DRDO CEPTAM Tier 2 Admit Card डिफेंस रिसर्च एंड डेलवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा जारी कर दिए गए है। जिन अभ्यर्थियों के द्वारा इस परीक्षा के लिए आवेदन किया गया था वह अपना एडमिट कार्ड www.drdo.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। DRDO CEPTAM एडमिट कार्ड को वेबसाइट में Tier-II (Trade Test) सभी पदों के एडमिट कार्ड को जारी किया गया है। सभी उम्मीदवार जिनके द्वारा सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन किया गया है वह नीचे दिए गए लिंक की सहायता से एडमिट कार्ड को प्राप्त कर सकते है।

डीआरडीओ सीईपीटीएम exam
DRDO CEPTAM Tier 2 exam नवंबर माह में करवाए जायेंगे। डिफेंस रिसर्च एंड डेलवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा परीक्षा के लिए DRDO CEPTAM Tier 2 Admit Card जारी किये गए है। जिन परीक्षार्थियों के द्वारा Tier 1 की परीक्षा पास की गयी थी वह Tier 2 की परीक्षा देने के लिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों के द्वारा जो अन्य पदों के लिए आवेदन किये गए थे उनके लिए भी बहुत जल्द DRDO के द्वारा एडमिट कार्ड वेबसाइट में जारी किये जायेंगे। अडंमित कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से लिंक दिए गए है। लिंक की सहायता से आप आपने एडमिट कार्ड को सरलता से डाउनलोड कर सकते है।
DRDO CEPTAM एडमिट कार्ड 2023 में दर्ज विवरण
सभी उम्मीदवार अपनी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए गए समस्त विवरण की जांच अवश्य करें।
पोस्ट नाम | पोस्टकोड |
संदर्भ संख्या | सीट संख्या |
विषय | उम्मीदवार का नाम |
संचार का पता | श्रेणी और उप-श्रेणी |
परीक्षा की प्रकृति | आवेदन संख्या |
परीक्षा का समय | परीक्षा स्थल |
हाजिरी का समय | परीक्षा की तारीख |
परीक्षा केंद्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी।
- एडमिट कार्ड ( रंगीन प्रिंटआउट)
- फोटो-पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड वोटर कार्ड, सरकार द्वारा जारी आईडी में से किसी एक आईडी को परीक्षा केंद्र में दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत करनी होगी।
How to Download DRDO CEPTAM TIER 2 Admit Card 2019-20 ?
डीआरडीओ सीईपीटीएम के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार को DRDO की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रवेश करना होगा।
- वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद आपकी स्क्रीन में होम पेजओपन हो जायेगा
- होम पेज में आपको Click here to download/view Tier-II लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको Vehicle Operator ‘A’,और Fire Engine Driver ‘A’ का ऑप्शन दिखाई देगा अब आपको अपने आवेदन के अनुसार इन ऑप्शन में क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन में अगला पेज खुल जायेगा अगले पेज में आपको आवेदन की गई संख्या, आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी है।
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद, After सबमिट ’बटन पर क्लिक करें
- DRDO CEPTAM हॉल टिकट अब आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें
DRDO CEPTAM Tier 2 Admit Card List
डीआरडीओ सेप्टेम टियर 2 के सभी पदों की सूची नीचे वर्णित किया गया सभी उम्मीदवार अपने पोस्ट के अनुसार अपने एडमिट कार्ड को प्राप्त कर सकते है।
डीआरडीओ सीईपीटीएम Tier 2 Admit Card से संबंधित सवाल और उनके जवाब
www.drdo.gov.in की वेबसाइट से डीआरडीओ सीईपीटीएम Tier 2 Admit Card को डाउनलोड कर सकते है।
Stenographer Grade-II ,Administrative Assistant ‘A’, 0402 – Administrative Assistant ‘A’ ,Store Assistant ‘A’ ,0502 – Store Assistant ‘A’ (Hindi Typing) ,0701 – Clerk (Canteen Manager Grade-III)पद के एडमिट कार्ड डिफेंस रिसर्च एंड डेलवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के द्वारा जारी किये गए है।
भारत की रक्षा से जुड़े अनुसंधान कार्यों के लिये देश की एक अग्रणी संस्था है। इसके अंतर्गत भारतीय रक्षा मंत्रालय के रूप में कार्य किया जाता है।
18 से 28 वर्ष तक के नागरिक DRDO CEPTAM के पद के लिए आवेदन कर सकते है।
एडमिट कार्ड और भारत सरकार के द्वारा प्राप्त किसी एक आईडी को परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में पहचान के रूप में प्रस्तुत कर सकता है।