ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना: EWS Scholarship Yojana 2024: Apply Online

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

जैसा कि आप सभी जानते होंगे राजस्थान सरकार समय-समय पर समस्त वर्गों के युवाओं के लिए अलग-अलग प्रकार की छात्रवृत्ति योजना लेकर आती है। इसी प्रकार राजस्थान सरकार ने ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र/छात्राओं को मिलेगा। वे इच्छुक उम्मीदवार छात्र/छात्रा जो EWS Scholarship Yojana 2024 का लाभ लेना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना: EWS Scholarship Yojana 2023: Apply Online
EWS Scholarship Yojana 2024: Apply Online

यहाँ हम आपको बतायेंगे ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना क्या है ? EWS Scholarship Yojana आवेदन हेतु पात्रता क्या है ? EWS Scholarship Yojana आवेदन फॉर्म भरने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ? ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। EWS Scholarship Yojana 2024 संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़िए –

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना क्या है ?

राजस्थान सरकार ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्र/छात्राओं के लिए ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत उन छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा जिन्होंने राजस्थान बोर्ड से माध्यमिक परीक्षा में 80 % अंक प्राप्त किये हैं।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के सभी लाभार्थियों को छात्रवृत्ति का पैसा सीधे डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा। किसी भी लाभार्थी को नकद रूप में छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। लाभार्थियों का बैंक खाता किसी बैंक में खुला हुआ हो और साथ ही बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

EWS Scholarship Yojana 2024 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ पर हम आपको ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना 2024 सम्बंधित कुछ विशेष जानकारी देने जा रहें हैं। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नाम ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना अप्लाई ऑनलाइन
साल2024
योजना का नामEWS Scholarship Yojana
लाभार्थीईडब्ल्यूएस वर्ग के 10 वीं कक्षा के मेधावी छात्र
आवेदन मोड़ऑनलाइन
अंतिम तिथि15 नवंबर 2024
आधिकारिक वेबसाइट लिंकrajeduboard.rajasthan.gov.in

ईडब्ल्यूएस योजना का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा EWS Scholarship Yojana शुरू किये जाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है। इस छात्रावृत्ति योजना के तहत दी गई राशि से छात्र अपनी पढाई सम्बंधित आवश्यकता की सामग्री खरीद सकते हैं। इस योजना का एक मात्र उद्देश्य युवाओं को पढाई करने हेतु प्रोत्साहित करना है ताकि वे पढ़ लिखकर अपना भविष्य उज्जवल बना सके।

योजना आवेदन हेतु पात्रता

उम्मीदवारों को EWS Scholarship Yojana आवेदन करने से पहले निम्न पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होगा। इस पात्रता को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। ये है पात्रता –

  • उम्मीदवार राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • केवल ईडब्ल्यूएस वर्ग के छात्र/छात्रा की आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • बालक एवं बालिकाएं दोनों आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • आवेदकों में माध्यमिक परीक्षा में 80 % अंक प्राप्त किये हो।
  • आवेदक का किसी भी बैंक में खाता खुला होना चाहिए और आधार से भी लिंक होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदकों को EWS Scholarship Yojana 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये जरूरी दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आयु प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता पासबुक
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
  8. 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  9. मोबाइल नंबर
  10. ईमेल आईडी
ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि

EWS Scholarship Yojana 2024 के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति इस प्रकार से है :-

यह भी देखेंRight to Health Bill: राजस्थान का राइट टू हेल्थ बिल क्या है ?

Right to Health Bill: राजस्थान का राइट टू हेल्थ बिल क्या है ? Right To Health Bill Rajasthan 2023 Pdf

1प्रवेशिका उत्तर परीक्षा छात्रवृत्ति100/- रूपये प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र-10 माह)
2 सेकेंडरी स्कूल परीक्षा उत्तर छात्रवृत्ति100/- रूपये प्रतिमाह 2 शिक्षण सत्र के लिए (एक शिक्षण सत्र-10 माह)

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?

अगर आप भी EWS Scholarship Yojana 2024 ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। ये आवेदन प्रक्रिया निम्न प्रकार है –

  • EWS Scholarship Yojana 2024 ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन
  • होम पेज पर ही आपको EWS Scholarship Yojana Apply Online का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको पूछी गई समस्त जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपकी ईडब्ल्यूएस स्कालरशिप योजना आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

EWS Scholarship Yojana 2024 सम्बंधित कुछ प्रश्न/उत्तर

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप ईडब्ल्यूएस स्कालरशिप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

EWS की फुल फॉर्म क्या है ?

EWS की फुल फॉर्म Economically Weaker Section है।

EWS वर्ग के अंतर्गत कौन आते हैं ?

EWS का हिंदी अर्थ है -आर्थिक रूप से कमजोर। ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोग आते हैं।

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना का लाभ किसे मिलेगा ?

ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना का लाभ सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 10 वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को मिलेगा।

लाभार्थियों को ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के तहत दिए जाने वाली राशि का भुगतान किस माध्यम से किया जाएगा ?

लाभार्थियों को ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना के तहत दिए जाने वाली राशि का भुगतान डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) माध्यम से किया जाएगा।

इस लेख में हमने आपसे ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति योजना और इससे सम्बंधित अनेक जानकारी साझा की है। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी के आलावा कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते हैं। हमारी टीम द्वारा आपके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। आशा करते हैं आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहायता मिलेगी।

यह भी देखेंराजस्थान वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट |

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट | Rajasthan Old Age Pension List

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें