्रक्रिया के निम्नलिखित स्टेप्स को पूर्ण करेगी उसे आंगनवाड़ी भर्ती के लिए चुन लिया जाएगा। यह स्टेप्स इस प्रकार से हैं –

  • Written Test (लिखित परीक्षा)
  • Document Verification (प्रमाण पत्रों का सत्यापन)
  • Interview (साक्षात्कार)
  • Merit list (चयनित उम्मींदवारों की मेरिट लिस्ट)
आंगनवाड़ी भर्ती हेतु आवेदन शुल्क (Application fee)

भर्ती के आवेदन हेतु सभी श्रेणी वर्ग के उम्मींदवारों के लिए शुल्क की जानकारी इस प्रकार से है –

General/OBC/Other States:Rs. 450/- रूपये
OBC (Non-Creamy Layer): Rs. 350/- रूपये
SC/ST Applicants:Rs. 250/- रूपये

दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती 2023 की जिलेवार रिक्तियों से संबंधित सूचनाओं के लिंक

जिले का नामनोटिफिकेशन / लिंक
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (द्वारका) आंगनवाड़ी भर्ती जल्द जारी किया जायेगा
उत्तर-पश्चिम दिल्ली (खाझावाला) आंगनवाड़ी रिक्तियांजल्द जारी किया जायेगा
पूर्वी दिल्ली (प्रीत विहार) आंगनवाड़ी रिक्तियां जल्द जारी किया जायेगा
पश्चिमी दिल्ली (राजौरी गार्डन) आंगनवाड़ी भर्तीजल्द जारी किया जायेगा
दक्षिण दिल्ली (द्वारका) आंगनवाड़ी नौकरियांजल्दी जारी किया जायेगा
उत्तरी दिल्ली (नरेला) आंगनवाड़ी नौकरियांजल्दी जारी किया जायेगा
सेंट्रल दिल्ली (दरियागंज) आंगनवाड़ी नौकरियांजल्द जारी किया जायेगा
उत्तर-पूर्वी दिल्ली (सीलमपुर) आंगनवाड़ी रिक्तियां जल्द जारी किया जायेगा
नई दिल्ली आंगनवाड़ी भर्तीजल्दी जारी किया जायेगा
शाहदरा आंगनवाड़ी भर्तीजल्द जारी किया जायेगा

दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप WCD दिल्ली आंगनवाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन Apply करना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में हमने आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बताया है। यह प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

  • आंगनवाड़ी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आप दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग की official वेबसाइट wcddel.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको Recruitment का लिंक दिखेगा। अप्लाई करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने भर्ती के नोटिफिकेशन्स से संबंधित पेज ओपन हो जाएगा।
  • ओपन हुए पेज पर आपको Click to Apply का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद Application form ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी जरुरी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भरें।
  • जरूरी जानकारी भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेजों को अपलोड करने के फॉर्म के शुल्क को जमा करें। शुल्क आप ऑनलाइन माध्यम (क्रेडिट/डेबिट/UPI/नेट बैंकिंग) आदि से जमा करवा सकते हैं।
  • ऑनलाइन शुल्क (Fee) जमा करने के बाद फॉर्म को Submit के बटन पर क्लिक कर सब्मिट करें।
  • फॉर्म सब्मिट होने के साथ ही आंगनवाड़ी भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। इस तरह से आप WCD आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।

दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग संपर्क Details:

सेक्रेटरी ऑफिस Ph: 011- 23392691
Office Address: GLNS Complex (Behind Firozeshah Kotla Stadium), Delhi Gate, New Delhi – 110002
Director officePh: 011- 23862652, 011- 20832581 , Email: wcd@nic.in
Office Address: Mahrana Pratap ISBT Complex, Kashmere Gate, Delhi-110006
HQ-Admin Branch: Ph: 011- 20832585
E-Mail ID secretary.wcd@delhi.gov.in
wcd@nic.in
National Toll Free Drug De-Addiction Helpline Number 1800-11-0031
Financial Assistant Schemes(Widow Pension)011-23832588
Integrated Child Development Services (ICDS) :011-20832591
Poshan Branch011-20832592
Women Empowerment Cell011-20832604
Child Protection Unit 011-20832593
LADLI SBIL Toll Free Number1800229090
Voluntary Action Cell (VAC)011-20832589

WCD Anganwadi Bharti से संबंधित प्रश्न

दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट wcddel.in है।

आंगनवाड़ी भर्ती के लिए Age limit क्या है ?

Anganwadi Bharti 2023 के सभी पदों हेतु Age limit (आयु सीमा): न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।

आंगनवाड़ी भर्ती के लिए फीस कितनी है ?

आवेदन फीस से संबंधित जानकारी हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में दी है। आप इसके बारे ऊपर दिए गए आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

WCD आंगनवाड़ी भर्ती की लास्ट डेट क्या है ?

WCD की तरफ से इसके बारे में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। जैसे ही कोई अधिसूचना जारी की जाती है आपको आर्टिकल में अपडेट के बता दिया जाएगा।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram