E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login @ esamajkalyan.gujarat.gov.in

प्रदेश में सभी वर्गों के सामान विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गयी हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी पात्रता रखने वाले नागरिकों को संबंधित योजनाओं में आवेदन करना होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोगों को ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

प्रदेश में सभी वर्गों के सामान विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं शुरू की गयी हैं। इन सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी पात्रता रखने वाले नागरिकों को संबंधित योजनाओं में आवेदन करना होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी हो और वो इसमें आसानी से अपना पंजीकरण करवा सकें। और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई समाज कल्याण गुजरात पोर्टल की शुरुआत की है। सभी नागरिकों को इस पोर्टल – E Samaj Kalyan Gujarat पर पंजीकरण करवाना होगा जिसके जिसके बाद वो राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं में घर बैठे ही आवेदन कर सकेंगे।

E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login @ esamajkalyan.gujarat.gov.in
E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login @ esamajkalyan.gujarat.gov.in

आज इस लेख में हम आप को E Samaj Kalyan Gujarat के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इस लेख में आप को E Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login @ esamajkalyan.gujarat.gov.in से सम्बंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें –

जानिये क्या है E Samaj Kalyan Gujarat?

ये एक सरकारी पोर्टल है जिस के माध्यम से गुजरात के सभी पात्रता रखने वाले नागरिक राज्य सरकार द्वारा लायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। गुजरात राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल की शुरुआत मुख्य रूप से प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है। इस पोर्टल का सञ्चालन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से सभी लाभान्वित होने वाले लाभार्थी बिना कार्यालयों के चक्कर लगाए घर बैठे ही अपना पंजीकरण और आवेदन कर सकेंगे।

इस पोर्टल के माध्यम से सरकार सभी लाभार्थियों को घर बैठे ही उनकी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। साथ ही विभिन्न योजनायों जैसे कि पालक माता पिता योजना, आवास योजना और कुंवर बाई नू मामेरु योजना आदि का लाभ लेने के लिए उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगा। वो अपने मोबाइल फ़ोन से ही पोर्टल पर विजिट करके सम्बंधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Hinghlights Of E Samaj Kalyan Gujarat

आर्टिकल का नामE Samaj Kalyan Gujarat: Online Registration & Login @ esamajkalyan.gujarat.gov.in
राज्य का नामगुजरात
सम्बंधित विभागसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, गुजरात
लाभार्थीप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
उद्देश्यसभी आर्थिक रूप से कमजोर, आरक्षित और पिछड़ी जातियों को लाभ प्रदान करना।
वर्तमान साल2022
आधिकारिक पोर्टलई समाज कल्याण पोर्टल
लाभसभी योजनाओं को एक ही मंच के माध्यम से प्रदान करना।

E Samaj Kalyan Gujarat का उद्देश्य

गुजरात राज्य सरकार के अंतर्गत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू किये गए इस पोर्टल का उद्देश्य प्रदेश के वंचित वर्ग से संबंधित लोगों को लाभ प्रदान करना है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि इस पोर्टल के माध्यम से समाज के उन वंचित वर्ग से आने वाले नागरिकों का आर्थिक सुरक्षा, विकास और अधिकारिता को सुनिश्चित करना है। जिससे वो सामाजिक और आर्थिक रूप से सुरक्षित हो सके और उनका विकास होने के साथ साथ सशक्तिकरण भी हो सके। और इसी उद्देश्य की पूर्ती हेतु इस पोर्टल की शुरुआत की गयी है जिससे सभी सामाजिक कल्याण की संबंधित योजनाओं को एक ही मंच पर लाया जा सके।

कौन कौन उठा सकता है लाभ (पात्रता)

E Samaj Kalyan Gujarat की शुरुआत से जिन व्यक्तियों को लाभ होगा वो समाज के वंचित वर्ग के होंगे। इस पोर्टल के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने के लिए योजनाओं की जानकारी व इनमे आवेदन की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। आइये अब जानते हैं कि इस पोर्टल के माध्यम से कौन कौन आवेदन कर सकते हैं ?

  • सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग
  • विकासशील जातियां
  • अनुसूचित जातियाँ
  • शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति
  • अल्पसंख्यक समुदाय
  • इस विभाग द्वारा अनाथों, निराश्रित व्यक्तियों, भिखारियों एवं वृद्धों के लिए भी कल्याणकारी योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं।

किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता ?

यदि आप भी इस E Samaj Kalyan Portal पर पंजीकरण कराने की पात्रता रखते हैं तो आप भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। आप को पंजीकरण करवाने और योजनाओं में आवेदन हेतु आप को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनकी सूची हमने आप को लेख में उपलब्ध करा दी है –

  • आधार कार्ड (सत्यापन के लिए )
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • बैंक विवरण और पासबुक
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • वोटर आई कार्ड
  • कॉलेज आईडी प्रमाण
  • शैक्षिक दस्तावेज
  • आय दस्तावेज़
  • शारीरिक रूप से विकलांग प्रमाण पत्र
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर (पंजीकरण प्रक्रिया हेतु )
  • ईमेल आईडी (पंजीकरण प्रक्रिया हेतु )

E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration

इ समाज कल्याण गुजरात ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद आप इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। E Samaj Kalyan Gujarat Online Registration की पूरी Process जानने के लिए आप यहाँ दी गयी प्रक्रिया को पढ़ सकते हैं।

  • सबसे पहले आप को E Samaj Kalyan Gujarat (esamajkalyan.gujarat.gov.in) के पोर्टल पर जाना होगा।
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पोर्टल के होम पेज पर पहुँच जाएँगे।
  • यहाँ आप को कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमे से आप Register Yourself की लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप Samaj Kalyan Gujarat Online Registration Form देख सकते हैं। ऐसे करें E Samaj Kalyan Gujarat में पंजीकरण
  • आप को ई समाज कल्याण योजना पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • जैसे कि – अपना पूरा नाम, जेंडर, जन्मतिथि, आधार कार्ड संख्या, ईमेल आईडी, कास्ट, मोबाइल नंबर आदि।
  • इसके साथ ही आपको अपना पासवर्ड भी बनाना होगा। उसे कन्फर्म करें और फिर कैप्चा कोड को भरें।
  • अंत में आप को Register पर क्लिक करना होगा।
  • इसके साथ ही आप की पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसे करें ई समाज कल्याण पोर्टल पर लॉगिन

  • सबसे पहले Social Justice & Empowerment Department के आधिकारिक पोर्टल ई समाज कल्याण पोर्टल पर जाएँ
  • ई समाज कलयाण पोर्टल के होम पेज पर आपको Login & Update Profile के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप को अगले पेज पर पूछी गयी जानकारी भरनी हैं।
  • अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
  • इस प्रकार आप की लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अब आप अन्य जानकारियां दर्ज करे संबंधित योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।

E Samaj Kalyan Gujarat पर आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

  • सबसे पहले Social Justice & Empowerment Department के ई-समाज कल्याण पोर्टल पर जाएँ।
  • अब आप को होम पेज पर आप को Your Application Status पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आप के स्क्रीन पर अगला पेज खुलेगा। ऐसे करें चेक E Samaj Kalyan Gujarat में योजना का आवेदन
  • यहाँ आप को अपना Application Number और Date Of Birth जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • और check स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने संबंधित जानकारी खुल जाएगी।

ई समाज कल्याण योजना से जुड़े प्रश्न उत्तर

E Samaj Kalyan Gujarat क्या है ?

ई समाज कल्याण गुजरात एक सरकारी पोर्टल है। जिस के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

ई समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट ?

E Samaj Kalyan Gujarat पोर्टल का डायरेक्ट लिंक – ई समाज कल्याण पोर्टल

E Samaj Kalyan Portal के माध्यम से कौन कौन लाभ ले सकता है ?

इस पोर्टल की सहायता से अनुसूचित जाति, विकासशील जाति, सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय के, शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति, अनाथ, वृद्ध और भिखारी आदि वर्ग के लोग विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।

ई समाज कल्याण पोर्टल की शुरुआत किसने की है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह पोर्टल सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू किया गया है।

क्या सभी ई समाज कल्याण पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं ?

जी नहीं, इस पोर्टल का उपयोग केवल कुछ वर्गों के लोगों हेतु ही है।

आज इस लेख के माध्यम से आपने E Samaj Kalyan Gujarat Portal पर पंजीकरण और लॉगिन के संबंध में जानकारी पढ़ी। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप अपने राज्य की ऐसी ही अन्य योजनाओं और पोर्टल के संबंध में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment