जैसे की दोस्तों आप सब जानते है की राशन कार्ड हमारे लिए कितना जरुरी होता है। यदि आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग में जाकर ऑनलाइन दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई (ration card delhi Apply) कर सकते हैं। तथा जो लोग अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना चाहते है वे भी आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड बनाने से गरीब वर्ग के लोगो को बहुत सुविधा प्राप्त होती है। आपको बता दे की दिल्ली राशन कार्ड खाद्य विभाग द्वारा नागरिको को उनकी आय व् परिवार की स्थिति अनुसार एपीएल, बीपीएल, एएवाई केटेगरी में रखा जाता है। जिन नागरिको के पास राशन कार्ड होते है उन्हें सरकार द्वारा सस्ते गल्ले की दूकान से बहुत ही कम कीमत में गेंहू, चावल, मिटटी का तेल, चीनी प्रदान की जाती है।
दिल्ली भूलेख : ऑनलाइन जमाबंदी खतौनी नकल

Delhi Ration Card होने से आपके पास एक आईडी प्रूफ भी होता है जो आपको राज्य की नागरिकता का प्रमाण देता है। और उम्मीदवार ध्यान दे आप राशन कार्ड की कौन सी केटेगिरी में आओगे ये विभाग द्वारा आपकी आय व् आर्थिक स्थिति को देखकर बनाया जायेगा। इसके लिए आप को E-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार की official website पर जाना होगा और राशन कार्ड के लिए आवदेन करना होगा।
दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई
दिल्ली के नागरिक अब घर बैठे राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड के लिए राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई वेबसाइट जारी कर दी है। दिल्ली के जो भी इच्छुक राशन कार्ड के उम्मीदवार है वे दिल्ली ई -खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो आप बड़ी आसानी से आवेदन कर सकते है आपको किसी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इससे आपके समय व धन की बचत होगी।
हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताने वाले है की आप किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो व् दिल्ली राशन कार्ड से जुडी अन्य जानकारी भी साझा कर रहे है। यदि आप दिल्ली के नागरिक है और आपने अभी राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आपके लिए हमारा आर्टिकल काफी मददगार साबित होने वाला है जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा दिल्ली राशन कार्ड धारकों के लिए यह निर्णय लिया गया था की मई और जून माह में राज्य के 72 लाख राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन वितरित किया जायेगा। मुफ्त राशन का लाभ राज्य के उन सभी नागरिकों को प्रदान किया जायेगा जो आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहें है जिनके पास कोरोना महामारी के दौरान किसी भी प्रकार का कोई रोजगार उपलब्ध नहीं है। सभी बीपीएल राशन कार्ड धारकों को दिल्ली सरकार की इस फ्री राशन योजना का लाभ वितरित किया जायेगा। इसके लाभ उठाने के लिये यदि आपके पास राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी है। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आपको राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई ई कूपन
योजना का नाम | दिल्ली राशन कार्ड योजना |
---|---|
विभाग | खाद्य आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | दिल्ली के गरीब वर्ग के लोग |
उद्देश्य | काम मूल्य में राशन देना। |
आवेदन करने की तिथि | अभी उपलब्ध है |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | तिथि निर्धारित नहीं की गयी। |
आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट | nfs.delhigovt.nic.in |
Delhi Ration Card Apply Online 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- उम्मीदवार दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए
- अकाउंट नंबर
- मुखिया का एक पासपोर्ट साइज फोटो।
Delhi राशन कार्ड के लाभ
- लाभार्थी को कम दाम में राशन मुहैया कराई जाएगी।
- उम्मीदवार को राज्य की नागरिकता प्राप्त होगी ,
- दिल्ली के राशन कार्ड होने पर गरीब लोग सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के पात्र हो जायेंगे।
- राशन कार्ड एक ऐसा सरकारी दस्तावेज है जो हर सरकारी कार्यों में काम आता है।
- स्कूल या कॉलेज द्वारा छात्रवृति लेने के लिए आपको राशन कार्ड की जानकारी देनी होती है।
- ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली का कनेक्शन लेने के लिए आपको राशन कार्ड प्रस्तुत करना होता है। तब आपको लाइसेंस या कनेक्शन दिया जाता है।
दिल्ली राशन कार्ड के प्रकार
एपीएल राशन कार्ड– राज्य सरकार द्वारा उन परिवारों को एपीएल कार्ड प्रदान किये जाते हैं जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है। जिनकी वार्षिक आय 1 लाख तक हो।
बीपीएल राशन कार्ड – बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिए जाते है जिनकी 1 वर्ष की आय 10 हजार तक हो और वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहे हो।
एएवाय राशन कार्ड – राज्य सरकार द्वारा एएवाय राशन कार्ड उन परिवारों के लिए बनाये जाते है जो बहुत ही गरीब है जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है उन परिवारों को राशन कार्ड दिए जाते हैं।
दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
यदि आप दिल्ली के निवासी है और आप राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई) करना चाहते है या जानना चाहते हैं की दिल्ली में राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने का प्रोसेस क्या है तो नीचे हमारे द्वारा बताये हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –
- दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार E-खाद्य सुरक्षा दिल्ली सरकार official website पर जाएँ, दिल्ली खाद्य विभाग की वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in है।
- आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको अपने बायीं और एक Citizen’s Corner लिखा हुआ होगा। आपको Apply Online for Food Security के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा उम्मीदवार को उसमे अपना यूजर नाम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा अंत में लॉगिन पर क्लिक कर दे। यदि आप पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हैं तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा रजिस्टर करने के लिये Register के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सिटीजन रजिस्ट्रेशन एक नया फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे आपको डॉक्यूमेंट टाइप, एंटर डॉक्यूमेंट नंबर और नीचे कैप्चा कोड दिया होगा उसे दर्ज करना होगा और लॉगिन पर क्लिक कर दें।
- मांगी गयी सभी जानकारी सही तरह से भरने के बाद लॉगिन कर दें।
- लॉगिन करते ही आपको न्यू राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आ जायेगा। इसके बाद आप को फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी। अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- यदि आपने सही-सही जानकारी दर्ज की है तो कुछ दिन बाद आपका राशन कार्ड आ जायेगा।
Delhi Ration Card Apply Online टेम्पररी राशन ई कूपन स्टेटस
- अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आप के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं है या राशन कार्ड आपके पास नहीं है तो इस लॉक डाउन के समय आप टेम्परेरी राशन कार्ड ई कूपन लिए आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले दिल्ली सरकार की वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in पर जाए।
- यहां आपको मुख्य पेज पर ही Apply For temporary ration card In Delhi का लिंक मिलेगा इस पर Click करे।
- अब आपको अपना मोबाईल नंबर देना होगा जिसपर ओटीपी भेजा जायेगा फिर ओटीपी माध्यम से Login करे।
- अब अगले पेज पर परिवार के सभी सदस्यों का विवरण, सहित दर्ज करे परिवार के आधार कार्ड का फोटो और उसके परिवार का फोटो Upload करे आपका दिल्ली राशन ई कूपन लगभग 5 दिन में आपके मोबाईल नंबर पर मेसेज द्वारा भेज दिया जायेगा।
- अपना दिल्ली राशन ई कूपन डाउनलोड करने के लिए मेसेज में दिए लिंक खोले और कूपन डाउनलोड करें।
- नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन और आधार कार्ड दिखा कर, आपको राशन दे दिया जायेगा।

Delhi Ration Card Apply Online ई कूपन के लिए आपको निम्न घोषणा करनी होगी
मैं पुष्टि करता / करती हूं कि मेरे परिवार के पास बाज़ार से राशन खरीदने के लिए संसाधन नहीं हैं और इसलिए मेरी आर्थिक स्थिति मुझे दिल्ली सरकार के राशन वितरण के लिए योग्य बनाती है।
I affirm that my family does not have the financial resources to purchase ration from the market and my financieal condition makes me eligible for obtaining ration provided by the Government of NCT of Delhi.
मेरे पास पहले से ही राशन कार्ड नहीं है और किसी भी मौजूदा राशन कार्ड में परिवार के सदस्य के रूप में सूचीबद्ध नहीं है।
I and any member of my family are not availing any ration or food subsidy from Govt. scheme.
मैं पुष्टि करता / करती हूं कि मैं इस ई-कूपन का उपयोग केवल निर्देशानुसार और निर्दिष्ट वितरण बिंदु से करूंगा।
If issued, I will not use this eCoupon for any purpose other than availing specified Food artciles at a designated centre.
अगर मेरे या मेरे परिवार के नाम पर राशन कार्ड पाया जाता है, तो मैं समझता हूं कि इस तरह के कार्ड को रद्द किया जा सकता है।
If it is found that a family member of mine or I hold a ration card, I acknowledge that such a card could be cancelled.
मेरे परिवार में किसी भी सदस्य के पास 4 या उस से ज़्यादा पहिये की गाड़ी नहीं है
Any member of my family does not possess any four wheeler or more than four wheeler vehicles.
मेरे घर में 2 किलोवॉट्स से ज़्यादा का बिजली कनेक्शन नहीं है
There is no electricity connection of more than two KiloWatts at my house
मेरे परिवार का कोई भी सदस्य इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आता
Any member of my family is not an Income Tax payee.
मेरे किसी भी परिवार के सदस्य का घर या ज़मीन MCD के A से E कैटेगरी कॉलोनी में नहीं है
There is no house or land of mine and my family members in A to E category of MCD colonies.
मैं और मेरे परिवार का कोई भी सदस्य केन्द्र/राज्य/लोकल बॉडी या केन्द्र/राज्य के अटॉनमस बॉडी का कर्मचारी नहीं हैं
I and any member of my family are not working in any post of the Centre/State/Local Bodies or autonomous bodies of Centre or State Govt. etc.
मैं पूर्ण रूप से अवगत हूँ कि अगर मेरे द्वारा दी गयी कोई भी जानकारी गलत पाई गई तो मुझपर भारतीय दंड संहिता धारा 177 और 191 के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही होगी । I acknowledge that I am fully aware that in case the information furnished by me is found to be incorrect, I shall be liable for prosecution under section 177 & 191 of the Indian Penal Code.

दिल्ली राशन कार्ड आवेदन स्टेटस कैसे देखे ?
यदि दिल्ली राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है तो आप अपने ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई की स्थिति (एप्लिकेशन स्टेटस ) जाँच सकते हैं –
- सबसे पहले आप दिल्ली खाद्य की आधिकारिक वेबसाइट delhigovt.nic.in पर जाएँ।
- उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा आपको नागरिक कॉर्नर पर जाकर खाद्य सुरक्षा आवेदन ट्रैक के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जायेगा उसमे आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नंबर, एनएफएस एप्लिकेशन नंबर, नया राशन कार्ड नंबर, पुराना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद सर्च पर क्लिक कर दें।
- सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के आवेदन की स्थिति का पूरा विवरण आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
दिल्ली ई -राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करे ?
अगर आप ने भी ऑनलाइन राशन कार्ड अप्लाई किया है तो आप भी 15 से 20 दिन के बाद अपना राशन कार्ड चेक कर सकते हैं। अगर आप का दिल्ली राशन कार्ड बन चूका है तो आप इसे आगे दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप ration card delhi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। उम्मीदवार दायीं और नागरिक कार्नर के सेक्शन में जाएँ। आपको get e-ration card” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पृष्ठ खुल जायेगा उसमे आपको राशन कार्ड का नंबर मुखिया का नाम एनएफएस आईडी आधार नंबर मोबाइल नंबर आदि दर्ज करनी है।
- इसके बाद आप इस पेज को सब्मिट करे। अब आपका ई राशन कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
- यहां डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें। और राशन कार्ड डाउनलोड करें।
दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। आपको सिटिज़न कार्नर पर जाएँ। यहां FPS Wise Linkage of Ration Card” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर एफपीएस लाइसेंस नंबर, एफपीएस का नाम पूछा जायेगा साथ ही अपना सर्कल चुने व सर्च पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके राशन कार्ड की पूर्ण सूची आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर आ जाएगी।
Delhi Ration Card Apply Online से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब
अभी दिल्ली सरकार द्वारा कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है।
दिल्ली खाद्य रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट- nfs.delhi.gov.in है।
हाँ राशन कार्ड को राज्य सरकार एक द्वारा अलग-अलग रूप में विभाजित किया गया है जिसके तहत सभी नागरिकों को उनकी आर्थिक श्रेणी के आधार पर सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाता है अलग-अलग राशन कार्ड के तहत प्रत्येक व्यक्ति को राशन लेने का भी भिन्न-भिन्न रूप में लाभ प्राप्त होता है।
सरकारी योजना में लाभ
छात्रवृति प्राप्त होना।
सस्ते दाम में राशन उपलब्ध होना
सरकारी कार्य में राशन कार्ड का अनिवार्य होना
जितने भी गरीब परिवार है सरकार की तरफ से उन्हें खाद्य पदार्थों से लेकर सरकारी योजना में भागीदार बनाना।
यदि आपको आवेदन को लेकर या किसी अन्य चीज को लेकर शिकायत है तो आप नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके अपनी समस्या दूर कर सकते हैं।
खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
दूरभाष संख्या: 011 – 23378759
हेल्पलाइन नंबर – 1800110841
ई-मेल आईडी – cfood@nic.in
जी हाँ टेम्पररी राशन ई कूपन दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को दिए जा रहे हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
इस लेख के माध्यम से हमने आपको दिल्ली राशन कार्ड अप्लाई से जुडी सारी जानकारी आपसे साझा कर दी है यदि आपको दिल्ली राशन कार्ड से जुडी कोई भी समस्या है या परेशानी है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में मेसेज कर सकते हैं। हम आप के प्रश्नों का उत्तर अवश्य देने का प्रयास करेंगे। यदि आप अपने राज्य से जुडी अन्य ऐसी ही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं।