DU SOL Result 2023: डीयू एसओएल रिजल्ट Sol.Du.Ac.In पर जारी, ऐसे डाउनोलड करें मार्कशीट

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

DU SOL Result 2023 -: डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में कई कोर्सों की ओपन बुक परीक्षाएं आयोजित करवाई गयी थी। UG समेस्टर एक्साम से संबंधी परीक्षा परिणाम को DU School of Open Learning की आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in पर जारी किया गया है सभी उम्मीदवार अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से या फिर इस लेख में दी गयी लिंक के आधार पर चेक कर सकते है।

इसके आलावा रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में नीचे दी गयी है। उम्मीदवार लेख में दी गए स्टेप्स को फॉलो कर के भी डीयू स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग रिजल्ट चेक कर सकते हैं। डीयू एसओएल रिजल्ट सम्बन्धित अधिक जानकारी आर्टिकल में दी गयी है। सम्बन्धित अन्य किसी प्रकार की जानकारी व DU School of Open Learning result check करने की प्रकिया के लिए लेख को पढ़ें।

डीयू-एसओएल-रिजल्ट-जून
DU-School-of-Open-Learning-result-check

दिल्ली युनिवर्सिटी के माध्यम से UG समेस्टर परीक्षाओ से संबंधी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट में जारी किया गया है सभी उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम को web.sol.du.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के आधार पर चेक कर सकते है।

डीयू एसओएल रिजल्ट 2023 हाइलाइट्स

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको दिल्ली युनिवर्सिटी (एसओएल) रिजल्ट 2023 से जुडी जानकारी प्रदान करने जा रहें है। यदि आप भी इन विशेष जानकारियों को प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दी गयी सारणी देख सकते है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल डीयू एसओएल रिजल्ट 2023
युनिवर्सिटीदिल्ली युनिवर्सिटी (एसओएल)
परीक्षायूजी/पीजी
रिजल्ट जारी होने की तिथिजून 2023 (संभावित)
रिजल्ट चेक मोड़ऑनलाइन
रिजल्ट जारीUG समेस्टर
रिजल्ट लिंकयहाँ से चेक करे
सत्र2023
राज्यदिल्ली
ऑफिसियल वेबसाइटweb.sol.du.ac.in

DU SOL Result: एसओएल के UG और PG कोर्स रिजल्ट

दिल्ली युनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की ओपन बुक परीक्षाएं हाल ही में आयोजित की गयी थी। जिसमे कई विषयों की परीक्षाएं करवाई गयी थी। इनमे से कुछ विषयों का परिणाम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी की गयी थी। परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को पोर्टल पर भेजने या ई-मेल के माध्यम से भेजने का विकल्प रखा गया जिन छात्रों ने ई-मेल के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका को भेजा है उनकी कॉपियां चेक कर के रिजल्ट घोषित कर दिया गया है परन्तु जिन छात्रों ने गूगल ड्राइव के माध्यम से उत्तर पुस्तिका भेजी हैं। उन सभी छात्रों की कॉपियां अभी तक चेक नहीं की गयी है क्योकि गूगल ड्राइव पर उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ खोलने के लिए पासवर्ड की आवश्यकता है जिसके कारण अभी तक कॉपियों को चेक नहीं किया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को ई-मेल आईडी भेजी गयी है। जिन छात्रों ने उन ई-मेल आईडी पर अपनी उत्तर पुस्तिका पुनः भेजी हैं उनका डीयू एसओएल रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा।

छात्रों द्वारा की गयी गलतियां

DU School of Open Learning परीक्षा का परिणाम जिन छात्रों का नहीं आया है उनके द्वारा कौन-कौन सी गलतियां की गयी हैं किसके कारण उनके परीक्षा परिणाम जारी करने में विलम्ब हुआ है। उन सभी त्रुटियों की जानकारी नीचे दी गयी है।

  • छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका पोर्टल पर ना भेज कर गूगल ड्राइव के माध्यम से भेजा जाना।
  • उत्तर पुस्तिका में गलत रोल नंबर दर्ज करना।
  • प्रश्न पत्र का यूपीसी कोड को गलत लिखने के कारण
  • छात्र की अधूरी जानकारी भेजने के कारण।
  • उत्तर पुस्तिका का पहला पेज ना भेजने के कारण
  • एक कॉपी को कई लोगो में मेल करने के कारण

ऐसे करें DU SOL Result 2023 चेक

दिल्ली विश्वविद्यालय (एसओएल) की परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन माध्यम से चेक किया जाएगा सभी छात्र लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के डीयू एसओएल रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। पूरी प्रकिया के लिए नीचे दी गयी सूची को पढ़ें।

यह भी देखें

CBSE बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2024| CBSE Board 12th Result Check | CBSE बोर्ड रिजल्ट cbseresults.nic.in

  • डीयू एसओएल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले DU School of Open Learning की आधिकारिक वेबसाइट web.sol.du.ac.in पर जाएँ।
  • उसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। होम पेज पर मन्यु में स्टूडेंट्स के विकल्प पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर इस प्रकार का पेज खुलेगा जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। DU School of Open Learning
  • अब आपके सामने लिस्ट खुल जाती है लिस्ट में आपको मार्कशीट/परिणाम का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने रिजल्ट चेक करने के लिए फॉर्म खुल जाता है। जैसा नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। DU SOL Result 2020
  • अब खुले पेज में पूछी गयी जानकारी SOL रोल नंबर, एग्जाम रोल नंबर, ईयर ऑफ़ एग्जाम, कोर्स, पार्ट दर्ज कर के शो पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाता है।
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर के प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
  • इस तरह से आपकी DU SOL Result देखने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

DU SOL Result में प्राप्त जानकारी

DU School of Open Learning परिणाम में उम्मीदवारों को जो-जो जानकारियां प्राप्त होती हैं उनकी सूची नीचे लेख में दी जा रही है। DU SOL Result में दर्ज जानकारी के विषय में नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से बताया जा रहा है।

  • कोर्स का नाम 
  • उम्मीदवार का नाम
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • अधिकतम अंक   
  • कुल प्रतिशत   
  • न्यूनतम अंक
  • एडमिट कार्ड नम्बर
  • योग्यता स्थिति (पास / फेल)
  • पिता का नाम  
  • माता का नाम
  • परीक्षा की तारीख    
  • जन्म तिथि
  • परीक्षा का नाम  
  • प्राप्तांक
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • सत्र
  • लिंग
  • कुल प्राप्तांक
  • शिक्षार्थियों को महत्वपूर्ण निर्देश

डीयू एसओएल रिजल्ट 2023 से सम्बन्धित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

डीयू एसओएल रिजल्ट को कैसे चेक कर सकते हैं ?

रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा वहां खुले होम पेज पर स्टूडेंट का विकल्प दिखाई देगा वहां क्लिक करें। फिर खुली हुई लिस्ट में रिजल्ट के विकल्प पर जाएँ जिसके बाद आपके सामने खुले हुए नए पेज में आपको पूछी गयी जानकारियों को दर्ज करना है। उसके बाद शो पर क्लिक कर दें अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रकिया व लिंक लेख में भी दिया गया है उम्मीदवार लेख के माध्यम से डीयू एसओएल रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।

DU School of Open Learning रिजल्ट में कौन-कौन सी जानकारियां प्राप्त होती हैं ?

दिल्ली यूनिवर्सिटी रिजल्ट में कोर्स का नाम, शिक्षार्थियों को महत्वपूर्ण निर्देश, कोर्स का नाम, अधिकतम अंक, रजिस्ट्रेशन नंबर, योग्यता स्थिति (उत्तीर्ण/अनुतीर्ण) कुल प्रतिशत, एडमिट कार्ड नम्बर, परीक्षा की तारीख, जन्म तिथि, परीक्षा का नाम, माता का नाम आदि जानकारियां प्राप्त होती हैं।

डीयू School of Open Learning result 2023 किसका जारी किया गया है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आपको बता दें कि DU School of Open Learning result 2023 के माध्यम से यूजी समेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया गया है।

हेल्पलाइन नंबर

जैसा कि इस लेख में हमने आपको इस लेख में DU SOL Result 2023 चेक करने की प्रोसेस और इससे जुडी जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी इन सूचनाओं के अलावा कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंएमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी रिजल्ट जारी - MJPRU Result

एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी रिजल्ट जारी: MJPRU Result 2024

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें