दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन पंजीकरण लॉगिन करें

दिल्ली राज्य सरकार ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिल्ली e-district पोर्टल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ डिजिटल रूप से प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण आदि ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

दिल्ली राज्य सरकार ने डिजिटल तकनीक के माध्यम से दिल्ली e-district पोर्टल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ डिजिटल रूप से प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और उन्हें सरकारी दफ्तरों में जाने की आवश्यकता नहीं होती। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पाने के लिए नागरिकों को इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है।

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन
दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन पंजीकरण लॉगिन, Delhi e-District

दिल्ली e-district पोर्टल

राज्य वासियों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ घर बैठे प्रदान करने हेतु यह एक महत्वपूर्ण पोर्टल विकसित किया गया है। राज्य सरकार ने आम नागरिकों के लिये सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं तथा सेवाओं को आम जन तक पहुंचाने हेतु दिल्ली e-district पोर्टल का निर्माण किया है। अब कोई भी घर बैठे किसी भी सरकारी योजना या सेवा के लिए आवेदन कर सकता है। इस पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं और सेवाओं का लाभ लेने के लिये e-district delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा ,पंजीकरण के बाद ही कोई भी नागरिक यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

आर्टिकलदिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल रजिस्ट्रेशन
राज्यदिल्ली
वर्ष2024
उद्देश्यनागरिकों को घर बैठे सुविधा देना
माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेब साइटedistrict.delhigovt.nic.in

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य

दिल्ली e-district पोर्टल दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। राज्य सरकार के द्वारा संचालित इस दिल्ली e-district पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को घर बैठे सुविधा देना है जिससे दिल्ली राज्य के नागरिकों को किसी भी दस्तावेज को बनाने के लिए तथा किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े यानी सभी सेवाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराना तथा विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी खत्म करना है।

यह भी देखें: (आवेदन फॉर्म) दिल्ली लाड़ली योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दिल्ली e-district पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  1. दिल्ली e-district पोर्टल पर online रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको e-district दिल्ली की वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. वेबसाइट पर जाते है होम पेज पर इस प्रकार new user लिखा है उस पर क्लिक करें।
    दिल्ली-e-district-पोर्टल
  3. New User पर टिक करते ही अगला पेज रजिस्ट्रेशन फॉर्म का आयेगा।
    • डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड या वोटर आईडी दिये जा सकते है।
    • फिर आधार या वोटर कार्ड नंबर दीजिये।
    • प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए कैप्चा भर लें।
    • फिर UIDAI प्रमाणीकरण के लिए अपनी सहमति दें और नंबर 4 पर टिक लगायें।
    • इसके बाद Continue पर क्लिक कर लें।
      दिल्ली-e-district-पोर्टल-ऑनलाइन-पंजीकरण
  4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर Continue क्लिक करते ही इस प्रकार का सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सामने आयेगा।
    • ध्यान दें की इस फॉर्म में आपको सेलेक्ट किये गये डॉक्यूमेंट यानि आधार कार्ड या वोटर के अनुसार ही सभी जानकारी भरें। यदि आप कोई गलत जानकारी भरेंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट हो सकता है।
    • इस फॉर्म में मांगी गयी अपनी व्यक्तिगत जानकारी सावधानी से भर लें।
    • इस फॉर्म में दिए गये मोबाईल नंबर पर एक्सेस कोड तथा पासवर्ड आएगा।
  5. फॉर्म पूरा भरने के बाद Continue to Register दबा कर फॉर्म सबमिट कर लें।
    • सिटीजन रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करते ही आपके दिये हुए मोबाईल नंबर पर एक्सेस कोड और पासवर्ड आएगा
    • यहाँ एक्सेस कोड और पासवर्ड और पासवर्ड डालें
    • फिर सुरक्षा कोड भरें , तथा कम्प्लीट रजिस्ट्रेशन पर टिक करें।
  6. फॉर्म सबमिट होते ही आप delhi e-District Portal पर रजिस्टर्ड हो जायेंगे।
    • रजिस्टर्ड होते ही आपकी स्क्रीन पर Registration Successfull एक्नॉलेजमेंट स्लिप आएगी
    • इसमें आपकी यूजर आईडी,पासवर्ड दिया जायेगा।
    • इसके साथ ही आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर भी आपकी यूजर आईडी,पासवर्ड भेजा जायेगा।
    • इस यूजर आईडी ,पासवर्ड के माध्यम से ही आप delhi e-District Portal का उपयोग कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

दिल्ली राज सरकार द्वारा शुरू किए गए दिल्ली e-district पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है | जिन के माध्यम से ही आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं | यह दस्तावेज इस प्रकार है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. वोटर कार्ड
  4. पंजीकृत मोबाइल नंबर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश

  • ऑनलाइन पंजीकरण के लिये एक मान्य मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
  • गलत जानकारी या अधूरा फॉर्म के कारण पंजीकरण रद्द हो सकता है ।
  • पंजीकरण के बाद,पंजीकरण फॉर्म में दिये गये मोबाइल नंबर पर एक्सेस कोड और पासवर्ड भेजा जाएगा।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की वेबसाइट पर एक्सेस कोड और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करके पंजीकरण को 72 घंटों के भीतर पूरा करने की आवश्यकता है अन्यथा पंजीकरण पूरा नहीं होगा और नागरिकों को पंजीकरण विवरण देना आवश्यक है।
  • यदि आपके पास आधार नंबर या मतदाता पहचान पत्र नहीं है, तो कृपया ऑफलाइन माध्यम से तहसील / उप-मंडल कार्यालय में किसी भी काउंटर पर आवेदन करें।

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

पंजीकरण पूरा होने के बाद आप e-district Delhi पोर्टल पर लॉग इन करके ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। यदि आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो गए होंगे तो आप नीचे बातये गए स्टेप को फॉलो कर लॉगिन कर सकते हैं।

  • e-district Delhi पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए पहले पोर्टल पर जाएँ।
  • अब होम पेज पर ही Registered Users Login पर क्लिक करें। दिल्ली-e-district-पोर्टल
  • अब अपनी लॉगिन डिटेल डालकर लॉगिन कर लें
  • अब किसी भी सर्विस के लिए आवेदन करने के लिए apply online पर क्लिक करें।
  • जिस विभाग से जुडी सेवा आप लेना चाहते है उसे चुन कर आवेदन करें।

दिल्ली e-district पर उपलब्ध सेवाएं :–

वर्तमान समय में दिल्ली e-district पोर्टल पर 11 विभाग जोड़े गये हैं। साथ ही इसमें लगातार सुधार करते हुये अन्यसेवाएं भी जोड़ी जा हैं। इन सेवाओं का उपयोग ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य का कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

  1. DEPARTMENT OF REVENUE (राजस्व विभाग)
  2. DEPARTMENT OF SOCIAL WELFARE(समाजिक कल्याण विभाग)
  3. WOMEN & CHILD DEVELOPMENT DEPARTMENT (महिला और बाल विकास विभाग)
  4. DEPARTMENT OF FOOD & SUPPLY (खाद्य एवं आपूर्ति वितरण विभाग)
  5. DEPARTMENT OF WELFARE OF SC/ST (एससी / एसटी कल्याण विभाग)
  6. HIGHER EDUCATION (उच्च शिक्षा)
  7. LABOUR DEPARTMENT (श्रम विभाग)
  8. BSES RAJDHAANI POWER LTD. (बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड)
  9. BSES YAMUNA POWER LTD. (बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड)
  10. TATA POWER – DDL (टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड)
  11. DELHI JAL BOARD (दिल्ली जल बोर्ड)

दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर सेवाओं की सूची कैसे देखें ?

  • ई डिस्टिक पोर्टल पर सेवाओं की सूची देखने के लिए सबसे पहले delhigovt.nic.in पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको सर्विस का विकल्प दिखाई देगा।
  • फिर आपके सामने नया पेज खुल जाता है।
  • वहां से आप दिल्ली ई डिस्टिक पोर्टल पर सेवाओं की सूची देख सकते हैं। दिल्ली-ई-डिस्टिक-पोर्टल-पर-सेवा

दिल्ली e-district पोर्टल पर उपलब्ध विभागों के नाम कुछ इस प्रकार हैं | इन विभागों से सम्बंधित सेवाओं के लिये आप अपने रजिस्टर्ड अकाउंट से आवेदन कर सकते हैं।

Benefit Of Delhi e-District

यदि आप दिल्ली राज्य के निवासी हो तो आपको दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से होने वाले लाभों के बारे में पता होना चाहिये इस प्रक्रिया में हम आपको दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से होने वाले लाभ के बारे में बताएंगे।

  • दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर राज्य के सभी नागरिक रजिस्ट्रेशन कर लाभ उठा सकते हैं।
  • इससे आप घर बैठे ऑनलाइन सभी दस्तावेजों को बना सकते हैं।
  • आप दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की मदद से किसी भी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पंजीकरण करने से आपको कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • इस पोर्टल की मदद से आप राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आदि दस्तावेजों को बना सकते हैं तथा पुराने दस्तावेजों को अपडेट कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन करने से आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • आम जन नागरिकों को अनेक प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करने हेतु यह पोर्टल विशेष रूप से सहयोग प्रदान करेगा।
  • पोर्टल में नागरिकों की सुविधा हेतु विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध की गयी है।

यह भी देखें: दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी ऑनलाइन आवेदन

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  1. दिल्ली e-district पोर्टल पर फीडबैक देने के लिए सबसे पहले पोर्टल को ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. अब होम पेज पर आपको फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  3. जिसके पश्चात आपके सामने फीड बैक दर्ज करने के लिए एक पेज खुलेगा
  4. फॉर्म में पूछी गयी जानकारियां दर्ज करें।
  5. कैप्चा कोड डाल कर सबमिट कर दें अब आपकी फीडबैक प्रक्रिया दर्ज हो जाती है। दिल्ली e-district पोर्टल

Helpline Number

यदि आप दिल्ली में रहते हैं और किसी प्रकार की समस्या है या आपको किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज करनी है तो आप नीचे दिए गये संपर्कों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकतें हैं।

पोर्टल हेल्पलाइन नंबर 011-23935730, 011-23935731, 011-23935732,
011-23935733, 011-23935734
e-district Delhi Email:  edistrictgrievance@gmail.com
ऑफिसियल साईट https://edistrict.delhigovt.nic.in
महिला एवं बाल विकास विभाग
(Women & Child Development Department)
Phone: 011-23387715,23070379
Email: wcd@nic.in
उच्च शिक्षा निदेशालय
(Directorate of Higher Education)
Phone: 011-23930517 
Email: studentloan.delhi@gov.in
एससी / एसटी कल्याण विभाग
(Department of Welfare of SC/ST)
Phone: 011 – 23392386
Email: rajendrapal.gautam@gov.in
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग
(Department of Food & Supply)
Phone: 011 – 23378759
Email: cfood@nic.in
Website: यहाँ क्लिक करें
श्रम विभाग(Labour Department)Phone: 155214 (Toll Free)
Email: labjlc3.delhi@nic.in
अन्य डिपार्टमेंट की सम्पर्क सूची यहाँ क्लिक करें
*कॉल रविवार को छोड़कर सभी कार्य दिवसों में सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक की जा सकती हैं ।

दिल्ली e-district पोर्टल सम्बंधित प्रश्न

क्या दिल्ली e-district पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी है?

जी हाँ आवेदन करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक है।

Delhi e-district Portal Registration पूरा हो जाने के बाद क्या-क्या डॉक्यूमेंट बनाये जा सकते हैं?

Delhi e-district Portal पर पंजीकरण करने के बाद आप सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जो पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

क्या पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए कोई डॉक्यूमेंट चाहिए ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जी हाँ पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए वोटर आईडी कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर चाहिए होगा।

Delhi e-district Portal पर जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं ?

जी हाँ पोर्टल पर सभी प्रकार के जाति प्रमाण पत्र जैसे SC,ST,OBC,EWS caste certificate online apply कर सकते हैं।

दिल्ली e-district पोर्टल पर क्या-क्या सर्विस उपलब्ध हैं ?

दिल्ली e-district पोर्टल पर तहसील में बनाये जाने वाले दस्तावेजों जैसे जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण आदि से सम्बंधित सभी सर्विस उपलब्ध है।

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पर आवेदन की स्थिति कैसे देखे?

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पर आवेदन की स्थिति की देखने के लिए पोर्टल पर दिए गए track your application जा कर पूछी गयी जानकारी को भर दे आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।

यदि पोर्टल पर गांव या इलाका न मिलने पर क्या करें ?

यदि सूचि पर आपका इलाका नहीं दिख रहा है तो आप पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या ईमेल पर अपने इलाके को जोड़ने का अनुरोध भेज सकते हैं।

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पर दस्तावेज को अपलोड करने के बाद हटाया जा सकता है ?

नहीं, एक बार दस्तावेज दस्तावेज को अपलोड करने के बाद हटाया नहीं जा सकता है।

दिल्ली e-district पर उपलब्ध सेवाएं योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दिया है यदि दिल्ली e-district पोर्टल पर online रजिस्ट्रेशन से जुडी किसी भी जानकारियां या आपका कोई प्रश्न हो तो उसके लिए आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment