दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) कैसे अप्लाई करें, देखें

आप में से जो भी दिल्ली के स्थायी निवासी हैं वे सभी हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate Online Delhi) के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं की सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ लेने ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आप में से जो भी दिल्ली के स्थायी निवासी हैं वे सभी हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate Online Delhi) के लिए ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं की सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास उस स्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए आप जिस स्थान के आप स्थायी निवासी हैं। आगे हम आपको Domicile Certificate Online Delhi के लिए आवश्यक दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। आपसे आग्रह है की इन सभी जरूरी जानकारियों के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • एड्रेस प्रूफ एवं पहचान प्रूफ के लिए आवशयक दस्तावेज :-
    • एड्रेस प्रूफ के लिए आवदेक का आधार कार्ड / फोटो सहित राशन कार्ड आदि।
    • पहचान के प्रूफ के लिए आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आई डी कार्ड / पैन कार्ड आदि
  • लीविंग सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज :-
    • आवेदक का बिजली का बिल / पानी का बिल / टेलीफोन बिल की फोटोकॉपी
    • आवेदक की शैक्षिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज
    • आवेदक का बैंक पास बुक का विवरण की छाया प्रति
    • यदि आवेदक 3 साल से अधिक समय से दिल्ली में किराये के घर में रह रहा है तो रेंट एग्र्रीमेंट होना चाहिए।
  • आवेदक के द्वारा हस्ताक्षरित स्व – घोषित प्रमाण पत्र

दिल्ली के मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप दिल्ली की ई-डिस्ट्रिक्ट के ऑफिसियल पोर्टल edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएँ।
  • पोर्टल पर आने के बाद यदि आप पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन सेक्शन के तहत दिए गए लिंक “Registered Users Login” पर क्लिक कर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन करें। यदि आप पोर्टल पर रजिस्टर नहीं हैं तो आप “New User” के लिंक पर क्लिक कर स्वयं को रजिस्टर करें। edistrict portal login process
  • एक बार लॉगिन होने के बाद “Apply Online” के मीनू के तहत “Apply for Services” के लिंक पर क्लिक करें। e-district-Login Apply Services
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब इस नए पेज पर आपको ई-डिस्ट्रिक्ट की विभिन्न सेवाओं की सूची ओपन हो जायेगी। इन सभी सेवाओं के अंतर्गत ” Issuance of Domicile Certificate” के सामने दिए गए “Apply” के लिंक पर क्लिक करें।
  • Apply के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में मांगी गयी जानकारियों को भरें तथा आवशयक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूर्ण कर लेने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन नम्बर पर एक OTP आएगा। OTP को डालकर वेरीफाई करें। जिसके बाद आपका फॉर्म ऑनलाइन सबमिट हो जाएगा।
  • इस तरह से आपकी दिल्ली के मूल निवास प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जायेगी।

दिल्ली के मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

  • यदि आप दिल्ली के मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने क्षेत्र के SDM कार्यालय जाना होगा।
  • कार्यालय जाकर आप संबंधित अधिकारी के पास जाकर आवेदन फॉर्म ले सकते हैं। नहीं तो ई डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म डाउनलोड की प्रक्रिया हमने आपको आगे आर्टिकल में बतायी है।
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें और फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • इसके बाद संलग्न आवशयक दस्तावेज के साथ फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करा दें। आवेदन फॉर्म की जांच कर लेने के बाद अधिकारी के द्वारा फ्रॉम को जमा कर लिया जायेगा।
  • फॉर्म जमा करने के पश्चात अधिकारी आपको एक जमा रसीद देता है।
  • इसके बाद आपका मूल निवास प्रमाण पत्र 10 से 15 दिनों में बनकर आ जायेगा। आप अपना मूल निवास प्रमाण पत्र अधिकारी के पास जमा रसीद को दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस तरह से Domicile Certificate Online Delhi की ऑफलाइन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

निवास प्रमाण पत्र फॉर्म के प्रारूप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप दिल्ली के ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.inपर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको यहाँ “Download” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर आपको सभी फॉर्म के प्रारूप पीडीऍफ़ फाइल की लिस्ट दिख जाएगी।
  • यहां लिस्ट में 15 नंबर पर आपको “Issuance of Domicile Certificate” के तहत फॉर्म डाउनलोड का लिंक मिल जाएगा।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के लिए “Download link” पर क्लिक करें। आपका फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जायेगा।
    download delhi Domicile form format
  • इस तरह से आपकी मूल निवास प्रमाण पत्र एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया सम्पूर्ण हो जायेगी।

Domicile Certificate Online Delhi डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक :- यहाँ क्लिक करें

सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप दिल्ली के ई डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको यहाँ “Print/Download Certificate” का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब ओपन हुए नए पेज पर सबसे पहले अपने विभाग का चयन करें यहां हम मूल निवास प्रमाण पत्र के अनुसार बता रहे हैं। इसके लिए आपको “Department of Revenue “ का चयन करना होगा।
  • विभाग का चयन करने के बाद सेवा का चयन करें। मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए “Issuance of Domicile Certificate” के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद अपनी 14 अंकों की आवेदन फॉर्म संख्या या सर्टिफिकेट नंबर को डालें। ये सब डिटेल डालने के बाद अपनी जन्मतिथि की जानकारी को दर्ज करें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा कर लेने के बाद कैप्चा कोड डालकर “Continue” के बटन पर क्लिक करें। delhi edistrict download certificate online
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका सर्टिफिकेट पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे - How to Apply Domicile Certificate Online Delhi
दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे

दिल्ली e-district पोर्टल रजिस्ट्रेशन पंजीकरण लॉगिन, Delhi e-District

क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित संबंधित जानकारियां
1 आर्टिकल का विषय दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे अप्लाई करे
2 उद्देश्य दिल्ली के स्थायी निवासी नागरिकों के मूल प्रमाण पत्र जारी करना
3 लाभार्थी दिल्ली के स्थायी निवासी नागरिक
4 आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
5 आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट दिल्ली ई – डिस्ट्रिक्ट
edistrict.delhigovt.nic.in
6 दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट हेल्पलाइन नंबर 1031
7 शिकायत एवं सुझाव हेतु आधिकारिक ईमेल आईडी edistrictgrievance@gmail.com

दिल्ली ई – डिस्ट्रिक्ट पोर्टल्स से संबंधित डाटा एवं आंकड़े :-

क्रम संख्या दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से संबंधित आंकड़े
1 Visitor No.13,45,98,749
2 Registered Users63,95,326
3Applications Received79,06,570
4Certificates Downloaded49,09,146
5Users Online4,316
6SMS66,804

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र से जुड़े FAQs

दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?
दिल्ली मूल निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की प्रक्रिया निशुल्क है। इसके लिए आपको किसी भी तरह के शुल्क को जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ई डिस्ट्रिक्ट का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
ई डिस्ट्रिक्ट का हेल्पलाइन नंबर 1031 है।

दिल्ली के मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए कौन – कौन पात्र हैं ?
दिल्ली के मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए निम्नलिखित पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं –
यदि आवेदक दिल्ली में 3 साल से अधिक समय से किराये के मकान में रह रहा हो। आवेदक के पास रेंट एग्रीमेंट होना अनिवार्य है।
आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए।

दिल्ली के मूल निवास प्रमाण पत्र के बनने में कितना समय लगता है ?
निवास प्रमाण पत्र के लिए एक बार आवेदन करने के बाद आपका सर्टिफिकेट 15 दिनों के भीतर बनकर आ जाता है। आप आपने सर्टिफिकेट ऑनलाइन ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment