मास्कड आधार कार्ड क्यों है जरूरी और डाउनलोड कैसे करें | How to Download Masked Aadhaar Card 2023

Download Masked Aadhaar Card– वर्तमान समय में भारत में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के लिये व्यक्तिगत पहचान के लिये आधार कार्ड होना बहुत आवश्यक है। हमारे आधार कार्ड में 12 नंबर होते हैं। यह 12 नम्बरों का एक यूनीक कॉम्बिनेशन होता है। इसके द्वार किसी भी नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी को प्राप्त किया जा सकता है। आमतौर पर हमारे पास सामान्य आधार कार्ड होता है। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India, UIDAI) के द्वारा मास्कड आधार कार्ड (Masked Aadhar Card) भी जारी किये जाते हैं।

आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

मास्कड आधार कार्ड क्यों है जरूरी और डाउनलोड कैसे करें | How to Download Masked Aadhaar Card 2023
मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें – How to Download Masked Aadhaar Card 2023

इस लेख में हम आपको मास्कड आधार कार्ड के बारे में जानकारी (UIDAI Masked Aadhaar Card) देने जा रहे हैं। जैसे कि मास्कड आधार कार्ड (Masked Aadhar Card) क्या होता है, यह क्यों जरूरी है। साथ ही मास्कड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड (Download Masked Aadhaar Card) करें इसके बारे में भी आपको जानकारी दी जा रही है। पूरी जानकारी के लिये आर्टिकल को अन्त तक अवश्य पढें।

मास्कड आधार कार्ड क्या होता है ?

भारतीय विश्ष्टि पहचान प्राधिकरण के द्वारा भारत के सभी नागरिकों के लिये आधार कार्ड जारी किये जाते हैं। किसी भी नागरिक को आधार कार्ड जारी करने से पूर्व नागरिक की व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की जाती है। इसके साथ ही नागरिक के बायोमैट्रिक्स भी दर्ज किये जाते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जो आधार कार्ड जारी किया जाता है। उस आधार कार्ड में नागरिक का नाम, नागरिक के पिता अथवा पति का नाम, नागरिक की जन्मतिथि और उसका पूरा पता दस्तावेजों के अनुरूप मुद्रित होता है।

इसके अलावा नागरिक का फोटो और एक 12 अंकों का यूनीक नम्बर दिया जाता है। यह सामान्यत जारी होने वाला आधार कार्ड है। यूआईडीएआई के द्वारा सामान्य आधार कार्ड के अलावा मास्कड आधार कार्ड भी जारी किया जाता है। मास्कड आधार कार्ड और सामान्य आधार कार्ड में अधिक अन्तर नहीं होता है। जहां सामान्य आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान जारी की जाती है। वहीं मास्कड आधार कार्ड में आधार नम्बर के शुरू के 8 अंक छुपा दिया जाता है। और केवल अंतिम 4 अंक ही दिखायी देते हैं।

वोटर कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

Download Masked Aadhar Card Highlights

आर्टिकल मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
How to Download Masked Aadhaar Card
जारीकर्ताभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार
Unique Identification Authority of india
Uidai
अधिकार क्षेत्रकेन्द्र सरकार भारत गणराज्य
मोडऑनलाईन मोड
आधिकारिक वेबसाईटuidai.gov.in

Masked Aadhar Card क्यों जरूरी है

क्योंकि मास्कड आधार कार्ड में आपके आधार कार्ड के सभी नम्बर नहीं दिखायी देते हैं। इसलिये आमतौर पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को प्राईवेट रखने के लिये ही मुख्य रूप से मास्कड आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। क्योंकि वर्तमान समय में आपको केन्द्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही किसी भी योजना का लाभ लेने के लिये आपका आधार कार्ड नम्बर मांगा जाता है। इसके अलावा आज हमारा आधार कार्ड हमारे मोबाईल नम्बर, बैंक अकाउंट, म्यूचुअल फंड आदि सभी मुख्य सेवाओं से जुडा होता है। इसलिये आधार कार्ड और इसकी जानकारी को सुरक्षित और बेहद गोपनीय माना जाता है। हमारी जानकारी को गोपनीय और सुरक्षित रखने में मास्कड आधार कार्ड बेहद उपयोगी होता है।

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें

मास्कड आधार कार्ड के लाभ (Benefits of Masked Aadhar Card)

  • मास्कड आधार कार्ड का मुख्य लाभ हमारी व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता को बनाये रखना है।
  • आधार नम्बर पूरा नहीं दिखने और सिर्फ लास्ट के 4 अंक दिखने के कारण यह प्राईवेसी को सुरक्षित रखता है।
  • यदि किसी जगह आपसे किसी स्थान पर वेरिफिकेशन के लिये आधार कार्ड की मांग की जाती है। तो आप रेगुलर आधार कार्ड की जगह मास्कड आधार कार्ड दे सकते हैं।
  • मास्कड आधार कार्ड को आप बिना किसी असुरक्षा की चिंता के किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
  • यदि किसी कारण वश आपका मास्कड आधार कार्ड खो जाता है तो भी यह मिलने वाले व्यक्ति से आपके डेटा की गोपनीयता की सुरक्षा करता है।

मास्कड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (Download Masked Aadhaar Card)

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आपको अपना आधार कार्ड ऑनलाईन डाउनलोड करने की सुविधा देता है। यदि आपका मोबाईल नम्बर आपके आधार कार्ड से लिंक है तो आप इन 3 तरीकों से मास्कड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। –

  1. आधार नम्बर के द्वारा मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करें।
  2. एनरोलमेंट नम्बर के द्वारा मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करें।
  3. वर्चुअल आई डी के द्वारा अपना मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करें।

How to Download Masked Aadhaar Card

  • आधार कार्ड नम्बर से अपना मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India, UIDAI) की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करना होगा। मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाईट के होम पेज पर My Aadhar के सेक्शन में जायें और ड्रॉपडाउन मेन्यू में से Download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करें।मास्कड आधार कार्ड  डाउनलोड कैसे करें Download Masked Aadhaar Card 2023
  • Download Aadhar पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जायेगा। नये पेज पर आपको कई विकल्प दिखायी देंगे। इन विकल्पों में से Download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करें।मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करें- how to download masked aadhar card online 2023
  • अगले पेज पर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन विकल्प दिखायी देंगे।अगले पेज पर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन विकल्प दिखायी देंगे। Aadhaar Number, Enrollment ID और Virtual ID. आप जिस प्रकार से अपना मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। उस विकल्प के आगे दिये गये चेक बॉक्स पर क्लिक कर दें। और आवश्यक जानकारी दर्ज कर दें।
  • उदाहरण के लिये आधार नम्बर से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये आधार नम्बर के विकल्प के आगे दिख रहे चेक बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दिये गये बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नम्बर दर्ज कर दें।
  • आधार नम्बर दर्ज करने के बाद दिये गये बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज कर देने के बाद सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक कर दें।uidai masked aadhar card download- ऑनलाईन मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करें
  • यहां ध्यान दें कि ऑनलाईन मास्कड आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये आपका मोबाईल नम्बर अधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा।
  • पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करें। masked e aadhar card download uidai
  • यदि आप मास्कड आधार कार्ड चाहते हैं तो के Do you want a Masked Aadhar चेक बॉक्स पर क्लिक कर दें। इसके बाद Verify and Download के बॉक्स पर क्लिक कर दें।

मोबाईल पर आधार कार्ड कैसे देखें

अब आप अपने मोबाईल फोन पर भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। UIDAI के द्वारा m Aadhar ऐप जारी किया गया है। ऐप के जरिये मोबाईल पर अपना आधार कार्ड देखने के लिये नीचे दिये गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • m Aadhar ऐप को डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले अपने मोबाईल फोन में प्ले स्टोर ओपन करें।
  • प्ले स्टोर के सर्च सेक्शन में जायें और m Aadhar लिखकर सर्च करें।
  • m Aadhar ऐप आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा। m Aadhar ऐप के आगे दिख रहे इंस्टाल बटन को दबायें।मास्कड आधार कार्ड क्यों है जरूरी और डाउनलोड कैसे करें
  • m Aadhar अपने मोबाईल में डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।
  • m Aadhar ऐप के इंस्टाल होने तक प्रतीक्षा करें। इंस्टाल पूरा हो जाने के बाद आप m Aadhar ऐप को ओपन कर सकते हैं। मोबाईल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें- m aadhar download 2023

Masked Aadhar Card से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-FAQ

मास्कड आधार कार्ड क्या होता है?

Masked Aadhar कार्ड सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है। किन्तु सामान्य आधार कार्ड पर कार्ड धारक के आधार नम्बर के सभी 12 अंक दिखायी देते हैं। और मास्क्ड आधार कार्ड पर कार्ड धारक के आधार नम्बर के सिर्फ अंत के 4 अंक ही दिखायी देते हैं।

मास्कड आधार कार्ड से क्या लाभ हैं

हमारी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिये मास्कड आधार कार्ड सहायक है। क्योंकि मास्कड आधार कार्ड पर हमारे आधार नम्बर के सभी 12 अंक प्रदर्शित नहीं होते हैं। इसलिये यह हमारी प्राईवेसी को गोपनीय रखता है।

मास्कड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करके आप अपना मास्कड आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने आधार नम्बर, वर्चुअल आई डी और एनरोलमेंटन नम्बर के माध्यम से सामान्य आधार कार्ड और मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

UIDAI की फुल फॉर्म क्या है?

Unique Identification Authority of India (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) देश के नागरिकों के लिये आधार कार्ड जारी करने वाला विभाग है। यह आधार कार्ड से जुडे सभी फैसले लेता है।

मोबाईल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

m Aadhar ऐप के द्वारा मोबाईल फोन से भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। m Aadhar ऐप प्ले स्टोर तथा ऐप्पल स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। आप m Aadhar ऐप को डाउनलोड करने के बाद आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिये कौन से दस्तावेज चाहिये?

आप अपना आधार कार्ड तीन तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं। आधार नम्बर के द्वारा, वर्चुअल आई डी और एनरोलमेंट नम्बर के द्वारा। आधार नम्बर आपके आधार कार्ड पर प्रिंट 12 अंकों की संख्या है। और यदि आपके द्वारा नये आधार कार्ड के लिये अप्लाई किया गया है। तो आपको प्राप्त रसीद में आपका एनरोलमेंट नम्बर लिखा हुआ होता है। इनकी सहायता से आप आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment